Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 23 अगस्त 2025

खरसावां प्रखंड में पेसा कानून व ग्रामसभा अधिकारों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

खरसावां: प्रखंड मुख्यालय सभागार में पेसा कानून एवं ग्रामसभा के अधिकारों पर केंद्रित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में खंड क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, मुखियागण, वार्ड सदस्य, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को पेसा कानून के प्रावधानों, ग्रामसभा की शक्तियों, अधिकारों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि ग्रामसभा किस प्रकार स्थानीय प्रशासन एवं विकास कार्यों में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।







समापन समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पेसा कानून से अवगत कराना एवं इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उन्हें सक्षम बनाना है। उन्होंने कहा कि इससे गांवों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं सहभागिता के साथ विकास कार्यों का संचालन सुनिश्चित हो सकेगा।

प्रशिक्षण में व्यवहारिक उदाहरणों, समूह चर्चा और संवाद के माध्यम से प्रतिभागियों को पेसा कानून के विभिन्न आयामों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान भविष्य में ग्रामसभाओं की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर बीडीओ प्रधान माझी के साथ ग्राम प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, मुखियागण, वार्ड सदस्य एवं प्रखंड समन्वयक पंचायती राज मौजूद रहे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें