Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 17 नवंबर 2025

पटना:आज बड़ा कदम, नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा और पेश करेंगे नया दावा

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद राज्य में नई सरकार की तैयारी तेज हो गई है। एनडीए alliance ने भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करते हुए 243 सदस्यीय विधानसभा में 200 से अधिक सीटों पर कब्जा जमाया है। इसी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई सरकार के गठन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए सोमवार की सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई है।



कैबिनेट हो सकता है भंग, नीतीश देंगे इस्तीफा: सूत्रों के अनुसार, सोमवार की इस बैठक में मौजूदा मंत्रिमंडल को भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट भंग होने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और इसी के साथ नई सरकार के गठन की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

नई सरकार में मंत्रियों के नए चेहरे, विभागों के पुनर्गठन और राजनीतिक समीकरणों को लेकर चर्चाएं पहले से ही तेज हैं।

NDAs शानदार जीत—किसे मिली कितनी सीटें?

इस चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और 89 सीटों पर जीत हासिल की। जेडीयू ने 85 सीटें जीतीं, जबकि चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 19 सीटें मिलीं। छोटे सहयोगियों में एचएएम और आरएलएम को कुल 9 सीटें मिलीं।

दिल्ली में भाजपा नेतृत्व से चर्चा के बाद जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने नीतीश से मुलाकात की और बताया कि “कुछ ही दिनों में नई सरकार का गठन हो जाएगा।”

शपथ समारोह में पीएम मोदी भी होंगे शामिल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान एक दर्जन से ज्यादा सभाएं की थीं और वादा किया था कि वे नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण में जरूर आएंगे। अब यह लगभग तय है कि पीएम मोदी नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, जिससे यह आयोजन और भी भव्य होने वाला है।

बेंगलुरु: इस्तीफे की धमकी... कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर डिप्टी CM शिवकुमार

बेंगलुरु :कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलें लग रही है। शनिवार को मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कैबिनेट फेरबदल और वरिष्ठ नेता शिवकुमार के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थी।



अब डिप्टी सीएम शिवकुमार ने पार्टी की प्रदेश इकाई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अटकलों को रविवार को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के एक अनुशासित सिपाही हैं।

सरकार में मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल पर जोर देते हुए डिप्टी सीएम शिवकुमार ने इस बात पर जोर दिया कि फेरबदल का निर्णय पूरी तरह सीएम सिद्धरमैया का विशेषाधिकार है और यह पार्टी आलाकमान के साथ विचार-विमर्श के बाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कर्नाटक में 100 नए कांग्रेस कार्यालयों के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण देने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पास दिल्ली आए थे।

झारखंड राज्य के रजत पर्व उत्सव पर मुख्यमंत्री ढोल -नगाड़ा बजाकर झारखंड जतरा में हुए शामिल

रांची : झारखंड स्थापना के रजत जयंती उत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रांची में आयोजित भव्य "झारखंड जतरा" कार्यक्रम में रविवार काे शामिल हुए।




मुख्यमंत्री ने रांची के जैप-1 ग्राउंड, डोरंडा से फिरायालाल चौक होते हुए बिरसा मुंडा स्मृति पार्क, जेल चौक तक निकाली गई जतरा में पारंपरिक ढोल-नगाड़ा बजाकर स्थानीय लोक कलाकारों की हौसला अफजाई की और स्वयं भी जतरा में शामिल होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक पदयात्रा की।

"झारखंड जतरा" झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा, लोककला और जनएकता का जीवंत प्रतीक बनी। जतरा में राज्य की विभिन्न जनजातीय एवं स्थानीय समुदायों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य, गीत, वाद्य और झांकियों के माध्यम से अपनी संस्कृति की रंगारंग झलक पेश की। विभिन्न जिलों से आई झांकियों में झारखंड की लोककला, त्यौहार, नायक-नायिकाओं के योगदान और वीर सपूतों के संघर्ष को रचनात्मक रूप से दर्शाया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिससे वातावरण उल्लास, गर्व और भावना से सराबोर हो उठा।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्यवासियों को 25वीं स्थापना वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड सिर्फ भौगोलिक पहचान नहीं, बल्कि संघर्ष, अस्मिता और गौरव की भूमि है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार झारखंड की भाषाई, सांस्कृतिक और पारंपरिक पहचान को संरक्षित एवं सशक्त करने की दिशा में निरंतर कार्यरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि "झारखंड जतरा" राज्य की सामूहिक भावना, एकता और गौरवशाली विरासत का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का माध्यम बनेगा।

जतरा को स्थानीय जैप-1 ग्राउंड, डोरंडा में अनु. जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने नगाड़ा बजा कर एवं शामिल झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

जतरा के समापन अवसर पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की एवं विधायक कल्पना सोरेन बिरसा मुंडा स्मृति पार्क, जेल चौक पहुंचीं और "झारखंड जतरा" का स्वागत करते हुए समापन किया। उन्होंने झारखंडी परंपरा के अनुरूप ढोल-नगाड़ा बजाया तथा पारंपरिक नृत्य में सहभागिता कर उत्सव के वातावरण को और उल्लासमय बनाया। कार्यक्रम में विभिन्न जनजातीय समुदायों के प्रतिनिधि, लोक कलाकार, विद्यार्थी, सांस्कृतिक दल, सामाजिक संस्थाएं और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। राज्य के विभिन्न विभागों एवं सांस्कृतिक समूहों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। झारखंड की 25वीं वर्षगांठ का यह "झारखंड जतरा" आयोजन राज्य की आत्मा, संस्कृति और जनगौरव को एक स्वर में प्रस्तुत करने वाला एक ऐतिहासिक क्षण साबित हुआ।









लोयाबाद:कनकनी कोलियरी वर्कशॉप में फिर सेंधमारी, लाखों की लौह सामग्री चोरी

लोयाबाद :- सिजुआ क्षेत्र के सेंद्रा स्थित कनकनी कोलियरी वर्कशॉप में शनिवार की रात अपराधियों ने सेंधमारी कर हजारों रुपए मूल्य की लौह सामग्री चोरी कर लिया। #सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम के मौके पर पहुंच जाने के कारण बाकी की लौह सामग्री चोरी होने से बच गई । इस वर्कशॉप में पिछले एक साल में पांच बार सेंधमारी की घटना घट चुकी है।#कोलियरी प्रबंधन द्वारा इस संबंध में अबतक #लोयाबाद पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। बताया जाता हैं कि रात्रि करीब डेढ़ बजे 15- 20 की संख्या में अपराधी कनकनी कोलियरी वर्कशॉप की दीवार में सेंधमारी कर वर्कशॉप में घुसे और गोदाम का ताला तोड़ वहां रखे लौह सामग्री चोरी कर लिया। आश्चर्य की बात यह है कि चोर करीब दो घंटे तक चोरी की घटना को अंजाम देते रहे परन्तु कोलियरी वर्कशॉप की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी रामदुलार कुम्हार, विजय मंडल और रामचंद्र महतो चोरी की घटना को रोक नहीं सके। बताया जाता है कि 11 नवंबर की रात को भी अपराधियों ने कोलियरी वर्कशॉप के बाहर लगे दो सीसीटीवी कैमरे को चोरी कर लिया।#उस रात्रि को भी यही तीनों सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। प्रबंधन ने उक्त चोरी की घटना के बाद तीनों सुरक्षाकर्मी के खिलाफ शोकॉज़ नोटिस भी जारी किया है।मामले में कोलियरी प्रबंधक धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधी वर्कशॉप में सेंधमारी कर घुस गए और वहां पर रखे लौह सामग्री को उठा कर ले जाने लगा। सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम के मौके पर पहुंच जाने से बाकी की लौह सामग्री चोरी होने से बच गई ।



कुचाई में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, ZP अध्यक्ष सोनाराम बीदरा ने किया फाइनल मैच का उद्घाटन

 कुचाई प्रखंड के दलभगा बकास्त मुंडारी खूंटी कट्टी रक्षा एवं विकास समिति 39 मौजा की ओर से बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इस फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता सोनाराम बीदरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। फुटबॉल टीम को विजेता, उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता सोनाराम बोदरा ने कहा कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है। 




यह ना केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह लोगों की जोड़ने का एक शक्तिशाली माध्यम है। उन्होंने कहा कि खेल में हम जितना प्रयत्न करेंगे उसका उतना लाभ मिलेगा खेल का मतलब युवा, युवा का मतलब ऊर्जा और ऊर्जा का मतलब उसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में कर खेल को आगे बढ़ाएं बढ़ाएंगे, ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभा को मंच मिलता है उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहां कि वे पूरी मेहनत और लग्न के साथ खेले ताकि एक दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ख्याति स्थापित कर सके। बक्सत मुंडारी खूंटी कट्टी रक्षा एवं विकास समिति की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन समिति के खूंट कट्टी रक्षा एवं विकास समिति फुटबॉल टूर्नामेंट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को धन्यवाद दिया है। फुटबॉल फाइनल मैच में काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। 














धनबाद के पाँच खिलाड़ी राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में करेंगे प्रतिभाग

धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन से निबंधित बैडमिंटन अकादमी के पाँच खिलाड़ी — नंदिता गोप, ज्योत्री सरकार, संकल्प सिंह, सुजल रक्षित और पीहू सिंह — आगामी योनेक्स सनराइज़ मिनी, सब-जूनियर एवं जूनियर (अंडर 11, 17 और 19) राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।



बैडमिंटन कोच संदीप दे ने बताया कि तीन खिलाड़ियों का चयन लोहरदगा इंडोर स्टेडियम में 11 से 14 अक्टूबर तक आयोजित झारखंड स्टेट मिनी बैडमिंटन चैम्पियनशिप सेलेक्शन ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर किया गया।

इनमें से नंदिता, ज्योत्री और संकल्प ने अपने-अपने वर्ग में विजेता एवं उपविजेता रहकर राज्य टीम में जगह बनाई है। यह तीनों खिलाड़ी 8 से 11 दिसंबर, वडोदरा (गुजरात) में होने वाली मिनी राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

वहीं पीहू सिंह 18 से 24 नवंबर, ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में आयोजित होने वाली जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेंगी।

सुजल रक्षित 1 से 6 दिसंबर, भुवनेश्वर (ओडिशा) में होने वाली सब-जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

पाँचों खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए निर्धारित तिथियों पर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रस्थान करेंगे।

झारखंड सब-जूनियर टीम के कोच संदीप कुमार दे एवं मुकेश कुमार के दिशा-निर्देशन में खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना खेल प्रदर्शित करेंगे।

पाँचों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संरक्षक कमांडेंट दीपक सिंह, श्याम पांडे ,सचिव सम्राट चौधरी, सह सचिव विजय कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन.के. सिंह, राकेश तिवारी, सतीश कुमार, उपाध्यक्ष संचमान तमंग, राजेश झा, रियाज़ ख़ान, शान्तनु चौधरी, कोषाध्यक्ष दीपांकर बनर्जी, तथा दिनेश मंडल, दीवेन तिवारी, शिव शक्ति लाला, मोहम्मद सोहराब, परिमल सिंह, धीरज सिंह आदि ने शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

बिहार: तेज प्रताप यादव की पार्टी ने NDA सरकार को दिया नैतिक समर्थन, रोहिणी आचार्य को राष्ट्रीय संरक्षक बनाने का प्रस्ताव

बिहार: राजनीतिक गतिविधियों के बीच तेज प्रताप यादव की पार्टी जन अधिकार जनता दल (जेजेडी) ने NDA सरकार को नैतिक समर्थन देने का ऐलान किया है. यह निर्णय पार्टी की अहम बैठक में लिया गया, जिसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम यादव ने दी.



प्रेम यादव के अनुसार, बैठक में पार्टी अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने संगठन को मजबूत करने और राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की रणनीति पर भी चर्चा की. इसी क्रम में तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन और राजद नेता रोहिणी आचार्य को जेजेडी का राष्ट्रीय संरक्षक बनने का प्रस्ताव देने की बात कही.

प्रेम यादव ने बताया कि तेज प्रताप यादव ने बैठक में कहा—“मैं जल्द ही रोहिणी दीदी से अनुरोध करूंगा कि वे हमारी पार्टी की राष्ट्रीय संरक्षक की जिम्मेदारी स्वीकार करें. ”

पार्टी का मानना है कि रोहिणी आचार्य के अनुभव, लोकप्रियता और सामाजिक मुद्दों पर उनकी सक्रियता से संगठन को नई दिशा मिलेगी.

जेजेडी द्वारा NDA सरकार को नैतिक समर्थन दिए जाने को बिहार की राजनीति में नए समीकरणों के रूप में देखा जा रहा है. पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यह समर्थन जनता के हितों और विकास कार्यों को ध्यान में रख7कर दिया गया है.

बिहार चुनाव में खर्च हुए वर्ल्ड बैंक के 14,000 करोड़? जनसुराज के आरोपों पर चिराग पासवान ने दिया जवाब

जन सुराज पार्टी ने बिहार चुनाव से पहले विश्व बैंक के फंड को महिला मतदाताओं के खाते में ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है. पवन वर्मा ने 14,000 करोड़ रुपये के हस्तांतरण की बात कही, जिसे चिराग पासवान ने खारिज कर दिया।



महान सुधारक राजा राममोहन राय को बताया अंग्रेजो का दलाल; भाजपा मंत्री को मांगनी पड़ी माफी

देश के महान समाज सुधारक राजा राममोहन राय को अंग्रेजों का ‘दलाल’ बताने वाले मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रविवार को इस पर माफी मांग ली। इस बयान को लेकर विवाद बढ़ने के बाद परमार ने जिले के शुजालपुर से एक वीडियो जारी कर अपनी टिप्पणी को गलत बताया और कहा कि यह गलती से उनके मुंह से निकल गया।



भाजपा के शिक्षा मंत्री ने मांगी माफी: उन्होंने कहा, “राजा राममोहन राय एक समाज सुधारक थे और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। मेरे मुंह से गलती से यह वाक्य निकल गया, जिसके लिए मुझे बहुत दुख है। मैं प्रायश्चित करता हूं।” परमार ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी ऐतिहासिक व्यक्तित्व का अपमान करना नहीं था।

राममोहन राय को कहा था अंग्रेजों का दलाल: मंत्री ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आगर मालवा में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राजा राममोहन राय के खिलाफ यह विवादित टिप्पणी की थी। परमार ने कहा था, “राजा राममोहन राय एक ब्रिटिश एजेंट थे। उन्होंने देश में अंग्रेजों के दलाल के रूप में काम किया। उन्होंने धर्मांतरण का एक दुष्चक्र शुरू किया था।”

भगवान बिरसा मुंडा की करी थी तारीफ: उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने कई लोगों को फर्जी समाज सुधारक के रूप में पेश किया और धर्मांतरण को बढ़ावा देने वालों को आगे रखा। परमार ने कहा, “अगर किसी में इसे रोकने और आदिवासी समाज की रक्षा करने का साहस था, तो वह बिरसा मुंडा थे।” उन्होंने दावा किया कि ब्रिटिश काल में मिशनरी स्कूल ही एकमात्र शैक्षणिक संस्थान थे और वे शिक्षा का इस्तेमाल धर्मांतरण के लिए एक आवरण के रूप में करते थे।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिरसा मुंडा ने इस चलन को पहचाना और अपने समुदाय के लिए और ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ने के लिए मिशनरी शिक्षा छोड़ दी। सोशल मीडिया पर परमार का बयान तेजी से प्रसारित होने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनकी कड़ी निंदा की।

IND vs SA: गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे शुभमन गिल या नहीं? कोच गौतम गंभीर ने दिया बड़ा अपडेट

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में गिल दूसरी पारी में बैटिंग करने भी नहीं उतरे थे। ऐसे में सवाल है कि क्या वह गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं।



Breaking