सरायकेला-खरसावां, राजनगर: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बुधवार को राजनगर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आदिवासी समाज का इतिहास वीरता और बलिदान से भरा है, लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा उनके योगदान को दबाने का काम किया।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बुधवार, 12 नवंबर 2025
राजनगर में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बोले – “आदिवासी समाज के गौरव को भाजपा ने दिया राष्ट्रीय पहचान”
घाटशिला विधानसभा उप चुनाव 2025: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना दलों के प्रशिक्षण सत्र को किया संबोधित, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
14 नवम्बर को को-ऑपरेटिव कॉलेज में 15 टेबल पर 20 राउंड में होगी मतगणना , घाटशिला विधानसभा उप निर्वाचन 2025 की मतगणना की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी ने महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर में संचालित मतगणना दलों के प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतगणना पर्यवेक्षकों को ईवीएम की सील की जांच, काउंटिंग प्रक्रिया की निगरानी और परिणाम पत्रक के बारे में जानकारी दी गयी वहीं मतगणना सहायक को नियंत्रण इकाई से परिणाम पढ़ने, डेटा दर्ज करने और फॉर्म भरने का कार्य तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक राउंड में कड़ी निगरानी रखने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) प्रत्येक हॉल में समग्र समन्वयक की भूमिका निभाएंगे और किसी भी तकनीकी या प्रक्रिया संबंधी समस्या का समाधान करेंगे। मतगणना के दौरान वीवीपैट पर्चियों की गणना भी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जाएगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया निर्वाचन की विश्वसनीयता का सबसे महत्वपूर्ण चरण है। प्रत्येक कर्मी को आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करना होगा। निष्पक्षता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही नहीं हो। उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है, प्रवेश केवल अधिकृत पासधारी व्यक्तियों को ही मिलेगा और संपूर्ण प्रक्रिया सीसीटीवी निगरानी में होगी। मतगणना कार्य 14 नवम्बर 2025 को होगा, कुल 15 टेबल पर 20 राउंड में मतगणना की जाएगी।
नीमडीह के आदरडीह में पर्यावरणीय लोक सुनवाई सम्पन्न, ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की रखी मांग
नीमडीह थाना अंतर्गत आदरडीह में पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें आम नागरिकों और प्रदूषण के लिए कार्य करने वाले अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में मुख्य रूप से एडीसी जय वर्धन कुमार , प्रदूषण पदाधिकारी जितेंद्र सिंह, नीमडीह अंचल अधिकारी अभय कुमार द्विवेदी, एसएम स्टील के पदाधिकारी एचआर हेड राजीव कुमार, प्रोजेक्ट हेड अनिल कुमार पात्रा, ग्रुप हेड डॉ बलवंत कुमार और प्रदूषण विभाग वैज्ञानिक प्रियंका कुमारी उपस्थित थे।
जमशेदपुर पोटका के सरमंदा पत्थर खदान में हाईवा की चपेट में आने से दो मजदूरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जाँच में जुटी।
पोटका थाना क्षेत्र के सरमंदा स्थित पत्थर खदान में खनन के दौरान हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे दो मजदूरों की मौत हो गई।
चांडिल प्रखंड के आंसनबनी में आग की भीषण घटना-आठ बकरियां, 20 मुर्गियां और घर का सारा सामान जलकर राख
सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत आंसनबनी पंचायत के काली मंदिर के नीचे एक खटालनुमा घर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की। तत्पश्चात जमशेदपुर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने तक पूरा घर खाक में बदल चुका था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अग्नि विभाग की गाड़ी आते-आते आधा से ज्यादा घर जलकर राख हो गया
आग में घर के अंदर रखे पलंग, बिस्तर, कपड़े, चावल, दाल, आटा सहित जरूरी सामान पूरी तरह जल गए। साथ ही आठ बकरियां और लगभग 20 मुर्गियां भी आग की चपेट में आकर जल गईं। घर के भीतर रखी करीब ₹30,000 नकद राशि भी राख में बदल गई।
घटना में पीड़ित परिवार पूरी तरह बेघर हो गया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला विधवा है और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का गुज़ारा करती थी।
इस दुखद घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान प्रमोद उरांव और जामडीह निवासी रुपे माजी मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान ने बताया कि यह परिवार अत्यंत गरीब है और अब इनके पास खाने के लिए राशन तक नहीं बचा है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री और उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपने जीवनयापन को फिर से शुरू कर सकें।
पीड़िता ने बताया कि घटना के समय वह अपने मेहमान के घर गई हुई थी, तभी उसे खबर मिली कि उसके घर में आग लग गई है। जब तक वह पहुंची, तब तक सब कुछ जल चुका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार की स्थिति को देखते हुए त्वरित राहत व सहायता दी जाए, ताकि वे फिर से अपने जीवन को संभाल सकें।
सरायकेला: प्रथम अंतर्राष्ट्रीय महाली दिवस मनाया गया।
सरायकेला : प्रथम अंतराष्ट्रीय महाली आदिवासी दिवस बड़े धूम -धाम से आदित्यपुर मैदान में मनाया गया, पुरे कोल्हान समेत भारत के कई राज्य से लोग कार्यक्रम में पहुंचे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.डीसी राम,राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा,महासचिव मनोरंजन महाली,समेत कमिटी के कई पदाधिकारी और कई मुख्य लोग कार्यक्रम में शिरकत किया और एक जूटता का परिचय दिया,सभी अतिथियों ने विस्तार से अपनी बातो को रखा। कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया।।
चाईबासा: 16 नवम्बर की आर्थिक नाकेबंदी को झामुमो का नैतिक समर्थन मिला : सांसद श्रीमती जोबा माझी
जबतक सांस चलेगी और मुंह में आवाज रहेगी तब तक आदिवासी मूलवासी की हक और अधिकार के लिए लड़ाई जारी रहेगी : जोबा माझी
सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मामले में झामुमो गंभीर है : झामुमो
चाईबासा : कोल्हान पोड़ाहाट, सारंडा बचाओ समिति के आर्थिक नाकेबंदी को जिला झामुमो समिति की बैठक में नैतिक समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती जोबा माझी ने कहा कि सारंडा के आदिवासी मूलवासी को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। सारंडा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के पीछे भारत सरकार का षडयंत्र है। इसके पीछे उद्योग पतियों में गौतम अडानी की सारंडा में गिद्ध दृष्टी है। शहीद देवेंद्र माझी द्वारा बसाए गए गांव को हर कीमत पर उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। सारंडा - कोल्हान में गांव को बसाने में देवेंद्र माझी समेत सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसी परिस्थिति में सारंडा को सेंचुरी के नाम से लोगों को बेदखल किया जाना हम बर्दास्त नहीं करेंगे। मेरी सांस जब तक चलेगी और मुंह में जब तक आवाज रहेगी, तब तक आदिवासी मूलवासी की हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे। सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के नाम पर की जा रही षडयंत्र को सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी। श्रीमती जोबा माझी ने कहा कि 16 नवम्बर को आयोजित आर्थिक नाकेबंदी पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण ढंग से होगी। बैठक में विधायक निरल पूरती, विधायक जगत माझी,भुवनेश्वर महतो, जिला सचिव राहुल आदित्य, जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी, जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, सारंडा मानकी लागोड़ा देवगम, श्रीमती मोनिका बोईपाई, श्रीमती बसंती सुंडी, दिनेश चंद्र महतो, प्रेम मुंडारी, विश्वनाथ बाड़ा, चन्द्र मोहन बिरुवा, महेश चंद्र दास, कालटेन सिन्हा, सनातन पिंगुआ, अदना कांडुलना, अकबर खान, मोहम्मद मुजाहिद, सन्नी उरांव, मंजीत हसदा, जाने आलम, मन्नाराम कुदादा, प्रधान गोप, मंगल सिंह तीयू, जगदीश अल्ल्डा, सोंगा बुढ़िउली, जुंडिया सिंकू, रघुनाथ तीयू, ताराकांत सीजुई, कश्मीर काण्डेयांग, राजनरायन तुबिद, राजेश पिंगुआ, मंगल तुबिद, कुसु देवगम, मांगता सुरीन, नंदलाल सुरीन, बलभद्र जामुदा, विनय प्रधान, बंधना उरांव, बिकास गुप्ता, मनोज लागुरी, गोकुल चंद्र पिलाई, अनुज पूर्ति, मिथुन गगराई, सिरी गोप, सुनील लागुरी, रामो सिद्धू, कृष्णा टोपनो, बागी चंपिया, सुनील अंगारिया, माझी सुरीन, बीरबल पूर्ति, मनचूड़िया सिद्धू, दुर्गा चरण देवगम , रंजीत सोय, गुलियान चंपिया, मो0 तबारक खान, कूदा चंपिया, संदीप गुड़िया, रामेश्वर चांपिया, शोबन पूर्ति, दिलवर हुसैन, सागर महतो, सुनील बुड, सिमोन सुरीन, सुनिया बडिंग, बेसरा देवगम, ओड़िया देवगम, अश्वनी महतो समेत काफी संख्या कार्यकर्ता और नेतागण मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने की जबकि बैठक का संचालन झामुमो जिला सचिव राहुल आदित्य ने किया।
हजारीबाग: खेल के इतिहास में पहली बार झारखंड की बेटी दूसरी अंतर्राष्ट्रीय महिला कबड्डी वर्ल्ड कप में भाग लेगी
हजारीबाग (हुरहुरु) की बेटी राखी कुमारी को इंटरनेशनल कबड्डी तकनीकी पदाधिकारी के रूप में चयनित किया गया
राखी कुमारी, पिता श्री अशोक पासवान की पुत्री, हजारीबाग के हुरहुरु की निवासी हैं। वे राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी रह चुकी हैं और पिछले तीन सीज़न से प्रो कबड्डी लीग तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं।
अब राखी झारखंड की पहली महिला तकनीकी पदाधिकारी होंगी जो दूसरे वुमेन्स कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 (17 नवंबर से 24 नवंबर, बांग्लादेश) में हिस्सा लेंगी।
राखी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु जी और समर्थकों को देते हुए कहा कि यह उनके विश्वास और सहयोग के बिना संभव नहीं था।
उन्होंने आईकेएफ के निदेशक तेजस्वी सिंह गहलोत, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, चेयरमैन विपिन कुमार सिंह, तथा हजारीबाग के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
राखी ने कहा कि वह अनुशासनपूर्वक अपना कार्य करेंगी और राज्य एवं देश का नाम रोशन करेंगी।
मुंबई: सनी देओल की टीम ने धर्मेंद्र की सेहत पर दिया बड़ा अपडेट
मुंबई से एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत में अब सुधार है। सनी देओल की टीम ने आधिकारिक बयान जारी करते हुये कहा है कि “धरम जी स्थिर हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। सभी से उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करने की अपील की जाती है।” धर्मेंद्र के परिवार के सदस्य लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं। उनके पोते करण देओल और राजवीर देओल बीती शाम अस्पताल पहुंचे। करण की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वे थोड़े भावुक और चिंतित नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। वहीं, बॉबी देओल के करीबी मित्र निखिल द्विवेदी को भी धर्मेंद्र के जुहू स्थित घर के बाहर देखा गया। धर्मेंद्र की खराब सेहत के चलते धनुष-कृति सैनन की फिल्म “तेरे इश्क में” का प्रमोशनल इवेंट और हुमा कुरैशी की “दिल्ली क्राइम 3” की स्क्रीनिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इस बीच, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने निधन की अफवाहों पर नाराजगी जताते हुये कहा “मैंने सुबह खबरें देखीं और परेशान हो गया। शुक्र है कि धरमजी बिल्कुल ठीक हैं। मरे उनके दुश्मन।” धर्मेंद्र के प्रशंसक अब सोशल मीडिया पर उनके लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। सभी की यही दुआ है कि हिंदी सिनेमा के इस “ही-मैन” को जल्द से जल्द घर लौटते देखा जाये।
पाकिस्तान: कोर्ट के बाहर 12 मा’रे गये
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार की सुबह खौफ का साया उतर आया। जिला एवं सत्र अदालत के बाहर अचानक बड़ा धमाका हुआ, गर्जना, धुआं और चीखें, कुछ ही सेकंडों में सबकुछ बदल गया। धमाका इतना भयानक था कि आवाज छह किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धूल, धुआं और मलबे के बीच सिर्फ अफरातफरी थी। चीखों में गुम हो गये सवाल और सन्नाटे में बारूद की कराह गूंज उठी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस भयानक हादसे में अबतक 12 लोग मारे गये, कई बेतरह जख्मी हो गये। धमाके के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया, बचाव दलों ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जले हुये वाहन, मलबे के ढेर और लोगों की आंखों में सदमे की तस्वीरें।अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन प्रारंभिक जांच में इसे आतंकी हमला माना जा रहा है।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...












































