जमशेदपुर के पोटका थाना में पदस्थापित नवनियुक्त चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. यह घटना थाना से करीब एक किलोमीटर दूर बड़ासिगदी गांव के पास मुख्य सड़क पर हुई, जहां आरोपियों ने हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की.
घटना मंगलवार करीब ढाई बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, पोटका थाना को सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम का शव खून से लथपथ अवस्था में औंधे मुंह पड़ा मिला.
शव की स्थिति से प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या की है. घटना की सूचना पर बीडीओ अरुण कुमार मुंडा और सीओ निकिता बाला भी मौके पर पहुंचे और घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया.







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें