Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 2 अगस्त 2025

रेप केस में JDS के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया….

 

कर्नाटक के हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित एक फार्महाउस में घरेलू सहायिका से बलात्कार के मामले में बेंग्लुरू की जन प्रतिनिधियों की विशेष अदालत ने जेडीएस के निष्कासित नेता और पूर्व लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने कहा कि पीड़िता को 7 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता है रेवन्ना

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते, जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी रेवन्ना के बेटे और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के भतीजे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश संतोष गजानन भट ने एक दिन पहले बलात्कार और अश्लील वीडियो बनाने के मामले में दोषी ठहराया था। रेवन्ना पिछले 14 महीने से न्यायिक हिरासत में है। उसकी कई जमानत याचिकाओं को अदालत ने खारिज कर दिया था।

घरेलू सहायिका से रेप का मामला

यह मामला केआर नगर की एक घरेलू सहायिका द्वारा दर्ज कराई गई बलात्कार और उत्पीड़न की शिकायत पर आधारित है। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पूर्व सांसद ने उसका यौन शोषण किया और उसका वीडियो भी बनाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने विशेष जांच दल का गठन किया था। एसआईटी ने जांच में कुल 26 पुख्ता सबूत अदालत में पेश किए। साथ ही, यौन शोषण के वीडियो फुटेज भी अदालत के समक्ष रखे गए, जिनकी सत्यता की पुष्टि फोरेंसिक जांच में हुई।

रेवन्ना पर और भी मामले

प्रज्वल रेवन्ना पर इसी तरह के तीन अन्य मामलों में भी एफआईआर दर्ज है। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान महिलाओं के यौन उत्पीड़न और उनके वीडियो बनाने के कथित आरोपों के चलते वह देश छोड़कर भाग गया था। हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी की सार्वजनिक अपील के बाद वह भारत लौटा। 31 मई 2024 को लौटने पर बेंगलुरु पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।








जंगल में घुसते ही जवानों को मिली उम्दा कामयाबी…

 

झारखंड

सरायकेला : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) की एक बड़ी साजिश को पुलिस और सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला-खरसावां के कुचाई थाना क्षेत्र के सिकरम्बा गांव के पास पहाड़ी और जंगल के इलाके में चलाए गए संयुक्त सर्च अभियान के दौरान 125 किलो अमोनियम नाइट्रेट पाउडर बरामद किया गया। यह विस्फोटक स्टील के कंटेनर में चावल के बैगों के बीच छिपाकर रखा गया था। पुलिस कप्तान मुकेश कुमार लुणायत को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कुछ साल पहले इस इलाके के जंगल में विस्फोटक छिपाकर रखा था। इस इनपुट के बाद सरायकेला-खरसावां पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने 2 अगस्त को सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को 5 बैग में भरा 125 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बम निरोधक दस्ते की मदद से वहीं मौके पर ही विस्फोटक को नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि यदि यह विस्फोटक नक्सलियों के हाथ लगता, तो इससे बड़ी घटना हो सकती थी। अभियान को सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।








जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय* *में राष्ट्रीय* *रसायन दिवस का आयोजन*

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग डॉ० अत्रपूर्णा झा के नेतृत्व में राष्ट्रीय रसायन दिवस का आयोजन सुर्वणरेखा ऑडिटोरियम के सिदगोड़ा कैम्पस में किया गया । इस अवसर पर सी० एस० आइ० आर० एन० एम० एल० के वैज्ञानिक डॉ० आलोक कुमार मेहेर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

उन्होंने रासायनिक क्रियाओं में मशीनी तकनीक के उपयोग के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया । छात्राओं के द्वारा कई प्रश्न पूछे गए । इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। निर्णायक की भूमिका में डॉ सलोमी कुजूर थीं। प्रथम स्थान प्राप्त किया विष्णुप्रिया महान्ता स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष, विषय ग्रीन नैनोटेक्नोलॉजी : ए फ्यूचर विदाउट पाल्यूशन एवं इशा सिंह बी एससी चर्तुथ वर्ष, विषय : जादूगोड़ा वन्स ए ट्राइबल पाराडाइज नाउ ए न्यूक्लियर ग्रेवयार्ड ऑफ इण्डिया, द्वितीय स्थान पर पूनम कुमारी प्रसाद एवं नेहा सिंह स्नातकोत्तर द्वितीय की रही जिनका विषय CO2 कैप्चर एट होम, तृतीय स्थान पर बीएस सी चर्तुथ वर्ष की पूर्णिमा मिश्रा एवं सुदेशना हलधर रही जिनका विषय था न्यूक्लियर केमेस्ट्री एण्ड इट्स एडपेक्ट्स था । 




कार्यक्रम में छात्रा कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा , परीक्षा नियंत्रक डॉ० रमा सुब्रमण्यन, डीन वाणिज्य डॉ० दीपा शरण, डीन मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार साहु, डी०ओ० डॉ० सलोमी कुजूर, डॉ० रिजवाना परवीन, डॉ अनामिका, श्रीमती अमृता कुमारी, डॉ० मनीषा टाइटस, डॉ सोनाली सिंह, डॉ पुष्पा कुमारी,डॉ सरिता कुमारी एवं अन्य शिक्षक गण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित थीं ।


गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती में एक महिला की गला रेत कर हत्या मृतिका की नाम मनीषा कौर बताया जा रहा है

 जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत



नामदा बस्ती में एक महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि मृतिका का नाम मनीषा कौर है. 9 साल पहले सागर नामक युवक से प्रेम विवाह किया था. उसके दो बच्चे भी हैं.बीती रात किसी ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. हालांकि घटना के बाद से मृतका का पति फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.




शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देवघर एम्स में मेधावी छात्रों को नवाजा

 

देवघर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एम्स, देवघर के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने 2019 बैच के मेधावी विद्यार्थियों को डिग्री और पदक प्रदान किए और उन्हें समाज व देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने संस्थान से जुड़ी अपनी विशेष यादें साझा करते हुए इस अवसर को भावुक क्षण बताया। राष्ट्रपति ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संस्थान में बेटियों की संख्या छात्रों के बराबर हो गई है, जो एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है। उन्होंने यह भी कहा कि पदक पाने वाले विद्यार्थियों में बेटियों की संख्या अधिक रही, जो अत्यंत गर्व की बात है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मौके पर डॉ अस्मित अग्रवाल को गोल्ड मेडलसे नवाजा। डॉ तनिष्क कुमार को सिल्वर और डॉ हर्षवीन कौर को ब्रोंज मेडल से नवाजा। इनके अलावा डॉ ऋचा जयसवाल को सर्वाधिक उपस्थिति सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं, डॉ अंजनी कुमारी, डॉ गौतम शंकर, डॉ सुमिता सिन्हा, डॉ शिक्षा सिंह और डॉ ओम शंकर को डिग्री दी गई।

राष्ट्रपति ने दी भावुक यादों की झलक

राष्ट्रपति मुर्मू ने बताया कि 25 मई 2018 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदरी से इस संस्थान का शिलान्यास किया था, तब वह झारखंड की राज्यपाल थीं और कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। अब इस संस्थान के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होकर उन्हें खास जुड़ाव महसूस हो रहा है।

डॉक्टरों को संवेदनशील बनने की सलाह

राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों से कहा कि एक कुशल डॉक्टर बनने के साथ-साथ उन्हें एक अच्छा इंसान भी बनना है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को सिर्फ क्लिनिकल नहीं, बल्कि संवेदनशील व्यवहार वाला होना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ डॉक्टर ऐसे होते हैं, जिनसे मिलने के बाद मरीज और परिजन मानसिक रूप से बेहतर महसूस करते हैं।

समाज सेवा की भावना रखें ज़िंदा

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों में नैतिकता, करुणा और परोपकार की भावना होनी चाहिए, जिससे वे समाज में बदलाव ला सकें। उन्होंने कहा कि एम्स, देवघर ने 5 आदिवासी गांवों को गोद लिया है, यह सराहनीय पहल है। उन्होंने गांवों को गोद लेने की संख्या बढ़ाने का सुझाव भी दिया। राष्ट्रपति ने खास तौर पर झारखंड में कम उम्र में बच्चियों की शादी और खून की कमी की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि डॉक्टरों के मार्गदर्शन से ग्रामीण स्वास्थ्य में सुधार संभव है।

ट्राइबल हेल्थ में एम्स देवघर की अहम भूमिका

उन्होंने कहा कि एम्स देवघर को सेंटर ऑफ कंपीटेंस फॉर ट्राइबल हेल्थ के रूप में मान्यता दी गई है। यहां के फैकल्टी मेंबर्स जनजातीय समुदाय से जुड़े स्वास्थ्य शोध में सक्रिय हैं। राष्ट्रपति ने ड्रोन के जरिए दूरदराज के इलाकों में दवाएं और वैक्सीन पहुंचाने की पहल की भी सराहना की।

स्वास्थ्य के राष्ट्रीय लक्ष्यों में एम्स की भूमिका

राष्ट्रपति मुर्मू ने एम्स देवघर के डॉक्टरों और प्रबंधन से आग्रह किया कि वे सतत विकास लक्ष्यों (SDG) के तहत स्वास्थ्य सुधार के लिए सूची बनाएं। उन्होंने खुशी जताई कि भारत ने कालाजार जैसी बीमारी का उन्मूलन 2024 में ही कर लिया, जबकि लक्ष्य 2030 का था।

मंच पर मौजूद रहे कई गणमान्य

समारोह के मंच पर झारखंड के गवर्नर संतोष कुमार गंगवार, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा, एम्स देवघर के प्रेसिडेंट डॉ. एन.के. अरोड़ा और कार्यकारी निदेशक प्रो. सौरभ वार्षणेय उपस्थित थे।

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को झारखंड पहुंची। देवघर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत गवर्नर संतोष गंगवार एवं राज्य सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने किया। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच देवघर एम्स के लिए रवाना हो गया।

राष्ट्रपति देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद रांची आ गयीं। रांची एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रात राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी।








'तुलसी भवन में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कोऑपरेटिव कॉलेज की माधुरी कुमारी शर्मा एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा की कुमारी नित्या प्रथम स्थान प्राप्त किया'

माधुरी कुमारी शर्मा 

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन संस्थान  द्वारा तुलसी जयंती समारोह  के अन्तर्गत पिछले दिनों आयोजित  निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है,जो कि निम्नलिखित है --

कुमारी नित्या 

# निबंध प्रतियोगिता (महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए):-

प्रथम - माधुरी कुमारी शर्मा, कक्षा - स्नातकोत्तर ( जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज)

द्वितीय - गीता कुमारी, (ग्रेजुएट  स्कूल काॅलेज फाॅर वीमेन)

तृतीय - कुमारी निशा , कक्षा स्नातकोत्तर, (जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी)

तृतीय - रुपा कुमारी,बी.एड. (डी.बी.एम.एस. काॅलेज ऑफ एजुकेशन

प्रोत्साहन - शुभम कुमार,  बी.बी.ए.   (अरका जैन विश्वविद्यालय) 

प्रोत्साहन - श्रुति कुमारी, (जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज)

# निबंध प्रतियोगिता (विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए):-

प्रथम - कुमारी नित्या, कक्षा-अष्टम (सरस्वती शिशु विद्या  मंदिर, बागबेडा)

द्वितीय  - लावण्या चतुर्वेदी, कक्षा-अष्टम ( शिक्षा निकेतन, टेल्को) 

द्वितीय - अमृता वर्मा (डी.बी.एम.एस. हाई स्कूल , कदमा)

तृतीय - दीया सिन्हा, ( ब्लू बेल्स इंग्लिश हाई स्कूल मानगो)

तृतीय - विनीत कुमार (ए.डी.एल. सनसाइन उच्च विद्यालय )

प्रोत्साहन - अंशु कुमारी,  कक्षा- 10 (गम्हरिया हाई स्कूल, गम्हरिया)

प्रोत्साहन - नव्या, (सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल )

प्रोत्साहन - स्मिता कुमारी सिंह (संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल, खासमहल) 

प्रोत्साहन - आलीशा परवीन, डी बी एम एस गर्ल्स स्कूल)

# भाषण प्रतियोगिता :-

प्रथम - ऋतु कुमारी,  ( मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल)

द्वितीय  - प्रीति कुमारी, कक्षा -11 (के.पी.एस. बर्मामाइन्स )

द्वितीय  - प्रिंस राज, (सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, खासमहल )

तृतीय  - आर्दिका चंद्रा, कक्षा -10 (डी.बी.एम.एस. इंग्लिश स्कूल) बी.एच.एरिया, कदमा

तृतीय - रुप शिखा, (बी.एस.एस.एम. प्रवण चिल्ड्रेन वर्ल्ड, सोनारी)

प्रोत्साहन - टी. उत्कर्ष , (बारीडीह हाई स्कूल )

प्रोत्साहन - कृति कुमारी, (चिन्मय विद्यालय,  बिष्टुपुर )

प्रोत्साहन - अंशिका  कुमारी, (राजेन्द्र  विद्यालय,  साकची )

प्रोत्साहन -   क्षितिज प्रभाकर (डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर)








कुचाई के मासीबेरा हिल एरिया के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में चला सर्च अभियान, नक्सलियों द्वारा पूर्व में छिपाकर रखे अमोनिया नाईट्रेट पाउडर, वैसिलीन पेट्रोलियम जैली बरामद,

 

Kuchai

सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक, को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भा0क0पा0 (माओ0) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा कुचाई थाना के दलभंगा ओ0पी0 अन्तर्गत ग्राम-मासीबेरा हिल एरिया के समीप पहाड़ी क्षेत्र में गोला-बारूद छिपाकर सुरक्षा बलों के विरूद्ध उनका अभियान रोकने तथा लक्षित कर क्षति पहॅूचाने के उद्देश्य से कुछ वर्ष पूर्व छिपाकर रखा गया है।

जिसके आलोक में सरायकेला-खरसावॉ पुलिस के साथ चाईबासा पुलिस, झारखण्ड जगुआर, सी0आर0पी0एफ0 एवं एस0एस0बी0 का एक संयुक्त अभियान का गठन करते हुए कुचाई थाना के दलभंगा ओ0पी0 अन्तर्गत ग्राम-मासीबेरा हिल एरिया के आस-पास जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया ।

संयुक्त अभियान दल द्वारा अग्रतर सर्च अभियान के दौरान कुचाई थाना के दलभंगा ओ0पी0 अन्तर्गत ग्राम-मासीबेरा हिल एरिया के समीप पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में छिपाकर रखे गये एक ब्लू कलर का प्लास्टिक कन्टेनर में अमोनिया नाईट्रेट पाउडर-20 पैकेट (प्रत्येक 01 कि0ग्रा0), दो बड़ा स्टील कन्टेनर में अमोनिया नाईट्रेट पाउडर-40 पैकेट (प्रत्येक 01 कि0ग्रा0) कुल 60 कि0ग्रा0 अमोनिया नाईटेट का पाउडर के साथ वैसिलीन पेट्रोलियम जैली-10 पैकेट (प्रत्येक 42 ग्रा0) बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है।

इस संदर्भ में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में सरायकेला-खरसावॉ पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखण्ड जगुआर, सी0आर0पी0एफ0, एस0एस0बी0 शामिल थे।








गुरुवार, 31 जुलाई 2025

Bahragora:- 6जंगली हाथी के आने पर वन विभाग की और से आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के लुगाहारा स्थित साल जंगल में 6 जंगली हाथी के आने पर वन विभाग की और से आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया गया है.विभाग की ओर से ग्रामीणों को कहा गया कि मोबाइल से हाथी की फोटो लेने के लिए हाथी के सामने न जाएं, जंगल में सूखी लकड़ी पत्ते बीनने न जाएं, हाथी को परेशान ना करें तथा यातायात के लिए जंगली रास्तों का प्रयोग न करें.ग्रामीणों को गांव की तरफ जंगली हाथी का आगमन होने पर जल्द से जल्द वन विभाग को सूचित करने का दिशा निर्देश भी दिया गया. वहीं वन विभाग की टीम मौके में पहुंचकर हाथी के विचरण पर नजर रखे हुई है. जिससे जंगली हाथी को गांव की तरफ आने से रोका जा सके. हालांकि अभी तक उक्त हाथी ने कुछ भी नुकसान नहीं किया है.

बहरागोड़ा:-सरकारी तंत्र का विफलता के कारण दालान में बैठकर शिक्षा ग्रहण...........


बहरागोड़ा संवाददाता{देबाशीष नायक}

बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत महुलडांगरी गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के विद्यार्थी विद्यालय परिसर में स्थित मंदिर प्रांगण तथा दालान में पढ़ने को मजबूर हैं.वहीं सरकार भले ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का ढिंढोरा पीट रही है पर हकीकत कुछ और बयां कर रही है. महुलडांगरी मध्य विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक मात्र तीन कमरा में कुल 186 बच्चे पढ़ाई करने को विवश हैं.उसी तीन कमरा में 186 से अधिक बच्चों की पढ़ाई प्रभारी प्रधानाध्यापक सह छः शिक्षक किस प्रकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा परोस पाते होंगे यह शिक्षा विभाग के कार्य प्रणाली को बंया कर रहा है.लेकिन इस विद्यालय से एक किलोमीटर मीटर दुरी पर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पानीजा अपना अस्तित्व धीरे-धीरे खोता जा रहा है.जहाँ पर बच्चों को पढ़ाने के लिए तो कमरा उपलब्ध है.लेकिन उक्त विद्यालय रघुवर सरकार के समय बिलय हो चुका है.महुलडांगरी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीकांत मुंडा का कहना है कि कक्षा के कमी को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है. लेकिन अभी तक नये भवन निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है.वहीं गर्मी,बरसात और ठंड के मौसम में दलान में बैठकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी तो एक ही कक्षा में सभी विद्यार्थियों को बैठा कर पठन-पठान का कार्य करना पड़ता है.