Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 13 नवंबर 2025

सरायकेला: प्रशिक्षु आईएएस की टीम को बीरबांस पंचायत भवन में दी गई गर्मजोशी के साथ विदाई

सरायकेला। आकांक्षी प्रखंड गम्हरिया के क्षेत्र भ्रमण एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित आकांक्षी योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण संचालन का भौतिक जायजा लेने पहुंची प्रशिक्षु आईएएस की छह सदस्यीय टीम को बुधवार को बीरबांस पंचायत भवन में गर्म जोशी के साथ विदाई दी गई। 


इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस की टीम में शामिल आयुष सैनी, सोमेश सोनी, शोभिका पाठक, अजय काशीरराम, मकवाना भार्गव महेश कुमार एवं अक्षिता त्रिवेदी को प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया प्रवीण कुमार द्वारा शॉल ओढ़ाकर कर विदाई दी गई। मौके पर प्रतिनियुक्ति कर्मी शंकर सतपथी सहित अन्य सभी मौजूद रहे।











सरायकेला के दुधी गांव में आबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य आवास योजनाओं के लाभुकों का कराया गृह प्रवेश

झारखंड की रजत जयंती के अवसर पर बुधवार को सरायकेला प्रखंड के दुधी गांव में आबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य आवास योजनाओं के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया । इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा डीसी रानी हांसदा, एवं जिला परिषद के अन्य सदस्य मुखिया उपस्थित थे मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष ने सभी लाभुकों को घर की चाबी उपलब्ध कराई।




सरायकेला: श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया पोढ़ुआ अष्टमी; पूजे गए घर के प्रथम एवं दूसरे संतान,

सरायकेला। उत्कलीय परंपरा के अनुसार सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्र में पोढ़ुआ अष्टमी या प्रथमा अष्टमी श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः स्नान ध्यान कर घर के देव स्थान पर घर के प्रथम एवं द्वितीय संतान उपस्थित हुए।



जहां उनके माता-पिता की उपस्थिति में माता ने आरती उतार कर और तिलक लगाकर अपने प्रथम एवं द्वितीय संतान की पूजा अर्चना की। साथ ही सरसों के फूल से संवारा गया।

मौके पर नया वस्त्र देवता को अर्पित करते हुए वही वस्त्र उपहार स्वरूप प्रथम एवं द्वितीय संतान को पहनाया गया। इसके बाद अवसर के विशिष्ट व्यंजन के तहत घर में विशेष रूप से पकाए गए बीरी पीठा, बैगन भाजा, बैगन पुड़ा एवं सरसों के साग सहित अन्य पकाए गए सात्विक भोजन प्रथम एवं द्वितीय संतान को सेवन कराया गया। मान्यता रही है कि पोढ़ुआ अष्टमी पर घर के प्रथम एवं द्वितीय संतान के परंपरा अनुसार पूजन एवं सत्कार से घर में समृद्धि का वास होता है। और संतान परंपरा बनी रहने के साथ-साथ संतान को दीर्घायु की प्राप्ति होती है।
















चांडिल: कपाली पुलिस ने चाकू की नोक पर जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे

सरायकेला-खरसावां जिला के कपाली ओपी पुलिस ने चाकू की नोक पर घर से जेवरात चोरी करने वाले आरोपी फैयाज तबरेज (उम्र लगभग 19 वर्ष), पिता परवेज आलम,निवासी बंधुगोड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत में भेज दिया है,मामला बीते दिनों का है जब सरफुद्दीन मस्जिद के समीप रहने वाले मकसूद आलम के घर में उस समय अफरातफरी मच गई थी,जब दो युवक चाकू के बल पर घर की महिलाओं को धमकाकर घर में रखी अलमारी तोड़कर सोने की कान की बाली, चांदी की पायल और करीब पांच हजार रुपये नकद लेकर आरोपी छत के रास्ते पास की झाड़ियों में चोरी का सामान फेंककर भाग रहा था,तभी महिलाओं द्वारा चोर-चोर चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए, स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए एक आरोपी को चाकू समेत दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी,इसके बाद आरोपी को कपाली पुलिस के हवाले कर दिया गया,गिरफ्तार आरोपी की पहचान फैयाज तबरेज के रूप में हुई है,पूछताछ में उसने कबूल किया कि चोरी की वारदात में उसका साथी पिंटा भी शामिल था,चोरी किए गए जेवर और नकद रुपये उसी के पास हैं फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।




श्रीनाथ विश्वविद्यालय में इको प्रिंट की उन्नत तकनीक और संभावनाओं पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स में “इको प्रिंट की उन्नत तकनीक और इसकी संभावनाएं” विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स की सहायक प्रोफेसर सुश्री रिमी आदक और सुश्री दीपर्णा साहा द्वारा संचालित किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को इको प्रिंटिंग की उन्नत पद्धतियों से अवगत कराना और इसे दृश्य कला में एक सतत तथा नवोन्मेषी माध्यम के रूप में समझना था।


सत्र की शुरुआत इको प्रिंटिंग के वैचारिक आधारों पर एक परिचयात्मक प्रस्तुति के साथ हुई। इसमें बताया गया कि कैसे पत्तों, फूलों, छाल और अन्य प्राकृतिक पदार्थों की सहायता से वस्त्रों और कागज़ पर पर्यावरण-सम्मत तरीके से आकर्षक पैटर्न तैयार किए जाते हैं। विशेषज्ञों ने कला में पर्यावरणीय जागरूकता के महत्व पर बल देते हुए यह भी कहा कि रचनात्मक प्रक्रियाओं को पर्यावरणीय नैतिकता और संसाधन संरक्षण से जोड़ना समय की आवश्यकता है।

सैद्धांतिक परिचय के पश्चात् दोनों प्रशिक्षकों ने प्रायोगिक और सहभागितापूर्ण कार्यशाला का संचालन किया, जिसमें छात्रों को विभिन्न उन्नत प्रयोगात्मक प्रक्रियाओं जैसे रेजिस्ट तकनीक और मल्टी-लेयर्ड कम्पोज़िशन विधियों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण टीम ने पिगमेंट ट्रांसफ़र और फाइबर इंटरैक्शन के वैज्ञानिक आधारों पर भी विस्तार से चर्चा की, जिससे कला और तकनीकी दोनों दृष्टिकोणों का समावेश हुआ।

सत्र के दौरान इको प्रिंटिंग के समकालीन कला और डिज़ाइन शिक्षा में उपयोगिता और संभावनाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने बताया कि इसका उपयोग टेक्सटाइल डिज़ाइन, सतही डिज़ाइन, फैशन इनोवेशन और फाइन आर्ट्स की विभिन्न विधाओं में व्यापक रूप से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह तकनीक जहाँ एक ओर सौंदर्यबोध को विस्तार देती है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरणीय जागरूकता को भी बढ़ावा देती है, जो सतत कला शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

सत्र में स्नातक स्तर के छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए और पूरे आयोजन के दौरान सक्रिय रूप से भाग लेते रहे। कलात्मक माहौल ने उन्हें सामग्री प्रयोग, स्थिरता और सृजनात्मक प्रक्रिया पर गंभीरतापूर्वक चिंतन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला के दौरान तैयार किए गए कार्यों में तकनीकी दक्षता और वैचारिक समझ दोनों का प्रभाव देखने को मिला।

कार्यक्रम के आखिरी में खुले संवाद और फीडबैक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने इस उभरती हुई कला विधा से रूबरू होने पर संतोष व्यक्त किया जो कला, विज्ञान और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को एक साथ जोड़ती है। समग्र रूप से, सुश्री रिमी आदक और सुश्री दीपर्णा साहा द्वारा संचालित यह इको प्रिंट कार्यशाला स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स के शैक्षणिक और रचनात्मक विकास में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई। इसने विश्वविद्यालय में नवाचार, स्थायित्व और अंतर्विषयक शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया।





चाईबासा में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री ध्वस्त, ₹20 लाख की शराब बरामद

 चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला के झींकपानी थाना अंतर्गत चडाबासा गांव से उत्पाद विभाग में भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया । जिसमें सैकड़ो लीटर तैयार अवैध शराब, रैपर, ढक्कन, खाली बोतल, स्प्रीट समेत अन्य भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए चाईबासा उत्पादन आयुक्त अरविंद कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर झींकपानी थाना अंतर्गत चाडाबासा गांव में गुरुवार सुबह 4 बजे उत्पाद विभाग की टीम छापामारी करने पहुंची ।




काफी खोजबीन के बाद एक पुराने घर में अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री के रूप में बरामद किया गया। वहां से 101 पेटी तैयार अवैध शराब, 500 लीटर अवैध शराब बनाने के लिए रखा स्प्रिट , हजारों खाली बोतल, ढक्कन, रैपर आदि बरामद की गई । सभी सामग्री को जप्त कर कार्यालय लाया गया। हालांकि घटनास्थल मिनी फैक्ट्री में कोई व्यक्ति नहीं मिले। लेकिन उनके मालिक का पता लगाया जा रहा है जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टा मनोज साहनी और हरीश बेहरा नामक व्यक्ति की जानकारी मिली है। उनको गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि चाईबासा जिला में किसी भी हालत में अवैध शराब का संचालन नहीं करने दिया जाएगा। विभाग पूरी तरह मुस्तैद है, आज जो अवैध शराब बरामद किया गया है उन्हें बाजार में ही बेचा जाने वाले था। जप्त अवैध शराब की बाजार कीमत लगभग 20 से 22 लाख रुपए हो सकती है।





आदित्यपुर में झारखंड स्थापना दिवस पर संगीतमय संध्या, लोक संस्कृति और एकता का हुआ शानदार प्रदर्शन

आदित्यपुर : झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आदित्यपुर स्थित इमली चौक के समीप फुटबॉल ग्राउंड में जिला प्रशासन द्वारा संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय जनभागीदारी रही। इस अवसर पर लाइव वाद्य संगीत प्रस्तुतियों के माध्यम से झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का उत्सवपूर्वक प्रदर्शन किया गया।






इस कार्यक्रम में झारखंड की पारंपरिक लोक कलाओं, नृत्य और संगीत का अद्वितीय संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने झारखंड की संस्कृति और एकता का आनंद लिया। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने राज्य के विकास और समृद्धि के लिए लोगों को बधाई दी।

संध्या कार्यक्रम में उपायुक्त नितीश कुमार, एसपी मुकेश कुमार लुणायत सहित जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहें।












वाराणसी: एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग

वाराणसी : मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बीच उड़ान के दौरान बम से उड़ाने की धमकी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एयरलाइन प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। तुरंत वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट मोड

सूचना मिलते ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन एरिया में ले जाया गया। सभी 182 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते (BDS) और CISF की टीमों ने विमान की गहन जांच शुरू की।

एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि जांच में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उन्होंने कहा, “विमान को अब सुरक्षित घोषित कर दिया गया है और एयरपोर्ट का संचालन सामान्य रूप से जारी है।”


धमकी के स्रोत की जांच शुरू

अधिकारियों ने धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया,

“वाराणसी जाने वाली हमारी उड़ान को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी। प्रोटोकॉल के अनुसार, सरकार द्वारा नियुक्त बम खतरा आकलन समिति को सूचित किया गया और सभी सुरक्षा उपाय लागू किए गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं और सभी जांचें पूरी होने के बाद उड़ान को परिचालन के लिए छोड़ा जाएगा।”

फिलहाल यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता की परीक्षा जरूर ले ली है।

दिल्ली :PM मोदी ने ली CCS बैठक, दिल्ली ब्लास्ट को माना जघन्य आतंकी घटना; आतंकियों का सिंडिकेट खत्म करने का लिया प्रण

दिल्ली :-राजधानी में लाल किले के पास सोमवार को हुए भीषण कार ब्लास्ट मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में सीसीएस की अहम बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ब्लास्ट के दोषी आतंकियों का सिंडिकेट खत्म करने का प्रण लिया। साथ ही अधिकारियों को इस संबंध में कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सीसीएस के बाद कैबिनेट की भी बैठक हुई। इस दौरान दिल्ली ब्लास्ट पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने टीम के साथ दिल्ली ब्लास्ट पर 2 मिनट का मौन रखा और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। 


दिल्ली पीएम आवास पर कैबिनेट की बैठक: सीसीएस के बाद प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में लाल किला ब्लास्ट और आतंकियो के धर पकड़ के बारे में बातचीत हुई। यह टेरर माडयूल इंटरस्टेट होने की वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम और इस नेक्कस से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा हुई। कैबिनेट ने बैठक के बाद कहा कि हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस: कैबिनेट मीटिंग के दौरान आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस की बात हुई। कैबिनेट ने कहा कि आतंकियों के आकाओं को छोड़ा नहीं जाएगा। भारतीय सेना की एक्सरसाइज़ कमांडर्स के स्टेटमेंट से पाकिस्तान में ख़ौफ़ का माहौल है। दिल्ली ब्लास्ट के बाद से पाकिस्तान को इस बात का डर है कि इस act of war का बदला लेने के लिए भारत, ऑपरेशन सिंदूर 2.0 कर सकता है। मोदी सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को जघन्य आतंकवादी घटना करार दिया है। सरकार ने कहा है कि आतंकियों और उनके आकाओं की पहचान जल्द की जाएगी। आतंकियों को आकाओं को छोड़ा नहीं जाएगा।

चांडिल के चैनपुर हाई स्कूल में चोरी, ₹60 हजार नकद और 7 टैबलेट लेकर फरार हुए चोर

चांडिल थाना क्षेत्र के चैनपुर हाई स्कूल में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर स्कूल के ऑफिस कक्ष से लगभग ₹60,000 नगद और 7 टैबलेट चोरी कर ले गए। चोरी के बाद अपराधियों ने स्कूल में लगे CCTV कैमरे को भी उखाड़ लिया और अपने साथ ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके।




सुबह जब स्कूल के कर्मचारी पहुंचे तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना तुरंत चांडिल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और आस-पास के क्षेत्रों में लगे अन्य CCTV कैमरों की जांच की जा रही है।

स्कूल प्रबंधन ने आशंका जताई है कि चोरों को स्कूल परिसर की जानकारी पहले से थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है और उन्होंने रात के समय गश्ती बढ़ाने की मांग की है।











Breaking