जमशेदपुर : झारखंड प्रेमी बंगाली एवं मूल निवासी बांग्ला भाषा भाषी लोगों को जोड़ने वाली संस्था झारखंड बांधव समिति की एक तैयारी बैठक रविवार को बिष्टुपुर ओ रोड स्थित बी.एस. रीजेंसी में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक विश्वनाथ रॉय ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 26 अगस्त, संध्या 6 बजे से बी.एस. रीजेंसी, ओ रोड, बिष्टुपुर में एक दिवसीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम झारखंड आंदोलन के दो महानायक — दिशोम गुरु शिबू सोरेन तथा शिक्षा मंत्री दिवंगत रामदास सोरेन की स्मृति को समर्पित होगा।
समिति ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत बंगाली भाषा के संगीत एवं झूमर गीतों से की जाएगी। इसके पश्चात शहर के विभिन्न जाति, धर्म और समुदाय के प्रमुख जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
अध्यक्षीय संबोधन में श्री रॉय ने कहा, “यह श्रद्धांजलि सभा न केवल झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और आदिवासी-मूलवासी अधिकारों को सामने लाएगी, बल्कि बंगाली भाषी समुदाय सहित सभी अमनपसंद समाजों के बीच भाईचारे और बंधुत्व को मजबूत करेगी।”
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य थे— विश्वनाथ रॉय, लालटू महतो, प्रणब नहा, निर्मल चंद्रा, अनिल कुमार माझी, निमाई दास, राजकुमार दास, अजीत तिर्की, निशांत राहुल सिंह, हाराधन प्रमाणिक, गौतम कुमार बोस और सौमित्र सुराल। संचालन प्रणब नहा एवं गौतम बोस ने संयुक्त रूप से किया।
अंत में समिति के आह्वायक द्वय विश्वजीत प्रमाणिक एवं सुब्रत विश्वास ने सभी को श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर इसे सफल बनाने का अनुरोध किया।
समिति का नारा— “झारखंड हमारा है, बंगला हमारा है — बंधन में हम एक हैं।”
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें