हर हर महादेव संघ के बैनर तले पिछले 25 वर्षों से निरंतर चल रहे कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत इस वर्ष भी जरूरतमंदों को ठंड से राहत देने का सराहनीय कार्य किया गया। यह कार्यक्रम गोलमुरी इवनिंग क्लब, जमुना रोड में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, जुगुन पाण्डेय, घनश्याम पांडे, चन्दना, पप्पी शर्मा, आभा वर्मा, गौरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया।
इस अवसर पर समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि हर हर महादेव संघ से जुड़े सभी लोग पूर्ण निष्ठा, सेवा भावना और अपने सामर्थ्य के अनुसार समाज सेवा का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए — चाहे एक कंबल हो, पांच कंबल हों या जितना भी संभव हो।
उन्होंने बताया कि संघ द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड से लेकर पोटका प्रखंड तक सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाकर लगातार कंबल वितरण का कार्य किया जाता है। उद्देश्य केवल यही है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न हो।
समाजसेवी काले ने कहा कि जब जरूरतमंद लोग कंबल से ठंड से बचते हैं, तो ईश्वर का आशीर्वाद स्वतः प्राप्त होता है। यह एक पुण्य का कार्य है, जिसे सभी को मिलकर करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में संघ के सदस्यों ने आगे भी इसी तरह मानव सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें