19 दिसंबर 2025, जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘एक्सप्लोर XII 2025’ का आज दूसरा दिन उत्साह, रचनात्मकता और जोश से भरपूर रहा। पूरे परिसर में प्रतिभा और नवाचार की अद्भुत झलक देखने को मिली।
दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत एक शानदार फ्लैश मॉब नृत्य प्रस्तुति के साथ हुई, जिसने पूरे कार्यक्रम में नई ऊर्जा भर दी। फ्लैश मॉब के दौरान छात्र-छात्राएं बॉलीवुड गीतों की धुन पर झूमते नजर आए। इस दौरान पूरे कैंपस में प्रतिभागियों की चहल-पहलहोने से उत्सव का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम, आईटी विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, शोध विभाग के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, विधि विभाग के अधिष्ठाता प्रो. आचार्य ऋषि रंजन, कला एवं मानविकी विभाग के अधिष्ठाता एस. खान, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य शामिल रहे। माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई।
‘एक्सप्लोर XII 2025’ के दूसरे दिन एन. एस. पी. एस., अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों द्वारा कैंपस परिसर में फूड स्टॉल्स भी लगाए गए, जहां भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं आगंतुक नजर आए। प्रतिभागी सोलो डांस, फायरलेस कुकिंग, स्किट, स्काईवॉक जैसी विविध प्रतियोगिताओं को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए।
खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बालिका वॉलीबॉल मुकाबले में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय की छात्राओं की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओरिएंटल इंस्टीट्यूट की टीम के साथ फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा *ऐसे आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से इसी जोश और समर्पण के साथ अपने भविष्य निर्माण की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया, ताकि वे एक जिम्मेदार और प्रतिभाशाली नागरिक के रूप में स्वयं को स्थापित कर सकें।*
‘एक्सप्लोर XII 2025’ का समापन इस कला उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह और डीजे नाइट के साथ किया जाएगा।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें