Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 3 नवंबर 2025

श्रेयस अय्यर को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर आखिरकार सिडनी के अस्पताल से डिस्चार्ज हो गये हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान उन्हें फील्डिंग करते वक्त पसलियों और पेट में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत ICU में भर्ती कराया गया था।

BCCI ने शनिवार को अपडेट देते हुये बताया कि अय्यर की हालत अब स्थिर और पहले से काफी बेहतर है। बोर्ड के मुताबिक, “ BCCI की मेडिकल टीम और सिडनी के डॉक्टर उनकी रिकवरी से खुश हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, लेकिन वो फिलहाल सिडनी में ही रहेंगे। जब डॉक्टर पूरी तरह फिट घोषित करेंगे, तब ही वो भारत लौटेंगे।” दरअसल, 25 अक्टूबर को मैच के दौरान कैच पकड़ते वक्त अय्यर की तिल्ली में चोट लग गई थी, जिससे आंतरिक रक्तस्राव (इंटरनल ब्लीडिंग) शुरू हो गई थी। डॉक्टरों ने तुरंत एक माइनर सर्जरी कर खून बहना रोका।

अय्यर ने खुद भी सोशल मीडिया पर अपनी सेहत को लेकर फैन्स को भरोसा दिया था “मैं हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूं। आप सबकी दुआएं मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं।” फिलहाल, अय्यर T20 सीरीज से बाहर हैं और अब देखना होगा कि वो दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे तक फिट हो पाते हैं या नहीं। टीम इंडिया उन्हें मैदान पर जल्द देखने की उम्मीद में ह

जमशेदपुर: 'तुलसी भवन में नगर के कवियों ने कविता पाठ किया'

सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक "काव्य कलश " आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद तथा संचालन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष कैलाशनाथ शर्मा 'गाजीपुरी' ने की । जबकि धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉo यमुना तिवारी व्यथित ने किया ।


दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना श्रीमती नीता सागर चौधरी ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया । 

तत्पश्चात 'काव्य कलश' के मौके पर शहर के कुल 46 कलमकारों ने स्वरचित काव्य पाठ प्रस्तुत किया । 

काव्य पाठ करने वालों में डाॅ० उदय प्रताप हयात, शैलेन्द्र पाण्डेय शैल, शीतल प्रसाद दूबे, पुनम शर्मा स्नेहिल, यमुना तिवारी व्यथित, रीना सिन्हा 'सलोनी', शक्ति श्रीवास्तव, पुनम महानंद, मंजू कुमारी, जय प्रकाश पाण्डेय,भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित', माधवी उपाध्याय, निशांत सिंह, हृदयांश राज, संगीता मिश्रा, नीता सागर चौधरी, आलोक मंजरी, वसंत जमशेदपुरी, सूरज सिंह राजपूत, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, हरिकिशन चावला, विद्या शंकर विद्यार्थी, वीणा कुमारी, सविता सिंह मीरा,क्षमाश्री दुबे, शिवनन्दन सिंह, हरभजन सिंह रहबर, बलविन्दर सिंह, गुरुचरण महतो, ममता कर्ण 'मनस्वी' आरती श्रीवास्तव , रीति झा तथा रेखा सहाय प्रमुख रहे । जबकि साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा, डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo संध्या सिन्हा, डाॅo अरुण कुमार शर्मा, रेखा सहाय, शकुंतला शर्मा, अरुणा झा, हरिहर राय चौहान , डाॅo रजनी रंजन , उषा झा तथा कैलाश शर्मा गाजीपुरी की उपस्थिति सराहनीय रही ।





रविवार, 2 नवंबर 2025

जमशेदपुर में गूंजे सुरों के सरताज कुमार सानू के गीत

जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में यूनाइटेड म्यूजिक ग्रुप द्वारा आयोजित कुमार सानू नाइट में सुरों का जादू बिखर गया। कार्यक्रम में कुमार सानू के लोकप्रिय गीतों को पुरुष एवं महिला गायकों ने अपनी आवाज़ में प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला-खरसावां के एसडीपीओ समीर सवैया एवं सरायकेला खरसन में पद स्थापित प्रशिक्षु डीएसपी उपस्थित रही। आयोजनकर्ता अनिल सुरीन ने बताया कि शहर के कई गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए और सुरों की इस संध्या का आनंद उठाया।पूरे आयोजन के दौरान दर्शक कुमार सानू के सदाबहार गीतों पर झूमते नजर आए।






बहरागोड़ा:-जगाधात्री पूजा के आड़ में जुए का खेल, कुम्हारडुबी गांव में हब्बा डब्बा का आयोजन......

 बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरसोल थाना अंतर्गत कुम्हारडुबी गांव में शनिवार को जगाधात्री पूजा के अवसर पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जुए का खेल खेले जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में एक निजी संचालक के द्वारा खुलेआम 'हब्बा डब्बा' नामक जुए के खेल का आयोजन किया गया।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गांव में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए निजी संचालक ने यह जुए का खेल शुरू कर दिया। इस खेल में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और बाहर से आए कुछ लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने पैसे लगाकर अपनी किस्मत आजमाई।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर जुए के ऐसे आयोजन कानूनन अपराध की श्रेणी में आते हैं। जुए के खेल से समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और कई लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठते हैं। साथ ही साथ विदेशी शराब जो कि बंगाल से लाकर झारखंड में बेच रहे हैं हालांकि झारखंड और बंगाल की कुछ मीटर के दायरे में बड़ार है। जिसे झारखंड की राजस्व हानि हो रहा है।
इस मामले पर पुलिस या स्थानीय प्रशासन मोन। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा में क्रिकेट का महाकुंभ, कल से शुरू होगा प्रीमियर लीग T-20....

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बहरागोड़ा प्रीमियर लीग (बीपीएल) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 का भव्य आयोजन कल से बीनापानी स्टेडियम में शुरू होगा। यह 10 दिवसीय महाकुंभ 2 नवंबर, रविवार से 11 नवंबर, मंगलवार तक चलेगा।कार्यक्रम का रोचक शेड्यूल उद्घाटन समारोह: 2 नवंबर, सुबह 8:30 बजे। पहला मैच: उद्घाटन के तुरंत बाद सुबह 9:00 बजे। मुकाबलों का सिलसिला: 2 से 10 नवंबर तक हर दिन दो-दो मैच। महामुकाबला (फाइनल): 11 नवंबर, मंगलवार। पुरस्कार वितरण: फाइनल मैच के बाद शानदार समारोह।बीपीएल 2025 स्थानीय क्रिकेटर्स के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी और खेल प्रेमी बीनापानी स्टेडियम में रोमांचक टी-20 मुकाबलों का आनंद ले सकेंगे।बीपीएल समिति के अध्यक्ष तरुण कुमार मिश्रा और सचिव वनविहारी साव ने सभी से अपील की है कि वे स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें और इस क्रिकेट महाकुंभ का हिस्सा बनें।यह आयोजन न केवल स्थानीय क्रिकेट को बढ़ावा देगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा दिखाने और पहचान बनाने का बड़ा अवसर भी साबित होगा।

बहरागोड़ा:- घर में घुसा जंगल से भटका कोबरा, घरवालों में मची अफरा-तफरी........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: शनिवार को बहरागोड़ा के खण्डामौदा गांव में अचानक हड़कंप मच गया. जंगल से निकल कर एक विषैले कोबरा सांप गांव के निवासी शंकर बेहेरा के घर में देखे जाने से लोग बुरी तरह डर गए.सांप की तेज फुफकार सुन कर परिवार के लोग डर के मारे घर में भागने लगे। घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घर वालों ने तुरंत मामले की जानकारी पश्चिम बंगाल के जाने-माने स्नेक कैचर शंभु दास को दी।सूचना मिलते ही शंभु दास बिना देर किए घटनास्थल पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद, उन्होंने इस विषैले कोबरा को आख़िरकार पकड़ लिया और उसे अपने साथ पश्चिम बंगाल ले गए।स्नेक कैचर शंभु दास ने बताया कि रेस्क्यू किए गए इस कोबरा को जल्द ही उसके प्राकृतिक आवास यानी जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। शंभु दस ने लोगों से इस तरह की घटना के प्रति सतर्क रहने की अपील भी की. उन्होंने कहा सांप के काटने की स्थिति में किसी भी तरह के झाड़-फूंक या अंधविश्वास के चक्कर में न पड़कर, अति शीघ्र निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज कराएं। शंभु दास के इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन से स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की साँस ली।

शनिवार, 1 नवंबर 2025

सरायकेला–खरसावाँ: राज्य स्थापना दिवस आयोजन के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक संपन्न — दिए गए आवश्यक दिशा–निर्देश

आज दिनांक 01 नवम्बर 2025 को उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्थापना दिवस समारोह–2025 के सफल क्रियान्वयन एवं “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, निदेशक, डी.आर.डी.ए. डॉ. अजय, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम श्री रवि प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार तथा विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में राज्य स्थापना दिवस समारोह–2025 से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा सभी तैयारियाँ समयबद्ध रूप से पूर्ण करने हेतु कार्य–योजना निर्धारित कर उसके अनुसार कार्य करने के निर्देश उपायुक्त द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने सौंपे गए कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करे और तैयारी की अद्यतन स्थिति समय–समय पर जिला मुख्यालय को अवगत कराएँ।

उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखंड की एकता, अस्मिता एवं विकास का प्रतीक है। इसे भव्यता, अनुशासन एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित नगर भवन (टाउन हॉल) में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें झारखंडी लोकनृत्य, लोकगीत एवं पारंपरिक कला की विविध झलकियाँ प्रस्तुत की जाएंगी।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 11 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक राज्य स्तर पर प्रस्तावित गतिविधियों के अनुरूप जिले में जागरूकता रथ, फ्लैश मॉब, साइकिल रैली आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ।

उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर 2025 को जिला एवं प्रखंड स्तर पर “Run for Jharkhand” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यालयों के विद्यार्थी, युवा वर्ग एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

इसके अतिरिक्त 11 से 14 नवम्बर 2025 तक जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में चित्रकला, कविता, भाषण एवं अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सभी कार्यालय परिसरों में साफ–सफाई, रंग–रोगन एवं प्रकाश व्यवस्था (लाइटिंग) के कार्यों को समयपूर्व पूर्ण किया जाए, ताकि संपूर्ण परिसर स्वच्छ, आकर्षक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण प्रदर्शित करे।

उन्होंने आगे बताया कि 14 नवम्बर 2025 को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक सरोकारों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा, जिससे जनजागरूकता को प्रोत्साहन मिलेगा।

उपायुक्त ने यह भी बताया कि 18 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत जिले के सभी पंचायतों में पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस बार का “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम “सर्टिफिकेट थीम” पर आधारित होगा, जिसके अंतर्गत लाभुकों को जाति, आय, जन्म प्रमाण पत्र सहित योजनाओं से संबंधित प्रमाण–पत्र एवं स्वीकृति–पत्र प्रदान किए जाएंगे।

इन शिविरों का उद्देश्य राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुँचाना, जनसुविधा सुनिश्चित करना तथा नागरिकों की शिकायतों का स्थल पर समाधान करना है।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों हेतु पंचायतवार रोस्टर तैयार करें। उन्होंने कहा कि शिविरों का आयोजन ऐसे स्थलों पर किया जाए जहाँ आमजन की पहुँच सरल हो, आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हों तथा भीड़–भाड़ एवं आवागमन की दृष्टि से व्यवस्था सुचारू रहे।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि 3 नवम्बर 2025 (सोमवार) से सभी अंचलों में अगले 10 दिनों तक विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जाए, जिनमें भूमि–संबंधी आवेदन, नामांतरण, म्यूटेशन, सीमांकन एवं अन्य राजस्व मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन एवं जनसंपर्क विभागों को समारोह स्थल की संपूर्ण तैयारी समयपूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि आयोजन के दौरान किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।

कुचाई के मेरम जंगा गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने जताई खुशी

कुचाई प्रखंड के गीमियाडीह पंचायत स्थित मेरम जंगा गांव के जरागीडा टोला में पिछले दो माह से 25 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था। पूरे गांव में बिजली आपूर्ति बाधित थी। और ग्रामीण को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था गांव के लोगों को अंधेरे में रात गुजारना पड़ रहा था बिजली नहीं रहने से शाम में बच्चों की पढ़ाई में बाधित हो रही थी ग्रामीणों ने लिखित आवेदन पत्र पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के नाम पर कुचाई प्रखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा को एक ज्ञापन सौंपा था। 

इसकी सूचना तत्काल पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा ने दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर 25 केवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। इसका उद्घाटन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा ने फीता काटा कर किया। इस गांव में बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई ट्रांसफार्मर बदलने से गांव के लोगों को अब प्राप्त बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को बधाई दिया है। नया ट्रांसफार्मर उद्घाटन के अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।





सरायकेला: उच्च विद्यालय धातकीडीह ,सरायकेला में डिजिटल लिटरेसी पर कार्यशाला आयोजित

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप पंचायत के धातकीडीह गांव में अवस्थित उच्च विद्यालय धातकीडीह ,सरायकेला में टाटा स्टील फाउंडेशन के सौजन्य से डिजिटल लिटरेसी पर किशोर किशोरियों के बीच एक कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें वर्तमान युग में डिजिटल के महत्व एवं डिजिटल बनने की प्रक्रिया, उनका उपयोग, प्रयोग हम कैसे बेहतर ढंग से कर सकते हैं। उक्त विषय पर एक कार्यशाला संगोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से टाटा स्टील फाउंडेशन के रुची मैम, अमन सर उपस्थित होकर किशोर किशोरियों को आवश्यक सभी मुख्य बिंदुओं पर काफी विस्तार से प्रशिक्षित किया। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक निराकार प्रधान ने किया। उन्होंने डिजिटल लिटरेसी के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी विद्यार्थियों को ध्यान और मन से सीखने का आवाह्न किया। 



टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रशिक्षकों ने काफी सरल व सुगमतापूर्वक प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को डिजिटल विषयों पर अपना फोकस बनाने पर बल दिया। वर्तमान समय में स्मार्टफोन का सही उपयोग करना। स्मार्टफोन के माध्यम से घर बैठे बैठे राशन कार्ड में नाम जोड़ना- हटाना ,राशन कार्ड बनवाना, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत एवं सभी तरह के ऑनलाइन कार्यों को कार्यों को कैसे कर सकते हैं उसे पर चर्चा किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में टाटा स्टील फाउंडेशन के रुची मैम, अमन सर, मुकुंद सर व विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापक निराकार प्रधान शिक्षक दिनेश हो, नीलांचल हांसदा , देवीदत्त प्रधान, सत्यजीत महतो, ज्योति भारती सुभाष चंद्र महतो, सुनील कुमार मंडल, अरुण महतो एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए । कार्यक्रम के समापन में सभी बच्चों को स्नैक्स पैकेट देकर विदा किया गया।






सरायकेला: कुर्मी/कुड़मी महतो समुदाय के एसटी में शामिल होने मांग को खारिज करने की मांग करते हुए आदिवासी संगठनों का आक्रोश एक बार फिर उबाल पर; भारी भीड़ ने थमाए रखी सरायकेला की रफ्तार।

सरायकेला। कुर्मी/कुड़मी महतो समुदाय के अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल किये जाने की मांग का विरोध करते हुए आदिवासी संगठनों का आक्रोश एक बार फिर से सरायकेला में उबाल पर देखा गया। माझी परगाना महाल के बैनर तले आदिवासी के 12 संगठनों ने एक साथ हजारों की संख्या में सरायकेला पहुंचकर सरायकेला की रफ्तार घंटों तक थमाए रखी। इस दौरान सिंह दिशुम देश परगाना की फकीर मोहन टुडू एवं कुचुंग दिशोम देश परगाना के पिथो टुडू के नेतृत्व में आदिवासी पारंपरिक परिधान एवं हथियारों के साथ हजारों की संख्या में बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में एकत्रित हुए। जहां से रैली की शक्ल में मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर जिला समाहरणालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुर्मी/कुड़मी महतो समुदाय द्वारा आदिवासी अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने इस बेबुनियाद निराधार मांग को निरस्त एवं खारिज करते हुए उन्हें अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल नहीं करने की मांग की। और इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।


अपने ज्ञापन में उन्होंने इतिहास एवं इतिहासकारों का हवाला देते हुए बताया है कि कुर्मी/कुड़मी महतो समुदाय न कभी आदिवासी थे और ना है। इस संबंध में उन्होंने अपने ज्ञापन में जस्टिस बी एन लूकर समिति के मानक, जनजाति शोध संस्थान रांची के शोध, इतिहासकार हबशन एंड जॉबसन की शोध पत्र, 1833 के विलकिंग्सन रूल, संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम, छोटा नागपुर काश्तकारी अधिनियम साहित्य ब्रिटिश काल में हुए संथाल हूल, कोल विद्रोह, टाना भगत आंदोलन, टंट्या भील आंदोलन, चुआड़ विद्रोह जैसे आंदोलन का उल्लेख करते हुए उनकी किसी भी भूमिका का उल्लेख नहीं बताया गया। साथी बताया गया कि कुर्मी/कुड़मी महतो समुदाय द्वारा पेसा कानून 1996 का पुरजोर विरोध किया गया है। अन्य नियमों का हवाला देते हुए भी उन्होंने इस नापाक षड्यंत्र को सफल नहीं होने देने के लिए कुर्मी/कुड़मी महतो समुदाय के आदिवासी अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल होने के बी बुनियाद निराधार मांग को निरस्त एवं खारिज करते हुए उन्हें नहीं शामिल करने का निवेदन किया गया है। कार्यक्रम को मुख्य रूप से दिवाकर सोरेन, राजेश टुडू, विरमल बास्के, सुंदर मोहन हांसदा, नवीन मुर्मू, श्यामल मार्डी, सावन सोय, गणेश गागराई, दुर्गा चरण मुर्मू, बबलू मुर्मू, भागवत बास्के एवं सावित्री मार्डी ने संबोधित किया।



Breaking