सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप पंचायत के धातकीडीह गांव में अवस्थित उच्च विद्यालय धातकीडीह ,सरायकेला में टाटा स्टील फाउंडेशन के सौजन्य से डिजिटल लिटरेसी पर किशोर किशोरियों के बीच एक कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें वर्तमान युग में डिजिटल के महत्व एवं डिजिटल बनने की प्रक्रिया, उनका उपयोग, प्रयोग हम कैसे बेहतर ढंग से कर सकते हैं। उक्त विषय पर एक कार्यशाला संगोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से टाटा स्टील फाउंडेशन के रुची मैम, अमन सर उपस्थित होकर किशोर किशोरियों को आवश्यक सभी मुख्य बिंदुओं पर काफी विस्तार से प्रशिक्षित किया। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक निराकार प्रधान ने किया। उन्होंने डिजिटल लिटरेसी के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी विद्यार्थियों को ध्यान और मन से सीखने का आवाह्न किया।
टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रशिक्षकों ने काफी सरल व सुगमतापूर्वक प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को डिजिटल विषयों पर अपना फोकस बनाने पर बल दिया। वर्तमान समय में स्मार्टफोन का सही उपयोग करना। स्मार्टफोन के माध्यम से घर बैठे बैठे राशन कार्ड में नाम जोड़ना- हटाना ,राशन कार्ड बनवाना, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत एवं सभी तरह के ऑनलाइन कार्यों को कार्यों को कैसे कर सकते हैं उसे पर चर्चा किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में टाटा स्टील फाउंडेशन के रुची मैम, अमन सर, मुकुंद सर व विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापक निराकार प्रधान शिक्षक दिनेश हो, नीलांचल हांसदा , देवीदत्त प्रधान, सत्यजीत महतो, ज्योति भारती सुभाष चंद्र महतो, सुनील कुमार मंडल, अरुण महतो एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए । कार्यक्रम के समापन में सभी बच्चों को स्नैक्स पैकेट देकर विदा किया गया।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें