Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 8 दिसंबर 2025

राँची: राजधानी रांची में घर में घुसकर महिला की बेरहम ह’त्या…

राँची : राजधानी रांची के सिंह मोड़ के विजेता इंक्लेव में खामोश खड़े उस फ्लैट के भीतर एक ऐसी कहानी लिखी गई, जिसे सुनकर दिल कांप उठे। सिंहमोड़ स्थित विजेता इंक्लेव में रहने वाली विश्वासी हन्ना तिरू (60 वर्ष) का शव शनिवार सुबह उनके फ्लैट से मिला। गला ब्लेड से काटा हुआ और कमरे में खून बिखरा था। वहीं, खुली अलमीरा से गायब गहने व नकदी सब कुछ बता रहे थे कि रात वहां कितनी डरावनी रही होगी। पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची, छानबीन की, सबूत जुटाये और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।



सूत्रों के अनुसार, आज शाम उनके भतीजे अनिल रोज की तरह खाना लेकर पहुंचे। दरवाजा आधा खुला था, अंदर कदम रखते ही उनकी नजर खून से सने फर्श पर पड़ी। वहीं पास ब्लेड पड़ा था। अनिल ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। अलमीरा टूटी नहीं थी, लेकिन खुली थी। गहने और कैश गायब थे। पहली नजर में मामला लूट के इरादे से की गई हत्या का लग रहा है। लेकिन पुलिस के शक की सुई एक और तरफ भी घूमी है। बुज़ुर्ग विश्वासी के पास चार पहिया वाहन था। कहीं जाना होता तो उनका चालक ले जाया करता था। लेकिन, करीब एक महीने से चालक और कार दोनों गायब हैं, चालक का मोबाइल भी स्विच ऑफ है, विश्वासी आखिरी बार कार से कर्रा गई थीं, उसके बाद से वाहन नहीं लौटा है। पुलिस अब चालक की खोज में जुटी है।

कौन थीं विश्वासी?

मेकॉन में कार्यरत रहे स्टीफन तिरू की पत्नी विश्वासी हन्ना तिरू पति के निधन (2024) के बाद अकेले रह रही थीं। दिव्यांग होने के कारण वॉकर के सहारे चलती थीं। आसपास के परिजन खाना–पीना देकर उनका ख्याल रखते थे। 30 नवंबर को उनकी एक रिश्तेदार, जो कुछ दिन साथ रहीं थीं, खूंटी लौट गईं। उसके बाद विश्वासी बिल्कुल अकेली थीं।विजेता इंक्लेव में रहने वालों के लिये यह सुरक्षा, भरोसे और इंसानियत पर उठते सवाल हैं। एक दिव्यांग बुज़ुर्ग महिला, अकेली और उनके घर में घुसकर ऐसी बेरहमी से हत्या की वारदात के बाद से मोहल्ला दहल गया है। पुलिस CCTV खंगाल रही है।

गोवा: ब्लास्ट हुआ और घबराकर बेसमेंट में घुस गए लोग... 20 की वहीं धुएं में घुट गईं सांसें, गोवा नाइट क्लब हादसे में 25 की मौत

गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में आधी रात ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया. कुछ सेकंड में आग ऐसी भड़की कि लोगों को बाहर निकलने तक का वक्त नहीं मिला. भीषण आग ने पूरे इलाके को दहला दिया. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 20 की जान दम घुटने से गई, जबकि तीन लोग जिंदा जल गए. विधायक माइकल लोबो ने हादसे को बेहद दर्दनाक बताया है और क्लबों के सेफ्टी ऑडिट की मांग की है.



गोवा के अरपोरा गांव स्थित Birch by Romeo Lane क्लब में यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ, जब किचन एरिया में ब्लास्ट हुआ. चंद सेकंड में आग ने पूरे किचन को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते बेसमेंट तक धुएं का गुबार भर गया.

क्लब का बेसमेंट उस वक्त कर्मचारियों से भरा हुआ था. ज्यादातर लोग वहीं काम कर रहे थे. जैसे ही आग लगी, अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोग बाहर की तरफ भागने की बजाय बेसमेंट की ओर भागे, जहां धुएं की चादर पहले से फैल चुकी थी.

हादसे में मरने वालों में 20 लोगों की मौत दम घुटने से हुई, जबकि तीन लोगों के शव बुरी तरह झुलसे हुए मिले. बाद में दो की और मौत हो गई. कुल 25 की जान गई है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस घटना को राज्य के लिए ‘बहुत दर्दनाक दिन’ बताया और मामले की जांच के आदेश दिए.

स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने कहा कि इस तरह की लापरवाही दोबारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने राज्य के सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग की है. लोबो के मुताबिक, कुछ मृतक पर्यटक थे, जबकि ज्यादातर स्थानीय लोग थे, जो क्लब के बेसमेंट में काम कर रहे थे.

गोवा पुलिस के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 4 पर्यटक और 14 क्लब के कर्मचारी शामिल हैं. हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पूरे मामले की जांच पुलिस और फायर विभाग द्वारा की जा रही है. इस संबंध में कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने (धुएं के कारण) से हुई है. 

पुलिस कंट्रोल रूम को रात 12:04 बजे आग की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं. कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया और बांबोलिम के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

सरायकेला:विद्या ज्योति स्कूल के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जलवा, रक्षा कुमारी और स्मिता दास ने जीते स्वर्ण पदक

सरायकेला:उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की फेडरेशन कराटे प्रतियोगिता में विद्या ज्योति स्कूल, गम्हरिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व झारखंड का मान बढ़ाया। विभिन्न आयु और भार वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम ने कुल 2 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए।विद्यालय की प्रतिभाशाली खिलाड़ी रक्षा कुमारी ने 13 वर्ष आयु वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं सीनियर वर्ग में स्मिता दास ने अपने कौशल का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।झारखंड राज्य फेडरेशन की ओर से स्मिता दास को 3000 रुपये और रक्षा कुमारी को 2000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। साथ ही दोनों को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल कर सम्मानित किया गया।बता दें कि यह राष्ट्रीय स्तरीय कराटे फेडरेशन गेम्स 6 और 7 दिसंबर को सनवैली पब्लिक स्कूल, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित हुई थी, जिसमें विद्या ज्योति स्कूल के 9 प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया था।




श्री गणेशाय सेवा सदन, कोलावीरा की वार्षिक बैठक आज दुर्गा मंदिर प्रांगण में विधिवत रूप से आयोजित की गई।

कोलावीरा: श्री गणेशाय सेवा सदन, कोलावीरा वार्षिक बैठक संपन्न आज दुर्गा मंदिर प्रांगण में विधिवत रूप से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष चंदन महतो द्वारा की गई।

बैठक में आगामी मकर संक्रांति (15 जनवरी 2026) के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या को लेकर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी।

सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सांस्कृतिक संध्या के साथ-साथ कॉमेडी ग्रुप का भी विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।



श्री गणेशाय सेवा सदन शिक्षा, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक व विविध सामाजिक कार्यक्रमों का संचालन लगातार करता रहा है और समाजहित में अपना योगदान देता आ रहा है।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सदस्य

अध्यक्ष चंदन महतो, बिनोद महतो, सीताराम महतो, केशव महतो, जितेन महतो, सुबाष महतो, नितेश महतो, गुरुचरण महतो, रामेश्वर नायक, छोटायलाल नायक, राजू नायक, तपन नायक, जयप्रकाश महतो, राजीव, अशोक महतो एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक का धन्यवाद ज्ञापन रामेश्वर नायक द्वारा किया गया।











आदित्यपुर थाना क्षेत्र से महिला लापता, पति ने दर्ज करवाई गुमशुदगी

आदित्यपुर थाना में जयप्रकाश उद्यान निवासी विजय कुमार ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है। विजय कुमार ने बताया कि शनिवार, 6 दिसंबर 2025 को लगभग 11:40 बजे मुन्नी देवी घर से निकलीं और वापस नहीं लौटीं। उन्होंने एक पत्र छोड़कर लिखा है कि अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो उसकी जिम्मेदारी वह खुद होंगी और इसमें उनके पति, बच्चों और पिता का कोई दोष नहीं होगा।

*मुन्नी देवी की पहचान:

- चेहरा: गोरा

- लंबाई: लगभग 5 फीट

- बाल: कमर तक

- पहनावा: लाल कलर का सलवार सूट

- हाथ में: सिंपल चूड़ी

- भाषा: मझपुरी/संगही

पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मुन्नी देवी की तलाश शुरू कर दी है। अगर किसी को कोई जानकारी मिले, तो आदित्यपुर थाना से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।





आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 में नालियों का सर्वेक्षण, जल्द शुरू होगा मरम्मत कार्य

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 में नगर निगम संविदा कर्मचारी दीपक कुमार और स्थानीय पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने टूटी हुई, आधी अधूरी और बिना ढक्कन वाली नालियों का सर्वेक्षण किया। इस दौरान वार्ड की सभी नालियों की सूची तैयार की गई है, जिसे दीपक कुमार को सौंप दिया गया है।



सर्वे के बाद जिन नालियों की सफाई और ढक्कन लगाने की जरूरत है, उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराने का काम शुरू किया जाएगा। साथ ही कई महीनों से जिन नालियों की सफाई नहीं हुई है, उनकी भी जल्द सफाई कराने का आग्रह किया गया है।











सरायकेला-खरसावां: पांच महीने से जलमिनार खराब, डाढ़ी का पानी पीने को मजबूर सीमागोड़ा के ग्रामीण

सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत आंसनबनी पंचायत के फदलोगोड़ा स्थित सीमागोड़ा बस्ती के लोगों की गंभीर समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है। बस्ती में पिछले पांच महीनों से जलमिनार खराब पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीण डाढ़ी का असुरक्षित पानी पीने को मजबूर हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जलमिनार खराब होने की जानकारी कई बार आंसनबनी पंचायत की मुखिया बिदु मुर्मू को दी गई, लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं की गई। ग्रामीणों के अनुसार कुछ घरों में व्यक्तिगत खर्चे पर चापा नल तो लगा है, लेकिन उससे भी नियमित रूप से पानी मिलना सुनिश्चित नहीं है।





लोगों का कहना है कि रोज-रोज दूर जाकर पानी ढोना बेहद मुश्किल हो चुका है। महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जलमिनार की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि उन्हें साफ पेयजल की सुविधा मिल सके।









जमशेदपुर: स्व. कल्याण दत्त सोंथालिया की जन्मशती पर मारवाड़ी युवा मंच ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

जमशेदपुर: “रक्तदान करें, जान बचाएं, मानवता की सेवा करें” के संदेश के साथ मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी टाटानगर शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्वर्गीय कल्याण दत्त सोंथालिया के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सोंथालिया परिवार के सौजन्य से आयोजित किया गया है।





कार्यक्रम के संचालन में मंच के पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई है। अध्यक्ष अनंत मोहनका, सचिव कौशिक चौधरी, कोषाध्यक्ष आनंद गोयल, संयोजक अनंत अग्रवाल और कार्यक्रम संयोजक सार्थक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर का उद्देश्य युवाओं और समाज के लोगों को रक्तदान जैसे जीवनदायी कार्य के लिए प्रेरित करना है।

मंच ने शहरवासियों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में ऐसे कार्यक्रम में भाग लेकर इस मानवता-सेवा के अभियान को सफल बनाये।





जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन : 14 दिसंबर को चुनाव, लोगों ने रखी अपनी राय

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन (सत्र 2023–25) की कार्यसमिति की बैठक में आगामी सत्र 2026–28 के चुनावों पर चर्चा की गई। बैठक में समाज के सदस्यों ने संगठन के विस्तार और अब तक की उपलब्धियों पर व्यापक विमर्श किया।





बताया गया कि सम्मेलन ने पिछले दो वर्षों में दो बार भव्य राजस्थान दिवस समारोह का आयोजन किया, जिसमें लगभग 4 से 5 हजार लोगों की भागीदारी रही। संगठन की सदस्य संख्या दोगुनी हुई और चार नई शाखाओं का गठन किया गया। इसके अलावा दो कांवड़ यात्राएं, पौधरोपण कार्यक्रम, जरूरतमंद बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षा, विवाह योग्य युवाओं के लिए परिचय समूह तथा नारी शक्ति विंग की स्थापना संगठन की प्रमुख उपलब्धियों में शामिल रहीं।

पहली बार झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के धनबाद अधिवेशन में जिले से 100 से अधिक लोगों ने भागीदारी दर्ज की। बैठक में आगामी चुनाव प्रक्रिया की घोषणा की गई और चुनाव की तिथि रविवार, 14 दिसंबर तय की गई।





जमशेदपुर: सांसद खेल महोत्सव बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न : सारा शर्मा और कृष दुबे ने मारी बाजी

जमशेदपुर: मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हो गई। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित थे। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि मेहनत और अनुशासन से ही प्रतिभा निखरती है। युवाओं में उत्कृष्ट खिलाड़ी बनने की क्षमताएं अपार हैं।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का vision है कि भारत अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर शीर्ष स्थान हासिल करे, और सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन उसी दिशा में महत्वपूर्ण पहल हैं, जो युवाओं को अवसर और नया प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं।





प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए।

महिला एकल वर्ग : सारा शर्मा विजेता, अनुष्का कच्छप उपविजेता

अंडर-15 बालिका वर्ग : अनुष्का कच्छप चैंपियन, यशस्वी श्रीवास्तव उपविजेता

अंडर-19 बालक फाइनल : सारा शर्मा ने अनुष्का को हराकर खिताब जीता

पुरुष एकल वर्ग : कृष दुबे विजेता, कीर्तन अग्रवाल उपविजेता, कुणाल व शंटू संयुक्त तीसरे

अंडर-15 बालक वर्ग : प्रियांशु चैंपियन, शुभोदीप उपविजेता

अंडर-19 बालक वर्ग : कृष दुबे ने प्रांशु शॉ को हराकर खिताब जीता

तीन दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और बड़ी संख्या में दर्शकों ने उत्साहपूर्वक खेल का आनंद लिया।






Breaking