Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर में व्याख्यान का आयोजन

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर की माननीय कुलपति प्रो॰ (डॉ॰) अंजिला गुप्ता के मार्ग-दर्शन, रजिस्ट्रार डॉ॰ सलोमी कुजूर के सहयोग एवं डॉ॰ अन्नापूर्णा झा, संकायध्यक्ष -सह- सी॰भी॰सी॰ के नेतृत्व में टाटा स्टील की रिर्सोस पर्सन डॉ॰ सास्वती चकलाधर द्वारा "From carbohydrate Chemistry to Blast Furnace- My transformative journey" विषय पर विश्वविद्यालय के रसायन विभाग की छात्राओं को व्याख्यान द्वारा रसायन के विभिन्न पहलुओं, हरित रसायन द्वारा उर्जा के संरक्षण एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के विभिन्न संस्थानों के बारे में विस्तार से अवगत कराया ।

 इस अवसर पर रसायन विभाग की संकायध्यक्ष डॉ॰ अन्नापूर्णा झा, सहायक प्रोफेसर डॉ॰ सरिता कुमारी, गैर-शैक्षणिक श्री भीम सेन पुरान, श्रीमती निशा सिंह एवं रसायन विभाग की छात्राएँ उपस्थित रही.


0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking