Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 24 नवंबर 2025

बहरागोड़ा:-सरकार आपके द्वार शिविर में 3 पंचायतों के लोगों को मिला योजनाओं का लाभ.......

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड की खण्डामौदा पंचायत में सोमवार को आस पड़ोस के तीन पंचायत मिलाकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. इस दौरान खण्डामौदा, सांड्रा व गामारिया पंचायत का शिबिर लगाया गया.अतिथि के रूप में 20 सूत्री अध्यक्ष आशीत मिश्रा व लम्बोदर कुंवर उपस्थित रहे. इस अबसर पर आशीत मिश्रा ने कहा सरकार का लक्ष्य स्पष्ट है—योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब लोगों को कार्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा,सरकार खुद उनके गाँव, उनके द्वार तक पहुँच रही है.आज कई परिवारों को तत्काल योजनाओं का लाभ मिला. मौके पर बीडीओ केशव भारती, सीओ राजा राम मुंडा, मुखिया पंचानन मुंडा,

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा की विनोद ज्योति कोल्हान विश्वविद्यालय में ओड़िआ ऑनर्स की टॉपर, पाएंगी स्वर्ण पदक........

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्र बिनोद ज्योति ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2020–22) में ओड़िआ ऑनर्स की विश्वविद्यालय टॉपर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आगामी 26 नवंबर को आयोजित होने वाले कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। विनोद जोती ने 2000 में 1620 अंक (81%) प्राप्त किए हैं। वह शासन जरूलिया, थाना–बहरागोड़ा की निवासी हैं। अपनी सफलता का श्रेय विनोद ने अपने पिता प्रभाकर ज्योति, शिक्षकों और अभिभावकों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि से बहरागोड़ा क्षेत्र में खुशी की लहर है और विनोद जोती की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

"4 श्रम संहिताओं के विरोध में मेडिकल व सेल्स रिप्रेज़ेंटेटिव्स का प्रदर्शन, रैली निकाल PM को सौंपा ज्ञापन”

BSSR UNION समेत देश भर के लाखों मेडिकल तथा सेल्स रेप्रेसेंटटिव्स "मजदूरों को गुलाम 'बनाने वाली 4 लेबर कोड का जोरदार विरोध करती है। आज करीब २०० मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव आम बागान मैदान में इक्कठा हुए और अपनी मांगो को लेकर जोरदार आवाज उठाए। फिर सभी साथी रैली के रूप में तब्दील होकर आम बागान मैदान से डीसी कार्यालय तक अपनी मांगो को उठते हुए गए और एक मांग पत्र डी सी महोदय के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।



बी एस एस आर यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य मजदूर विरोधी और मालिक-पाक्षीय 4 श्रम संहिताओं का एकतरफा थोपे जाने की कड़ी शब्द मे निंदा करती है। लंबी संघर्ष से हासिल मेडिकल तथा सेल्स रेप्रेसेंटटिव्स के लिए बना एक मात्र कानून सेल्स प्रमोशन एम्प्लॉईस (सेवा शर्त) एक्ट 1976 के साथ क्रूरतापूर्ण बदलाव किए जाने का विरोध किया। हमने 2019 मे वेतन संहिता पारित होने के तुरंत बाद हड़ताल किया 2020 मे अन्य तीन श्रम संहिताओं- औद्योगिक संबंध संहिता, सामाजिक सुरक्षा संहिता, व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य शर्तें संहिता को आलोकतांत्रिक तरीके से दोनों सदन में पास कराने के बाद हड़तालें की, ऐतिहासिक दिल्ली रैलि किया। इसी साल 9 जुलाई में देश भर की 25 करोड़ श्रमिकों के साथ लाखों मेडिकल तथा सेल्स रेप्रेसेंटटिव्स मुकम्मल हड़ताल किया। अभी १७ नवम्बर को मुंबई में मालिकों के संगठन एवं महाराष्ट्र श्रम मंत्री से मिलकर अपनी मांगो को रखा एवं 18 नवंबर को दिल्ली गए और केंद्र सरकार को इस मजदूर विरोधी नीति को वापस लेने के लिए ज्ञापन सौंपा। लेकिन इसके बावजूद सरकार श्रम संहिताओं को पारित किया। श्रम संहिता के अंदर फ़िक्स्ड टर्म एम्प्लोयमेंट (एक निश्चित अवधि के लिए काम का कांट्रैक्ट) और फ्लोर लेवेल वेजेस का मसौदा मेडिकल तथा सेल्स रेप्रेसेंटटिव्स के लिए घातक साबित होगी।

