Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 23 नवंबर 2025

कुचाई में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, मुख्य अतिथि सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

कुचाई प्रखंड के बड़ा चाकडी chak de, गांव के मैदान में झारखंड एका दश फुटबॉल क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। कुल 32 टीमों ने भाग लिया था समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता सोनाराम बोदरा ने मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। मौके पर सोनाराम बोदरा ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है। टीमों को हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि आगे की प्रतियोगिता को अच्छी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का खेल की भावना से खेलना चाहिए। 



शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। इसलिए खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है। श्री बोदरा ने झारखंड एकादश बड़ा चाकडी फुटबॉल क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है। इस दौरान कुचाई प्रखंड भाजपा अध्यक्ष कृष्णा सोय, अशिन सिंह देव ,बिषकठ प्रधान सहित काफी संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे












झारखंड: ऑपरेशन सतर्क में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार, 200 बोतल देशी शराब बरामद

हुसैनाबाद/पलामू: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला ने ऑपरेशन सतर्क के तहत शराब तस्करी पर बड़ी चोट करते हुए शुक्रवार को ट्रेन संख्या 53357 अप में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान सतबहिनी से जपला स्टेशन के बीच सामान्य कोचों में की गई जांच में तीन युवकों के पास भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई।


गिरफ्तार किए गए युवकों में रितिक रोशन कुमार शर्मा (22 वर्ष) के पास से 80 बोतल टनाका ब्रांड, सूर्यांश कुमार (19 वर्ष) के पास से 50 बोतल टनाका ब्रांड तथा इमरान अंसारी (25 वर्ष) के पास से 70 बोतल छबीली ब्रांड देशी शराब मिली। सभी 200 बोतलें (कुल 53 लीटर) 200 एमएल की थीं और उन पर 'फॉर सेल इन झारखंड' अंकित पाया गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 9000 रुपये बताई गई है।

पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे झारखंड से बिहार शराब ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने का कार्य करते हैं। जपला स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर गवाहों एवं ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा बल के सदस्यों की मौजूदगी में जप्ती प्रक्रिया पूरी की गई।स.उ. नि. दिनेश प्रसाद ने मौके पर ही जप्ती रिपोर्ट तैयार कर तीनों आरोपितों को बरामद देशी शराब के साथ आरपीएफ पोस्ट जपला लाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए आवश्यक कागजात पूरे किए। बाद में पूरे मामले को उत्पाद अधीक्षक, डालटनगंज को विधि अनुसार प्रेषित कर दिया गया।















बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा की बेटी सुष्मिता कुईला कोल्हान विश्वविद्यालय में बंगला ऑनर्स की टॉपर, पाएंगी स्वर्ण पदक...............

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंगला ऑनर्स की विश्वविद्यालय टॉपर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आगामी 26 नवंबर को आयोजित होने वाले कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। सुष्मिता ने 1600 में 1284 अंक (80.25%) प्राप्त किए हैं। वह डोमजुरी, थाना–बहरागोड़ा की निवासी हैं। अपनी सफलता का श्रेय सुष्मिता ने अपने पिता सुखेन कुईला, माता सुजाता कुईला, शिक्षकों और अभिभावकों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि से बहरागोड़ा क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोग बेटी की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

बहरागोड़ा:-आठ वर्षीय बच्ची 21 नवंबर से गायब, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला..........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र से एक आठ वर्षीय बच्ची लड़कि के रहस्यमय ढंग से लापता होने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।वहीं घटना बानाबुड़ा (असना)गांव की है।जहाँ से एक 8 वर्षीय बच्ची 21 नवंबर से लापता है, जिसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, बानाबुड़ा (असना) निवासी सीमांत बेहरा के 8 वर्षीय बेटी 21 नवंबर से घर से लापता है। परिवार ने पहले अपने स्तर पर बच्ची को ढूंढने का भरसक प्रयास किया, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिलने पर उन्होंने तत्काल बहरागोड़ा थाने को सूचित किया।उधर बहरागोड़ा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार वे बच्ची की तलाश के लिए गहन जांच कर रहे हैं और सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। नाबालिग के अचानक गायब होने से इलाके में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है।साथ ही पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि यदि किसी को भी लापता बच्ची के संबंध में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत बहरागोड़ा पुलिस से संपर्क करें।

पासेया में आदिवासी हो समाज का जोमषुईम (नववर्ष) कार्यक्रम आयोजित, विधायक हुए शामिल

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत ओत गुरु कोल लाको बोदरा का पैतृक गांव पासेया में आदिवासी हो समाज महासभा पश्चिमी सिंहभूम की ओर से जोमषुईम (नववर्ष) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, उनकी पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई व हो समाज के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्णा बोदरा, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा,वारंग क्षिति लिपी के खोजकर्ता ओत गुरु कोल लाको बोदरा व समाजसेवी स्व दामोदर सिंह हांसदा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. तत्पश्चात समाज के युवक युवतियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में अपनी परंपरा, संस्कृति, रीति-रिवाज और पर्व-त्योहारों को संरक्षित रखना हम सभी का महत्वपूर्ण दायित्व है. उन्होंने समाज की एकता, संस्कृति संरक्षण और युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर विशेष बल दिया. जब समाज शिक्षित होगा तो समूचे आदिवासी समुदाय में जागरुकता आएगी. 



वही जागरूकता आने से समाज का विकास होगा. उन्होंने कहा कि जोमषुइम न केवल एक त्योहार है, बल्कि यह आदिवासी अस्मिता और एकता का प्रतीक है. वहीं हो महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्णा बोदरा ने कहा कि भाषा संस्कृति ही हमारी पहचान है. इसे बचाए रखना हम सभी का दायित्व है. उन्होंने कहा कि मुझे आदिवासी होने का गर्व है.मौके पर जिला परिषद सदस्य यमुना तियू,सांसद प्रतिनिधि सकारी दोगों,विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, अशोक मुंडरी, अजीत कांडेयांग, बीर सिंह मुंडरी, मुखिया मुक्ता बिरूली, बिरसा तियू, धर्मेंद्र बोदरा समेत काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे.










आमदा ओपी के नये प्रभारी बने रामरेखा पासवान, पदभार ग्रहण किया

एसआई रामरेखा पासवान आमदा ओपी के नये प्रभारी बनाये गये है. एसआई रामरेखा पासवान ने शनिवार शाम लगभग पांच बजे रमण विश्वकर्मा से आमदा ओपी प्रभारी का पदभार संभाला. आमदा ओपी के नये प्रभारी रामरेखा पासवान ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग प्राथमिकता होगी. पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध को मजबूत बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनताओं को साथ लेकर चलने का कोशिश किया जाएगा. इस दौरान समाजसेवी सुधीर मंडल आमदा ओपी पहुंच कर नये ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान व पूर्व प्रभारी रहे रमन विश्वकर्मा को अंग वस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया.





इस दौरान ओपी प्रभारी राम रेखा पासवान को सम्मानित किया अजय प्रधान, त्रिलोचन प्रधान, अशोक प्रधान , राजू महतो ने भी सम्मानित किया।

शनिवार, 22 नवंबर 2025

सरायकेला प्रशासन का एक्शन: अवैध शराब कारोबार पर संयुक्त छापेमारी अभियान

सरायकेला–खरसावाँ: उपायुक्त, सरायकेला–खरसावाँ श्री नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार तथा अधीक्षक, उत्पाद विभाग, सरायकेला के पर्यवेक्षण में प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में आज दिनांक 22.11.2025 को चांडिल थाना अंतर्गत आसमबनी जंगल स्थित जरियाडीह एवं खोखोडीह में अवैध शराब अड्डों पर संयुक्त छापेमारी अभियान संचालित किया गया। छापेमारी के क्रम में अवध चुसाई शराब लगभग 50 लीटर बरामद कर विधिवत जप्त किया गया तथा लगभग 400 किलोग्राम जवा महुआ को स्थल पर ही विनष्ट किया गया। 


अवैध शराब निर्माण व विक्रय में संलिप्त अड्डा संचालक के विरुद्ध बिहार-झारखंड उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है। 

इस सम्बन्ध में उत्पाद अधीक्षक श्री सौरव तिवारी ने कहा है की उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के उन्मूलन हेतु इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।

धनबाद: एबीजी के कोल कर्मी की मौत,मिला प्रोविजनल नियोजन, मृतक बरोरा के मंदरा का रहने वाला था,सड़क दुर्घटना में हुआ था घायल

कतरास :-बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के एबीजी कोलियरी के सीएचपी में कार्यरत स्पोर्ट मिस्त्री जगदीश बाउरी (49) की इलाज के दौरान मौत हो गई.मृतक 30 सितंबर को द्वितीय पाली में कार्य कर अपने आवास लौट रहे थे कि तभी बरोरा के पास किसी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.केंद्रीय अस्पताल से रेफर जलान हास्पिटल धनबाद कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.परिजन व धकोकसं समर्थकों ने उनके शव को कोलियरी के हाजरी घर के समीप रखकर धरना पर बैठ गए.उनका कहना है कि जगदीश के आश्रित पुत्र गौतम कुमार को तत्काल प्रोविजलन नियोजन पत्र दिया जाये.शाम को एबीजी परियोजना कार्यालय में वार्ता हुई.जहां पत्नी रेणुका देवी के समक्ष पुत्र गौतम को पीओ एसके शरण,डिप्टी सीपीएम अमित महतो ने प्रोविजनल नियोजन पत्र सौपा.इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया.मृतक बरोरा के मंदरा का रहने वाला था.मृतक का तीन पुत्री व एक पुत्र है.मौके पर धकोकसं के जिलाध्यक्ष मुरारी तांती,केंद्रीय संगठन मंत्री सुशील कुमार सिंह, फूलचंद दसौंधी, गजेंद्र कुमार, विजय सिंह, चंद्रशेखर महतो, नुनुमनी सिंह, रामबचन पासवान, सुशील सिंह आदि थे.



आदित्यपुर: पत्रकारिता व शिक्षा जगत से जुड़ी प्रमुख हस्ती हेमंत श्रीवास्तव नहीं रहे

आदित्यपुर : पूर्व प्रखर पत्रकार एवं शिक्षा जगत के समर्पित हस्ताक्षर हेमंत श्रीवास्तव का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद असामयिक निधन हो गया। वे 58 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही आदित्यपुर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।



शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे उन्होंने आदित्यपुर स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। हेमंत श्रीवास्तव ने 1990 के दशक में अपनी तेजतर्रार और प्रभावी पत्रकारिता से पाठकों के बीच विशेष पहचान बनाई थी। इस दौरान उन्होंने *“आवाज”* और *“चमकता आईना”* जैसे प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य किया, जहाँ उनकी लेखनी को व्यापक सराहना मिली।

पत्रकारिता में उल्लेखनीय सफलता के बाद वर्ष 2000 में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखा और सहायक शिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त हुए। इसके बाद उन्होंने सहायक शिक्षक से लेकर प्रधानाचार्य तक की जिम्मेदारियाँ अत्यंत निष्ठा और ईमानदारी से निभाईं। पिछले कुछ वर्षों से वे गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनकी प्रतिनियुक्ति उनके घर के निकट मध्य विद्यालय कुलुपटंगा में कर दी गई थी।

**परिवार में शोक का माहौल**

स्वर्गीय हेमंत श्रीवास्तव अपने पीछे पत्नी और एक अविवाहित पुत्र को छोड़ गए हैं। उनका पुत्र वर्तमान में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। परिवार, पत्रकार समुदाय और शिक्षा क्षेत्र के लिए यह क्षति अपूरणीय मानी जा रही है।

**रविवार को होगा अंतिम संस्कार**

हेमंत श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार रविवार को बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर किया जाएगा।

मुंबई: स्मृति-पलाश की हल्दी में जमकर थिरकीं भारतीय महिला क्रिकेटर्स

मुंबई :-भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और हाल ही में विश्व कप जीतने वाली स्टार बैटर स्मृति मंधाना अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। स्मृति की उनके लंबे समय से मंगेतर म्यूजिक डायरेक्टर व कम्पोजर पलाश मुच्छल से शादी 23 नवंबर को होनी है। उससे पहले शुक्रवार को पलाश का स्मृति को डीवाई पाटिल स्टेडियम में घुटने पर बैठे हुए प्रपोज करने का वीडियो आया था। वहीं अब दोनों की शादी से पहले हल्दी सेरेमनी के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.इस मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी मौजूद थीं। श्रेयांका पाटिल, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, ऋचा घोष, अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा समेत कई खिलाड़ियों को इस मौके पर जमकर नाचते हुए और हल्दी में रंग खेलते हुए देखा गया। इस मौके के कई वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुके हैं। इस दौरान स्मृति और उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल भी डांस करते दिख रहे हैं।



Breaking