विदेश मंत्रालय ने व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो की टिप्पणियों को गलत बताते हुए खारिज कर दिया है।
मंत्रालय ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ संबंधों को आपसी सम्मान और हितों के आधार पर आगे बढ़ाना चाहता है।
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विदेश मंत्रालय ने व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो की टिप्पणियों को गलत बताते हुए खारिज कर दिया है।
मंत्रालय ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ संबंधों को आपसी सम्मान और हितों के आधार पर आगे बढ़ाना चाहता है।
गुरुग्राम के सेक्टर 107 में नजफगढ़ ड्रेन का पानी हाउसिंग सोसायटियों में घुस गया है जिससे निवासियों को भारी परेशानी हो रही है। कादरपुर बांध टूटने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
चतरा जिला के जोगियारा गांव निवासी संकेत कुमार ने 15th State Shooting Championship 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। संकेत, जो चतरा राइफल शूटिंग क्लब के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, अब आगामी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
संकेत कुमार की इस उपलब्धि से न केवल उनके गांव और परिवार का मान बढ़ा है बल्कि पूरे चतरा जिले का नाम भी रौशन हुआ है। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि संकेत आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का परचम लहराएंगे।
ग्रामीणों और खेल प्रेमियों में इस उपलब्धि को लेकर खुशी की लहर है। सभी को उम्मीद है कि संकेत अपने दमदार प्रदर्शन से चतरा जिले के साथ-साथ पूरे झारखंड और भारत का नाम रोशन करेंगे।
रांची, 5 सितम्बर। एम एम के हाई स्कूल बरियातू में आज शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने नृत्य, गीत, भाषण और कविताओं के माध्यम से गुरुजनों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
विद्यालय के निदेशक डॉ. तनवीर अहमद और प्राचार्या श्रीमती कहकशा परवीन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाते हैं।
इस अवसर पर शिक्षकों को विद्यार्थियों की ओर से उपहार एवं शुभकामनाएँ दी गईं। पूरा विद्यालय उत्साह और आनंद से भर उठा।
एम एम के हाई स्कूल
बरियातू रांची
देश में गणेश उत्सव के साथ ही नवरात्र, दीपावली और छठ की रौनक शुरू हो रही है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुये उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। दिल्ली से बिहार, यूपी और बंगाल की ओर दर्जनों स्पेशल ट्रेनें चलेगी। ये ट्रेनें सितम्बर से लेकर नवम्बर/ दिसम्बर तक चलेगी। मुसाफिरों को आसानी से सीट मिलेगी और भीड़-भाड़ से राहत। रेलवे की अपील है कि अग्रिम टिकट बुकिंग करें, ताकि सीट की गारंटी रहे। भीड़ से बचने और सुरक्षित यात्रा के लिये नियमों का पालन करें।
प्रमुख स्पेशल ट्रेनें और उनके रूट
🔹 हजरत निजामुद्दीन – पटना एसी स्पेशल (04094/04093)
21 सितंबर से 29 नवंबर तक रोजाना।
सुबह 11 बजे निजामुद्दीन से रवाना, अगले दिन सुबह 5 बजे पटना पहुंचेगी।
वापसी : पटना से रोजाना सुबह 7.45 बजे, अगले दिन 00.45 बजे दिल्ली।
ठहराव : गाजियाबाद, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर।
सभी कोच एसी।
🔹 आनंद विहार टर्मिनल – पाटलिपुत्र सुपरफास्ट स्पेशल (04096/04095)
21 सितंबर से 29 नवंबर तक रोजाना।
00.05 बजे आनंद विहार से रवाना, रात 21.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
वापसी : 22 सितंबर से 30 नवंबर, पाटलिपुत्र से 00.30 बजे, उसी दिन 21.30 बजे आनंद विहार।
ठहराव : गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सहतवार, बकुल्हा, छपरा, दिघवारा।
एसी, स्लीपर और साधारण कोच।
🔹 नई दिल्ली – हसनपुर रोड स्पेशल (04098/04097)
1 अक्टूबर से 29 नवंबर तक रोजाना।
सुबह 9.30 बजे नई दिल्ली से रवाना, अगले दिन 12.00 बजे हसनपुर रोड।
वापसी : 2 अक्टूबर से 30 नवंबर, 15.00 बजे हसनपुर रोड से, अगले दिन 18.30 बजे दिल्ली।
ठहराव : गाजियाबाद, कानपुर, ऐशबाग, गोंडा, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित कई स्टेशन।
एसी और स्लीपर कोच।
🔹 हावड़ा – नई दिल्ली पूजा स्पेशल (61 दिन तक)
1 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक रोजाना।
हावड़ा से रात 11.50 बजे रवाना, अगले दिन सुबह 10.58 पर सासाराम, वहां से सुबह 11 बजे दिल्ली के लिये प्रस्थान, शाम 6.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
वापसी : दिल्ली से 18.15 बजे, अगले दिन सुबह 10.38 पर सासाराम, फिर 10.40 बजे हावड़ा के लिये रवाना।