आज कोल्हान के करीब 800 मेडिकल तथा सेल्स रेप्रेसेंटटिव्स काला बिल्ला लगाकर फील्ड में काम किए। उप आयुक्त महोदय के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और 4 श्रम संहिताओं के प्रतियाँ को जलाकर विरोध कार्यक्रम को तेज़ किया। कल भी सभी मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे और सभी साथी प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे साथ ही २६ नवंबर को सभी ट्रेड यूनियन के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।



जमशेदपुर:-जमशेदपुर के सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने भारतीय सिनेमा के अभूतपूर्व सितारे, ‘ही‑मैन’ धर्मेंद्र जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त.......

जमशेदपुर संवाददाता


जमशेदपुर:-जमशेदपुर के सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने भारतीय सिनेमा के अभूतपूर्व सितारे, ‘ही‑मैन’ धर्मेंद्र जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया!श्री महतो ने कहा धर्मेंद्र जी का जाना केवल एक कलाकार का प्रस्थान नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के दिलों से एक युग का अंत है। उनकी सादगी भरी मुस्कान, जीवंत अदाकारी और अनूठा ‘ही‑मैन’ व्यक्तित्व पीढ़ियों को हँसाता, रुलाता और प्रेरित करता रहा। श्री महतो ने कहा, धर्मेंद्र जी ने अपने अभिनय से न केवल पर्दे को रोशन किया, बल्कि हमारे मन में एक विशेष स्थान बना लिया। उनका योगदान भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम अध्याय में हमेशा अमर रहेगा। *परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना* सांसद श्री महतो ने धर्मेंद्र जी के शोकाकुल परिवार, उनके असंख्य प्रशंसकों और समस्त सिनेमा जगत के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट की। उन्होंने कहा परमपिता से प्रार्थना है कि इस महान आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और इस कठिन समय में सभी को धैर्य प्रदान करें। *धर्मेंद्र जी की विरासत* धर्मेंद्र जी ने अपने पाँच दशकों के करियर में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, कई पुरस्कार प्राप्त किए और भारतीय फिल्म उद्योग में एक अमूल्य योगदान दिया। उनकी अद्वितीय शैली, बहुमुखी प्रतिभा और सामाजिक संदेशों ने उन्हें ‘सुपरस्टार’ से ‘लगे रहो’ की पहचान दिलाई। *समापन* सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने कहा, धर्मेंद्र जी हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। उनका प्रकाश हमारे भविष्य को मार्गदर्शन करता रहेगा।

आदित्यपुर में बढ़ी चोरी-छिनतई की घटनाएं, दो वारदातों से दहशत

आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से चोरी और छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है। रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी और मोबाइल छिनतई की वारदातें सामने आईं।

पहली घटना रविवार सुबह की है, जब कल्पनापुरी से सटे श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के मुख्य एंट्री गेट के पास एक व्यक्ति का मोबाइल राह चलते छीन लिया गया। पीड़ित के अनुसार आरोपी पहले से रेकी कर रहा था और अचानक मौका देखकर मोबाइल झपटकर मुस्लिम बस्ती की ओर भाग गया। मोबाइल छिनतई की यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना के समय आरोपी के साथ एक और युवक भी मौजूद था, जो उसके पीछे-पीछे चल रहा था।







दूसरी वारदात शाम 5 बजे के करीब हरिओम नगर से सटे शांति नगर गृह निर्माण सहकारी समिति क्षेत्र में हुई, जहां दो चोरों ने दो अलग-अलग घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। एक घर में अलमीरा से आभूषण निकालते समय घरवालों की नजर पड़ने पर शोर मच गया। हड़बड़ी में एक चोर मौके से भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा चोर स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसे आदित्यपुर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए गए हैं।

इधर, घटना के संबंध में थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि शांति नगर में हुई चोरी मामले में घर वालों द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की जा रही है। जबकि मोबाइल छिनतई मामले में आरोपियों की पहचान हो गई है, जल्द गिरफ्तारी होगी।

जमशेदपुर: आरएसएस शताब्दी समारोह पर दिल्ली के भारत मंडपम में डॉ. रानी ठाकुर को हिंदू रतन राष्ट्रीय सम्मान

