Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 13 दिसंबर 2025

चाईबासा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 70 हजार घूस लेते कार्यपालक पदाधिकारी गिरफ्तार

चाईबासा में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह को 70 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई चाईबासा के संवेदक रितेश चिरानिया की शिकायत पर की गई। एसीबी ने पूर्व नियोजित योजना के तहत जाल बिछाकर आरोपी अधिकारी को घूस लेते पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।









एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय तोरसिंदुरी में फर्स्ट एल्युमनी मीट–2025 का आयोजन

पश्चिम सिंहभूम जिला प्रखंड खुंटपानी में एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय तोरसिंदुरी में पूर्ववर्ती छात्राओं के लिए फर्स्ट एल्युमनी मीट-2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खुंटपानी प्रखंड के प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा जिला परिषद यमुना तियू, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री धनंजय पाठक, अंचल अधिकारी श्री फुलेश्वर साहू अतिथि के रूप पर उपस्थित हुए।विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती गीतांजली पान,उप-प्राचार्य श्री शशि भूषण मल्लिक ठाकुर तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण और पूर्ववर्ती छात्राएं तथा विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या,उप-प्राचार्य एवं अतिथिगणों के साथ दीप प्रज्वलन करके किया गया ।स्वागत संबोधन सुश्री रीना बानरा तथा समिता बिरूवा ने बड़े ही उत्साह के साथ किया । 






विद्यालय के संस्कृत शिक्षक श्री पुना भगत ने अपने संबोधन में छात्राओं को लक्ष्य पर ध्यान देने माता-पिता का नाम रोशन करने संबंधी बातें साझा की। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम और खेलकूद का प्रोग्राम भी आयोजित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय पाठक ने कहा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के लिए बच्चों को संबोधित किया। अंचल अधिकारी श्री फुलेश्वर साहू ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया, अपना मनोबल कभी ना गिरने दे और आगे पढ़ लिखकर अपने सपनों को साकार करें। तथा जिला परिषद सदस्य ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं एवं खूब मन लगाकर पढ़ें ताकि देश का एवं अपना नाम रोशन कर सके। प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा के साथ करियर पर भी फोकस करें और अपना सपना के साथ माता-पिता का भी सपना को साकार करने का प्रयास करें गलत रास्ते पर भड़काने का प्रयास न करें अच्छे शिक्षा प्राप्त कर देश का अच्छा नागरिक बनने का भी प्रयास करें और अपना लक्ष्य से भटके नहीं। इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्राओं ने भी अपने-अपने अनुभव साझा की एवं विद्यालय स्तर पर पूर्ववर्ती छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।अंत में प्राचार्या महोदय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। इस समारोह को सफल बनाने में सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं, कर्मचारीगण एवं विद्यालय के छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।












आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में शौचालय की दुर्दशा: एक गंभीर समस्या

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र वार्ड 20 स्थित नगर निगम के अधीन बंद पड़े शौचालय गंदगी और कचरे का अंबार बन चुका है। मरमती के अभाव के कारण स्थानीय दुकानदार एवं राहगीर को खुले में ही सोच करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। यह सिलसिला कई वर्षों से लगातार चल रहा है, जो नगर निगम की लापरवाही को दर्शाता है।


*नगर निगम की लापरवाही: एक गंभीर चिंता*

इस शौचालय का निर्माण के लिए लाखों रुपए खर्च हुए थे, जिससे स्थानीय नागरिक, दुकानदार एवं राहगीरों को सुविधा मिल सके। लेकिन नगर निगम की लापरवाही के कारण शौचालय वर्षों से बंद पड़ा है। एक तरफ जिले के उपायुक्त स्वच्छता को लेकर सरकारी विभाग को निर्देशित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नगर निगम क्षेत्र की दुर्दशा लोगों के मन में चिंता पैदा कर रही है।

*वार्ड 20 में कई महत्वपूर्ण कार्यालय*

वार्ड 20 में कई महत्वपूर्ण कार्यालय हैं, जिनमें आदित्यपुर थाना, तेजल विभाग, वन विभाग, तहसील कचहरी, बिजली विभाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य कार्यालय मौजूद हैं। नगर निगम के वासी लगातार अपने काम के लिए वार्ड 20 में स्थित इन कार्यालयों में पहुंचते हैं।

*स्थिति दयनीय: महिलाओं के लिए परेशानी*

स्थिति तब दयनीय हो जाती है जब महिला को खुले में ही सोच करना पड़ता है। कई सारे सब्जी विक्रेता जल विभाग के कंपाउंड को ही शौचालय बना लिए हैं। यह स्थिति नगर निगम की लापरवाही को दर्शाती है और महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन रही है।

*नगर निगम से मांग*

नगर निगम से मांग है कि वह इस शौचालय की मरम्मत करवाए और इसे जल्द से जल्द चालू करवाए। साथ ही, नगर निगम को स्वच्छता को लेकर गंभीर होना चाहिए और अपने क्षेत्र की दुर्दशा को सुधारना चाहिए। हमें उम्मीद है कि नगर निगम इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेगा और हमारे क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाएगा।
















बर्मामाइंस: एनएमएल केरल पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

एन एम एल केरला पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. श्रीकांत नायर मौजूद थे। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. रचना नायर, प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर मौजूद थीं। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। 



मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों में पुरस्कार वितरण किया गया। डॉ. नायर ने अपने जोशीले भाषण द्वारा छात्रों का हौसला बढ़ाया तथा आगे जीवन में हमेशा इसी तरह अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। केपीएस बर्मामाइंस की प्रधानाचार्या प्रियंका बरुआ भी कार्यक्रम में मौजूद थीं। उप प्रधानाचार्या द्वारा कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के द्वारा किया गया।












चांडिल: उपायुक्त की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित, भ्रष्टाचार व जनसमस्याओं पर सख्त निर्देश

आज समाहरणालय भवन स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों, अंचलों एवं नगर क्षेत्रों से आए नागरिकों द्वारा प्रस्तुत जन-अभ्यावेदनों को सुनते हुए उपायुक्त ने प्रत्येक मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। आवेदकों ने अपने–अपने क्षेत्रों में उत्पन्न विविध जनसमस्याओं, आधारभूत सुविधाओं की कमी तथा कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहने की स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराया।

जनता दरबार में प्रस्तुत प्रमुख प्रकरणों में चांडिल अंचल कार्यालय में भूमि संबंधी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए क्लर्क एवं राजस्व कर्मचारी द्वारा अवैध रूप से पैसे की मांग किए जाने का मामला भी सामने आया। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों के सम्मान राशि का नियमित एवं समयबद्ध भुगतान, सरायकेला नगर क्षेत्र के हाट बाजार में शुक्रवार को लगने वाले भीषण जाम की समस्या, तथा हाउसिंग बोर्ड, आदित्यपुर की ली गई भूमि पर अवैध कब्जे से संबंधित शिकायतें भी दर्ज की गईं। साथ ही भूमि संबंधित विभिन्न मामलों समेत विभिन्न विभाग से सम्बन्धित आवेदन भी प्राप्त हुए।





उपायुक्त ने विभागीय एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता दरबार में प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में स्थलीय सत्यापन आवश्यक है, वहाँ संबंधित अधिकारी त्वरित निरीक्षण कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन उपलब्ध कराएँ, ताकि जनसमस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो। उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जनसुविधा एवं जनकल्याण से संबंधित योजनाओं के लंबित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा पात्र लाभुकों को समय पर लाभ उपलब्ध कराना प्रत्येक अधिकारी की जवाबदेह जिम्मेदारी है।











खरसावां–कुचाई में 41.22 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, पॉलिटेक्निक कॉलेज से लेकर स्कूल भवन तक होंगे निर्माण कार्य

खरसावां-कुचाई में 41.22 करोड की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आमदा में भवन का निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य, कुचाई के सियाड़ीह में गढ़वाल निर्माण कार्य और कुचाई के मोटुगोड़ा में स्कूल भवन निर्माण कार्य होगा। जिसका विधिवत शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बांसती गागराई और जिला परिषद सदस्य काली चरण बानरा के द्वारा किया गया।



