Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 13 दिसंबर 2025

खरसावां–कुचाई में 41.22 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, पॉलिटेक्निक कॉलेज से लेकर स्कूल भवन तक होंगे निर्माण कार्य

खरसावां-कुचाई में 41.22 करोड की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आमदा में भवन का निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य, कुचाई के सियाड़ीह में गढ़वाल निर्माण कार्य और कुचाई के मोटुगोड़ा में स्कूल भवन निर्माण कार्य होगा। जिसका विधिवत शिलान्यास खरसावां विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बांसती गागराई और जिला परिषद सदस्य काली चरण बानरा के द्वारा किया गया।



विधायक ने 40 करोड की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आमदा में भवन का निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य, कुचाई के सियाड़ीह में 62 लाख की लागत से गढ़वाल निर्माण कार्य और कुचाई के मोटुगोड़ा में 60 लाख की लागत से बनने वाले स्कूल भवन निर्माण कार्य होगा। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, पुल-पुलिया सहित स्कूल-कॉलेज बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। हर तबके के जरूरतों को ध्यान में रख कर सरकार द्वारा योजनाएं बनायी जा रही हैं। उन्होने कहा कि राजकीय पॉलिटेक्निक खरसावां को अत्याधुनिक संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए नए भवन का निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। इसका लाभ पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं को मिलेगा। क्षेत्र के विकास के लिए सचेत हैं। जनता से किये सभी पूरे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे राज्य का विकास हो रहा है। आने वाले समय में खरसावां विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में अव्वल बनायेंगे। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए लोगों को सुझाव देने की अपील की। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बांसती गागराई, जिप काली चरण बानरा, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आमदा के प्राचार्य सत्यदेव राम, रानी हेम्ब्रम, अर्जुन गोप, धमेन्द्र सिंह मुंडा, मुखिया करम सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, अजय सामड, ललन तिवारी आदि उपस्थित थे।








 





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking