Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बुधवार, 26 नवंबर 2025
बहरागोड़ा:-साकरा पंचायत भवन मे संविधान दिवस मनाया गया............
शिक्षा में उत्कृष्टता की मिसाल: कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में श्रीनाथ कॉलेज के दो छात्र सम्मानित
श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के बीएड के सत्र 2020-22 की छात्रा पूजा कुमारी तथा सत्र 2021-23 के छात्र संदीप कुमार को कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में उनके बीएड की परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति श्री संतोष कुमार गंगवार जी के हाथों स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए संस्थान के अध्यक्ष श्री सुखदेव महतो ने कहा कि मैं अपने विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं । यह उनकी मेहनत का परिणाम है कि उन्होने आज यह स्वर्ण पदक पाया है, इसके साथ ही मैं अपने शिक्षकों का भी आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि उनके लग्न से आज यह सफलता महाविद्यालय को मिली है । आगे भी श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन अपने शिक्षण-अधिगम पर इसी तरह से ध्यान देता रहेगा और समाज को कुशल शिक्षक सौंपेगा ।
प्राचार्या डॉ मौसमी महतो ने कहा कि इस तरह की सफलता अन्य विद्यार्थयो के लिए एक प्रेरणा है ।
महाविद्यालय के निरंतर दो सत्रों के अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों को यह सफलता प्राप्त करते देखे महाविद्यालय के वर्तमान सत्र में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा
भारत: S I R के तहत मतदाता पहचान पत्र में होने वाली सर्वे में कई तरह की कठिनाईयां सामने आयी
पिछले कुछ माह और दिनों से पुरे भारत में भारत सरकार के निर्देशानुसार S I R के तहत मतदाता पुनरिक्षण का कार्य ( BLO) बूथ लेबल ऑफिसर के द्वारा किया जा रहा है जिसमे सरकारी स्कूल के शिक्षक भी शामिल किए गए हैं. यह सर्वे 2003 या उसके पहले के मतदाता के मतदान बूथ के बारे में जानकारी ली जा रही है साथ हीं पहचान पत्र में कई तरह के त्रुटि को भी सुधार किया जा रहा है एवं नए मतदाता पहचान पत्र भी बनाए जा रहे हैं. सुधार हेतू जैसे स्वेत श्याम फोटो के जगह रंगीन तस्वीर लगाया जाना हैं पता स्थानांतरण. नाम एवं आयु और मृत लोगों को चिन्हित कर सूची से नाम हटाया जा रहा हैं. साथ हीं वैसे लोगों को चिन्हित करके नाम हटाया जा रहा है जो अवैध रूप से दुसरे देश के लोग भारत देश में निवास कर रहे हैं उनके खिलाफ यह मुहीम चलाई जा रही है. लेकिन इसमें कई तरह के कठिनाई भी आ रही है
जैसे एक वार्ड से दुसरे वार्ड के सर्वे के लिए अपरिचित BLO को बहाल करना न तो उस वार्ड के जनता उन्हें जानती है और न हीं BLO जनता को पहचान पाते हैं BLO के अनाप सनाप सवालों से जनता विफर जाते हैं
श्रीमती शर्मा कहती हैं जनसंख्या के आधार पर 2003 से लेकर 2025 के अब तक मतदाता के बूथ नंबर कई बार चेंज हो चूका है पुराने बूथ को याद रखना मुश्किल हैं साथ हीं इतने वर्षो में कई मतदाता का निधन हो चूका हैं कुछ मतदाता एक राज्य से दूसरे राज्य या भारत से बाहर स्थाई रूप से चले गए हैं.अगर किसी भी अधिकारी पदाधिकारी या नगर निगम के अपर आयुक्त के द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ प्रखंड के CO के माध्यम से अगर सामूहिक बैठक करवाया जाता तो शायद यह परेशानी नहीं होता और हमलोग आपसी तालमेल से BLO एवं जनता को सहयोग कर पाते वैसे सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के सहयोग के लिए कुछ जानकारी सांझा की गई हैं लेकिन आसानी से समझ पाना मुश्किल है ज्यादातर BLO दूरभाष पर हीं जनता से बात करते हैं और जनता से आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र की मांग करते हैं जनता को संशय होता हैं उन्हें फर्जी कॉल का आभास होता है और वह अपना कोई भी ID कार्ड देने से कतराते हैं कहीं गलती से भी स्थाई रूप से रह रहे मतदाता का नाम कट जाएगा तो यह परेशानी का सबब हो सकता है. यह परेशानी न हो इसके लिए श्रीमती शर्मा ने राज्य सरकार से आग्रह किया है की प्रत्येक नगर निगम नगर पंचायत जिला उपायुक्त या प्रखंड की ओर से पूर्व जनप्रतिनिधि या वर्तमान जनप्रतिनिधि और BLO के साथ एक आवश्यक बैठक करवाने का कृपा करें ताकि वार्ड में होने वाले सर्वे सफलतापूर्वक हो सके
चाईबासा डबल मर्डर: वृद्ध दंपति की टांगी से गला रेतकर हत्या, डायन-बिसाही विवाद की आशंका
चाईबासा: डबल मर्डर खबर पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड के गुवा थाना क्षेत्र की है. जहां बीती रात दिरीबुरु पंचायत के लिपुंगा गांव में एक वृद्ध दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान 72 वर्षीय सर्गिया बालमुचू और 65 वर्षीय उनकी पत्नी मुक्ता बालमुचू के रूप में हुई है. दोनों की हत्या टांगी से गला रेतकर की गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. घटना की जानकारी मंगलवार को तब मिली जब एक ग्रामीण सुबह खेत की ओर जाते समय दंपति को आंगन में खटिया पर लेटा हुआ देख लौट गया. दो घंटे बाद वापस आने पर आवाज देने पर भी प्रतिक्रिया नहीं मिली.
चादर हटाते ही दोनों खून से लथपथ मृत पाए गए. घटना की खबर फैलते ही गांव में अफरा- तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि हत्या के पीछे डायन- बिसाही का विवाद कारण हो सकता है. वहीं गुवा थाना प्रभारी नीतिश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक सर्गिया का गांव के कुछ लोगों से पिछले दिनों विवाद हुआ था और इसी को लेकर रविवार को गांव में बैठक भी हुई थी, जिसमें दंपति पर पेनल्टी लगाई गई थी. पुलिस को संदेह है कि पेनल्टी नहीं देने के विवाद में ही हत्या को अंजाम दिया गया होगा. पुलिस ने बताया कि वास्तविक कारण जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों की हत्या टांगी से गला काटकर की गई है. घटना से पूरा गांव सहमा हुआ है और लोग भयभीत हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. हालांकि कैमरे पर पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर और सिदगोड़ा दोनों कैंपस में संविधान दिवस का आयोजन किया गया । बिष्टुपुर कैम्पस के ऑडियो विजवल हॉल में राजनीति शास्त्र एवं NSS ने संयुक्त रूप से संविधान दिवस का आयोजन किया। माननीय कुलपति महोदया ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान हमें समानता और बंधुत्व का अधिकार देता है । बिष्टुपुर कैम्पस में छात्रकल्याण अधिष्ठाता डॉ० किश्वर आरा एवं सिदगोड़ा कैम्पस में कुलसचिव डॉ सलोमी कुजूर द्वारा शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं को संविधान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन माननीय कुलपति प्रोफेसर प्रो डॉ अजिला गुप्ता के दिशा निर्देश में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । डॉ० किश्वर आरा ने अपने वक्तव्य में इन्होंने सभी को संविधान के विषय में बताते हुए जागरूक किया। कुलसचिव डॉ० सलोमी कुजूर ने अपने वक्तव्य में कहा कि संविधान जो हमें स्वतंत्रता, समानता एवं भाईचारे की भावना को जागृत करता है। राजनीति विभाग के डॉ अभय कांत ने संविधान की गहराइयों को छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत करते हुए संविधान के एक-एक शब्द की गहराई को बताया।
राँची: जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में 30 नवंबर को होने वाले भारत और अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच के लिए आज से टिकटों की बिक्री।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच को लेकर के आज जेएससीए स्टेडियम में टिकट बिक्री हो रही है टिकट खरीदने वालों की भारी भीड़ लगी हुई है। JSCA क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला एकदिवसीय मैच के लिए रात से ही टिकट काउंटर पर भीड़ जमा है क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखने को मिल रहा है।
जमशेदपुर के ‘जनता के डॉक्टर’ डॉ. नागेंद्र सिंह का दिल्ली में निधन, शहर में शोक की लहर
जमशेदपुर : शहर के अनुभवी और लोकप्रिय चिकित्सक, मरीजों के बीच जनता के डॉक्टर के रूप में मशहूर डॉ. नागेंद्र सिंह का निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से उन्हें सांस लेने में गंभीर दिक्कत हो रही थी और हालत बिगड़ने पर न्यूमोनिया होने की बात कही जा रही है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर फैलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
नयी दिल्ली: सावधान! 24 घंटे अहम; 65KM स्पीड से आ रहा चक्रवाती तूफान; इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि मलेशिया और उससे सटे मलक्का स्ट्रेट के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र लगातार मजबूत होता जा रहा है और धीरे-धीरे बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है।
IMD ने कहा है कि कोमोरिन और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका के आस-पास के इलाकों में 25 नवंबर के आसपास इसकी वजह से एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में इसके दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर एक अवदाब में बदलने की बहुत संभावना है। इसके बाद यह सिस्टम 26 नवंबर के आसपास 'चक्रवात सेन्यार' (Cyclone Senyar) का रूप ले सकता है। इसकी वजह से अंडमान से लेकर ओडिशा के तटीय इलाकों तक 25 से 29 नवंबर के बीच भारी बारिश होने की संभावना है।
IMD ने कहा है कि यह निम्न दबाव का क्षेत्र लगातार पश्चिम-उत्तर और उत्तर दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिसके अगले 48 घंटों में दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, इसकी वजह से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 25-29 नवंबर के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि तमिलनाडु में 25-27 के दौरान, केरल और माहे में 24-26, लक्षद्वीप में 24, तटीय आंध्र प्रदेश में 29 नवंबर को भारी वर्षा होने की बहुत संभावना है और तमिलनाडु में 24 और 28-30 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 30 नवंबर को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान हवाएं 65 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती हैं और मूसलाधार बारिश हो सकती है।
*24 घंटों में चक्रवाती तूफान बन जाएगा*
मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र से रविवार को कावेरी डेल्टा, तमिलनाडु के दक्षिणी और दक्षिणी तटीय जिलों में भारी बारिश हुई है और अगले 24 घंटों में यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। IMD ने यह भी कहा है कि मंगलवार से एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की भी संभावना है, जिससे उत्तरी-पूर्वी मानसून की सक्रियता और बढ़ जाएगी। IMD के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व अरब सागर में निचले क्षोभमंडल में भी एक ऊपरी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसकी वजह से दक्षिण के राज्यों में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश होने की उम्मीद है।
*अभी मुख्य भूमि से लगभग 1,000 KM दूर*
आईएमडी की तरफ से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, फिलहाल यह सिस्टम मलक्का जलडमरूमध्य और दक्षिण अंडमान सागर के आसपास सक्रिय है और धीरे-धीरे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है। यह सिस्टम अभी मुख्य भूमि से लगभग 1,000 किलोमीटर दूर है, इसलिए इसके सटीक रूट और असर के बारे में साफ जानकारी आज शाम तक मिल सकेगी। चक्रवात से निपटने के लिए भी IMD ने चेतावनी जारी की है और कहा है कि दक्षिण अंडमान सागर में में 27 नवंबर तक मछुआरे न जाएं। वहीं दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में 25 से 28 नवंबर तक मछुआरों के जाने पर चेतावनी जारी करते हुए प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है। मन्नार की खाड़ी, तमिलनाडु, पुदुचेरी, और श्रीलंका के तटीय इलाकों में 29 नवंबर तक और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के लिए यह चेतावनी 30 नवंबर तक जारी की गई है।
*Cyclone Senyar नाम का क्या अर्थ*
मौसम वैज्ञानिकों का आंकलन है कि 26 नवंबर के बाद यह तूफान तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ेगा या उत्तर की ओर मुड़कर ओडिशा-बांग्लादेश की तरफ मुड़ सकता है। इसीलिए IMD ने कहा है कि अगला 48 घंटा काफी अहम है। चक्रवात का नाम सेन्यार (Cyclone Senyar) संयुक्त अरब अमीरात ने दिया है, जिसका अर्थ 'शेर' होता है।
बंगाल में जमा नहीं हुए 10 लाख गणना फार्म, मतदाता सूची से हट सकते हैं नाम
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के एसआईआर के तहत अब तक 10 लाख से अधिक गणना फार्म जमा नहीं हुए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनोज कुमार अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि ऐसे ज्यादातर मतदाता अनुपस्थित, डुप्लिकेट, मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित पाए गए हैं। इस हिसाब से बंगाल में अब तक 10 लाख नाम हटने के संकेत मिले हैं।
बिहार में 25 नई चीनी मिलें लगेंगी, बंद मिलों के पुनरुद्धार की नीति तैयार,कुछ महीनों में शुरू होगी प्रक्रिया
पटना : बिहार सरकार ने चीनी उद्योग को नई गति देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य में 25 नए चीनी मिलों की स्थापना और पुरानी बंद पड़ी चीनी मिलों के पुनरुद्धार की योजना तैयार कर ली गई है। संबंधित नीतियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और अगले कुछ महीनों में इन परियोजनाओं को धरातल पर लागू किया जाएगा।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
खरसावां। खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वप...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता{BAPI} बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत धानघोरी में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.जानकारी के म...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...

























