Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रविवार, 24 अगस्त 2025
बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत एनएच-6 से जयपुरा नदी तक अब तक एक इंच काम भी शुरू नहीं.................
बहरागोड़ा:-जगन्नाथपुर सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक अटल सातुआ की अध्यक्षता.......
सरायकेला में JLKM पार्टी की बढ़ी ताकत, पार्टी में 200 लोग शामिल
सरायकेला। नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो की अगुवाई में रविवार को सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रेम मार्डी के हाथों से करीब 200 लोगों ने JLKM पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रेम मार्डी ने कहा कि पार्टी लगातार जनहित के मुद्दों पर संघर्षरत है और बड़ी संख्या में लोगों का जुड़ना पार्टी की ताकत को और बढ़ाएगा।
पार्टी में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से अमित महतो, निखिल महतो, आनंद दास, सोनामोनी मार्डी, विजय महतो, प्रसनजीत महतो, श्याम महतो, गोमा महतो, कृष्ण दहल, गोपाल महतो, बीना महतो, सविता महतो, मोनेज महतो सहित कई लोग मौजूद थे।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का समाधान करना है और आज के कार्यक्रम में इतने बड़े पैमाने पर लोगों का जुड़ना संगठन के लिए ऐतिहासिक कदम है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।
डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल में ‘अभिव्यक्ति वार्षिक वाक्-मिता प्रतियोगिता’ का आयोजन
जमशेदपुर : डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल में ‘कलाकृति की उड़ान’ के अंतर्गत अभिव्यक्ति वार्षिक वाक्-मिता प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
प्रतियोगिता में नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने कविता, कहानी, भाषण और टेक-टॉक जैसी विभिन्न विधाओं में प्रस्तुति दी। छोटे बच्चों ने बालमन, प्रकृति, हास्य, करुणा, देशभक्ति और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रचनाओं को जीवंत स्वर में प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया।
इस अवसर पर डी.बी.एम.एस. संस्था की सचिव श्रीमती अनीता रामकृष्णा, संयुक्त सचिव श्रीमती उषा मालिनी, संयुक्त कोषाध्यक्षा श्रीमती अरुणा रवि, प्रधानाचार्या श्रीमती गुरप्रीत भामरा, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती सुपर्णा राय एवं श्रीमती एस. शीरीन, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
हिंदी विभागाध्यक्षा श्रीमती रानी कुमारी के मार्गदर्शन और विभागीय शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
विजेताओं की सूची इस प्रकार रही –
• सामूहिक काव्य पाठ प्रतियोगिता : नर्सरी-ए, यूकेजी-बी, 2-सी, 4-डी
• एकल काव्य पाठ (कक्षा 5-6) : प्रथम – कृतिका चंद्रा, द्वितीय – राधिका सिंह, तृतीय – अर्थव पांडे
• कहानी वाचन (कक्षा 7-8) : प्रथम – जैनब खान, द्वितीय – हर्षित किशोर पांडे, तृतीय – सौमी राय
• भाषण प्रतियोगिता (कक्षा 9-10) : प्रथम – निधि कुमारी, द्वितीय – ईशानी सिंह, तृतीय – अलमास कैसर
• टेक-टॉक प्रतियोगिता (कक्षा 11-12) : प्रथम – उजैर काज़मी, द्वितीय – श्रीजा मुखर्जी, तृतीय – तन्वीशा नंदन
शनिवार, 23 अगस्त 2025
झारखंड बांधव समिति की तैयारी बैठक संपन्न | 26 अगस्त को श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी
जमशेदपुर : झारखंड प्रेमी बंगाली एवं मूल निवासी बांग्ला भाषा भाषी लोगों को जोड़ने वाली संस्था झारखंड बांधव समिति की एक तैयारी बैठक रविवार को बिष्टुपुर ओ रोड स्थित बी.एस. रीजेंसी में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक विश्वनाथ रॉय ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 26 अगस्त, संध्या 6 बजे से बी.एस. रीजेंसी, ओ रोड, बिष्टुपुर में एक दिवसीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम झारखंड आंदोलन के दो महानायक — दिशोम गुरु शिबू सोरेन तथा शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन की स्मृति को समर्पित होगा।
समिति ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत बंगाली भाषा के संगीत एवं झूमर गीतों से की जाएगी। इसके पश्चात शहर के विभिन्न जाति, धर्म और समुदाय के प्रमुख जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
अध्यक्षीय संबोधन में श्री रॉय ने कहा, “यह श्रद्धांजलि सभा न केवल झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और आदिवासी-मूलवासी अधिकारों को सामने लाएगी, बल्कि बंगाली भाषी समुदाय सहित सभी अमनपसंद समाजों के बीच भाईचारे और बंधुत्व को मजबूत करेगी।”
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य थे— विश्वनाथ रॉय, लालटू महतो, प्रणब नहा, निर्मल चंद्रा, अनिल कुमार माझी, निमाई दास, राजकुमार दास, अजीत तिर्की, निशांत राहुल सिंह, हाराधन प्रमाणिक, गौतम कुमार बोस और सौमित्र सुराल। संचालन प्रणब नहा एवं गौतम बोस ने संयुक्त रूप से किया।
अंत में समिति के आह्वायक द्वय विश्वजीत प्रमाणिक एवं सुब्रत विश्वास ने सभी को श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर इसे सफल बनाने का अनुरोध किया।
समिति का नारा— “झारखंड हमारा है, बंगला हमारा है — बंधन में हम एक हैं।”
श्रीनाथ विश्वविद्यालय में इंटर-डिपार्टमेंटल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का शानदार आयोजन
श्रीनाथ विश्वविद्यालय में इंटर-डिपार्टमेंटल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें लड़कों और लड़कियों के लिए सिंगल्स और डबल्स दोनों श्रेणियों में प्रतियोगिताएं हुईं। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार खेल भावना का परिचय दिया।
लड़कों के सिंगल्स वर्ग में कुमार (बी.टेक, एमई) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एम.डी. हमीद रज़ा (बीबीए) दूसरे और रोहित मुर्मू (बीबीए) तीसरे स्थान पर रहे। डबल्स वर्ग में आदित्य कुमार सिंह (बीसीए) और आदर्श के. चौधरी (बीसीए) की जोड़ी ने बाजी मारी। शिव नारायण कुमार और सुमित कुमार सिंह की जोड़ी दूसरे तथा आदर्श मयंक और अनिकेत दास तीसरे स्थान पर रहे।
लड़कियों के सिंगल्स वर्ग में प्रिया भारती (बीसीए) ने प्रथम स्थान हासिल किया। पुष्पांजलि कुमारी (बीसीए) द्वितीय और प्रियंका मुर्मू (बीबीए) तृतीय स्थान पर रहीं। डबल्स वर्ग में प्रिया भारती और प्रियंका मुर्मू की जोड़ी ने पहला स्थान प्राप्त किया। अराधना कुमारी और अंजली गोड़ाई की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही जबकि पुष्पांजलि कुमारी और प्रिया लुगुन की जोड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
छात्रों की उपलब्धि पर डीन एडमिनिस्ट्रेशन जे. राजेश ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है और ऐसे आयोजन छात्रों में अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एसएन सिंह ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी और प्रतिभागियों की सराहना की जिन्होंने पूरे चैंपियनशिप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया।
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिले में वन भूमि की पहचान हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न...
सरायकेला-खरसावाँ : जिले में वन भूमि की पहचान हेतु आज समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिले में वन भूमि की सटीक पहचान कर प्रतिवेदन तैयार कर प्रेषित किया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अधिकार अभिलेख (Record of Rights) का विस्तृत परीक्षण कर ऐसे सभी खाते एवं प्लॉट चिह्नित करें जिनमें वन भूमि अंकित है। तत्पश्चात उनका संकलित प्रतिवेदन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएँ, ताकि निर्धारित समयावधि में सर्वोच्च न्यायालय को प्रतिवेदन प्रेषित किया जा सके।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि चांडिल जलाशय क्षेत्र की चिन्हित भूमि का शत-प्रतिशत म्यूटेशन कर उसे वन विभाग को हस्तांतरित करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी मौजा की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो। जहाँ अवैध कब्जा पाया जाता है, वहाँ की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कर यथाशीघ्र चिन्हित किया जाए।
उन्होंने कहा कि वन भूमि की पहचान केवल न्यायालयीन आदेश की पूर्ति ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा सुव्यवस्थित प्रबंधन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। अतः सभी पदाधिकारियों को इस कार्य को पूर्ण गंभीरता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ संपादित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री सबा आलम, उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, अपर उपायुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
*==============================*
उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में किया गया पौधारोपण कार्यक्रम
खरसावां ः उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पूरे उत्साह के साथ पौधारोपण किया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो, शिक्षक - शिक्षिकाएं एवं सैकड़ो बच्चे मौजूद थे,और दर्जन भर से अधिक पौधें लगाकर विद्यार्थियों को जागरुक कर, धरती को हरा भरा करने का आह्वान किया।
विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।क्योंकि यह ऑक्सीजन,पर्यावरण संतुलन, जल संरक्षण आदि का काम करती है। इसलिए हमें जहां भी खाली जगह मिले चाहे वह सड़क किनारे,खेत की मेड या सार्वजनिक स्थानों पर अवश्य ही पेड़ लगाने चाहिए।
विद्यालय की शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान और तुषार कांति महतो ने कहा कि पेड़ मनुष्य के लिए सहायक होते हैं। यह तनाव कम करने, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करती है।इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरती को हरा - भरा करने का संकल्प लेना चाहिए साथ ही उन पेड़ों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र महतो, तुषार कांति महतो, मनोज पांडे, प्रदीप कुमार महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, स्वागता सिंह, छंदा रानी माजि, लक्ष्मण कुमार साहु, संध्या प्रधान, नीलमोहन महतो, मौसमी दास, लवली कुमारी, सुमित्रा महतो, अनीशा लकड़ा, आईसीटी इंस्ट्रक्टर युधिष्ठिर पान, छात्र अध्यापिका पूनम प्रमाणि, सुप्रिया साहदेव आदि उपस्थित थे।
स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर
दोनों नदियों के तटीय इलाके एवं डूबे क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील
--------------------------------------
पूर्वी सिंहभूम जिला में लगातार हो रही बारिश के कारण स्वर्णरेखा और खरकई नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जनसाधारण से अपील की जाती है कि नदी किनारे की ओर नहीं जाएं जिससे कोई जनहानि हो, सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर शरण लें ।
*Subernarekha River (At Mango Bridge Site)*
Danger Level- 121.50 metre
Present Level- 121.64 metre
*Kharkai River (At Adityapur Bridge Site)*
Danger Level- 129 metre
Present Level- 130.15 metre
=========================
*Team PRD (East Singhbhum)*
=========================
खरसावां प्रखंड में पेसा कानून व ग्रामसभा अधिकारों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
खरसावां: प्रखंड मुख्यालय सभागार में पेसा कानून एवं ग्रामसभा के अधिकारों पर केंद्रित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में खंड क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, मुखियागण, वार्ड सदस्य, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को पेसा कानून के प्रावधानों, ग्रामसभा की शक्तियों, अधिकारों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि ग्रामसभा किस प्रकार स्थानीय प्रशासन एवं विकास कार्यों में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।
समापन समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पेसा कानून से अवगत कराना एवं इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उन्हें सक्षम बनाना है। उन्होंने कहा कि इससे गांवों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं सहभागिता के साथ विकास कार्यों का संचालन सुनिश्चित हो सकेगा।
प्रशिक्षण में व्यवहारिक उदाहरणों, समूह चर्चा और संवाद के माध्यम से प्रतिभागियों को पेसा कानून के विभिन्न आयामों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान भविष्य में ग्रामसभाओं की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर बीडीओ प्रधान माझी के साथ ग्राम प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, मुखियागण, वार्ड सदस्य एवं प्रखंड समन्वयक पंचायती राज मौजूद रहे।