बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बरसोल थाना अंतर्गत कुम्हारडुबी गांव में शनिवार को जगाधात्री पूजा के अवसर पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जुए का खेल खेले जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में एक निजी संचालक के द्वारा खुलेआम 'हब्बा डब्बा' नामक जुए के खेल का आयोजन किया गया।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, गांव में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए निजी संचालक ने यह जुए का खेल शुरू कर दिया। इस खेल में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और बाहर से आए कुछ लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने पैसे लगाकर अपनी किस्मत आजमाई।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर जुए के ऐसे आयोजन कानूनन अपराध की श्रेणी में आते हैं। जुए के खेल से समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और कई लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठते हैं। साथ ही साथ विदेशी शराब जो कि बंगाल से लाकर झारखंड में बेच रहे हैं हालांकि झारखंड और बंगाल की कुछ मीटर के दायरे में बड़ार है। जिसे झारखंड की राजस्व हानि हो रहा है।
इस मामले पर पुलिस या स्थानीय प्रशासन मोन। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे अवैध गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।






0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें