Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

शहीद दिवस-2026 की तैयारी में प्रशासन सख्त, खरसावां में 170 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस

खरसावां शहीद दिवस तैयारी में जुटा प्रशासन ने, 170 दुकानों को थमाया अतिक्रमण हटाने की थमाया नोटिस,24 घंटे के अंदर हटाये अतिक्रमण, अन्यथा कार्रवाई



खरसावां में 1 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले शहीद दिवस-2026 की तैयारी में जुटा प्रखंड प्रशासन ने खरसावां शहीद पार्क के आस पास खेरसे मुंडा चौक, खरसावां चांदनी चौक, हेलीपैड मुख्य मार्ग, को खाली कराने के लिए सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह के निर्देश पर सोमवार को खरसावां प्रखंड प्रखंड बिकास पदाधिकारी प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकू और खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने खरसावां शहीद पार्क, खेरसे मुंडा चौक, हेलीपैड मुख्य मार्ग का मुआयना कर सरकारी भूमि पर कब्जा कर झुग्गी झोपड़ी व दुकान लगाने वाले 170 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है।





साथ ही निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर सड़क किनारे लगे दुकान, झोपडी सहित अन्य सामनों को हटा ले। अन्यथा प्रशासन अपनी कार्रवाई करेगी। इसके अलावे खरसावां के पक्का तलाब के समीप गुमटी हटाने, खरसावां खेरसे मुंडा चौक, कदमडीहा से गुजरने वाली सोना सिंचाई नहर के समीप दुकानदारो को निर्देश दिया कि अपने आस पास फैले गंदगी को स्वयं साफ-सफाई करवाए। दुकानदारों में नोटिस देने पर दुकादारों में हड़कंप मंच गया है। नोटिस के माध्यम से खाली करने का आदेश दिया गया था। सरकारी प्रक्रिया के तहत झुग्गी झोपड़ी व दुकानों के खाली नहीं किया गया तो जेसीबी का सरकारी भाड़ा दुकानदारों को देना पड़ेगा। इससे लोगों में हडकंप मंच गया।











0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking