Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 15 दिसंबर 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में ई-BAAT कार्यक्रम का सफल आयोजन

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, सिदगोड़ा प्रांगण में आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को भारतीय रिज़र्व बैंक, पटना के तत्वावधान में E-BAAT (Electronic Banking Awareness and Training) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त सहयोग से, सम्पूर्ण तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया।




कार्यक्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, कुलसचिव डॉ. सलोमी कुजूर, वाणिज्य संकाय की अधिष्ठाता एवं डीन डॉ. दीपा शरण, प्रॉक्टर डॉ. सुधीर कुमार साहु तथा भारतीय रिज़र्व बैंक से , क्षेत्रीय निदेशक श्री सुजीत कुमार अरविंद, श्री अजीत कांथ, श्रीमती रंजीता चौधरी, श्री संजीव चौधरी एवं श्री अमन चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।



कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ।


कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. किश्वर आरा के स्वागत भाषण से हुई।

मुख्य वक्ता श्री सुजीत कुमार अरविंद ने विद्यार्थियों को रिज़र्व बैंक की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया तथा वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता के महत्व पर भी विस्तृत चर्चा की। इसके पश्चात विद्यार्थियों के साथ प्रश्न-उत्तर सत्र का आयोजन किया गया।

श्रीमती रंजीता चौधरी ने विद्यार्थियों को डिजिटल बैंकिंग, ई-कॉमर्स तथा बैंकिंग प्रणाली में उसकी भूमिका के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रश्नोत्तर सत्र में वाणिज्य विभाग की छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की तथा सही उत्तर देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में श्री संजीव चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के डॉ० ग्लोरिया पुर्त्ती, डॉ० छगन अग्रवाल ,विभिन्न विभागों के शिक्षकगण एवंछात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम अत्यंत सफल, ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी सिद्ध हुआ।

सोना देवी विश्वविद्यालय में 22 दिसंबर को होगा विशाल रक्तदान शिविर, NSS ने कीताडीह गांव में चलाया जागरूकता अभियान

सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला, झारखंड में दिनांक 22 दिसंबर 2025 को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के सफल आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा निरंतर जनजागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।

इसी क्रम में NSS के स्वयंसेवकों द्वारा कीताडीह गांव में एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों को “रक्तदान क्यों आवश्यक है” तथा “रक्तदान महादान है” जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। स्वयंसेवकों ने बताया कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि यह समाज के प्रति मानवीय दायित्वों के निर्वहन का सर्वोत्तम माध्यम भी है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य, सेवा और सामाजिक सहभागिता से जुड़े संदेशों को सरल भाषा में लोगों तक पहुँचाया गया।



यह जनजागरूकता कार्यक्रम NSS प्रोग्राम ऑफिसर डॉ० शिवचन्द झा एवं सुश्री पतत्रि माली के नेतृत्व में संपन्न हुआ। दोनों अधिकारियों ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए ग्रामीणों से अपील किए, कि वे अधिक से अधिक संख्या में आगामी रक्तदान शिविर में भाग लें और इस पुनीत कार्य को जन-आंदोलन का स्वरूप दें। कार्यक्रम में NSS स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता एवं ग्रामीणों की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।

सरायकेला–खरसावाँ: एफएसएसएआई फूड लाइसेंस में त्रुटि पाए जाने पर आदित्यपुर स्थित बिग बास्केट स्टोर को अस्थायी रूप से किया गया बंद

आज दिनांक 15.12.2025 को जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री सुबीर रंजन द्वारा सरायकेला–खरसावाँ जिला के आदित्यपुर स्थित बिग बास्केट स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि संबंधित स्टोर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के अनुरूप वैध एफएसएसएआई फूड लाइसेंस के बिना संचालित किया जा रहा था।




जांच के दौरान यह भी पाया गया कि बिग बास्केट स्टोर का वर्तमान फूड लाइसेंस इनोवेटिव रिटेल कॉन्सेप्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से उपलब्ध है, परंतु उक्त लाइसेंस में जिले का नाम त्रुटिपूर्ण रूप से अंकित है। यह लाइसेंस तत्काल योजना (Instant Scheme) के अंतर्गत गलत जानकारी के आधार पर स्वतः निर्गत हुआ पाया गया, जिसकी पुष्टि आज किए गए निरीक्षण के दौरान हुई।





उक्त अनियमितताओं को दृष्टिगत रखते हुए बिग बास्केट स्टोर को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही स्टोर संचालक को ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का संचालन अविलंब बंद करने एवं फूड लाइसेंस में आवश्यक संशोधन कर वैध लाइसेंस प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, स्टोर में उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केवल कार्यालयीय कार्य (नॉन-सेल्स गतिविधि) की सीमित अनुमति प्रदान की गई है। वैध एवं संशोधित फूड लाइसेंस प्राप्त होने के पश्चात ही स्टोर के पुनः संचालन की अनुमति दी जाएगी।

झारखंड: सरायकेला में एक और हाथी की मौत: दलदल में फँसे ट्रस्कर ने तोड़ा दम

चांडिल वन क्षेत्र में एक साल के भीतर तीन हाथियों की मृत्यु; उपचार में लापरवाही और मानव-हाथी संघर्ष पर उठे गंभीर सवाल



सरायकेला ब्रेकिंग/नीमडीह: चांडिल वन क्षेत्र के नीमडीह थाना अंतर्गत चातरमा जंगल की तराई में आज सुबह एक बीमार ट्रस्कर हाथी (गजराज) ने दम तोड़ दिया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह विशाल हाथी पिछले एक महीने से बीमार था और उपचार की अनदेखी, अत्यधिक कमजोरी और भूख के कारण धान के खेत की कीचड़ (दलदल) में फँस गया था, जिसके बाद आज सुबह उसकी मृत्यु हो गई।

झारखण्ड आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

जमशेदपुर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 29 दिसंबर को जमशेदपुर आएंगी। वहीं उपायुक्त समेत तमाम पदाधिकारीयों ने आज करनडीह स्थित दिशोम जाहेर परिसर का निरिक्षण किया,और पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया। हम आपको बता दे की राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 दिसंबर को जमशेदपुर आएंगी। वे दो कार्यक्रमों में शामिल होंगी। सुबह करनडीह स्थित दिशोम जाहेर परिसर में ओल चिकी लिपि के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित सेमिनार के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। 



इसके बाद वे आदित्यपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के 15वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। वहीं उपायुक्त ने कहा की 29 दिसंबर को महामहिम राष्ट्पति का कार्यक्रम होना हैं उसको लेकर आज हमलोगो ने करंडीह दिशोम जाहेर परिसर का निरिक्षण किया और कमिटी के लोगो से भी मिलें और बैठक कर कई जानकारी ली।












कम ब्याज पर लोन का झांसा देकर 70 लाख की ठगी, कांके पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग दंपती को किया गिरफ्तार

रांची के कांके पुलिस ने एक इंटरस्टेस्ट ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक दंपती को गिरफ्तार किया है. दोनों के निशाने पर बड़े व्यवसायी होते थे, जिन्हें ये कम ब्याज और कम प्रोसेसिंग फीस पर बड़े अमाउंट के लोन दिलाने का वादा करते थे और मोटी रकम ऐंठ लेते थे. इस बंटी और बबली के द्वारा रांची के कांके थाना क्षेत्र में 70 लाख की ठगी की गई थी, जिसके बाद ठग दंपती शिवाजी पाटिल और एंजेला कुजूर को गिरफ्तार किया गया.



झारखंड: घटवाल जाति के खतियानी रैयतों ने की बैठक, लिया बड़ा निर्णय

जामताड़ा : घटवाल जाति को जाति प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने के कारण घटवाल समाज काफी आहत और आक्रोशित है। घटवाल जाती के लोग कहते है की यह समाज अपने अधिकारों से वंचित रह रहे हैं। आर्थिक, शैक्षणिक क्षेत्र में घटवाल समाज बहुत पिछड़े हुए हैं और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। अपने मांगो को लेकर पाटोदिया धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में घटवाल जाती के लोग एकजुट हुए । 



वहीं पत्रकारों से बात-चीत करते हुए जिला अध्यक्ष दुबराज राय ने कहा कि घटवाल जाति के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रहे हैं क्योकि घटवाल जाती को जाती प्रमाण पत्र नही दिया जा रहा है। जिसके कारण हमारे समाज के बच्चे आर्थिक, शैक्षणिक क्षेत्र में बहुत पिछड़े हुए हैं। अगर हमारी मांग को सरकार नही मानी तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं संगठन महामंत्री गिरजानंद राय ने कहा कि हमारी जाती स्वतंत्र भारत में भी गुलामी महसूस कर रहा है। उन्हें हर क्षेत्र में शोषण किया जा रहा है। लगातार हमलोग अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके वावजूद हमारी मांग पर सरकार ध्यान नहीं दे रहे हैं। आने वाले समय में हमलोग वृहद पैमाने पर आंदोलन करेंगे, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है।

