ऑटो क्लस्टर आदित्यपुर, जमशेदपुर में आज फोटोग्राफर एसोसिएशन की आम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्री अशोक केसरी ने की। आम सभा में संस्था के 3 वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसे हाउस ने सफलतापूर्वक पास किया। इसके अलावा, संविधान में अंकित कई नियमों में संशोधन किया गया।
आम सभा में संस्था के कमेटी के सदस्य उपस्थित थे, जिनमें शामिल थे:
- अध्यक्ष: अशोक केसरी
- सचिव: रूपेश कुमार
- सहसचिव: दलजीत सिंह
- कोषाध्यक्ष: सोमेन सरकार
- सहकोषाध्यक्ष: शिव शंकर गोराई
- कार्यकारी सदस्य: राजेश चौहान, रवि कुशवाहा, विनय कुमार, मुकेश गोप, हरिनारायण प्रसाद और सरदार रनजीत सिंह गाबरी
आम सभा के निर्णय:आम सभा में यह निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अंदर नया कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसकी सूचना अध्यक्ष अशोक केसरी को दी जाएगी। पूर्व कमेटी द्वारा नये कमेटी को संपूर्ण समर्थन के साथ कार्यभार सौंपा जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष श्री अशोक केसरी ने आम सभा के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और नये कमेटी के गठन के लिए शुभकामनाएं दीं।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें