Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 1 नवंबर 2025

सरायकेला–खरसावाँ: राज्य स्थापना दिवस आयोजन के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक संपन्न — दिए गए आवश्यक दिशा–निर्देश

आज दिनांक 01 नवम्बर 2025 को उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्थापना दिवस समारोह–2025 के सफल क्रियान्वयन एवं “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, निदेशक, डी.आर.डी.ए. डॉ. अजय, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम श्री रवि प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार तथा विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में राज्य स्थापना दिवस समारोह–2025 से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा सभी तैयारियाँ समयबद्ध रूप से पूर्ण करने हेतु कार्य–योजना निर्धारित कर उसके अनुसार कार्य करने के निर्देश उपायुक्त द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने सौंपे गए कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करे और तैयारी की अद्यतन स्थिति समय–समय पर जिला मुख्यालय को अवगत कराएँ।

उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखंड की एकता, अस्मिता एवं विकास का प्रतीक है। इसे भव्यता, अनुशासन एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित नगर भवन (टाउन हॉल) में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें झारखंडी लोकनृत्य, लोकगीत एवं पारंपरिक कला की विविध झलकियाँ प्रस्तुत की जाएंगी।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 11 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक राज्य स्तर पर प्रस्तावित गतिविधियों के अनुरूप जिले में जागरूकता रथ, फ्लैश मॉब, साइकिल रैली आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ।

उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर 2025 को जिला एवं प्रखंड स्तर पर “Run for Jharkhand” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यालयों के विद्यार्थी, युवा वर्ग एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

इसके अतिरिक्त 11 से 14 नवम्बर 2025 तक जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में चित्रकला, कविता, भाषण एवं अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सभी कार्यालय परिसरों में साफ–सफाई, रंग–रोगन एवं प्रकाश व्यवस्था (लाइटिंग) के कार्यों को समयपूर्व पूर्ण किया जाए, ताकि संपूर्ण परिसर स्वच्छ, आकर्षक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण प्रदर्शित करे।

उन्होंने आगे बताया कि 14 नवम्बर 2025 को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक सरोकारों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा, जिससे जनजागरूकता को प्रोत्साहन मिलेगा।

उपायुक्त ने यह भी बताया कि 18 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत जिले के सभी पंचायतों में पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस बार का “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम “सर्टिफिकेट थीम” पर आधारित होगा, जिसके अंतर्गत लाभुकों को जाति, आय, जन्म प्रमाण पत्र सहित योजनाओं से संबंधित प्रमाण–पत्र एवं स्वीकृति–पत्र प्रदान किए जाएंगे।

इन शिविरों का उद्देश्य राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुँचाना, जनसुविधा सुनिश्चित करना तथा नागरिकों की शिकायतों का स्थल पर समाधान करना है।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों हेतु पंचायतवार रोस्टर तैयार करें। उन्होंने कहा कि शिविरों का आयोजन ऐसे स्थलों पर किया जाए जहाँ आमजन की पहुँच सरल हो, आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हों तथा भीड़–भाड़ एवं आवागमन की दृष्टि से व्यवस्था सुचारू रहे।

उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि 3 नवम्बर 2025 (सोमवार) से सभी अंचलों में अगले 10 दिनों तक विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जाए, जिनमें भूमि–संबंधी आवेदन, नामांतरण, म्यूटेशन, सीमांकन एवं अन्य राजस्व मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन एवं जनसंपर्क विभागों को समारोह स्थल की संपूर्ण तैयारी समयपूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि आयोजन के दौरान किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking