Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

आदित्यपुर में यामाहा बाइक और बुलेट की जोरदार टक्कर, बीच सड़क में हुई जमकर मारपीट, सूचना मिलने पर भी पुलिस नहीं पहुंची

आदित्यपुर थाना अंतर्गत पान दुकान चौक के समीप एक यामाहा बाइक और बुलेट की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें यामाहा बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद यामाहा बाइक पर सवार तीन युवक और बुलेट सवार व्यक्ति के बीच विवाद हो गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की।






विवाद और पुलिस की देरी: विवाद के दौरान स्थानीय थाना को सूचित किया गया, लेकिन आधा घंटा से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी आदित्यपुर थाना पुलिस की टीम नहीं पहुंची, जिससे आवागमन जाम हो गया। राहगीरों ने बताया कि यामाहा बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो तेज रफ्तार से रोड में इधर-उधर करके चला रहे थे। वही परिजन को भी समझने की कोशिश की गई, लेकिन परिजन समझने की जगह उल्टा ही बुलेट पर सवार युवक से लड़ाई करने लगी।

पुलिस की कार्रवाई: आदित्यपुर थाना पुलिस की टीम के देरी से से पहुंची जब तक दोनों वाहन चालक अपनी-अपने बाइक लेकर अपने गंतव्य स्थान पर चल पड़े थे मौके पर कोई भी नहीं था स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर दोनों पक्षों के बीच नहीं पहुंची और न ही दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। पुलिस ने ना किसी वाहन को कब्जे में लिया और ना ही मौके पर पहुंची
















गम्हरिया जीएसएफसी गोदाम में आग की जांच तेज, रांची से टीम पहुंची; दो की मौत, अनाज का बड़ा हिस्सा नष्ट

गम्हरिया ब्लॉक स्थित जीएसएफसी गोदाम में रखे अनाज का निरीक्षण करने रांची से टीम पहुंची है। इस टीम में उपनिदेशक जीएसएफसी सुधीर कुमार एवं वरीय अधिकारी रजनीश कुमार मौजूद रहें। जांच के दौरान सरायकेला के डीएसओ, एएमओ, मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी शामिल हुए।





आग लगने की घटना: बीते दिनों गम्हरिया ब्लॉक स्थित जीएसएफसी गोदाम में आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें कई हजार क्विंटल अनाज जलकर खाक हो गया था। आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

निरीक्षण के दौरान की गई कार्रवाई:निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि अनाज का अधिकांश हिस्सा जल गया है और बचा हुआ अनाज आग बुझाने के कारण खराब हो गया है। टीम ने अनाज की जांच के लिए टेक्निकल टीम को बुलाया है, जो अनाज की जांच कर वरीय अधिकारी को रिपोर्ट सौंपेगी। इससे पता लगाया जाएगा कि मनुष्य के लिए खाने के योग्य है कि नहीं अनाज।जांच के दौरान गोदाम में रखें कई सारे बोरे में टुकड़ा अनाज पाया गया।

मृत्यु और आरोप:इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और अन्य व्यक्ति भोला तिवारी, राजू सिंह सहित वरीय अधिकारी पर संगीन आरोप लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।










गुरुवार, 13 नवंबर 2025

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के एनएसएस छात्रों ने संसद भवन का किया भ्रमण

श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के 40 छात्रों ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों में नागरिक चेतना जागृत करना और भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं की कार्यप्रणाली की समझ विकसित करना था।




छात्रों ने लोकसभा और राज्यसभा की दीर्घाओं का अवलोकन किया तथा संसद भवन की ऐतिहासिक, स्थापत्य और सांविधानिक महत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। यह शैक्षणिक यात्रा विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों शालिनी ओझा, सुमित कुमार और डॉ. रिया बसु के नेतृत्व में संपन्न की जा रही है।

प्रभारी शिक्षक ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण छात्रों में जिम्मेदार नागरिकता की भावना को प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हैं। यह पहल श्रीनाथ विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है जिसके अंतर्गत छात्रों को अनुभवात्मक शिक्षा के अवसर प्रदान किए जाते हैं और उन्हें सामाजिक जागरूकता की दिशा में प्रेरित किया जाता है।





खरसावां में डबल मर्डर का खुलासा — तीन गिरफ्तार, दोनों शव जंगल से बरामद

खरसावां थाना क्षेत्र के चैतनपुर गांव में अपहरण और हत्या की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

मामला थाना कांड संख्‍या 75/2025 दिनांक 12 नवंबर 2025 का है, जिसमें आवेदक भीम सरदार (उम्र 20 वर्ष, पिता ठाकुरा सरदार, निवासी चैतनपुर) ने अपने माता-पिता के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों —

लोथो सरदार पिता स्व. बुधन सरदार,

गोन्दो सरदार पिता स्व. मंगल सरदार,

बुन्दिया सरदार पिता स्व. चाड़ा सरदार,

सभी निवासी चैतनपुर — को गिरफ्तार कर लिया।


तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर अपहृत दंपती —

ठाकुर सरदार (46 वर्ष) एवं उनकी पत्नी चाँदमनी मुण्डा (41 वर्ष) के दफनाए गए शव रायजामा पहाड़ के पुण्डीलोवा जंगल से बरामद किए गए।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने दोनों की हत्या कर शव को जंगल में दफनाया था।

हत्या का कारण बताया गया कि मृतक ठाकुर सरदार ने आरोपियों के खेतों में पानी जाने से रोक लगाया था, जिससे विवाद बढ़ गया।

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


छापामारी दल में शामिल अधिकारी:

समीर सवैया (अनु. पु. पदाधिकारी, सरायकेला),

नितिन कुमार सिंह (पु. नि. सरायकेला अंचल),

गौरव कुमार (थाना प्रभारी, खरसावां),

रमन कुमार विश्वकर्मा (आमदा ओ.पी. प्रभारी),

प्रकाश कुमार (पु. अ. नि.),

सहायक अवर निरीक्षक आनन्द कुमार, नागेश्वर सिंह मुण्डा,

खरसावां सेट दल, रिजर्व गार्ड खरसावां,

आरक्षी 604 ठाकुर हेम्ब्रम।

आदित्यपुर नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन निर्माण के विरोध में लोहरा परिवार ने सौंपा ज्ञापन

आदित्यपुर नगर निगम के नाम ज्ञापन कार्यपालक अभियंता नगर निगम आदित्यपुर भाजपा नेता रमेश हांसदा के नेतृत्व में को दिया गया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता विशु महतो भी शामिल थे आदित्यपुर नगर निगम द्वारा ई निविदा आमंत्रण सूचना संख्या UDD/AMC /06/ 2025 -26, का Group No-02, दिनांक 11.09.2025 के रद्द करने के संबंध में








जमुना लोहरा पति स्व दुबराज लोहरा चुना भट्टा वार्ड संख्या 20 जिला सरायकेला खरसवां का निवासी हुँ आदित्यपुर नगर निगम द्वारा दिनांक 11.09.2025 में हम लोगों के जमीन पर वेंडिंग जोन मार्केट बनाने का टेंडर निकाल दिया है | मेरे पति तथा उनके पूर्वजों सन् 1957 से इस जमीन पर रहते हुए आ रहे हैं तब आदित्यपुर पूरी तरह बसा नहीं था हमारे पूर्वजों इस जमीन पर कृषि तथा गर्मी के समय चुना भट्टा लगाया करते थे जो आज भी चालू है इस जमीन के कारण मेरे पति की हत्या कर दिया गया है उस वक़्त यह बिहार राज्य था हत्या के वक़्त तत्कालीन उपायुक्त सजल चक्रवर्ती ने आश्वासन दिया था की उक्त जमीन हमे बंदोबस्ती कर दिया जायेगा लेकिन पति के हत्या के कारण डर से हम उक्त जमीन का बंदोबस्ती नही करा पाये उक्त भूमि पर सरकार द्वारा BPL केश नंबर 36 /78-89 केस भी किया गया है राज्य बनाम देवीलाल लोहरा था खाता संख्या 48 प्लॉट संख्या 1424 के अंदर 0.01/2 डी0 जमीन पर केस देवीलाल लोहरा, पिता बेजु लोहरा के नाम पर खुला था जिसमें आदेश दिया गया था अतिक्रमण अधिनियम में यह प्रावधान है की भूमिहीन कृषि मजदूर को 0.10 डि0 जमीन पर अतिक्रमण के लिए मुकदमा नही करके उसे नियमित कर दिया जाये अंचल अधिकारी तत्कालीन कगंलू उरांव अपने पत्र 1090 दिनांक 30.08.78 295 दिनांक 2/3/79 एवं 357 दिनांक 10.03.79 के द्वारा कहा है की यह सभी लोहरा बंधु 1/2 डि0 जमीन पर छोटा-छोटा झोपड़ी बनाकर रह रहे है, यह कृषक मजदूर है| आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण सुखाड़ में यह लोग चुना भट्टा लगाकर अपना जीवन यापन करते आ रहे है, उपायुक्त अपने पत्रांक1744 रा दिनांक 30-05-79 निर्देश दिया कि राज्य भूमि सुधार विभाग के पत्रांक -1173, दिनांक 07- 03-1979 के आलोक विपक्षी भूमिहीन है और उनके बंदोबस्त करने की अनुशंसा की है जिसकी छाया प्रति इस पत्र के साथ संलग्न है|

 अतः श्रीमान से निवेदन है की आदित्यपुर नगर निगम द्वारा उक्त स्थल पर वेंडिंग जोन मार्केट बनाने का प्रस्ताव पर रोक लगाया जाये एवं भविष्य में भी उक्त स्थल पर किसी भी सरकारी योजना के प्रस्ताव पर रोक लगाया जाये ताकि हम सभी लोहरा बंधु अपनी घर तथा जमीन बचा पाये मुख्य रूप से शिवनाथ लोहरा लूलू लोहरा विक्की लोहरा हृदय लोहरा विश्वनाथ लोहरा गुरुवारी देवी विष्णु लोहरा निर्मला देवी सुबोध लोहरा मिठु लोहरा बुतरू लोहरा कालीचरण लोहरा एवं लोहरा बंधु लोग उपस्थिति थे|

जमशेदपुर: एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में रक्तदान पर कार्यशाला आयोजित

एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, जमशेदपुर ने झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर आज दूसरे दिन एक कार्यशाला तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यशाला का विषय था "रक्तदान के बारे में मिथक और तथ्य"। यह कार्यशाला ब्रह्मानंद हॉस्पिटल, जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित की गई थी।



कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में श्री शक्ति धारी सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर (नारायणा हेल्थ, जमशेदपुर) ने रक्तदान के महत्व और इसके बारे में फैली हुई मिथकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक महादान है और इससे कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने रक्तदान के बारे में फैली हुई मिथकों को दूर करने का प्रयास किया और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यशाला में एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक श्रीमती अनुपा सिंह उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण कार्य है और हमें इसके लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने छात्रों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है।

श्री शक्ति धारी सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है, और यह एक सुरक्षित और सरल प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, जैसे कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति का वजन, उम्र, और स्वास्थ्य की जांच करना। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने के बाद भी कुछ सावधानियां बरतनी आवश्यक हैं, जैसे कि पर्याप्त आराम करना और खूब पानी पीना।

कार्यशाला के अंत में, श्री शक्ति धारी सिंह ने छात्रों के सवालों का जवाब दिया और उन्हें रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर, एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के छात्रों ने रक्तदान करने के लिए शपथ ली और संकल्प लिया कि वे रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे।

इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना था। हमें उम्मीद है कि इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे रक्तदान करने के लिए आगे आएंगे।

सिर्फ दिल्ली नहीं, 200 जगह ब्लास्ट की थी साजिश, जनवरी से चल रही थी तैयारी

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जांच एजेंसियों ने पाया है कि धमाका करने वाला ग्रुप फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ था। सूत्रों के अनुसार, इस साजिश की तैयारी जनवरी से ही शुरू कर दी गई थी।



डॉ. शाहीन शाहिद खुलासा दो साल से जमा कर रही थी विस्फोटक

फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद ने पूछताछ में कबूला कि वह पिछले दो साल से विस्फोटक सामग्री जुटा रही थी। जांच में खुलासा हुआ कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल तैयार किया था। इसमें पेशेवर और पढ़े-लिखे लोग शामिल थे। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा था।

फरीदाबाद से बरामद हुई दूसरी कार

पुलिस को शक था कि धमाके में दो कारों का इस्तेमाल हुआ था। बुधवार को हरियाणा के खंदावली गांव से लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट (DL10-CK-0458) बरामद की गई। यह कार डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जो धमाके में मारा गया था।

पीएम मोदी ने घायलों का हाल जाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से लौटने के बाद सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि साजिश करने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।

देशभर में 200 बम धमाकों की साजिश

जांच एजेंसियों के अनुसार, यह ग्रुप केवल दिल्ली नहीं, बल्कि पूरे देश में 200 आईईडी बम लगाकर हमले करने की तैयारी में था। उनके निशाने पर लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, गौरी शंकर मंदिर, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई रेलवे स्टेशन और मॉल थे। आतंकियों का मकसद धार्मिक स्थलों पर हमला कर देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाना था। इसके लिए उन्होंने कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग के डॉक्टरों को चुना ताकि उन्हें आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।

सुसाइड ब्लास्ट नहीं था हमला

जांच में सामने आया कि कार ने किसी बिल्डिंग या व्यक्ति को टक्कर नहीं मारी। धमाका वाहन के भीतर ही हुआ। यह सुसाइड कार बॉम्बिंग नहीं थी। डॉ. उमर की पहचान के लिए डीएनए जांच जारी है। यहां याद दिला दें कि यह धमाका सोमवार शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ था। इसमें 12 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। पुलिस ने कहा कि कार में वही विस्फोटक सामग्री थी, जो 10 नवंबर को फरीदाबाद से जब्त की गई थी।

राँची: ABHA ID अब जरूरी, झारखंड में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी पूरी तरह डिजिटल

राँची: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की नवंबर माह की समीक्षात्मक बैठक राज्य अभियान निदेशक बिद्यानंद शर्मा पंकज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक झारखंड राज्य मुख्यालय, नामकुम में हुई, जिसमें सभी 24 जिलों के मिशन अधिकारी शामिल हुए।



सभी जिलों को 100% HPR-HFR पूरा करने का निर्देश

श्री पंकज ने कहा कि मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए एक सप्ताह के भीतर सभी जिलों में 100 प्रतिशत Health Professional Registry (HPR) और Health Facility Registry (HFR) पूरी की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह कार्य प्राथमिकता से पूरा होना चाहिए।


ABHA ID बनाना अब जरूरी

राज्य अभियान निदेशक ने बताया कि झारखंड के हर नागरिक का ABHA ID बनाना अनिवार्य है, क्योंकि आने वाले समय में सभी चिकित्सा सेवाएं इसी डिजिटल ID से जुड़ी होंगी। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि आम जनता में जागरूकता अभियान चलाकर ABHA ID निर्माण की रफ्तार बढ़ाएं।


NHRR डाटा सुधारने और नए लक्ष्य तय

बैठक में ABDM टीम ने दिसंबर माह के लिए नए लक्ष्य तय किए। सभी जिलों को दो दिनों के भीतर NHRR डाटा की कमियों को दूर कर सही रिपोर्ट राज्य मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया।


MODEL अस्पतालों में HMIS लागू करने का आदेश

श्री पंकज ने निर्देश दिया कि MODEL अस्पतालों में CDAC HMIS के सभी मॉड्यूल 30 नवंबर 2025 तक पूरी तरह लागू कर दिए जाएं। इस कार्य के लिए CDAC को आवश्यक निर्देश दिए गए।


रांची सदर अस्पताल की सराहना

बैठक में रांची सदर अस्पताल के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई। श्री पंकज ने कहा कि अन्य जिलों को भी इसी तरह मिशन मोड में काम करना चाहिए।


स्थापना दिवस पर जनजागरण अभियान

झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर सभी जिलों में ABHA ID निर्माण से जुड़ी दौड़, प्रतियोगिता और स्टॉल लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जनजागरूकता बढ़ाने में मददगार होंगे।


Wi-Fi सुदृढ़ीकरण और अस्पतालों में अनिवार्य HMIS

राज्य के सभी PMJAY अस्पतालों को ABDM-compliant HMIS अपनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी जिलों में BSNL द्वारा Wi-Fi नेटवर्क को मजबूत करने की कार्रवाई की गई है।

नोएडा: खत्म हुआ निठारी हत्याकांड का अध्याय, 13 केसों में बरी होने के बाद जेल से रिहा हुआ सुरेंद्र कोली

नोएडा के निठारी हत्याकांड से जुड़े सुरेंद्र कोली को 13 मामलों में बरी होने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। बच्चों की निर्मम हत्याओं के इस मामले ने देश को हिला दिया था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सबूतों की कमी के कारण कोली को बरी कर दिया गया।



सुपर स्टार अभिनेता धर्मेन्द्र सिंह देओल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे,

सुपर स्टार अभिनेता धर्मेन्द्र सिंह देओल ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे, परिवार के साथ उनका ये वीडियो भारत की मीडिया के मुंह पर बहुत बड़ा तमाचा है जिन्होंने TRP के चक्कर में उनको जिन्दा मार डालने की खबर चला दीl



Breaking