Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

सरायकेला: दुगनी–डोंडा पुल निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, मानकों की अनदेखी और स्थानीय रोजगार उपेक्षा का आरोप

सरायकेला जिले के दुगनी से डोंडा के बीच खड़काई नदी पर लगभग चार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पुल के निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। इस पुल का निर्माण एसके टेकरीवाल कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है, जिस पर निर्माण गुणवत्ता मानकों की अनदेखी और स्थानीय उपेक्षा के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।





स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुल निर्माण में मानक के अनुरूप सरिया का उपयोग नहीं किया जा रहा है। अधिकांश निर्माण कार्य में लोकल कंपनी के सरिया का प्रयोग किया जा रहा है, जिसकी गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि निर्धारित तकनीकी मानकों के विपरीत सामग्री के इस्तेमाल से पुल की मजबूती और दीर्घायु पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।

निर्माण स्थल पर मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर लापरवाही सामने आई है। मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के जोखिम भरे हालात में काम करते नजर आ रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि डोंडा की ओर से बन रहे पुल का एक ऊपरी पिलर नदी में पानी आने के दौरान मुड़ गया था, जो अब भी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। ऐसे पिलर के ऊपर पुल का निर्माण जारी रहना लोगों की समझ से परे है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस पिलर को दुरुस्त किए बिना आगे निर्माण किया गया, तो भविष्य में पुल की गुणवत्ता और सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो सकते हैं।

इसके अलावा, स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान यह भी सामने आया कि पुल निर्माण कार्य में स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। आरोप है कि सभी मजदूर बाहर से लाकर काम कराया जा रहा है, जो सरकार की स्थानीय रोजगार और श्रमिक नीति पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि पुल निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की तकनीकी जांच हो, मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा स्थानीय लोगों को रोजगार देने की नीति का पालन कराया जाए, ताकि करोड़ों रुपये की लागत से बन रहा यह पुल आम जनता के लिए सुरक्षित, टिकाऊ और भरोसेमंद साबित हो सके।














0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking