Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 25 नवंबर 2025

चांडिल: मनोज कुमार शर्मा की लोकप्रिय किताब ‘Me No Pause Me Play’ पर बनी फिल्म 28 नवंबर से देशभर में होगी रिलीज, झारखंड में भी जोरदार प्रमोशन शुरू

चांडिल : मनोज कुमार शर्मा की चर्चित किताब Me No Pause Me Play” (मी नो पॉज़ मी प्ले) पर आधारित फिल्म 28 नवंबर से पूरे देशभर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर झारखंड में भी जोर-शोर से प्रचार अभियान शुरू हो चुका है।

झारखंड के जनसंपर्क अधिकारी ऋषित भागीरथी एवं प्रिया प्रधान ने मंगलवार को चांडिल के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस अनोखी और संवेदनशील कहानी को बड़े पर्दे पर बेहद सम्मानजनक और भावनात्मक अंदाज़ में निर्देशक समर के. मुखर्जी ने प्रस्तुत किया है। फिल्म का टाइटल ट्रैक और गाना “फ़िक्रों” इसकी भावनात्मक गहराई और विषय की गंभीरता को बखूबी दर्शाता है। स्क्रीनप्ले व संवाद शकील कुरैशी और मनोज कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से लिखे हैं। मेनोपॉज़ जैसे बेहद संवेदनशील विषय पर बनी यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नई दिशा।



गाना “फ़िक्रों” को मशहूर गायिका उषा उत्थुप और प्रभजीत कौर ने अपनी दमदार आवाज़ में गाया है। उषा जी की भारी और प्रभावशाली आवाज़ के साथ युवा ऊर्जा का मेल इस गीत को खास बनाता है। संगीत शिवांग माथुर और अमृतांशु दत्ता ने तैयार किया है, जबकि गीत के बोल शायरा अपूर्वा ने लिखे हैं, जो बेहद सरल और असरदार हैं।

फिल्म में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री काम्या पंजाबी, दीपशिखा नागपाल और लेखक-एक्टर मनोज कुमार शर्मा मुख्य किरदारों में नज़र आएंगे। इनके साथ अमन वर्मा और करण सिंह छाबड़ा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। वहीं, सुधा चंद्रन की विशेष उपस्थिति फिल्म और गाने दोनों को और अधिक प्रभावी बनाती है।

झारखंड के जमशेदपुर, रांची और बोकारो के सिनेमाघरों में भी यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।

प्रचार अभियान में हिंदी सिने जगत के अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी अवार्ड प्राप्त निर्माता सुधीर गोराई, राढ़ बंगला सिनेमा की लोकप्रिय अदाकारा मोनिका सिंह, अभिनेत्री सुस्मिता सरकार, और भोजपुरी फिल्म जगत की प्रसिद्ध निर्देशक दीना पांडा सक्रिय रूप से शामिल हैं।

उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का गीत “फ़िक्रों” दर्शकों से मजबूत जुड़ाव बनाएगा और फिल्म की उत्सुकता को और बढ़ाएगा।













पुरूनिया व लोहरदा में ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ शिविर का आयोजन, विभिन्न विभागों ने दी योजनाओं की जानकारी

खूंटपानी प्रखंड के पुरूनिया व लोहरदा पंचायत सचिवालय में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ विभाग, बाल बिकास परियोजना कार्यालय, कृर्षि विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, पेशन, आवास, मनरेगा, आपूर्ति विभाग, आबुआ आवास, बिजली, आदि विभागों के द्वारा स्टाॅल लगाकर लाभूकों को सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. पुरूनिया पंचायत में इस कार्यक्रम का उदघाटन जिला भू अर्जन पदाधिकारी लीला लकड़ा, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, बीडीओ धनंजय पाठक, अंचल अधिकारी फुलेश्वर साव, मुखिया मुक्ता बिरूली आदि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जबकि लोहरदा पंचायत में शिविर का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य यमुना तियू,सीओ फुलेश्वर साव व मुखिया मेंजारी सामड ने किया. इस दौरान स्टाॅल लगाकर ग्रामीणों को झारखंड सरकार के कल्याकारी योजनाओं का लाभ पहुचाया गया. साथ ही परिसंपतियो का वितरण किया गया. 



अतिथियों ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अंतिम छोर तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जाए. सहज एवं सरल रूप से योजनाओं की जानकारी आमजनों को मिले. बीडीओ ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत हम योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ ले सकते है. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एवं प्रखंड के कर्मी मौजूद थे.











रांची: राज्यपाल ने ‘उरांव धर्म एवं प्रथाएं’ पुस्तक का किया लोकार्पण, जनजातीय संस्कृति के संरक्षण पर दिया जोर

रांची मे झारखंड के राज्यपाल ने प्रसिद्ध मानवशास्त्री शरत चंद्र राय द्वारा लिखित एवं राज रतन सहाय द्वारा हिन्दी में अनुवादित पुस्तक ‘उरांव धर्म एवं प्रथाएं’ का किया औपचारिक लोकार्पण

आज राजभवन, रांची में माननीय राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी की अध्यक्षता में आयोजित एक भव्य एवं गरिमामय समारोह में प्रसिद्ध मानवशास्त्री शरत चंद्र राय द्वारा लिखित एवं श्री राज रतन सहाय द्वारा हिन्दी में अनुवादित पुस्तक ‘उरांव धर्म एवं प्रथाएं’ का औपचारिक लोकार्पण किया गया।

करीब एक शताब्दी पूर्व लिखी गई यह ऐतिहासिक पुस्तक उरांव जनजाति की जीवन-पद्धति, धार्मिक विश्वासों, सामाजिक संरचना और सांस्कृतिक परंपराओं पर आधारित एक विस्तृत, प्रामाणिक और शोध-समृद्ध दस्तावेज है। इसके हिन्दी रूपांतरण से जनसामान्य, शोधकर्ताओं तथा विद्यार्थियों को जनजातीय समाज के गहन अध्ययन का एक सुलभ माध्यम प्राप्त हुआ है।

माननीय राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि यह पुस्तक केवल एक शोध-ग्रंथ नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध जनजातीय परंपराओं का आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परिचय है। उन्होंने अनुवाद की सरलता और स्पष्टता की सराहना करते हुए कहा कि यह कृति मुख्यधारा के पाठकों को उरांव समाज की जीवन-दृष्टि, सांस्कृतिक धरोहर और विविधताओं से निकटता से अवगत कराती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की पारंपरिक ज्ञान-व्यवस्था, लोक-विश्वास और सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण आज के समय की महती आवश्यकता है, और ऐसे साहित्यिक प्रयास इस दिशा में उल्लेखनीय योगदान देते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने पुस्तक के लोकार्पण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जनजातीय संस्कृति एवं परंपराएँ किसी भी राज्य की पहचान का मूल आधार होती हैं। उन्होंने कहा कि अनुवाद कार्य शब्दों का पुनःलेखन मात्र नहीं, बल्कि भाव, संदर्भ और सांस्कृतिक संवेदनाओं का पुनर्प्रस्तुतीकरण है—जो समाज के लिए अत्यंत मूल्यवान है।





पुस्तक के अनुवादक श्री राज रतन सहाय ने इसे अपनी सेवा-भावना और जनजातीय समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि नियति ने उन्हें इस कार्य के लिए चुना, जिसे वे अपना सौभाग्य मानते हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वे शरत चंद्र राय द्वारा लिखित दो अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकों — ‘आदिम मुंडा एवं उनका प्रदेश’ तथा ‘बिरहोर’ — का सफलतापूर्वक अनुवाद कर चुके हैं। उनका उद्देश्य है कि जनजातीय समुदाय की ज्ञान-परंपराएँ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे और अध्ययन व अनुसंधान के लिए नई राहें खुलें।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं लोहरदगा के विधायक श्री रामेश्वर उरांव, पूर्व मंत्री एवं जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक श्री सरयू राय, पूर्व सांसद श्री सुदर्शन भगत, झारखंड राय विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती सविता सेंगर, पूर्व कुलपति डॉ. सत्यनारायण मुंडा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सहित अनेक गणमान्य अतिथि, शिक्षाविद, लेखक, शोधकर्ता एवं विभिन्न जनजातीय समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में फ्यूचरप्रेन्योर हैकाथॉन का शानदार समापन, उभरते स्टार्टअप सितारों ने दिखाया दम

उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय “फ्यूचरप्रेन्योर हैकाथॉन: ए स्टार्टअप प्रतियोगिता” का आज उत्साहपूर्ण और सफल समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के एंटरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व डॉ. प्रीति किरण ने किया। सेल के अन्य सदस्यों डॉ. शमीमुल, डॉ. गोपाल चंद्र, डॉ. ओजस्विनी मोहंता, श्री कविंद्रा, सुश्री जया रानी महतो और श्री अविनाश ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से 27 टीमों और करीब 150 छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता तथा समस्या समाधान क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।


इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को मजबूत करना था। दो दिनों तक प्रतिभागियों ने समाज एवं उद्योग से जुड़ी वास्तविक चुनौतियों के समाधान के लिए अपने अभिनव और व्यावहारिक स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किए। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद टीम इकॉकिट्सट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि टीम बैकबेंचर्स द्वितीय और नेक्स्टगेनी लीडर्स तृतीय स्थान पर रही।

विजेता टीमों को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का मूल्यांकन उद्योग जगत के चार प्रतिष्ठित विशेषज्ञों श्री रवि रंजन सिंह (संस्थापक एवं अध्यक्ष, झारखंड एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन), श्री सुमित कुमार (चेयरमैन एवं डायरेक्टर, झारखंड एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन), श्री सैम सिन्हा (डायरेक्टर, एग्जोजेनयस टेक्नोलॉजी) और श्री सौरभ कुमार चौबे (डायरेक्टर, सम्मत इंडिया) द्वारा किया गया। निर्णायक जजों ने छात्रों के नवाचारी विचारों की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड का स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस तरह के आयोजन युवा उद्यमियों को मजबूत मंच मुहैया कराते हैं।

एंटरप्रेन्योरशिप सेल और विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों, संकाय सदस्यों और जजों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह हैकाथॉन केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि छात्रों के लिए सीखने, प्रेरणा प्राप्त करने और भविष्य की उद्यमी संभावनाओं को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।










सरायकेला: शहरी क्षेत्र में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम फेल - मनोज चौधरी

सरायकेला शहरी क्षेत्र के आम जनों की शिकायत पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी वार्ड संख्या 5 के शिविर में पहुंचे शिविर की स्थिति जनता नदारद और कुछ चंद कर्मियों के कार्य करने को तरीके को देखकर नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है।उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” का उद्देश्य आम जनता को घर बैठे सरकारी सेवाएं प्रदान करना है, लेकिन शहरी क्षेत्र में आयोजित शिविर में सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है। शिविर में कोई भी जिम्मेवार अधिकारी उपस्थित नहीं हो रहे हैं, सिर्फ कुछ अक्रमण्य कर्मियों के सहारे शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसके कारण लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।




लोग बेरंग वापस लौट रहे हैं, और अधिकांश जगहों में ऑन स्पॉट समाधान नहीं हो रहा है, जिसके कारण सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिविर में वृद्धा, दिव्यांग एवं विधवा पेंशन, जाति, आय, जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र तथा अन्य सार्वजनिक सेवाओं से संबंधित मामलों का अधिकतम ऑन-द-स्पॉट निस्तारण किया जाना है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

मैया सम्मान योजना का आवेदन फॉर्म ऑफलाइन जमा लिया जा रहा है, जबकि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार यह प्रक्रिया ऑनलाइन होनी चाहिए। इसी प्रकार बिजली संबंधित मामले के निपटारे के लिए और जमीन संबंधित जमाबंदी भू-मापी संबंधित मामले के निपटारे के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।










“ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे गोकुल महतो की मदद को तरसता परिवार, इलाज ठप… भूख और बेबसी में कट रही ज़िंदगी”

“झारखंड के सरायकेला-खरसावां में एक गरीब परिवार मौत और भूखमरी के बीच जूझ रहा है… ब्रेन ट्यूमर से पीड़िvत गोकुल महतो की जिंदगी इलाज के अभाव में रुक-रुक कर सांस ले रही है, और मदद की पुकार प्रशासन तक पहुँचकर भी अनसुनी रह गई है।”

सरायकेला-खरसावां जिले के सिंधु कोपा गांव के गोकुल महतो पिछले दो महीनों से ब्रेन ट्यूमर से लड़ रहे हैं। इलाज कर पाने की मजबूरी इतनी बढ़ गई है कि परिवार ने घर की जमीन तक बेच दी, लेकिन फिर भी अस्पतालों के भारी खर्चों के आगे सबकुछ कम पड़ गया।

रिम्स से लेकर सदर अस्पताल तक हर जगह इलाज सिर्फ पैसों पर टिक गया। दवाओं का दैनिक खर्च 3 से 4 हजार रुपये, साथ ही CT स्कैन, MRI और खून की जांचों में हजारों रुपये। नतीजा गोकुल को पत्नी बुधनी महतो को इलाज बीच में छोड़ घर वापस लाना पड़ा।




घर में खाने तक का संकट है। गांव वाले ही थोड़ी-बहुत मदद कर रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है विधायक और सांसद चुनाव के समय तो आते हैं, पर आज जब मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है, कोई देखने तक नहीं आया।

अब गांव वाले सरकार से गुहार लगा रहे हैं “गोकुल को बचाइए… इस परिवार को संभालिए। गरीबों तक भी इलाज का हक पहुंचना चाहिए।”

 

जरूरतमंद परिवार से संपर्क के लिए: 9234444642, 7782928383

गुड़ाबांदा:-सिंहपुरा में विधायक ने बांटी परिसंपत्ति....