जमशेदपुर: आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भारत मंडपम में आयोजित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के 12वें अधिवेशन में हिंदू रतन राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किए गए। इस अवसर पर झारखंड के जमशेदपुर, बारीडीह विजया गार्डन निवासी डॉ. रानी ठाकुर को यह सम्मान दिया गया।



डॉ. ठाकुर वर्तमान में भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के सहकारिता प्रकोष्ठ की सह-संयोजक हैं। उन्हें सम्मानस्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया।

सम्मान वितरण संत परमहंस श्री श्री 108 डॉ. सदानंद जी महाराज, संत मधुकर रामायनी वीरेंद्र जी, अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत विष्णु दास जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील सरावगी द्वारा किया गया। समारोह के दौरान वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों से पूरा हॉल गूंज उठा।

अधिवेशन में प्रभु श्री राम और गौ माता की आकृति भारतीय मुद्रा पर अंकित करने, गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने और हिंदू राष्ट्र संबंधी प्रस्ताव भी पारित किए गए। दो सत्रों में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहले सत्र में संतों एवं प्रबुद्धजनों का बौद्धिक हुआ तथा दूसरे सत्र में सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का समापन राहुल गोयल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

सरकार आपके द्वार योजना की तिथि में बदलाव से लाभुकों में नाराज़गी

Adityapur: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना *"सरकार आपके द्वार"* की तिथि में अचानक किए गए बदलाव से लाभुकों में व्यापक नाराज़गी देखने को मिल रही है। यह कार्यक्रम पहले 18 नवंबर 2025 से शुरू होना था, जिसकी तैयारी लाभुकों ने पहले से कर रखी थी, लेकिन अब इसे 21 नवंबर 2025 से प्रारम्भ किया गया है।


लाभुकों का कहना है कि योजना का लाभ लेने के लिए उन्होंने अपने कई ज़रूरी कार्य स्थगित कर दिए थे, लेकिन तिथि बदलने से उन्हें अतिरिक्त प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। इसके अलावा कई लाभुकों में यह भी चिंता की तिथि बदलने से कहीं आवश्यक प्रपत्र और अन्य सुविधाएं समय से उपलब्ध नहीं हो पाएगी |

सूत्रों के अनुसार, पिछले शिविरों में कई स्थानों पर शिकायतें मिली थीं कि शिविर के कुछ कर्मियों द्वारा प्रपत्रों को लाभुकों को मोटी रकम लेकर बेचा जा रहा था। जबकि सभी प्रपत्रों पर स्पष्ट रूप से *“निःशुल्क”* लिखा हुआ है। शिकायतों के बाद कई जगह प्रपत्र बेचने की प्रक्रिया बंद कर दी गई थी।

इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेविका एवं वार्ड 17 की पूर्व पार्षद ने सभी जिलों के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे शिविरों का स्वयं निरीक्षण करें, ताकि व्यवस्था पारदर्शी रहे और लाभुक संतुष्ट हों। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से *"सरकार आपके द्वार"* कार्यक्रम को सफलता मिलेगी।


वार्ड 17 में यह शिविर 02 दिसंबर 2025 (मंगलवार) सुबह 10 बजे **प्रभात पार्क स्थित सामुदायिक भवन** में आयोजित किया जाएगा। पूर्व पार्षद ने अधिक से अधिक लाभुकों से शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है।

---


शिविर में मिलने वाली मुख्य योजनाएँ**


* वृद्धा पेंशन

* विधवा पेंशन

* दिव्यांग पेंशन

* मइयां योजना पहचान पत्र

* राशन कार्ड

* ट्रेड लाइसेंस

* किसान कार्ड

* पशुपालन से संबंधित योजनाएँ

* मत्स्य पालन योजनाएँ

* होल्डिंग टैक्स

* पेयजल कनेक्शन लाइसेंस

* जन्म-मृत्यु निबंधन

* दाखिल-खारिज प्रपत्र

* प्रधानमंत्री आवास योजना

* शिक्षा से संबंधित योजनाएँ

* मनरेगा श्रमिक कार्ड

* अन्य विभागीय योजनाएँ


---

ईचागढ़ बालू कांड में बड़ा विस्फोट MLA सबिता महतो पर भी आरोप; तरुण महतो की पत्नी बोलीं: “मिलीभगत से मेरे पति को फँसाया, प्रशासन ने की बर्बरता”

सरायकेला: जीएलकेएम जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में उठाए कई सवाल; 25 नवंबर को उपायुक्त कार्यालय में शांतिपूर्ण धरने की घोषणा, जिले के ईचागढ़ थाना अंतर्गत हाल ही में हुए बालू प्रकरण मामले में अब नया मोड़ आ गया है। तरुण महतो की पत्नी आगे आकर पूरे मामले पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। उन्होंने खुलकर कहा कि प्रशासन, स्थानीय नेताओं और कुछ प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से उनके पति को साजिशन फँसाया गया है।

पीड़िता ने MLA सबिता महतो को भी ओपन चैलेंज देते हुए कहा कि यह पूरा मामला एक सेट–अप है और प्रशासन ने उनके पति के साथ अत्यंत बर्बरता की है।

पीड़िता का बयान: “मेरे पति बेगुनाह हैं। सबने मिलकर उन्हें फँसाया है। गिरफ्तारी के दौरान प्रशासन ने अमानवीय व्यवहार किया। इसकी निष्पक्ष जांच ही सच सामने लाएगी।”







इधर, जीएलकेएम के जिला अध्यक्ष ने भी प्रेस वार्ता कर कई अहम मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कार्रवाई की गई, वह संदिग्ध है और पूरी जांच पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि 25 नवंबर को उपायुक्त कार्यालय में शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा, जिसमें सच के समर्थन में सभी लोगों से भागीदारी की अपील की गई है।

जीएलकेएम नेता ने पत्रकारों के सामने कहा

“हम सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं। 25 नवंबर को होने वाले शांतिपूर्ण धरने में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर हमारा समर्थन करें।”

मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराने की संभावना है।














बड़ा आमदा में कील्हान प्रमंडल पान तांती समाज की बैठक, जनवरी 2026 में पारिवारिक मिलन सह वन भज आयोजन का निर्णय

खरसावां प्रखंड अंतर्गत बड़ा आमदा में कील्हान प्रमंडल पान तांती समाज को एक महत्वपूर्ण बैठक खरसावा,कुचाई शाखा के अध्यक्ष निरंजन तांती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक वर्ष की तरह आगामी 2026 जनवरी माह के अंदर स्वजातियों का पारिवारिक मिलन समारोह सह वन भज का आयोजन होगा। इस दौरान बताया गया कि पिछले दोनों पान तांती समाज के ही खरसावा के एक युवक का विवाह समान गुस्टि के चक्रधरपुर के युवती से पारिवारिक रजामंदी से हुआ है समान गुस्टि में विवाह की समाज के नीति नियम रीति रिवाज व परंपरा के विरुद्ध माना गया है। 





इस बैठक में सभी ने निंदा की किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उमाकांत दास, रामचंद्र दास, जगदीश कुमार दास, निरंजन दास, देवीलाल तांती, सुरेंद्र दास, लालू तांती, अनुज कुमार दास, सुशील दास, शरद कुमार पान, गौरी तांती, लक्ष्मी तांती, नागेंद्र तांती, कालीचरण पान, महेंद्र तांती, रोशन तांती, बिनसेन तांती, शिल्पा दास, लक्ष्मी तांती, चंपा देवी सहित काफी संख्या में पान तांती समाज के लोग उपस्थित थे।










चांडिल में स्पीड ब्रेकर बना दुर्घटना का कारण: टाटा–रांची NH पर दो कारों की जोरदार टक्कर, कोई हताहत नहीं

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा–रांची नेशनल हाईवे स्थित चीलगू के पास सोमवार सुबह को दो कारों की आमने-सामने खतरनाक टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सड़क के दोनों दिशाओं में जा गिरे। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।



स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों कारें रांची की ओर से आ रही थीं। नेशनल हाईवे पर मौजूद स्पीड ब्रेकर को देखकर आगे चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक लगाया। पीछे से आ रही दूसरी कार ब्रेक लगाने की कोशिश करते हुए भी रफ्तार कम नहीं कर सकी और आगे वाले वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक कार का आगे का हिस्सा और दूसरी कार का पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सूचना पाकर चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना जांच कर रही है।

राहगीरों का कहना है कि इस मार्ग को वन-वे बनाने के बाद से दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ी है। पिछले एक साल से शहरबेड़ा का पुलिया का निर्माण कार्य कारण, रोड़ को वनवे किया गया है जिसके कारण रोजाना किसी न किसी प्रकार की दुर्घटना होती रहती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क सुधार कार्य पूरा कराने और स्पीड ब्रेकर की उपयुक्त व्यवस्था करने की मांग की है।











Breaking