यह रिश्ता कभी मीडिया की सुर्खियों में “परफेक्ट मैच” कहलाया करता था। एक तरफ भारतीय क्रिकेट की स्टार स्मृति मंधाना, दूसरी ओर संगीत की दुनिया के उभरते नाम पलाश मुछाल। लेकिन छह साल पुराने इस प्यार की दास्तां शादी के मंडप तक पहुंचते-पहुंचते ही अधूरी रह गई। रविवार दोपहर दोनों ने लगभग एक ही समय पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर शादी के रद्द होने का आधिकारिक ऐलान कर दिया, वो भी तब, जब हल्दी-मेहंदी से लेकर सांगली में होने वाली 23 नवंबर की भव्य शादी तक की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। स्मृति मंधाना ने बेहद संयमित लेकिन भावनात्मक शब्दों में लिखा “मेरी शादी रद्द कर दी गई है। मैं निजी इंसान हूं, लेकिन अब स्पष्ट करना जरूरी है। आप सभी परिवारों की निजता का सम्मान करें… अब आगे बढ़ने का समय है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका पहला उद्देश्य हमेशा देश के लिए खेलना रहा है और उनका पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही रहेगा। कुछ मिनट बाद पलाश मुछाल का बयान आया, काफी कड़वे अनुभवों की झलक लिए हुये। उन्होंने लिखा कि वे निजी रिश्तों से दूर रहने का फैसला कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से दुखी पलाश ने साफ कहा कि झूठी खबर फैलाने वालों पर उनकी टीम कानूनी कार्रवाई करेगी।
शादी के ठीक पहले सब बदला
21 नवंबर को हल्दी, 22 को मेहंदी—दोनों के चेहरे खुशी से चमक रहे थे, साथी खिलाड़ी संगली पहुंच चुके थे। लेकिन 23 नवंबर की शाम खबर आई कि मंधाना के पिता की हालत गंभीर हो गई है और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई। अगला झटका तब लगा जब पलाश भी बीमार हो गये। इसी बीच सोशल मीडिया अफवाहों से भर गया, पोस्ट डिलीट होना, वायरल वीडियो, आरोप-प्रत्यारोप… और अंततः अब दोनों ने साफ कर दिया कि शादी रद्द हो चुकी है। छह साल की साथ-साथ चली मोहब्बत, परिवारों का उत्साह, तैयारियों का शोर—सब कुछ पलभर में थम गया। कारण भले ही निजी रहे हों, लेकिन यह साफ है कि मंधाना-पलाश की कहानी अब यहीं पर खत्म मानी जायेगी।




















