आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र वार्ड 20 स्थित नगर निगम के अधीन बंद पड़े शौचालय गंदगी और कचरे का अंबार बन चुका है। मरमती के अभाव के कारण स्थानीय दुकानदार एवं राहगीर को खुले में ही सोच करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। यह सिलसिला कई वर्षों से लगातार चल रहा है, जो नगर निगम की लापरवाही को दर्शाता है।
इस शौचालय का निर्माण के लिए लाखों रुपए खर्च हुए थे, जिससे स्थानीय नागरिक, दुकानदार एवं राहगीरों को सुविधा मिल सके। लेकिन नगर निगम की लापरवाही के कारण शौचालय वर्षों से बंद पड़ा है। एक तरफ जिले के उपायुक्त स्वच्छता को लेकर सरकारी विभाग को निर्देशित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नगर निगम क्षेत्र की दुर्दशा लोगों के मन में चिंता पैदा कर रही है।
*वार्ड 20 में कई महत्वपूर्ण कार्यालय*
वार्ड 20 में कई महत्वपूर्ण कार्यालय हैं, जिनमें आदित्यपुर थाना, तेजल विभाग, वन विभाग, तहसील कचहरी, बिजली विभाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य कार्यालय मौजूद हैं। नगर निगम के वासी लगातार अपने काम के लिए वार्ड 20 में स्थित इन कार्यालयों में पहुंचते हैं।
*स्थिति दयनीय: महिलाओं के लिए परेशानी*
स्थिति तब दयनीय हो जाती है जब महिला को खुले में ही सोच करना पड़ता है। कई सारे सब्जी विक्रेता जल विभाग के कंपाउंड को ही शौचालय बना लिए हैं। यह स्थिति नगर निगम की लापरवाही को दर्शाती है और महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन रही है।
*नगर निगम से मांग*
नगर निगम से मांग है कि वह इस शौचालय की मरम्मत करवाए और इसे जल्द से जल्द चालू करवाए। साथ ही, नगर निगम को स्वच्छता को लेकर गंभीर होना चाहिए और अपने क्षेत्र की दुर्दशा को सुधारना चाहिए। हमें उम्मीद है कि नगर निगम इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेगा और हमारे क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाएगा।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें