Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 7 नवंबर 2025

चाईबासा...जगन्नाथपुर विधायक ने विरोधियों पर साधा निशाना, कहा मेरे खिलाफ ग्रामीणों को बरगलाना बंद करें,6 साल के कार्यकाल में मैंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं को दिलाई स्वीकृति

जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जेटैया दूधबिला गांव के जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों को बरगला कर विरोध करवाने का आरोप लगाते हुए जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू ने कड़ा विरोध जताया है। विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने पहले जो विधायक रहें उन्हें 25 साल प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। परंतु ग्रामीणों की समस्या को नजरअंदाज किया। मैं जनता के आशीर्वाद से 6 साल के कार्यकाल में मैंनें कई महत्वपूर्ण सड़कों अन्य योजनाओं को स्वीकृति दिलाई है। विकास कार्य निरंतर जारी है। 



जेटैया,दूधबिला की जर्जर सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव स्वीकृति के अंतिम पड़ाव पर है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा इसके अलावा 10 नवंबर के बाद कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास प्रारंभ होगा। मैं जानता के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहता हूं विरोधी चाहे जितना भी मेरे खिलाफ ग्रामीणों को भड़का दे,जीत हमेशा सच्चाई की होती है। ग्रामीण सब कुछ देख रही है।













घाटशिला उपचुनाव में झामुमो ने तेज किया जनसंपर्क अभियान

अंतिम वोटर घाटशीला उप चुनाव मे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा एक एक वोट पर अपनी नजर बनाई हैँ, झामुमो के विधायक गन प्रत्येक गाँव मे घूम घूम कर एक एक ग्रामीण से मिलकर झामुमो के पक्ष मे वोट की अपील कर रहें हैँ, सिसई विधायक जिगा सुसारण होरो एवं पोटका विधायक संजीव सरदार ने प्रत्याशी सोमेश सोरेन के साथ उलदा ग्राम मे ग्रामीणों के साथ बैठक की, एवं उनसे एक बार फिर झामुमो के पक्ष मे वोट की अपील की, उन्होंने कहा की झारखण्ड राज्य सरकार हर योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही हैँ, और इसी कारण एक बर फिर इस उप चुनाव ने घाटशीला की जनता झामुमो के पक्ष मे वोट करेगी.





चाईबासा पुलिस की बड़ी सफलता: बड़ाजामदा डकैती कांड का खुलासा

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने 14 अक्टूबर को गुवा (बड़ाजामदा ओपी) क्षेत्र में व्यवसायी अनिल चौरसिया के घर हुई डकैती कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मास्टर माइंड संजीव मिश्रा (जमशेदपुर) समेत पाँच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर ₹2.5 लाख नगद, सोने की चेन और ब्रेसलेट लूटा था।



पुलिस ने ₹20,000 नगद, एक पिस्टल, दो कारें (Baleno, Swift), सात मोबाइल और एक चाईनिज सीढ़ी बरामद की हैं।
यह कार्रवाई एसडीपीओ अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी और तकनीकी जांच के आधार पर की।
सभी आरोपितों पर गुवा (बड़ाजामदा ओपी) कांड सं. 45/25 के तहत कार्रवाई जारी है।










गुरुवार, 6 नवंबर 2025

गुड़ाबांदा:-भाकर गाँव में बाथूड़ी समाज का पारंपरिक बड़ाम पूजा संपन्न........

गुड़ाबांदा

गुड़ाबांदा :- गुड़ाबांदा प्रखंड के भाकर गाँव में आज बाथूड़ी समाज द्वारा वर्षों से चली आ रही पारंपरिक बड़ाम पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे गाँव में धार्मिक उत्साह और पारंपरिक रंग दिखाई दिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा स्थल पर मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूजा के दौरान पूरे गाँव में पारंपरिक संगीत, नृत्य और सामूहिक पूजा-अर्चना का माहौल रहा। इस धार्मिक आयोजन में बड़ाम पूजा के देहरी अजित नाइक के नेतृत्व में गाँव के सदस्य पवन महतो, पति नाइक, खाटू नाइक, जतिन महतो, रबीन नाइक, हाबुलु महतो, नित्याय महतो और लूलू महतो सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूजा के बाद ग्रामीणों ने एकता, भाईचारा और पारंपरिक संस्कृति को बनाए रखने का संकल्प लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पूजा न केवल धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि समाज की संस्कृति और एकजुटता का प्रतीक भी है।

बहरागोड़ा:-गुहियापाल में बडाम पूजा का भव्य आयोजन संपन्न........


बहरागोड़ा संवाददाता 

बाहरगोड़ा:-पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा प्रखंड के गुहियापाल गांव में बुधवार को पारंपरिक बडाम पूजा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह पूजा बाथूड़ी समाज की आदिवासी एवं हिंदू परंपराओं का अनूठा संगम है, जिसका स्थानीय समाज में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। दो दिवसीय यह आयोजन 5 नवंबर से आरंभ हुआ था, जिसमें सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालु शामिल हुए। पूजा का उद्देश्य प्रकृति, फसल और देवी-देवताओं के प्रति आभार प्रकट करना है। मुख्य आयोजक हरिराम विशाल ने बताया कि, यह पूजा हमारे पूर्वजों की परंपरा का प्रतीक है, जो भगवान कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने की कथा से प्रेरित है। सामूहिक रूप से प्रसाद तैयार कर गांव के सभी लोगों ने आशीर्वाद ग्रहण किया कार्यक्रम के संचालन में तपन कुमार विशाल और बिरंची पाटूलिया ने प्रमुख भूमिका निभाई। समापन अवसर पर ओड़िशा से आमंत्रित चांगु नृत्य दल ने मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे पूरा गांव भक्ति और उत्सव के रंग में सराबोर हो उठा। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बडाम पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिकता का प्रतीक भी है। सभी ने गांव की खुशहाली, उत्तम फसल और समृद्धि की कामना के साथ आयोजन का समापन किया।

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में “शिक्षक के तौर पर विकास: आत्म-चिंतन से नवाचार तक” विषय पर तीन-दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP)आयोजित किया गया

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने 3, 4 और 6 नवंबर 2025 को “शिक्षक के तौर पर विकास: आत्म-चिंतन से नवाचार तक” विषय पर तीन-दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस प्रोग्राम का उद्देश्य शिक्षकों के बीच चिंतनशील तरीकों को बढ़ावा देना, पढ़ाने के कौशल को बढ़ाना और नए तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था।



सत्र रिसोर्स पर्सन सुश्री मोनिका झिंगन, हेड – लर्निंग एंड डेवलपमेंट, श्रीनाथ विश्वविद्यालय ने लिया , जिन्होंने इंटरैक्टिव चर्चाओं, चिंतनशील अभ्यासों और व्यावहारिक गतिविधी के ज़रिए प्रतिभागियों को शामिल किया। सुश्री झिंगन ने शिक्षकों के विकास और उनके पढ़ाने के तरीकों में रचनात्मकता और नवाचार लाने के लिए लगातार आत्म-चिंतन के महत्व पर ज़ोर दिया।

इन तीन दिनों के दौरान, प्रतिभागियों ने चिंतनशील शिक्षण, नए शिक्षण के तरीके, सीखने वालों की भागीदारी और स्वयं के पेशेवर विकास जैसे अलग-अलग विषयों पर चर्चायें की । इन सत्रों ने शिक्षकों को पारंपरिक शिक्षण तरीकों से आगे बढ़कर छात्र-केंद्रित और अनुभवात्मक तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर बोलते हुए, सुश्री झिंगन ने कहा कि “शिक्षा में सच्चा नवाचार आत्म-जागरूकता और बदलाव करने के साहस से शुरू होता है।” 

यह FDP सहायक प्राध्यापक श्रीमती लीना महंता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । कॉलेज की प्रिंसिपल, डॉ. मौसमी महतो ने सुश्री मोनिका झिंगन को उनके इस उपयोगी एवं महत्वपूर्ण सत्र के लिए धन्यवाद दिया ।

खुंटपानी में मटकोबेड़ा आजीविका संकुल संगठन की वार्षिक आम सभा संपन्न, नशा मुक्ति और शिक्षा अपनाने का दिया संदेश

 पश्चिम सिंहभूम जिला प्रखंड खुंटपानी कार्यालय परिसर में मटकोबेड़ा आजीविका संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि खुंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य यमुना तियु का स्वागत गान और फूल माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पार्वती होनहगा के द्वारा किया गया, कार्यक्रम मे विभिन्न ग्राम संगठन से लगभग 300 महिलाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान संकुल के लेखापाल द्वारा आय-व्यय का पुरा जानकारी दिया , उसके उपरांत उत्कृष्ट समूह और ग्राम संगठन को पुरस्कृत किया गया। 





साथ ही अच्छे काम करने वाले कैडरस को भी सम्मानित किया गया। प्रखंड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहगा ने अपने संबोधन मे कहा कि नशापान शरीर और समाज को बर्बाद करता है परिवार में विवादित उत्पन्न करता है नशा पान से बहुत सी घटनाएं होती है, अंधविश्वास जैसे सोच को भी खत्म करने का आवश्यकता है,किसी भी रूप में नशा को छोड़ना होगा तभी जाकर हमारा प्रखंड,जिला, देश तरक्की करेगा और शिक्षा को अपनाना होगा तभी गाँव स्तर मे विकास होगा। जिला परिषद सदस्य श्रीमती यमुना तियु के द्वारा भी नशापन छोड़ने और विकास को चुनने का संदेश दिया गया। इस मौके पर मटकोबेड़ा पंचायत के मुखिया श्रीमती माधुरी हेम्ब्रम,बी पी एम गेरेगिरी तिग्गा, सामुदायिक समन्वयक लक्ष्मी, प्रतिमा, सुनिता, सेतुदीदी सुनिता तियु, जेंडर सी आर पी रमणी गोप, संकुल के अध्यक्ष सुरयामुनी होनहगा, सचिव मनीषा बानरा और कोषाध्यक्ष सावित्री गोप मौजूद रहे।










"रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत ओवर स्पीडिंग के विरुद्ध चला जागरूकता अभियान

राज्य सरकार के निर्देशानुसार “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 06 नवम्बर, 2025 को जिला परिवहन पदाधिकारी, सरायकेला–खरसावाँ श्री गिरिजा शंकर महतो द्वारा इचागढ़ प्रखंड अंतर्गत अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय, इचागढ़ में छात्रों के बीच ओवर स्पीडिंग की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।



इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा टीम की सहभागिता से छात्रों के मध्य निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित वाहन संचालन की महत्ता से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों सहित आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संचार करना एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चितq करना रहा।









सरायकेला अंचल कार्यालय में डेढ़ माह से पद खाली, कार्य ठप — मनोज चौधरी ने की स्थायी अंचल अधिकारी नियुक्ति की मांग

सरायकेला: सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने झारखंड सरकार के राजस्व सचिव को पत्र लिखकर विद्यार्थी एवं आमजनों की समस्याओं का निराकरण हेतु सरायकेला अंचल अधिकारी के सेवानिवृत्त से रिक्त हुए पद पर अविलंब स्थायी अंचल अधिकारी नियुक्त करने की मांग की यदि नियुक्ति प्रक्रिया दिन है तो तत्काल किसी अन्य पदाधिकारी को अंचल अधिकारी का प्रभार देने का अनुरोध किया उन्होंने पत्र में उल्लेख किया कि क्षेत्र के विद्यार्थी एवं आमजन से अंचल कार्यालय सरायकेला में कुछ काम नहीं होने की शिकायत मिल रही है प्रतिदिन वे अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं अंचल अधिकारी सरायकेला की अनुपस्थिति में जनता और विद्यार्थियों को भूमि दाखिल-खारिज, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्यों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ये सभी कार्य मुख्य रूप से अंचल अधिकारी के माध्यम से ही होते हैं प्रभार देने के बाद भी डिजिटल सिग्नेचर तैयार करने में कुछ दिन का समय का इंतजार करना पड़ेगा।

पिछले डेढ़ माह से बिना अंचल अधिकारी के अंचल कार्यालय, विद्यार्थी और आमजन परेशान - मनोज चौधरी 



खरसावां में मनोकामना नाथ महादेव मंदिर का 48वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न

खरसावां के फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित श्री श्री मनोकामना नाथ महादेव मंदिर में बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ 48वा वार्षिक उत्सव मनाया गया। अवसर था कार्तिक पूर्णिमा का मंदिर परिसर में विधिवत पूजा अर्चना और हवन का आयोजन किया गया, पुजारी कालीचरण पाठक सहित अन्य पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान मनोकामना नाथ महादेव की पूजा की इसके बाद हवन पूजन संपन्न हुआ। 





पूजा के उपरांत मंदिर में आरती उतारी गयी और बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया, इसके बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया, श्रद्धालु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य महसूस किया इस अवसर पर खरसावा वन पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन, अमित पटनायक, विशाल महतो, सोमाय सोरेन, गोविंद गीप, मनीष मुर्मू, मालदेव मुर्मू सहित कोई श्रद्धालु उपस्थित रहे, जानकारी के अनुसार श्री श्री मनोकामना नाथ महादेव मंदिर में वर्ष 1977 से निरंतर पूजा अर्चना होती आ रही है, तब से यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र बना हुआ है बल्कि हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन आयोजित होने वाला यह उत्सव स्थानीय धार्मिक परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।












Breaking