झारखंड: गढ़वा मुख्यालय से सटे नवादा गांव में गुरुवार तड़के पुलिस ने 170 गोवंशीय पशुओं को तस्करी से बचाया। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की सूचना पर की गई। सूत्रों के अनुसार तस्कर यूपी से गोवंश लाकर कच्चे रास्तों से आगे भेजने की फिराक में थे। रेलवे लाइन किनारे कच्चे रास्ते पर जैसे ही पुलिस पहुंची, पूरा खेल उजागर हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने दावा किया कि “बरामद मवेशियों की संख्या 500 से अधिक हो सकती है।” उन्होंने यह भी बताया कि सदर अस्पताल के पास तीन युवकों ने कार्यकर्ताओं से उलझने की कोशिश की। इनमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि एक भाग निकला
थाना परिसर में खड़े हैं बेहाल मवेशी
सुबह से ही मवेशियों को गढ़वा थाना परिसर में खड़ा कर दिया गया है। न चारा, न पानी, 8 घंटे से ज्यादा खड़े रहने के कारण हालत दयनीय हो गई। इस बीच अफवाह फैल गई कि “पशुओं को मुफ्त में बांटा जायेगा।” अफवाह सुनकर बड़ी संख्या में लोग थाना परिसर पहुंच गये। गढ़वा के थानेदार सुनील कुमार तिवारी ने मीडिया को बताया कि “दो युवकों से पूछताछ हो रही है।” बरामद मवेशियों को गढ़वा या डाल्टनगंज गौशाला भेजा जायेगा।