विधायक ने 40 करोड की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आमदा में भवन का निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य, कुचाई के सियाड़ीह में 62 लाख की लागत से गढ़वाल निर्माण कार्य और कुचाई के मोटुगोड़ा में 60 लाख की लागत से बनने वाले स्कूल भवन निर्माण कार्य होगा। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, पुल-पुलिया सहित स्कूल-कॉलेज बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। हर तबके के जरूरतों को ध्यान में रख कर सरकार द्वारा योजनाएं बनायी जा रही हैं। उन्होने कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक खरसावां को अत्याधुनिक संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए नए भवन का निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। इसका लाभ पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं को मिलेगा। क्षेत्र के विकास के लिए सचेत हैं। जनता से किये सभी पूरे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे राज्य का विकास हो रहा है। आने वाले समय में खरसावां विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल बनायेंगे। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए लोगों को सुझाव देने की अपील की। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बांसती गागराई, जिप काली चरण बानरा, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आमदा के प्राचार्य सत्यदेव राम, रानी हेम्ब्रम, अर्जुन गोप, धमेन्द्र सिंह मुंडा, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, अजय सामड, ललन तिवारी आदि उपस्थित थे।








 





शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

झारखंड: क्षेत्रिय भाषाओं का संरक्षण और संवर्धन, झारखंड के विकास के लिए जरूरी:- अमित महतो

झारखंड राज्य के कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला के गुड़ाबंधा प्रखंड में स्थित मिलनभीति प्लस टू विधालय, ज्वालकाटा में झारखंडी क्षेत्रिय भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए निशुल्क क्षेत्रिय भाषाओं के पाठयक्रम के अनुसार संथाली पाठ्य पुस्तक पे पाआ चावले, कुङमाली पाठ्यपुस्तक फूल फाॅर आर भांउर और मुंडारी पाठ्यपुस्तक मुंडारी भाषा व्याकरण आदि झारखंडी क्षेत्रिय भाषाओं के पाठ्यपुस्तक झारखंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क पुस्तक वितरण किया गया l पुस्तक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में युवा आंदोलनकारी सह समाजसेवी श्री अमित महतो शामिल हुये l मुख्य अतिथि महतो जी ने अपने संबोधन में कहा अलग झारखंड राज्य का गठन यहाँ के नौ क्षेत्रिय भाषाओं के आधार पर किया गया है और झारखंड के हर व्यक्ति और युवाओं कि यह ज़िम्मेदारी हैं कि यहाँ के सभी क्षेत्रिय भाषाओं के संरक्षण और संवर्धन जरूरी है और क्षेत्रिय भाषाओं के विकास के बिना झारखंड के विकास का सपना अधूरा ही रहेगा l विधालय के हेड मास्टर सुखदेव राणा ने कहा कि विधालय में किसी भी क्षेत्रिय भाषाओं के शिक्षकों की बहाली अब तक स्कूल में नहीं हुआ हैं जिसे बच्चों को पढ़ने में काफी समस्या हो रही हैं l अमित जी ने विधालय प्रशासन को आश्वस्त करते हैं कि जिला प्रशासन के अधिकारियों, डीईओ और शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार से लिखित रूप से माँग किया जायेगा कि जल्द ही क्षेत्रिय भाषाओं के शिक्षकों की बहाली पूर्वी सिंहभूम जिला के साथ-साथ पुरे झारखंड में किया जाए, ताकी झारखंड अलग राज्य का सार्थक सिद्ध हो सके l 





अतिथियों ने कुङमाली और संथाली भाषाओं में बच्चों के विच अपना संबोधन रखा l इस निशुल्क पुस्तक वितरण समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य उपस्थित रहे l मुख्य रूप से मुखिया कांहाई माहली, अध्यक्ष मदन महतो, झारखंड आंदोलनकारी हरिशंकर महतो, डॉ आदित्य महतो , भूषण महतो, राविंदरनाथ महतो, लव महतो, कुङमाली प्रोफेसर मृत्युंजय महतो, संथाली शिक्षक कुवर माहली , ग्राम प्रधान फानीन्दर महतो, बीआरसी अधिकारी पशुपति महतो, पूर्व मुखिया वीनापानी मार्डी ।










जमशेदपुर: सिनेमाई उत्कृष्टता का सम्मान: JNFF 2025 के चौथे दिन हुई पुरस्कार विजेता फ़िल्मों की विशेष स्क्रीनिंग!

जमशेदपुर: झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (JNFF 2025) का चौथा दिन स्रीनाथ यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम और माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में फ़िल्म प्रेमियों के लिए एक विशेष और प्रेरणादायक उत्सव लेकर आया। यह दिन फेस्टिवल के दौरान विजेता घोषित की गई फ़िल्मों की विशेष स्क्रीनिंग के लिए समर्पित था, जिसने दर्शकों को बेहतरीन सिनेमा का अनुभव दिया।

चौथे दिन, स्रीनाथ यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में हमसफर (HAMSAFAR), वैलेंटाइन डे (VALENTINE'S DAY), जीबोनर रूपकथा (जीवन की परियों की कहानी) (JIBONER RUPKOTHA - FAIRY TALES OF LIFE) और गोदना: पहचान में छेद (GODNA: PIERCED INTO TO THE IDENTITY) जैसी पुरस्कार विजेता और प्रभावशाली फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। इन फ़िल्मों ने अपनी अनूठी कहानियों और सशक्त प्रस्तुति से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी।


इसके साथ ही, माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में भी एक अजनबी (A STRANGER), यूएनस (UNS) और देवा आज पण व्हय (DEVA AAJ PAN VHY) जैसी बेहतरीन फ़िल्मों की विशेष स्क्रीनिंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

JNFF के फाउंडर संजय सतपथी ने कहा, "आज का दिन उन रचनाकारों की प्रतिभा और कड़ी मेहनत का सम्मान करता है जिन्होंने अपनी कला से हमें प्रभावित किया है और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। विजेताओं की फ़िल्मों का प्रदर्शन JNFF की गुणवत्ता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"

विजेता फ़िल्मों के इस विशेष प्रदर्शन ने दर्शकों को सिनेमा के उच्च स्तर का अनुभव प्रदान किया और JNFF 2025 के चौथे दिन को सफल, यादगार और प्रेरणादायक बना दिया।






सरायकेला : खरसावां प्रखंड के पंचायत कृष्णापुर के गांव कोचा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं चलंत वैन अभियान चलाया गया।

सरायकेला : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां की ओर चलन्त लोक अदालत सह विधिक जागरूकता वैन के माध्यम से खरसावां प्रखंड के ग्राम पंचायत‌ कृष्णापुर, ग्राम -कोचा अंतर्गत में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सह चलंत लोक अदालत अभियान चलाया गया जिसमें ग्रामीणों को बिभिन्न् सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ मोबाइल चोरी समाधान, अनाथ बच्चा के लिये स्पोन्शरशि,सडक दुर्घाटना , प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर सरकार से मुआवजा के संबंध में जानकारी दी गई एवं साथ में निःशुल्क कानुनी सहायता प्रक्रिया की जानकारी दी गयी ।



जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के पैनल अधिवक्ता शिव शक्ति नाथ ने घरेलु हिंसा‌ और बाल विवाह के संबंध में जानकारी देकर कार्यक्रम का संचालन किये और ग्रामीणों को इन‌ कुरुतियों से दुर रहने की अपील करते हुए जागरुक होने की‌ अपील‌ की एवं किसी तरह का समस्या होने पर‌ पीएलवी से संपर्क करने‌ को कहा गया |इस अवसर पर पैनल अधिक्का शिव शक्ति नाथ , अधिकार मित्र दिनेश कुंभकार ,डाकेश्वर प्रधान, आलोक कुमार साहू,लक्ष्मी गुंदुवा ,ग्राम प्रधान लिंगेश्वर प्रधान एवं ग्रामीण उपस्थित थे |






तेलाईडीह के पिताकलांग में जलमीनार का शिलान्यास, दलाईकेला के काशीडीह में 700 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन

जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व जिप सदस्य सावित्री बानरा ने संयुक्त रूप से खरसावां प्रखंड के तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत पिताकलांग गांव में जलमीनार का शिलान्यास व दलाईकेला पंचायत के काशीडीह गांव में 700 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने गांव के अन्य समस्याओं से भी अवगत हुए. उन्होंने ग्रामीणों के समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया. 







जिला परिषद अध्यक्ष श्री बोदरा ने कहा कि हम विकास के लिए दिन-रात एक कर चलते हैं. जनता के भरोसे पर खरा उतरने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिला परिषद क्षेत्र में जितने भी पंचायत हैं उसमें अधिक से अधिक योजना लाकर विकास को गति प्रदान करने की हर संभव कोशिश करेंगे. वहीं जिप सदस्य सावित्री बानरा ने कहा कि जिस उम्मीद से उन्हें जिला परिषद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. उसके विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य कुंवर बानरा, प्रशांत महतो, मंगल कांडेयबुरू,धर्मेंद्र प्रधान, रथु महतो, विकास बानरा, बाबूलाल कुम्हार, शुरू दास, नायडू महतो समेत, सामू बोदरा काफी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद थे.








Breaking