कांड्रा थाना कांड संख्या 52/2025 को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। आवेदक राजीव कुमार पाण्डेय, निवासी सारजमदा बांस टोला, थाना परसुडीह, जिला पूर्वी सिंहभूम ने पुलिस मुख्यालय को अभ्यावेदन सौंपते हुए आरोप लगाया है कि कांड्रा थाना प्रभारी द्वारा जानलेवा हमले के वास्तविक आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है।
आवेदक का कहना है कि कांड्रा स्थित M/s Amalgam Steel & Power Limited के प्रबंधक के प्रभाव में आकर पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ऊपर जानलेवा हमला करने वाले दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम नहीं उठाए गए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखंड ने पत्र में वर्णित तथ्यों के आलोक में पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से संबंधित अधिकारियों को मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अब जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आरोपों में कितनी सच्चाई है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें