Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 17 नवंबर 2025

सोनपुर: महाप्रबंधक ने किया सोनपुर मेला में ‘रेल ग्राम प्रदर्शनी’ का शुभारंभ

महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में ‘‘रेल ग्राम प्रदर्शनी‘‘ का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अमरेंद्र कुमार, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अमित सरन अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह भी उपस्थित थीं ।




महाप्रबंधक ने रेल ग्राम में आकर्षण का केंद्र बने वाणिज्य यांत्रिक, सिग्नल,संरक्षा, सुरक्षा एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया । प्रदर्शनी में यात्री सेवा एवं रेल परिचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं एवं यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं सहित रेलवे से संबंधित जानकारियों को पोस्टर द्वारा दर्शाया गया है ।  रेल ग्राम में लगाये गये टॉय  ट्रेन बच्चों के मध्य विशेष आकर्षण का केंद्र है । रेल ग्राम परिसर में श्रद्धालू यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष टिकट काउंटर भी खोला गया है।

रेल ग्राम प्रदर्शनी को सम्मिलित रूप देते हुए जम्मू -कश्मीर के पीर पंजाल रेलवे सुरंग का रूप दिया गया है, जिसमें मेलार्थियों को रेल कोच का अनुभव प्राप्त होगा। साथ ही सभी कंपार्टमेंट में अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है। पीर पंजाल टनल में कवच सुरक्षा प्रणाली से आप अवगत होते हुए विभिन्न विभागों के प्रदर्शनियों से रूबरू होते है । यहां ‘‘रेल स्मृति केंद्र‘‘ भी खोला गया है जहां से रेलवे से संबंधित स्मृति खरीद सकते हैं। यहां बच्चों के मनोरंजन हेतु गेमिंग ज़ोन, सेल्फ़ी पॉइंट आदि लगाए गए हैं । सेल्फी के लिए हवा में लटकते इंजन वंदे भारत का मॉडल इत्यादि उपलब्ध है।

झारखंड राज्य सब-जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न, रांची बनी ओवरऑल चैंपियन

 

झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता संपन्न रांची की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन                                              आदित्यपुर (का.प्र.): झारखंड योग संघ के सहयोग से सरायकेला_खरसावां जिला योग संघ के द्वारा दिन्दली बस्ती, आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी परिसर में एक दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता आहूत की गई. प्रतियोगिता में रांची जिला योग संघ की टीम को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया. जबकि कर्मकार इंस्टीच्यूट ऑफ योगा, जमशेदपुर को दूसरे तथा रॉयल योग की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. जबकि प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग में अभिराज, पायल कर्मकार, अभिमन्यु पांडे, प्रियांशु कुमारी, विंध्य कुमार पांडेय, श्रेया यादव, आराध्या कुमारी, अमन कुमार, रूपश्री शर्मा, उत्तम तिवारी एवं श्रेयसी सिंह ने अपने वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल किया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के डीन राजेश कुमार, झारखंड योग संघ के सीईओ संजय कुमार झा, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद, महासचिव आदित्य कुमार सिंह तथा सरायकेला_खरसावां योग संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. आयोजन सचिव सपन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता के समापन समारोह के तनिष्क ज्वेलर्स के अनिल अग्रवाल मुख्य अतिथि, गांधी कॉलेज के डायरेक्टर संतोष कुमार गुप्ता सम्मानित अतिथि, रॉयल योग की रिचा वर्मा, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी की योग विभाग की एचओडी श्रुति विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे तथा उनके द्वारा विजेता टीम के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इस अवसर पर पर योग प्रशिक्षक शुबल चटर्जी, वैशाली कर्मकार, प्रदीप कुमार डे, सपन कुमार, सुनील कुमार प्रजापति, पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सचिव पप्पू शुक्ला, दुलाल पात्रों, मुन्ना शर्मा, सुशील कुमार बनर्जी, तरुण मंडल, कौशिक दत्ता, रजनी बक्शी, डॉ रूपम कुमारी, अमरेंद्र कुमार विकल, कुमारी सृजन, सीमा राय, गणेश कुमार, अनिकेत राम, साधना साहू, पलक, काजल कुमारी, नंदनी कुमारी, अमित कुमार, सुप्रिया यादव, तुषार पंडित, गोवर्धन कुमार, शालू कुमार आदि  उपस्थित थे.





“कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न, उद्योग सहभागिता पर दिया गया विशेष जोर”

ऑटो क्लस्टर, आदित्यपुर सभागार में आज ‘एक दिवसीय कार्यशाला – कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करना एवं उद्योग सहभागिता’ का आयोजन उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के युवाओं के कौशल उन्नयन, रोजगार उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा स्थानीय औद्योगिक इकाइयों के साथ सहयोग को सुदृढ़ बनाना था। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा उद्योग आधारित कौशल मांग, नवीन तकनीकी परिवर्तनों, प्रशिक्षण संस्थानों की भूमिका तथा रोजगार सृजन की संभावनाओं पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिले के सभी प्रशिक्षण केंद्र, महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक संस्थान एवं आईटीआई स्थानीय औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण उपलब्ध कराएँ तथा उद्योगों में प्रयुक्त आधुनिक तकनीकों को प्रशिक्षण मॉड्यूल में शामिल कर युवाओं को उद्योग-अनुकूल दक्षता प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को विभिन्न औद्योगिक परिसरों और उत्कृष्ट प्रशिक्षण संस्थानों का भ्रमण कराए जाने से उनकी जागरूकता तथा रुचि बढ़ेगी, जिससे वे उपलब्ध अवसरों का बेहतर तरीके से उपयोग कर सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि औद्योगिक इकाइयों एवं प्रशिक्षण संस्थानों में नियमित प्लेसमेंट कैम्प आयोजित हों, ताकि स्थानीय युवाओं को अधिकाधिक रोजगार अवसर प्राप्त हो सकें।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए गए, जिनमें प्रशिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने, उद्योग-संस्थान समन्वय सुधारने, तकनीकी उन्नयन, रोजगार मेलों की नियमितता तथा प्रशिक्षित युवाओं की तैनाती से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल थे। उपायुक्त ने सभी सुझावों पर अग्रेतर सकारात्मक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया तथा कहा कि जिला प्रशासन उद्योगों के साथ साझेदारी को और मजबूत करेगा, जिससे कौशल विकास एवं रोजगार सृजन के लिए एक प्रभावी एवं टिकाऊ पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया जा सके। उन्होंने प्रतिभागियों, विशेषज्ञ वक्ताओं एवं आयोजन टीम को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैठक में श्रम अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक टोपनो, ASIA अध्यक्ष, ISRO अध्यक्ष एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी तथा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।



मैट्रिक परीक्षा 2026 का रिजल्ट सुधारने के लिए हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों की 16 सदस्य टीम का गठन,

मैट्रिक परीक्षा 2026 का रिजल्ट सुधारने के लिए और 90% तक करने हेतु सरायकेला जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों की 16 सदस्य टीम गठित किया। विषय विशेषज्ञों के द्वारा क्वेश्चन/प्रश्न पत्र का निर्माण किया जा रहा है ।10 मॉडल सेट और इससे बच्चों की प्रत्येक सप्ताह परीक्षा ली जाएगी और जो कमजोर बच्चे हैं उसको फिर से तैयारी करवाई जाएगी और इस बार सरायकेला जिला का मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 90% से ऊपर सरायकेला का करना है।



सरायकेला-खरसावां DSA फाइनल में प्रवेश, खूंटी को 1-0 से हराया — 65वें मिनट में सोमचांद का निर्णायक गोल

झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 19 वें सीनियर झारखंड स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप के अन्तर्गत आज खेले गए दूसरे सेमी फ़ाइनल मैच में सरायकेला- खरसावां डी एस ए की टीम ने खूंटी जिले की टीम को 1- 0 से पराजित कर ग्रुप ए के फाइनल में प्रवेश किया। मंगलबार को इसी मैदान में 2:00 बजे सरायकेला खरसावां डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम का मुकाबला चाईबासा सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम से होगा।सरायकेला खरसावां डी एस ए के सौजन्य से खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आयोजित मैच के 65 वें मिनट में टीम के स्टार खिलाड़ी सोमचांद हासदा ने डी एरिया के समीप मिले पास को बेहद ही खूबसूरती से गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक जारी रही। इसके पूर्व आज के मैच का उद्घाटन डी एस ए एवं खूंटी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने मिलकर किया।





आज के मैच में रेफरी की भूमिका छोटेराय टुडू, संग्राम मुर्मू जफर आलम, संजीव टुडू एवं विश्वनाथ सहिस ने निभाई जबकि दूसरे के मैच के रेफरी तबरेज आलम संजीव टुडू ने निभाई। मैच कमिश्नर के रूप में रमेश महतो उपस्थित थे।










जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह 19 नवंबर को XLRI ऑडिटोरियम में; 1068 छात्राओं को मिलेगी उपाधि, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में साझा हुई, 19 नवंबर को XLRI ऑडिटोरियम में आयोजित होगा तृतीय दीक्षांत समारोह | कुल 1068 छात्राओं को मिलेगी उपाधि






जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में बुधवार को विश्वविद्यालय के सिदगोड़ा परिसर में एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, कुलानुशासक डॉ. सुधीर कुमार साहु, कुलसचिव डॉ. सलोमी कुजूर, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यम, विकास पदाधिकारी एवं स्पोर्ट्स - और कल्चर कमिटी के चेयरमैन डॉ. सनातन दीप तथा विश्वविद्यालय की मीडिया कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे। 

आगामी 19 नवंबर 2025 को XLRI ऑडिटोरियम में होने वाले इस भव्य आयोजन से संबंधित सभी प्रमुख जानकारियाँ इस प्रेस वार्ता में साझा की गईं। शहर के प्रमुख प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया।

प्रेस कॉन्फ़्रेंस की शुरुआत प्रॉक्टर डॉ. सुधीर कुमार साहू ने मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के प्रति उनके निरंतर समर्थन और छात्राओं की उपलब्धियों को उजागर करने में निभाई गई भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव समयबद्ध परीक्षा प्रणाली, परिणामों का त्वरित प्रकाशन और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्ध रहा है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आगामी दीक्षांत समारोह है।

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यह जानकारी साझा की गई कि समारोह में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके आगमन का समय अब संशोधित कर 12:45 बजे कर दिया गया है और सभी आमंत्रितों को 12 बजे तक एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में पहुंचना होगा और सभी डिग्री प्राप्तकर्ताओं को सुबह 10 बजे तक वहां पहुंचने का निर्देश दिया गया है। इस परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएँ पुन: समायोजित कर दी हैं।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यम ने दीक्षांत समारोह से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 1068 छात्राओं को डिग्रियाँ प्रदान की जाएँगी, जिनमें से 713 छात्राओं ने अब तक समारोह के लिए पंजीकरण कराया है।

उन्होंने यह भी बताया कि समारोह में 25 स्वर्ण पदक और 17 रैंक होल्डर्स को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर स्वर्ण पदक की विशेष बनावट का भी उल्लेख किया गया, प्रत्येक स्वर्ण पदक 40 ग्राम शुद्ध चाँदी पर सोने की कोटिंग से निर्मित है। पदक के बॉक्स पर संबंधित स्वर्ण पदक विजेता के नाम भी अंकित होंगे।

सभी स्वर्ण पदक प्राप्तकर्ता और रैंक होल्डर्स अपने अभिभावकों सहित समारोह में उपस्थित हो सकेंगे।

दीक्षांत समारोह के लिए छात्राओं का निर्धारित ड्रेस कोड भी साझा किया गया जिसमें सफेद सलवार-सूट के साथ लाल दुपट्टा, या सफेद/क्रीम रंग की साड़ी जिसमें लाल बॉर्डर हो, को अनिवार्य घोषित किया गया है। प्रेस वार्ता में यह भी साझा किया गया है कि समारोह के आयोजन स्थल XLRI ऑडिटोरियम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है एवं सभी व्यवस्थाओं का परीक्षण पूर्ण हो चुका है।


कुलपति महोदया ने इस वर्ष प्रदान किए जाने वाले " डक्टर रेखा झा मेडल फॉर एक्सेलेंस इन इकोनॉमिक्स" का भी उल्लेख किया। यह सम्मान अर्थशास्त्र की पूर्व विभागाध्यक्ष स्वर्गीय डॉ. रेखा झा की स्मृति में उनके पति सम्माननीय श्री वरुण झा द्वारा प्रदान किया जाता है।

इस वर्ष यह सम्मान स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग की टॉपर छात्रा श्रद्धा सिन्हा को दिया जाएगा। उन्हें प्रमाण पत्र और एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, विश्वविद्यालय की स्मारिका की जानकारी मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष औपचारिक रूप से प्रस्तुत की गई। इस वर्ष की स्मारिका में एनईपी इंटर्नशिप; खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में विश्वविद्यालय के उभरते सितारों की जानकारी दी गई है। इस स्मारिका का अनावरण दीक्षांत समारोह के दिन महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा किया जाएगा।

