Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 25 नवंबर 2025

झारखंड: युवाओं के उत्साह से भरा पाकुड़, यूनिटी मार्च ने जुटाया जनसमर्थन

झारखंड: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में हो रहे यूनिटी मार्च के तहत सोमवार को पाकुड़ में भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय तथा माय भारत की पहल पर निकली इस मार्च को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिखा।



डीडीसी ने दिखाई हरी झंडी, पार्क से स्टेडियम तक भरा जोश

स्थानीय सिद्धू कान्हू मुर्मू पार्क से यूनिटी मार्च की शुरुआत हुई। डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मार्च शहर के मुख्य चौक चौराहों से गुजरते हुए जिला स्तरीय स्टेडियम तक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। पूरे मार्ग में युवाओं की ऊर्जा और देशप्रेम का माहौल बना रहा।

इतिहास जानने पर जोर, युवाओं को आगे आने की अपील

अधिकारियों ने कहा कि 1906 से 1947 तक देश किन परिस्थितियों से गुजरा, यह हर युवा को जानना जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि आजादी के बाद भी देश कई चुनौतियों से गुजर रहा है और युवा पीढ़ी ही देश की एकता और अखंडता को मजबूत कर सकती है। इसलिए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में आगे आने की अपील की गई।

राँची: राजधानी में नशे का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त, दस तस्कर गिरफ्त में

राँची : राजधानी रांची में नशे का गंदा धंधा करने वालों को तगड़ा झटका लगा है। रांची पुलिस ने नशे के दस सौदागरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम अमित कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टू, मुकेश कुमार यादव, मुन्ना यादव, चिकू यादव, सैयद समीर, बेबी परवीन, दीपक कुमार, राजू कुमार, टुटू कुमार साव और लिच्चू महतो बताये गये। इन लोगों को अभियान चलाकर 23 और 24 नवंबर की रात कांके और बरियातु थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा गया है। इनके पास से ब्राउन सुगर, गांजा, कफ सिरप, नकदी और कई उपकरण जब्त किए गए। इस बात का खुलासा रांची के सिटी एसपी पारस राणा और रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर ने साक्षा तौर पर किया है।



सिटी एसपी पारस राणा और रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर ने मीडिया को बताया कि रांची पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर शहर के तमाम इलाकों में नशा और अड्डाबाजी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच गुप्त सूचना मिली थी कि कांके इलाके में नशे की कारोबार बैखौफ हो रहा है। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने आईआईसीएम के पास मैदान में छापामारी की। यहां से चार लोगों को पकड़ा गया। इनके पास से करीब 50 ग्राम ब्राउन सुगर, एक किलो गांजा, मोबाइल, पैकिंग सामग्री, लाइटर, दो ऑटो और एक स्कूटी जब्त हुई।

पूछताछ में सामने आए नामों के आधार पर पुलिस ने कोंगे जयपुर गांव में सैयद समीर के घर दबिश दी। यहां से 105 ग्राम ब्राउन सुगर, 1.6 किलो गांजा, 1.81 लाख रुपये नकद, डिजिटल मशीन और बड़ी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद हुई। समीर और उसकी पत्नी बेबी परवीन को गिरफ्तार किया गया।

इसके बाद पुलिस ने ओमनगर, गांधी नगर में दीपक कुमार के घर छापा मारा। यहां से 50 ग्राम ब्राउन सुगर, 60 हजार रुपये नकद और पैकिंग सामग्री मिली। दीपक ने बताया कि पटना के बिहटा निवासी राजू कुमार नशा सामग्री सप्लाई करता है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। कांके क्षेत्र में पकड़े गए कुल 8 आरोपियों के पास से 202 ग्राम ब्राउन सुगर, 2.5 किलो गांजा और 2.41 लाख रुपये नकद मिले। इनकी बाजार कीमत करीब 21.50 लाख रुपये आंकी गई है।

बरियातु में झोपड़ी पर छापा, दो गिरफ्तार

बरियातु थाना क्षेत्र में हरिहरसिंह मोड़ के पास झोपड़पट्टी में छापामारी के दौरान दो युवक भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। इनके पास से एक कार्टन में 20 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप मिला। यह सामान बिना किसी वैध दस्तावेज के रखा गया था। मेडिसिन इंस्पेक्टर की जांच में यह नशीला पदार्थ पाया गया। दोनों आरोपी पहले भी नशे और महामारी अधिनियम के मामलों में चार्जशीटेड रह चुके हैं।

क्या-क्या मिला पुलिस को

कांके थाना क्षेत्र से गिरफ्तार लोगों के नाम अमित कुमार गुप्ता उर्फ बिट्टू, मुकेश कुमार यादव, मुन्ना यादव, चिकू यादव, सैयद समीर, बेबी परवीन, दीपक कुमार, राजू कुमार बताये गये। वहीं, बरियातु थाना क्षेत्र से टुटू कुमार साव और लिच्चू महतो को गिरफ्तार किया गया। इन गिरफ्तार लोगों के पास से 202 ग्राम ब्राउन सुगर, 2.5 किलो गांजा, 20 बोतल कफ सिरप, 241630 रुपये कैश, दो ऑटो, एक स्कूटी, डिजिटल वजन मशीन, मोबाइल फोन और पैकिंग सामग्री पुलिस ने जब्त किये हैं।

एसपी ने कहा कि सभी मामलों में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। शहर में नशा कारोबार के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

अब झारखंड में ही तैयार होंगे पायलट, सीएम ने किया फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन

राँची: सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड गठन के 25 साल पूरे होने पर झारखंड एक नए विकास चरण में कदम रखता दिख रहा है। संथाल परगना से शुरू हुई तरक्की की राह अब रांची तक पहुंच रही है। यह सिर्फ इलाके का विस्तार नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक बदलाव की दिशा में भी बड़ा कदम माना जा रहा है। दुमका में शुरू हुआ झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट इसी बदलाव की एक मजबूत मिसाल है। 2008 में इसकी नींव रखी गई थी और अब यह युवाओं के सपनों को पंख देने के लिए तैयार है। ययह सिर्फ एक संस्थान नहीं बल्कि बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपनों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मौका था दुमका के सिदो–कान्हू एयरपोर्ट पर “झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट” के उद्घाटन समारोह का का। उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह पहल राज्य को विमानन प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक खास पहचान दिलाएगी।



पहले चरण में तैयार किए जाएंगे 30 पायलट

सीएम हेमंत ने बताया कि पहले चरण में 30 पायलट तैयार किए जाएंगे, जिनमें से 15 का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इससे झारखंड के युवाओं को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा और वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना भविष्य बना सकेंगे। उन्होंने याद किया कि कोरोना काल में राज्य सरकार ने हजारों श्रमिकों को हवाई जहाज से घर लाकर राहत दी थी। अब उसी वर्ग के बेटे-बेटियों को पायलट और विमान इंजीनियर बनने का मौका देकर राज्य एक नई दिशा में बढ़ रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षुओं और विशेषज्ञों के साथ मिलकर ट्रेनिंग सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, थ्योरी कक्षाओं, सिम्युलेटर ट्रेनिंग, फ्लाइट संचालन और आपात स्थिति प्रबंधन से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को समझा।

वादों को पूरा करने में यकीन रखती है हमारी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार वादों को पूरा करने में यकीन रखती है। शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में कई कदम उठाए गए हैं। मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना इसी दिशा की एक बड़ी पहल है, जिसके तहत हर साल 25 छात्रों को विदेश भेजने का पूरा खर्च राज्य वहन करता है। इससे छात्रों को बेहतर शिक्षा और वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ने का मौका मिलता है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ राजधानी से नहीं बल्कि गांवों से चलने वाली सरकार है। सेवा का अधिकार कार्यक्रम इसकी मिसाल है, जिसके तहत अधिकारी गांवों और पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर समाधान कर रहे हैं। जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पेंशन और योजनाओं से जुड़े आवेदन शिविरों में ही निपटाए जा रहे हैं। समय पर काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

मुख्यमंत्री ने मसलिया–रानेश्वर मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया और कहा कि यह योजना किसानों के लिए सालभर सिंचाई उपलब्ध कराएगी। इससे फसल उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय में सुधार होगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 190.647 करोड़ रुपये लागत की 12 योजनाओं का उद्घाटन और 123.48 करोड़ रुपये की 14 नई योजनाओं की आधारशिला रखी। साथ ही 23 लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण किया गया जिनमें दिव्यांगों के लिए मोटर ट्राइसाइकिल, मोटरसाइकिल, मिनी मेडिकल यूनिट, बस, छात्रावास और वित्तीय सहयोग शामिल था। इससे लाभुकों की आजीविका और आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

इस अवसर पर सांसद नलिन सोरेन, विधायक बसंत सोरेन, विधायक प्रदीप यादव, विधायक लुईस मरांडी, विधायक आलोक सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीजॉयस बेसरा, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, सचिव, प्रशांत कुमार, झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के निदेशक, कैप्टन एसपी सिन्हा, इंस्टीट्यूट के ट्रेनी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।



चांडिल के होटल में फायरिंग कांड का खुलासा: तीन अपराधी गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी

दिनांक-20/11/2025 को चांडिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत NH-33 आसनबनी स्थित होटल टाटा ढाईवे मे कुछ अपराधकर्मियों द्वारा फायरिंग की घटना को आंजाम दिया गया था। इस संबंध में काण्ड दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार गठित टीम के द्वारा तकनिकी साक्ष्य एवं मानवीय आसूचना के आधार पर 1. मो० शहबाज आलम, उम्र-20 वर्ष, पिता- मंसुर आलम पता- ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो, रोड नं0-05 थाना- आजादनगर, 2. मो0 शाहिद रजा उम्र-19 वर्ष, पिता- मो० साजीद हुसैन, पता- ओल्ड पुरुलिया रोड, रोड नं0-15 थाना- आजादनगर, 3. मो० फैजान आलम उर्फ मट्ठा उम्र-20 वर्ष, पिता- मो० अख्तर हुसैन, पता- मानगो जवाहरनगर रोड नं0-13 (ए) मोती महल गुलसनिया मस्जीद, थाना- मानगो, सभी जिला-पूर्वी सिंहभूम को गिरफ्तार किया गया। काण्ड में शामिल अन्य अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एंव पताः-

1. मो० शहबाज आलम, उम्र-20 वर्ष, पिता- मंसुर आलम पता- ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो, रोड नं0-05 थाना- आजादनगर, जिला- पूर्वी-सिंहभूम ।

2. मो० शाहिद रजा उम्र-19 वर्ष, पिता- मो० साजीद हुसैन, पता- ओल्ड पुरुलिया रोड, रोड नं0-15 थाना-आजादनगर, जिला- पूर्वी सिंहभूम ।

3. मो० फैजान आलम उर्फ मट्ठा उम्र-20 वर्ष, पिता- मो० अख्तर दुसैन, पता- मानगो जवाहरनगर रोड नं0-13 (ए) मोती महल गुलसनिया मस्जीद, थाना- मानगो, जिला- पूर्वी सिंहभूम ।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

1. पु०अ०नि० डिल्सन विरुवा, थाना प्रभारी, वाण्डिल।

2. पु०अ०नि० सोनु कुमार, थाना प्रभारी चौका ।

3. पु०अ०नि० राहुल कुमार भारती चाण्डिल थाना।

4. पु०अ०नि० अमित कुमार चाण्डिल थाना ।

5. स०अ०नि० सीताराम मार्डी चाण्डिल थाना ।

6. स०अ०नि० अजीत मुण्डा, चाण्डिल थाना ।

7. स०अ०नि० सुरेन्द्र कुमार सिंह, चाण्डिल थाना।

8. चाण्डिल थाना सशस्त्र बल ।













चांडिल: मनोज कुमार शर्मा की लोकप्रिय किताब ‘Me No Pause Me Play’ पर बनी फिल्म 28 नवंबर से देशभर में होगी रिलीज, झारखंड में भी जोरदार प्रमोशन शुरू

चांडिल : मनोज कुमार शर्मा की चर्चित किताब Me No Pause Me Play” (मी नो पॉज़ मी प्ले) पर आधारित फिल्म 28 नवंबर से पूरे देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर झारखंड में भी जोर-शोर से प्रचार अभियान शुरू हो चुका है।

झारखंड के जनसंपर्क अधिकारी ऋषित भागीरथी एवं प्रिया प्रधान ने मंगलवार को चांडिल के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस अनोखी और संवेदनशील कहानी को बड़े पर्दे पर बेहद सम्मानजनक और भावनात्मक अंदाज़ में निर्देशक समर के. मुखर्जी ने प्रस्तुत किया है। फिल्म का टाइटल ट्रैक और गाना “फ़िक्रों” इसकी भावनात्मक गहराई और विषय की गंभीरता को बखूबी दर्शाता है। स्क्रीनप्ले व संवाद शकील कुरैशी और मनोज कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से लिखे हैं। मेनोपॉज़ जैसे बेहद संवेदनशील विषय पर बनी यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नई दिशा।



गाना “फ़िक्रों” को मशहूर गायिका उषा उत्थुप और प्रभजीत कौर ने अपनी दमदार आवाज़ में गाया है। उषा जी की भारी और प्रभावशाली आवाज़ के साथ युवा ऊर्जा का मेल इस गीत को खास बनाता है। संगीत शिवांग माथुर और अमृतांशु दत्ता ने तैयार किया है, जबकि गीत के बोल शायरा अपूर्वा ने लिखे हैं, जो बेहद सरल और असरदार हैं।

फिल्म में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री काम्या पंजाबी, दीपशिखा नागपाल और लेखक-एक्टर मनोज कुमार शर्मा मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे। इनके साथ अमन वर्मा और करण सिंह छाबड़ा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। वहीं, सुधा चंद्रन की विशेष उपस्थिति फिल्म और गाने दोनों को और अधिक प्रभावी बनाती है।

झारखंड के जमशेदपुर, रांची और बोकारो के सिनेमाघरों में भी यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।

प्रचार अभियान में हिंदी सिने जगत के अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी अवार्ड प्राप्त निर्माता सुधीर गोराई, राढ़ बंगला सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा मोनिका सिंह, अभिनेत्री सुस्मिता सरकार, और भोजपुरी फिल्म जगत की प्रसिद्ध निर्देशक दीना पांडा सक्रिय रूप से शामिल हैं।

उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का गीत “फ़िक्रों” दर्शकों से मजबूत जुड़ाव बनाएगा और फिल्म की उत्सुकता को और बढ़ाएगा।













पुरूनिया व लोहरदा में ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ शिविर का आयोजन, विभिन्न विभागों ने दी योजनाओं की जानकारी

खूंटपानी प्रखंड के पुरूनिया व लोहरदा पंचायत सचिवालय में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ विभाग, बाल बिकास परियोजना कार्यालय, कृर्षि विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, पेशन, आवास, मनरेगा, आपूर्ति विभाग, आबुआ आवास, बिजली, आदि विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाकर लाभूकों को सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. पुरूनिया पंचायत में इस कार्यक्रम का उदघाटन जिला भू अर्जन पदाधिकारी लीला लकड़ा, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, बीडीओ धनंजय पाठक, अंचल अधिकारी फुलेश्वर साव, मुखिया मुक्ता बिरूली आदि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जबकि लोहरदा पंचायत में शिविर का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य यमुना तियू,सीओ फुलेश्वर साव व मुखिया मेंजारी सामड ने किया. इस दौरान स्टाॅल लगाकर ग्रामीणों को झारखंड सरकार के कल्याकारी योजनाओं का लाभ पहुचाया गया. साथ ही परिसंपतियो का वितरण किया गया. 



अतिथियों ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अंतिम छोर तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जाए. सहज एवं सरल रूप से योजनाओं की जानकारी आमजनों को मिले. बीडीओ ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत हम योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ ले सकते है. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एवं प्रखंड के कर्मी मौजूद थे.











रांची: राज्यपाल ने ‘उरांव धर्म एवं प्रथाएं’ पुस्तक का किया लोकार्पण, जनजातीय संस्कृति के संरक्षण पर दिया जोर

रांची मे झारखंड के राज्यपाल ने प्रसिद्ध मानवशास्त्री शरत चंद्र राय द्वारा लिखित एवं राज रतन सहाय द्वारा हिन्दी में अनुवादित पुस्तक ‘उरांव धर्म एवं प्रथाएं’ का किया औपचारिक लोकार्पण

आज राजभवन, रांची में माननीय राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी की अध्यक्षता में आयोजित एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में प्रसिद्ध मानवशास्त्री शरत चंद्र राय द्वारा लिखित एवं श्री राज रतन सहाय द्वारा हिन्दी में अनुवादित पुस्तक ‘उरांव धर्म एवं प्रथाएं’ का औपचारिक लोकार्पण किया गया।

करीब एक शताब्दी पूर्व लिखी गई यह ऐतिहासिक पुस्तक उरांव जनजाति की जीवन-पद्धति, धार्मिक विश्वासों, सामाजिक संरचना और सांस्कृतिक परंपराओं पर आधारित एक विस्तृत, प्रामाणिक और शोध-समृद्ध दस्तावेज है। इसके हिन्दी रूपांतरण से जनसामान्य, शोधकर्ताओं तथा विद्यार्थियों को जनजातीय समाज के गहन अध्ययन का एक सुलभ माध्यम प्राप्त हुआ है।

माननीय राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह पुस्तक केवल एक शोध-ग्रंथ नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध जनजातीय परंपराओं का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परिचय है। उन्होंने अनुवाद की सरलता और स्पष्टता की सराहना करते हुए कहा कि यह कृति मुख्यधारा के पाठकों को उरांव समाज की जीवन-दृष्टि, सांस्कृतिक धरोहर और विविधताओं से निकटता से अवगत कराती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की पारंपरिक ज्ञान-व्यवस्था, लोक-विश्वास और सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण आज के समय की महती आवश्यकता है, और ऐसे साहित्यिक प्रयास इस दिशा में उल्लेखनीय योगदान देते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने पुस्तक के लोकार्पण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जनजातीय संस्कृति एवं परंपराएँ किसी भी राज्य की पहचान का मूल आधार होती हैं। उन्होंने कहा कि अनुवाद कार्य शब्दों का पुनःलेखन मात्र नहीं, बल्कि भाव, संदर्भ और सांस्कृतिक संवेदनाओं का पुनर्प्रस्तुतीकरण है—जो समाज के लिए अत्यंत मूल्यवान है।





पुस्तक के अनुवादक श्री राज रतन सहाय ने इसे अपनी सेवा-भावना और जनजातीय समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि नियति ने उन्हें इस कार्य के लिए चुना, जिसे वे अपना सौभाग्य मानते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वे शरत चंद्र राय द्वारा लिखित दो अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकों — ‘आदिम मुंडा एवं उनका प्रदेश’ तथा ‘बिरहोर’ — का सफलतापूर्वक अनुवाद कर चुके हैं। उनका उद्देश्य है कि जनजातीय समुदाय की ज्ञान-परंपराएँ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे और अध्ययन व अनुसंधान के लिए नई राहें खुलें।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं लोहरदगा के विधायक श्री रामेश्वर उरांव, पूर्व मंत्री एवं जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक श्री सरयू राय, पूर्व सांसद श्री सुदर्शन भगत, झारखंड राय विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती सविता सेंगर, पूर्व कुलपति डॉ. सत्यनारायण मुंडा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सहित अनेक गणमान्य अतिथि, शिक्षाविद, लेखक, शोधकर्ता एवं विभिन्न जनजातीय समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में फ्यूचरप्रेन्योर हैकाथॉन का शानदार समापन, उभरते स्टार्टअप सितारों ने दिखाया दम

उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय “फ्यूचरप्रेन्योर हैकाथॉन: ए स्टार्टअप प्रतियोगिता” का आज उत्साहपूर्ण और सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के एंटरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व डॉ. प्रीति किरण ने किया। सेल के अन्य सदस्यों डॉ. शमीमुल, डॉ. गोपाल चंद्र, डॉ. ओजस्विनी मोहंता, श्री कविंद्रा, सुश्री जया रानी महतो और श्री अविनाश ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से 27 टीमों और करीब 150 छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता तथा समस्या समाधान क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।


इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को मजबूत करना था। दो दिनों तक प्रतिभागियों ने समाज एवं उद्योग से जुड़ी वास्तविक चुनौतियों के समाधान के लिए अपने अभिनव और व्यावहारिक स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किए। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद टीम इकॉकिट्सट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि टीम बैकबेंचर्स द्वितीय और नेक्स्टगेनी लीडर्स तृतीय स्थान पर रही।

विजेता टीमों को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का मूल्यांकन उद्योग जगत के चार प्रतिष्ठित विशेषज्ञों श्री रवि रंजन सिंह (संस्थापक एवं अध्यक्ष, झारखंड एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन), श्री सुमित कुमार (चेयरमैन एवं डायरेक्टर, झारखंड एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन), श्री सैम सिन्हा (डायरेक्टर, एग्जोजेनयस टेक्नोलॉजी) और श्री सौरभ कुमार चौबे (डायरेक्टर, सम्मत इंडिया) द्वारा किया गया। निर्णायक जजों ने छात्रों के नवाचारी विचारों की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड का स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस तरह के आयोजन युवा उद्यमियों को मजबूत मंच मुहैया कराते हैं।

एंटरप्रेन्योरशिप सेल और विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों, संकाय सदस्यों और जजों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह हैकाथॉन केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि छात्रों के लिए सीखने, प्रेरणा प्राप्त करने और भविष्य की उद्यमी संभावनाओं को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।










सरायकेला: शहरी क्षेत्र में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम फेल - मनोज चौधरी

सरायकेला शहरी क्षेत्र के आम जनों की शिकायत पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी वार्ड संख्या 5 के शिविर में पहुंचे शिविर की स्थिति जनता नदारद और कुछ चंद कर्मियों के कार्य करने को तरीके को देखकर नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है।उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” का उद्देश्य आम जनता को घर बैठे सरकारी सेवाएं प्रदान करना है, लेकिन शहरी क्षेत्र में आयोजित शिविर में सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है। शिविर में कोई भी जिम्मेवार अधिकारी उपस्थित नहीं हो रहे हैं, सिर्फ कुछ अक्रमण्य कर्मियों के सहारे शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसके कारण लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।




लोग बेरंग वापस लौट रहे हैं, और अधिकांश जगहों में ऑन स्पॉट समाधान नहीं हो रहा है, जिसके कारण सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिविर में वृद्धा, दिव्यांग एवं विधवा पेंशन, जाति, आय, जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र तथा अन्य सार्वजनिक सेवाओं से संबंधित मामलों का अधिकतम ऑन-द-स्पॉट निस्तारण किया जाना है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

मैया सम्मान योजना का आवेदन फॉर्म ऑफलाइन जमा लिया जा रहा है, जबकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार यह प्रक्रिया ऑनलाइन होनी चाहिए। इसी प्रकार बिजली संबंधित मामले के निपटारे के लिए और जमीन संबंधित जमाबंदी भू-मापी संबंधित मामले के निपटारे के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।










“ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे गोकुल महतो की मदद को तरसता परिवार, इलाज ठप… भूख और बेबसी में कट रही ज़िंदगी”

“झारखंड के सरायकेला-खरसावां में एक गरीब परिवार मौत और भूखमरी के बीच जूझ रहा है… ब्रेन ट्यूमर से पीड़िvत गोकुल महतो की जिंदगी इलाज के अभाव में रुक-रुक कर सांस ले रही है, और मदद की पुकार प्रशासन तक पहुँचकर भी अनसुनी रह गई है।”

सरायकेला-खरसावां जिले के सिंधु कोपा गांव के गोकुल महतो पिछले दो महीनों से ब्रेन ट्यूमर से लड़ रहे हैं। इलाज कर पाने की मजबूरी इतनी बढ़ गई है कि परिवार ने घर की जमीन तक बेच दी, लेकिन फिर भी अस्पतालों के भारी खर्चों के आगे सबकुछ कम पड़ गया।

रिम्स से लेकर सदर अस्पताल तक हर जगह इलाज सिर्फ पैसों पर टिक गया। दवाओं का दैनिक खर्च 3 से 4 हजार रुपये, साथ ही CT स्कैन, MRI और खून की जांचों में हजारों रुपये। नतीजा गोकुल को पत्नी बुधनी महतो को इलाज बीच में छोड़ घर वापस लाना पड़ा।




घर में खाने तक का संकट है। गांव वाले ही थोड़ी-बहुत मदद कर रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है विधायक और सांसद चुनाव के समय तो आते हैं, पर आज जब मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है, कोई देखने तक नहीं आया।

अब गांव वाले सरकार से गुहार लगा रहे हैं “गोकुल को बचाइए… इस परिवार को संभालिए। गरीबों तक भी इलाज का हक पहुंचना चाहिए।”

 

जरूरतमंद परिवार से संपर्क के लिए: 9234444642, 7782928383

Breaking