हाईकोर्ट के आदेश पर रांची में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, विवादित अपार्टमेंट का 90% हिस्सा ध्वस्त

राँची: हाई कोर्ट के आदेश के बाद लगातार अतिक्रमण अभियान जारी है। विवादित अपार्टमेंट को छेनी हथौड़ी से तोड़ा जा रहा ताकि आस पास के लोगों को जान मान की हानि न पहुंचे।



आज रविवार के दिन भी बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के फोर्स सहित सीओ पहुंचे अतिक्रमण हटाने लगभग 90%अतिक्रमण अब तक हटाए गए वही 10% पर काम जारी है।‌

गुमला: सड़क नहीं, सिस्टम बेबस: डोली में ढोकर अस्पताल पहुंचाई गई गर्भवती की मौत, घाघरा की घटना ने झकझोरा

गुमला: जिले के घाघरा प्रखंड के सुदूरवर्ती झालकापाट गांव का यह घटना है, जहां सड़क के अभाव में सिस्टम बेबस, बहंगी में ढोकर गर्भवती को ले गए परिजन, महिला की अस्पताल में मौत।

सड़क के अभाव में प्रसव पीड़ा से कराहती गर्भवती सुकरी कुमारी को परिजनों ने बहंगी (डोली) में लादकर करीब एक किलोमीटर पैदल काड़ासिल्ली गांव तक पहुंचाया। उसके बाद ममता वाहन की सहायता से महिला को घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 

प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार रविवार की सुबह करीब 11 बजे सुकरी कुमारी को तेज प्रसव पीड़ा शुरू हुई। 



झलकापाट गांव तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस या अन्य चारपहिया वाहन गांव नहीं पहुंच सके। मजबूरी में ग्रामीणों ने खुद झिलगी तैयार की और उबड़-खाबड़, पथरीले रास्ते से महिला को कंधों पर उठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। इस दौरान परिजन लगातार मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन सड़क के अभाव ने हर प्रयास को सीमित कर दिया।

धनबाद: ग्रंथ केवल पुस्तक नहीं, साक्षात ईश्वर का स्वरूप हैं: पूज्य हित ललितवल्लभ नागार्च

धनबाद: ‘हर के आँगन में हरि कथा’ के दूसरे दिन राधा रानी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

शहर के सरायढेला स्थित स्टीलगेट दुर्गा एवं शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान ‘हर के आँगन में हरि कथा’ के द्वितीय दिवस पर भक्ति की अविरल धारा बही। शनिवार को वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध कथा व्यास पूज्य श्री हित ललितवल्लभ नागार्च जी ने व्यासपीठ से श्रीमद्भागवत कथा की महिमा का भावपूर्ण वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

मानव देह केवल सेवा के लिए मिली है: कथा के दौरान पूज्य श्री नागार्च जी ने कहा कि हमारे सनातन संस्कृति के धार्मिक ग्रंथ कोई सामान्य पोथी या महज किताब नहीं हैं, बल्कि ये साक्षात भगवान का वांग्मय स्वरूप हैं। इनका दर्शन और श्रवण जीवन को पावन करता है। उन्होंने जीवन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य को यह शरीर केवल भोग के लिए नहीं, बल्कि सेवा और परोपकार के लिए मिला है। सेवा ही ईश्वर प्राप्ति का मार्ग है।

राधा रानी के भजनों पर झूमे भक्त: कथा के दौरान जैसे ही व्यासपीठ से "मन जइयो मत भूल राधा रानी के चरण.... सुख रानी राधा रानी के चरण, राधा प्यारी के चरण, श्यामा प्यारी के चरण..." भजन गूंजा, पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। उपस्थित भक्त अपने स्थान पर खड़े होकर भाव-विभोर होकर झूमने लगे। वातावरण में केवल राधारानी और श्रीकृष्ण के जयकारे गूंजते रहे।ज्ञात हो कि इस सात दिवसीय अनुष्ठान में बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित होकर पुण्य के भागी बन रहे हैं।

Breaking