ठहराव : गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, धनबाद, दुर्गापुर, बर्दमान आदि।इसे भी पढ़ें : गांव डूबे, दिल रोये, अबतक इतनी चली गई जान…
कई बार लोग अपने मोबाइल का पासवर्ड बदलते तो हैं, लेकिन याद न रहने की वजह से खुद ही अपने फोन से बाहर हो जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो घबराने की जरूरत नहीं। बिना किसी दुकान या सर्विस सेंटर जाए, आप घर बैठे ही अपना फोन अनलॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं आसान तरीके—
सुझाए गए समाचार
1️⃣ Forgot Password का तरीका (Android 4.4 या उससे नीचे वाले फोन के लिये)
गलत पासवर्ड/पैटर्न 5–6 बार डालें।
स्क्रीन पर Forgot Pattern/Password का विकल्प आयेगा।
अब अपने Google अकाउंट की जानकारी डालें।
नया पासवर्ड सेट करें और फोन अनलॉक हो जायेगा।
2️⃣ Factory Reset (आखिरी उपाय)
अगर कुछ काम न आए तो फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति से दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक और शिक्षा शास्त्री डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन के विचार आज भी शिक्षा के क्षेत्र में सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय चांसलर श्री सुखदेव महतो, ट्रस्टी सदस्य श्रीमती अनीता महतो, वाइस चांसलर प्रो. डॉ. एस.एन. सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. मौसुमी महतो, डीन एडमिनिस्ट्रेशन जे. राजेश तथा एसोसिएट डीन ऑफ एकेडमिक्स डॉ. भाव्या भूषण विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों ने अपने संबोधन में शिक्षकों की समाज में भूमिका और शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें संध्या सम्भू एजुकेशनल ट्रस्ट के अधीन आने वाले अन्य शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों और सदस्यों ने भी भाग लिया। श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राध्यापक और श्रीनाथ पब्लिक स्कूल के शिक्षक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम का दायरा और भी विस्तृत हो गया।
सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा जब चांसलर श्री सुखदेव महतो, वाइस चांसलर प्रो. डॉ. एस.एन. सिंह और ट्रस्टी सदस्य श्रीमती अनीता महतो ने एक-एक कर प्रोफेसरों और शिक्षकों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें विशेष उपहार भेंट कर उनकी सेवाओं को सराहा गया। इस सम्मान समारोह ने शिक्षकों के चेहरे पर गर्व और खुशी की झलक ला दी।
अपने संबोधन में माननीय चांसलर ने कहा कि “शिक्षक केवल शिक्षा प्रदान नहीं करते बल्कि वे छात्रों के जीवन को सही दिशा देने वाले पथप्रदर्शक भी होते हैं। यूनिवर्सिटी की प्रगति का श्रेय यहां के मेहनती और समर्पित शिक्षकों को जाता है।” वाइस चांसलर ने शिक्षकों से अपील की कि वे बदलते समय और तकनीक के साथ कदम मिलाकर छात्रों को बेहतर शिक्षा दें।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें सभी आगंतुकों और शिक्षकों के योगदान को रेखांकित किया गया। इस मौके पर छात्रों ने भी शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे वातावरण और भी भावुक और प्रेरणादायी बन गया।
शिक्षक दिवस का यह आयोजन न केवल सम्मान का अवसर बना, बल्कि शिक्षा जगत में शिक्षक-छात्र संबंधों की गहराई को भी प्रदर्शित करता नजर आया।
आम उपभोक्ताओं और किसानों को राहत देते हुए जीएसटी काउंसिल ने वाहनों और कृषि उपकरणों पर कर दरों में बड़ा बदलाव किया है। बुधवार को हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री और काउंसिल की अध्यक्ष निर्मला सीतारमण ने फैसलों की घोषणा की। यह बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे।
छोटे वाहनों पर घटा जीएसटी :बैठक में तय किया गया कि छोटे कारों, 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलों, तीन पहिया वाहनों, बसों, ट्रकों और एम्बुलेंस पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया जाएगा। इसका सीधा असर बजट फ्रेंडली कारों जैसे मारुति सुजुकी ऑल्टो, हुंडई ग्रैंड i10 और टाटा टियागो पर पड़ेगा, जिनकी कीमतों में करीब 10% तक की कमी आ सकती है। इसी तरह, होंडा शाइन, बजाज पल्सर, होंडा एक्टिवा और हीरो स्प्लेंडर जैसी लोकप्रिय मोटरसाइकिलें और स्कूटर भी सस्ते होंगे।
ऑटो पार्ट्स पर एक समान दर : ऑटो सेक्टर को राहत देते हुए काउंसिल ने सभी ऑटो पार्ट्स पर 18% जीएसटी लागू करने का निर्णय लिया है। अब एचएस कोड (HS Code) के आधार पर टैक्स में भिन्नता नहीं रहेगी। छोटे हाइब्रिड वाहन, जिनमें पेट्रोल इंजन 1,200 सीसी/4,000 मिमी तक और डीजल इंजन 1,500 सीसी/4,000 मिमी तक के होंगे, वे भी इस 18% की नई श्रेणी का लाभ पाएंगे।
कृषि उपकरणों पर भी राहत : किसानों को बड़ी राहत देते हुए काउंसिल ने ट्रैक्टर, मिट्टी की जुताई की मशीनें, हार्वेस्टर, थ्रेशर, चारा बेलर, घास बोने के उपकरण, हे मूवर, खाद बनाने की मशीनों समेत कई कृषि उपकरणों पर जीएसटी 12% से घटाकर केवल 5% कर दिया है। यह कदम कृषि उत्पादन लागत को कम करने में अहम भूमिका निभा सकता है।
लग्जरी गाड़ियों पर भारी टैक्स : वहीं, लग्जरी कारें, बड़ी एसयूवी (4000 मिमी से अधिक लंबाई, 1,200 सीसी से ऊपर पेट्रोल इंजन और 1,500 सीसी से ऊपर डीजल इंजन) और 350 सीसी से अधिक की मोटरसाइकिलों पर जीएसटी बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। इससे रॉयल एनफील्ड 650 सीसी, केटीएम 390 और हार्ले डेविडसन जैसी बाइक्स की कीमतें और बड़ी एसयूवी की लागत में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है।
राँची : राजधानी रांची के जाने-माने बिल्डर और भाजपा नेता रमेश सिंह को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उग्रवादी संगठन PLFI के नाम पर दी गई। शुक्रवार की शाम उन्हें एक अनजान नंबर (8900159718) से फोन आया, जिसमें पहले रंगदारी की मांग की गई और फिर धमकी दी गई कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो इस बार “दाग ही देंगे।”
पहले भी मिल चुकी है धमकी
यह पहली बार नहीं है जब रमेश सिंह को धमकी मिली हो। इससे पहले 1 सितंबर को भी उन्हें इसी संगठन के नाम पर धमकी भरा कॉल आया था। उस वक्त भी उनसे रंगदारी की मांग की गई थी। उन्होंने इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में उन्होंने बताया था कि कॉल करने वाले ने कहा…
“मैं PLFI संगठन से बोल रहा हूं। अगर आपको व्यवसाय चलाना है तो संगठन को मदद करना होगा। अन्यथा अंजाम भुगतना होगा। यह बॉस का आदेश है।”
पुलिस जांच में जुटी, तकनीकी टीम सक्रिय
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कॉल करने वाले नंबर की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने के लिए तकनीकी शाखा की मदद ली जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही धमकी देने वाले की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
लगातार मिल रही धमकियों से बढ़ी चिंता
रमेश सिंह को इससे पहले भी उग्रवादियों द्वारा धमकाया गया है। लगातार मिल रही धमकियों से उनके परिवार और समर्थकों में चिंता का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
राजनीतिक हलकों में हलचल
भाजपा नेता को बार-बार मिल रही धमकियों से राजनीतिक हलकों में भी हलचल है। पार्टी नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि रमेश सिंह को सुरक्षा प्रदान की जाए और उग्रवादी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
बिहार : पूर्णिया के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 15 सितंबर से पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। खुद पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया पहुंचकर इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। पहली उड़ान स्टार एयरलाइंस की होगी, जो अहमदाबाद से पूर्णिया पहुंचेगी। यह विमान 12:15 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरकर 14:45 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसके बाद 15:15 बजे पूर्णिया से उड़ान भरते हुए 17:45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा। फिलहाल स्टार एयरलाइंस की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
एयरपोर्ट से जल्द ही कोलकाता, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए भी नियमित उड़ानें शुरू की जाएंगी। इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइस जेट जैसी एयरलाइंस ने भी सर्वे पूरा कर लिया है। माना जा रहा है कि सितंबर के अंत तक सभी कंपनियों की फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी।
एयरपोर्ट परिसर में पोर्टा केबिन का काम अंतिम चरण में है और सड़क निर्माण तेजी से जारी है। शुरुआत में इसे 5 सितंबर को हैंडओवर किया जाना था, लेकिन अब कुछ और दिन लग सकते हैं।
पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत से इलाके के लोगों में खुशी की लहर है। एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया अभियान के संयोजक विजय श्रीवास्तव ने कहा कि “यह पूर्णिया जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है। 255 साल पुराने इस जिले को अब तक की सबसे बड़ी सौगात मिली है। एनडीए सरकार ने लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी की है।”