Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 2 नवंबर 2025

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा में क्रिकेट का महाकुंभ, कल से शुरू होगा प्रीमियर लीग T-20....

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बहरागोड़ा प्रीमियर लीग (बीपीएल) टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 का भव्य आयोजन कल से बीनापानी स्टेडियम में शुरू होगा। यह 10 दिवसीय महाकुंभ 2 नवंबर, रविवार से 11 नवंबर, मंगलवार तक चलेगा।कार्यक्रम का रोचक शेड्यूल उद्घाटन समारोह: 2 नवंबर, सुबह 8:30 बजे। पहला मैच: उद्घाटन के तुरंत बाद सुबह 9:00 बजे। मुकाबलों का सिलसिला: 2 से 10 नवंबर तक हर दिन दो-दो मैच। महामुकाबला (फाइनल): 11 नवंबर, मंगलवार। पुरस्कार वितरण: फाइनल मैच के बाद शानदार समारोह।बीपीएल 2025 स्थानीय क्रिकेटर्स के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी और खेल प्रेमी बीनापानी स्टेडियम में रोमांचक टी-20 मुकाबलों का आनंद ले सकेंगे।बीपीएल समिति के अध्यक्ष तरुण कुमार मिश्रा और सचिव वनविहारी साव ने सभी से अपील की है कि वे स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें और इस क्रिकेट महाकुंभ का हिस्सा बनें।यह आयोजन न केवल स्थानीय क्रिकेट को बढ़ावा देगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा दिखाने और पहचान बनाने का बड़ा अवसर भी साबित होगा।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking