सरायकेला : सरायकेला झारखंड के पलामू जिले में 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरायकेला छऊ नृत्य की प्रस्तुति होगी। राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र, सरायकेला के कलाकारों का एक दल, संगीत नाटक अकादमी ऐवार्ड़ी गुरु बजेंद्र पटनायक एवं राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र, सरायकेला समन्वयक सुदीप कवि के नेतृत्व में आज पलामू के लिए रवाना हुआ।
रवाना होने से पूर्व सरायकेला आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक एवं नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कलाकारों को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा, सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन लंबे समय से सरायकेला की परम्परा और सांस्कृतिक धरोहर को विकसित व संरक्षित करने के उद्देश्य से निरन्तर कार्य कर रहा है।”
यह कार्यक्रम पलामू की सांस्कृतिक समृद्धि में एक महत्वपूर्ण कदम होगा और सरायकेला की समृद्ध छऊ परम्परा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा।
समन्वयक सुदीप कवि ने कहा, “पलामू की धरती पर हमारे कलाकार छऊ नृत्य की खुशबू बिखेरेंगे। इस सफलता में जिला प्रशासन, उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, हमारे संरक्षक मनोज चौधरी तथा अध्यक्ष भोला मोहंती का विशेष योगदान है। विभिन्न मंचों पर कलाकारों को एकत्रित कर हमारी माटी और परम्परा का प्रचार‑प्रसार करना हमारा परम कर्तव्य है।
रवाना हुए कलाकारों में
ब्रजेंद्र पटनायक, तरुण भोल, गजेन्द्र महंती, ठाकुर सरदार, मिहिर लाल महतो, गोपाल पटनायक, सिद्धेश्वर दारोगा, कुना सामल, पंकज साहू, अमन कर, अनिमेष कर, गणेश महंती, पारसनाथ पाथाल, मौके पर आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला मोहंती कला के जानकार सुशील अचार्य कलाकार संतोष कर एवं कला संस्कृति मंच के जिला अध्यक्ष अविनाश कवि और अन्य उपस्थित थे।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें