Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 16 दिसंबर 2025

बहरागोड़ा:- मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने साइकिल सवार को टक्कर........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा : बरसोल अंतर्गत भूतिया चौक के पास एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने साइकिल सवार को टक्कर मार देने से मोटरसाइकिल के पीछे बैठे महिला सड़क पर गिरने से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक घायल महिला आरती सीट अपने पोता को लेकर मानुषमुड़िया बाजार आये थे.वही से अपना घर इचड़ासोल लौटने के दौरान भूतिया चौक के पास एक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए गिर पड़े. यह दुर्घटना में साइकिल सवार व्यक्ति को आंशिक चोट पहुंचा है. तथा मोटरसाइकिल के पीछे बैठे महिला आरती सीट को वहां से गुजर रहे समाजसेवी कलन महतो ने अपने निजी गाड़ी से उठा कर बहरागोड़ा हॉस्पिटल ले जा रहे थे. कुछ दूर जाने पर 108 एंबुलेंस भी आ गया. फिर घायल महिला को एंबुलेंस में बहरागोड़ा हॉस्पिटल पर भर्ती कराया गया वहीं पर उनका इलाज जारी है.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking