Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 16 नवंबर 2025

Baharagoda: पुणे से लौट रहा खंडामौदा का युवक आशीष पैड़ा कर्नाटक से लापता...........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड के खंडामौदा निवासी आशीष कुमार पैड़ा के अचानक लापता हो जाने से उनके परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. आशीष पिछले दस दिनों से लापता हैं. वह 5 नवंबर को महाराष्ट्र के पुणे से अपने घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में कर्नाटक के पास उनके साथ छिनतई और मारपीट होने की अपुष्ट सूचना मिलने के बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है. अज्ञात व्यक्ति के फोन करने पर मिली जानकारी लापता आशीष की पत्नी कलाबती पैड़ा ने बताया कि उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर यह चौंकाने वाली जानकारी दी कि कर्नाटक में उनके पति आशीष के साथ छिनतई हुई है और मारपीट भी की गई है. इस दर्दनाक सूचना के बाद से ही आशीष का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है. सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि परिवार ने जब सूचना देने वाले युवक से दोबारा संपर्क करने का प्रयास किया, तो उसका फोन भी रिसीव नहीं हो रहा है. इस रहस्यमय चुप्पी ने परिवार की आशंकाओं को कई गुना बढ़ा दिया है कि आशीष गंभीर संकट में हैं. पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री और झारखंड पुलिस को किया अलर्ट पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने मामले की संवेदनशीलता और आपात स्थिति को समझते हुए तुरंत संज्ञान लिया. उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड पुलिस को ट्वीट के माध्यम से इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. वहीं षाड़ंगी ने ट्वीट में प्रशासन से लापता आशीष कुमार पैड़ा को शीघ्र और सकुशल ढूंढने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का गंभीर आग्रह किया है, ताकि परिवार की चिंता दूर हो सके. उधर बरसोल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लापता व्यक्ति की खोजबीन के लिए अपने स्तर से प्रयास शुरू कर दिए हैं.

राजनगर: गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष बने पितोवास प्रधान,भास्कर महाकुड़ को मिली महासचिव की जिम्मेदारी

सरायकेला: गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को राजनगर के सिजुलता स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई. बैठक में विगत दिनों गौड़ सेवा संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सह सचिव के आकस्मिक निधन पर रिक्त हुए पदों पर अंतरिम चयन किया गया. जिसमें समाज के बायलॉज के अनुसार गौड़ सेवा संघ के महासचिव पितोवास प्रधान को केंद्रीय अध्यक्ष बनाया गया जबकि पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष भास्कर महाकुड़ को केंद्रीय महासचिव बनाया गया. इसके अलावे हेमसागर प्रधान को उपाध्यक्ष व विजय प्रधान को सह सचिव बनाया गया. सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य मायाधर बेहरा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजनगर के सिजुलता केंद्रीय कार्यालय में हुई समाज की बैठक में हुआ अंतरिम चयन



बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित समाज के स्टेयरिंग कमिटी के अध्यक्ष मारकंडो महाकुड़ ने कहा नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने पद का ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करें. नए चुने गए पदाधिकारियों का अगले अधिवेशन 2027 तक कार्यकाल होगा. स्टेयरिंग कमिटी के सदस्य मायाधर बेहरा ने कहा गौड़ सेवा संघ की नई टीम समाज को बेहतर ढंग से संगठित कर विकास के पथ पर ले जाने का कार्य करें. मौके पर चीनीवास प्रधान,हरेकृष्ण प्रधान,नेबु प्रधान,अशोक प्रधान,काशीनाथ प्रधान,पंकज प्रधान,अशोक गोप,नागेश्वर प्रधान,कृष्ण कुमार प्रधान,मुरली प्रधान,उमाकांत प्रधान,देवीदत्त प्रधान,अभिमन्यु गोप समेत अन्य उपस्थित थे.

गौड़ भवन का निर्माण कर सभी अधूरे कार्यो को पूरा करना प्राथमिकता: पितोवास प्रधान 

गौड़ सेवा संघ के नवनियुक्त केंद्रीय अध्यक्ष पितोवास प्रधान ने कहा स्टेयरिंग कमिटी के मार्गदर्शन में गौड़ भवन का निर्माण कर सभी अधूरे कार्यो को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा 14 दिसंबर को केंद्रीय समिति की बैठक में समाज हित मे कई अहम प्रस्ताव पास किये जायेंगे. इसके पश्चात पुनः गौड़ जागरण रथ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. कहा सभी मिलकर गौड़ समाज व राष्ट्र के प्रति अपने संकल्प को मजबूत करेंगे.

समाज को एकजुट कर सभी वर्गों का विकास करेंगे: भास्कर महाकुड़ 

 गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय महासचिव भास्कर महाकुड़ ने महासचिव बनाये जाने पर पूरे समाज का आभार प्रकट करते हुए कहा गौड़ समाज को एकजुट कर सभी वर्गों का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी. सामाजिक कार्यो को लेकर लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा साथ ही भविष्य में समाज हित के कार्यो को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाएगा.

सबके सहयोग से समाज को नई दिशा देने का होगा प्रयास: हेमसागर प्रधान

गौड़ सेवा संघ के उपाध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने कहा सबके सहयोग से समाज को नई दिशा देने का सार्थक प्रयास किया जाएगा.

समाज हित मे शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करूंगा: विजय प्रधान

गौड़ सेवा संघ के सह सचिव विजय प्रधान ने कहा शिक्षा ही विकास का सहज व सरल माध्यम है इसलिए समाज हित मे शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य किया जाएगा.






धनबाद: फोन काल से टूटी शादी, भिड़े परिजन. हंगामे के बीच प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में भर दिया सिंदूर

धनबाद :पहले फोन काल से टूटी शादी… फिर प्रेमी का अचानक घर पहुंचना… और उसके बाद थप्पड़, हंगामा और पुलिस की एंट्री! तीन साल पुराने प्रेम प्रसंग ने ऐसा करवट बदला कि देखते ही देते भीड़ जमा हो गई। तनाव के बीच प्रेमी ने जो कदम उठाया, उसने सबको हैरान कर दिया-मांग में सिंदूर!


दरअसल, प्रेम का यह अनोखा संगम धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड में देखने को मिला है। शनिवार की शाम प्रेम प्रसंग को लेकर हाई-वोल्टेज ड्रामा हो गया। प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पहले जमकर फजीहत हुई और फिर घंटों चली गर्मागर्मी एवं पुलिस की मौजूदगी में युवक ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया।

बाबुडीह निवासी जमीन कारोबारी प्रेम गोप के पुत्र सोनू गोप का पिछले तीन वर्षों से एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच लड़की के परिजनों ने उसकी शादी बोकारो में तय कर दी थी और शादी का कार्ड भी छप चुका था।

इसी दौरान सोनू ने बोकारो में फोन कर लड़की के होने वाले दूल्हे को बताया कि वह लड़की से प्रेम करता है। इस फोन काल के बाद लड़की की शादी टूट गई। इसके बाद लड़की के परिजनों ने सोनू के पिता से मुलाकात कर शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन सोनू के पिता राजी नहीं हुए।

शनिवार शाम सोनू ने लड़की को मिलने के लिए फोन किया, लेकिन लड़की ने यह कहते हुए मना कर दिया कि जब उसके पिता शादी नहीं मान रहे, तो मिलने का कोई अर्थ नहीं है। इसके बावजूद सोनू उसके घर पहुंच गया। लड़की ने यह बात अपने परिजनों को बता दी, जिन्होंने सोनू को पकड़ लिया और उसकी जमकर फजीहत की।

सूचना पर सोनू के पिता और अन्य परिजन भेलाटांड़़ पहुंचे। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने पर पुलिस को जानकारी दी गई। बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लड़की के परिजन सोनू पर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे।

काफी मान-मनौवल और विवाद के बाद अंततः सोनू ने लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया। हालांकि, लड़की के परिजन इस विवाह को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और सोनू के परिजन भी शादी से इंकार कर रहे हैं। लड़के के पिता का आरोप है कि उनके बेटे को जबरन शादी कराने के लिए लाया गया है।

इस प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों पक्षों में विवाद जारी है। पुलिस मामले के पटाक्षेप का प्रयास कर रही है। लड़की पक्ष का कहना है कि वे शादी तभी मानेंगे जब सामाजिक रीति-रिवाज से संपन्न हो।

IND vs SA : ICU में एडमिट हुए कप्तान Shubman Gill, गर्दन में दर्द के बाद कोलकाता टेस्ट से बाहर

नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की तबीयत शनिवार यानी 15 नवंबर की रात अचानक बिगड़ गई। गर्दन के तेज दर्द की शिकायत बढ़ने पर उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।




झारखंड: आधी रात को घर में घुसे, आसपास के घरों में बाहर से लगा दी कुंडी. फिर सो रहे पति-पत्नी पर किया हमला, धारदार हथियार से कर दी हत्या

झारखंड के खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र में एक पति-पत्नी की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने पहले इस घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रची और उनके पड़ोसियों के घरों की कुंडियां लगा दीं इसके बाद दोनों पति-पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी. ये मामला मारंगहादा थाना क्षेत्र में लादुप पंचायत के लाड़ूप नीचेटोला बस्ती से सामने आया है.



मृतक पति-पत्नी की पहचान कानून मुंडा और उनकी पत्नी गौरी मुंडा के रूप में हुई. दोनों बुजुर्ग अपने घर के अंदर सो रहे थे. डबल मर्डर की घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने साजिश के तहत उनके घर के आसपास के पड़ोसियों के घरों की बाहर से कुंडी लगा दी, ताकि कोई उनकी मदद करने के लिए न आ सके. इसके बाद घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति कानू मुंडा और उनकी पत्नी गौरी मुंडा की हत्या कर दी.

*खून से लथपथ हालत में पड़े थे शव*

मामले का खुलासा तब हुआ, जब बुजुर्ग दंपति शनिवार की दोपहर तक घर से बाहर नहीं निकले तो बुजुर्ग दंपति का भतीजा सुगना मुंडा उनके घर गया और घर के अंदर का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. खून से लथपथ दोनों बुजुर्ग दंपति का शव घर में पड़ा हुआ था. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.



*अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज*

पुलिस टीम ने दोनों मृतक दंपति के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक दंपति के परिजनों के मुताबिक दोनों पति-पत्नी खेती का काम करते थे और गांव में दोनों की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में दोनों की हत्या क्यों और किसने की, इसकी जांच की जा रही है.

झारखंड खूंटी जिला में डबल मर्डर की घटना से लगभग एक हफ्ते पहले ही रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में कफ सिरप नहीं देने पर दो युवकों ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले ग्रामीण डॉक्टर स्वप्नन दास की गला काटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों में युवक वारिस अंसारी और दूसरा मुर्तजा अंसारी शामिल था














धनबाद में बंदर का उत्पात, दो दर्जन से अधिक लोगों को घायल किया, मैथन में भी बड़ी संख्या में घूमते हैं लंगूर, उन्हें छेड़ें नहीं सावधान रहें

धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम और आसपास के इलाकों में बंदर का आतंक फैल गया है। पिछले कई दिनों से यह बंदर रोजाना 8-10 लोगों को घायल कर रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता है।पिछले एक सप्ताह में दो दर्जन से अधिक लोग इस बंदर के हमले का शिकार हुए हैं। यह बंदर रणधीर वर्मा स्टेडियम के आसपास सक्रिय है और लोगों को काट-खरोंच रहा है। वन विभाग की टीम भी इसे पकड़ने के प्रयास में घायल हो चुकी है।



प्रयागराज: माघ मेला में भी लागू होगा महाकुंभ मॉडल; भीड़ बढ़ने पर खुशरोबाग बनेगा होल्डिंग एरिया, रेलवे–जिला प्रशासन की समन्वय बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव

महाकुम्भ 2025 का* *प्लान इस बार माघ मेला में भी लागू किया जाएगा ताकि क्राउड मैनेजमेंट में आसानी हो। माघ मेला के* *प्रमुख स्नान पर्वों पर अगर श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा बढ़ती है तो महाकुम्भ की तर्ज पर रेलवे प्रशासन* *खुशरोबाग का भी होल्डिंग एरिया के रूप में प्रयोग करेगा



इसके अलावा संगम आने-जाने के लिए भी भीड़ बढ़ने पर नखास कोहना, चौक, पुरानी जीटी रोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में माघ मेला को लेकर रेलवे और जिला प्रशासन के अफसरों की समन्वय बैठक में इन सभी सुझावों पर चर्चा हुई। एनसीआर के प्रयागराज डीआरएम कार्यालय स्थित संकल्प सभागार में आयोजित बैठक में डीआरएम रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में माघ मेले की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई

मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में एडीआरएम दीपक कुमार ने पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से शहर के सभी स्टेशनों की यात्री क्षमता एवं होल्डिंग एरिया के बारे में बताया। उन्होंने मेला स्पेशल ट्रेनों की जानकारी भी दी। कहा कि अधिकांश मेला स्पेशल *ऑन डिमांड चलाई जाएगी। यह भी बताया प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान प्रयागराज जंक्शन पर एकल दिशा प्रवेश होगा। इस दौरान सिटी साइड से ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा जबकि यात्रियों की निकासी सिविल लाइंस साइड से होगी। यात्रियों को सिविल लाइंस साइड से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर मेला अवधि के सामान्य दिवसों में भी भीड़ बढ़ती है तब भी एकल दिशा प्रवेश और निकासी लागू की जा सकती है। इस दौरान प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज रामबाग, झूंसी *एवं फाफामऊ स्टेशनों से श्रद्धालुओं के संगम क्षेत्र तक आगमन एवं प्रस्थान के सभी मुख्य एवं वैकल्पिक मार्गों पर भी विचार-विमर्श किया गया










खूंटी और चाईबासा सेमीफाइनल में19वीं सीनियर झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में रोमांचक मुकाबले

झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 19 वें सीनियर झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के अन्तर्गत आज खेले गए पहले मैच में खूंटी ने दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर की टीम को 3-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। डी एस ए सरायकेला खरसावां के सौजन्य से खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आयोजित मैच के 22 में मिनट में सेरसा के स्ट्राइकर संतोष हेंब्रम ने एक शानदार गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी परंतु मैच के 44 वें मिनट में खूंटी के सुसेन नाग ने गोल दाग कर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। खूंटी की टीम के दुर्गा मुंडा ने मैच के 50 वें एवं राफेल मुंडा ने 71 वे मिनट में गोल दागकर अपनी टीम की जीत 3-1 से सुनिश्चित कर ली। 



आज का दूसरा मैच चाईबासा एवं घाटशिला के मध्य खेला गया जिसमें चाईबासा के टीम ने 4 -3 से रोमांचित जीत जीत दर्ज की। मैच के पहले हॉफ में चाईबासा के सचिन जेराई ने अपनी टीम को बढ़त दिखाई परन्तु घाटशिला ने पहला और ने दूसरा गोल दागकर टीम को पहले हॉफ में 2-1 की बढ़त दिला दी। मैच के दूसरे हॉफ काफी रोमांचक रहा। दुला टुडू ने मिले पेनाल्टी किक को गोल में बदलकर अपनी टीम की बढ़त 3-1 की बढ़त दिलाई परंतु चाईबासा के योगेन्द्र बानरा और नदिया हेंब्रम, करण नाथ करुवा के द्वारा किए गए गोल के बदौलत चाईबासा ने रोमांचक जीत दर्ज की।

सोमवार को इसी मैदान में 2:00 बजे खूंटी का मुकाबला सरायकेला खरसावां से होगा आज के मैच में रेफरी की भूमिका छोटेराय टुडू, संग्राम मुर्मू जफर आलम, संजीव टुडू एवं विश्वनाथ सहिस ने निभाई जबकि दूसरे के मैच के रेफरी तबरेज आलम संजीव टुडू ने निभाई। मैच कमिश्नर के रूप में रमेश महतो उपस्थित थे।













सरायकेला में जेल लगा अदालत–सह–मेडिकल जाँच शिविर एवं जागरूकता कैंप,

सरायकेला। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के दिशा–निर्देश पर जिला जेल सरायकेला में शनिवार को जेल अदालत–सह–मेडिकल जाँच शिविर एवं जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी–सह–अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव स्मिता धृति धैर्य ने की। इस दौरान अतिरिक्त लोक अभियोजक देव प्रताप तिवारी, मुख्य LADC दिलीप शॉ, उप–मुख्य LADC सुनीत कर्मकार, सहायक LADC अंबिका चरण पाणी एवं विजय कुमार महतो सहित जिला जेल के जेलर तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



कार्यक्रम की शुरुआत जेलर द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुई, जिसमें उन्होंने बंदियों को विधिक जागरूकता शिविर के महत्व से अवगत कराया। शिविर के दौरान तीन अंडरट्रायल बंदियों के आवेदन प्राप्त हुए जिन पर विधिक टीम ने विचार–विमर्श कर आगे की कार्रवाई तय की। अतिरिक्त लोक अभियोजक तिवारी ने बंदियों को सुधार, अनुशासन और समाज में पुनर्वास के लिए सकारात्मक बदलाव अपनाने की प्रेरणा दी। वहीं मुख्य LADC दिलीप शॉ ने बताया कि LADCS योजना के तहत जरूरतमंदों को 24 घंटे के भीतर मुफ्त वकील उपलब्ध कराया जाता है तथा पिछले एक वर्ष में 95 मामलों का निपटारा किया गया है।

मेडिकल जाँच शिविर में बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को विधिक अधिकारों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक करना रहा।













खरसावां: ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल खरसावां का 25वां सिल्वर जुबली वार्षिक सम्मेलन, मानव अधिकार आयोग के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव रहे मुख्य अतिथि

 25 वर्षीय सिल्वर जुबली के रूप में ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल खरसावां का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मानव अधिकार आयोग के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव, विद्यालय के डायरेक्टर डोमिनिक राज, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, मोहम्मद दिलदार, छोटेराय किस्कू, मुशाहिद खान,ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक सम्मेलन विद्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर मानव अधिकार के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव ने झारखंड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर शहीद बिरसा मुंडा जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया साथ श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर डोमिनिक राज ने मानव अधिकार आयोग के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव को बुके देखकर सम्मानित किया।



इस दौरान मानव अधिकार आयोग के झारखंड डायरेक्टर अनूप सिंह देव ने कहा कि आपस में प्यार सम्मान रखे भाईचारा का प्रतीक दे एक दूजे के साथ यही इंसान का सबसे बड़ा उद्देश्य है। हमें मानव सेवा के साथ-साथ अपनों से बड़े और छोटों के साथ तालमेल बनाए रखना है समाज के साथ एवं देश के साथ. मानव अधिकार आयोग के डायरेक्टर अनूप सिंह देव ने कहा कि ब्ल्यू ब्लेस इंग्लिश स्कूल खरसावां का पहला इंग्लिश स्कूल है जो 25 साल पहले खुला था। विद्यालय के साथ हमेशा से घरेलू संबंध रहा है। ब्ल्यू ब्लेस स्कूल खरसांवां सबसे अच्छी स्कूल है यहां के छात्र-छात्रा में अंग्रेजी में बात करना सीख रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक प्रधानाध्यापक शिक्षित के साथ-साथ अच्छा ज्ञान अंग्रेजी में अच्छा शिक्षा छात्र-छात्राओं को दे रहे हैं। निश्चित रूप से ब्ल्यू ब्लेस इंग्लिश स्कूल आने वाले दिनों में अच्छा शिक्षा के मार्ग पर प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के डायरेक्टर,प्रधान अध्यापक, शिक्षक छात्र-छात्राएं भारी मात्रा में उपस्थित थे।










Breaking