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा की सिंहपुरा पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार में विधायक समेश सोरेन शामिल हुए. उन्होंने कहा राज्य सरकार महिलाओं को सशक्त बना रही है. जन्म से पहले योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जा रहा है. किसानों के 2 लाख तक केसीसी लोन माफी योजना, बिजली बिल माफी योजना से ग्रामीणों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा सरकार आपके घर के पास आकर योजनाओं का आवेदन ले रही है. विधायक के हाथों परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

खरसावां चांदनी चौक में पैदल चल रहे बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर, बुजुर्ग की हालत नाजुक, जमशेदपुर रेफर, बाइक चालक भी जख्मी

खरसावां चांदनी चौक पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सडक किनारे पैदल चल रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसा में बुजुर्ग के साथ साथ बाइक चालक युवक भी जख्मी हो गया। टक्कर लगते ही खरसावां चांदनी चौक पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को उठाकर खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जंहा चिकित्सक के अनुपस्थित रहने के कारण जख्मी बुजुर्ग का कोई इलाज नही हो पाया।



अस्पताल में एक मात्र एमपीडब्लू कन्हैया कुमार बारिक उपस्थित थे। अस्पताल में चिकित्सक के नही रहने पर जख्मी बुजुर्ग के परिजनो और स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। अस्पताल में चिकित्सक के नही रहने की शिकायत करने के लिए जिला उपायुक्त को फोन किया गया। लेकिन उन्होने फोन रिसीव नही किया। जबकि सिविल सर्जन ने फोन उठाया और कट कर दिया। लगभग आधे घंटे तक चिकित्सक का इन्तेजार करते रहे। लेकिन खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डयूटी से गायब रहने वाले डाॅ संजीव रंजन शुक्ला का अतापता नही था। घटना सोमवार शाम 4 बजे की है। ससमय इलार्ज नही होने से बुजुर्ग की हालत गंभीर होता जा रहा था। अंत में परिजनो ने एंबुलेस के द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया। जंहा चिकित्सक ने बुजूर्ग की हालत को गंभीर देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार खरसावां प्रखंड के मोलाडीह गांव के निवासी सोनु महतो (60) अपने परिवार के साथ खरसावां के देहरूडीह में रहते है। सोमवार की शाम लगभग 4 बजे अपना स्कूटी लेकर किसी काम सेक खरसावां चांदनी चौक गया था। इसी क्रम में अपना स्कूटी चैक पर खडा करके पैदल जा रहा था। इसी दौरान शराब के नशे की हालत हिरो बाइक जेएच 22 जी 6957 चला रहे खरसावां के मोहनबेडा निवासी बबलु होनहागा, पिता-दारा सिंह होनहागा अपने मामा के लडके के साथ सोनु महतो को टक्कर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार तेज रफ्तार में चौक से गुजर रहा था और अचानक बुजुर्ग को बचा टक्कर मार दिया। दुर्घटना के बाद बुजुर्ग जख्मी हो गया। उसकी हालत नाजुक है। जबकि बाइक चालक बबलु होनहागा के आखे के उपर टांकेे लगे है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।











गुड़ाबांदा:-खड़ियाबांदा में हाथियों का उत्पात धान की तैयार फसल की बर्बाद......

गुड़ाबांदा संवाददाता 


गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के खड़ियाबांदा गांव में रविवार की रात हाथियों के झुंड ने किसानों की तैयार धान की फसल को नष्ट कर दिया। फसल कटाई के बाद किसान धान को धीरे-धीरे घर पहुंचा रहे थे, लेकिन रात में अचानक पहुंचे हाथियों के झुंड ने अधिकांश धान को खा लिया। पीड़ित किसान बलराम मुंडा, कार्तिक मुंडा, गुहीराम मुंडा, दुलाल मुंडा, डोमन चंद्र मुंडा, योगेंद्र नाथ मुंडा, गौरचंद्र मुंडा और परमेश्वर मुंडा ने बताया कि इस बार फसल अच्छी हुई थी, लेकिन हाथियों के हमले से उनका बड़ा नुकसान हो गया। किसानों के अनुसार, झुंड ने आधे से अधिक धान चट कर दिया। किसानों ने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को तुरंत दी गई, लेकिन मौके पर कोई अधिकारी या कर्मी नहीं पहुंचा। वहीं, अंचल कार्यालय से भी मुआवजा आकलन के लिए अब तक कोई कर्मचारी नहीं आया है। किसानों का कहना है कि बिना नुकसान का आकलन हुए मुआवजा मिलना मुश्किल हो जाएगा, इसलिए प्रशासन जल्द कार्रवाई करे।

चांडिल: कांड्रा की जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों का रोष, AIKKMS ने SDO को सौंपा ज्ञापन

चांडिल प्रखंड के कांड्रा क्षेत्र में जर्जर सड़क की स्थिति को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों और AIKKMS (अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संघ) के सदस्यों ने सड़क निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर SDO को ज्ञापन सौंपा।




ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण का टेंडर छह माह पहले जारी हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। लगातार परिवहन बाधित होने और दुर्घटनाओं के खतरे के बढ़ने से लोग परेशान हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है क “यदि एक सप्ताह के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो हम चक्का जाम करने को मजबूर होंगे।”

SDO ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि मामले की जल्द ही समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।











Breaking