अंत में अंग्रेज़ी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मनीषा टाइटस ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

प्रेस कॉन्फ़्रेंस का माहौल संवादात्मक, सौहार्दपूर्ण और अत्यंत सकारात्मक रहा। मीडिया प्रतिनिधियों ने दीक्षांत समारोह से संबंधित प्रत्येक बिंदु का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह की भव्यता और सुचारु आयोजन के प्रति विश्वास व्यक्त किया।

श्रीनाथ कॉलेज में 7-दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीनाथ कॉलेज में 7-दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीनाथ कॉलेज में 7-दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

 

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, में विद्यार्थियों के लिए  7-दिवसीय रोजगारक्षमता कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

आदित्यपुर,स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सोमवार को 7-दिवसीय रोजगारक्षमता कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्लेसमेंट एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ द्वारा ‘नांदी फाउंडेशन – महिंद्रा प्राइड क्लासरूम’ के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम कॉलेज के सभी छात्रों के लिए है, ताकि वे अपने भविष्य की ओर आत्मविश्वास के साथ बढ़ सकें।


इस कार्यक्रम में छात्रों को न सिर्फ संचार कौशल, रिज्यूमे निर्माण और साक्षात्कार तैयारी जैसे व्यावहारिक विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें अपने लक्ष्य पहचानने, टीम में काम करने और एक सकारात्मक व्यक्तित्व विकसित करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। विशेषज्ञ प्रशिक्षक इंटरैक्टिव गतिविधियों और वास्तविक कार्यस्थल स्थितियों के उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को सीखने का एक जीवंत अनुभव प्रदान कर रहे हैं।

कार्यक्रम का संयोजन सहायक प्राध्यापिका लीना महंता द्वारा किया जा रहा है ।

प्राचार्या डॉ. मौसुमी महतो ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि छात्रों की जिंदगी में सफलता केवल किताबों के ज्ञान पर निर्भर नहीं करती, बल्कि उन व्यावहारिक कौशलों पर भी आधारित होती है, जो उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में आत्मविश्वास से खड़ा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के भीतर छिपी क्षमताओं को निखारने की दिशा में एक सार्थक कदम है।






रांची नगर निगम ने लौटाए 359 जन्म–मृत्यु आवेदन, अस्पतालों पर गलत डेटा भरने का आरोप

रांची नगर निगम क्षेत्र में स्थित हॉस्पिटल और नर्सिंग होम में होने वाले जन्म-मृत्यु का आवेदन अस्पताल स्तर से भेजा जा रहा है। लेकिन कई अस्पतालों द्वारा आवेदन करने के दौरान नाम, पता, जन्म-मृत्यु की तिथि में त्रुटि की जा रही है।



ऑनलाइन भरे जा रहे सैकड़ों आवेदन का डेटा आवेदकों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे दस्तावेज से मेल नहीं खा रहे हैं। इस वजह से निगम ने अभी तक 359 आवेदन आवेदकों को वापस कर दिया है। निगम प्रशासक ने सभी अस्पताल प्रबंधकों को ऑनलाइन पोर्टल पर नाम व डेटा सही तरीके से भरने का निर्देश दिया है। इधर, निगम में जन्म प्रमाण पत्र के 2,486 मामले और मृत्यु प्रमाण पत्र के 1,408 मामले पेंडिंग थे। इस वजह से लोगों को निगम के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। इसकी शिकायत मिलने के बाद निगम प्रशासक ने एक टीम का गठन किया है। नई टीम को पेंडिंग मामलों का निपटारा तेजी से करने का निर्देश दिया है।

रांची सहित 11 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट, पारा पहुंचा 6 डिग्री

राँची : हिमालयी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब झारखंड पर दिखने लगा है। आमतौर पर दिसंबर में आने वाली ठंड इस बार नवंबर की शुरुआत से ही महसूस हो रही है। कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। मैक्लुस्कीगंज में रविवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजधानी रांची के आस-पास के इलाकों में ठिठुरन ज्यादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह धुंध और कोहरा बढ़ गया है, जिससे दृश्यता कम हो रही है और आने-जाने में दिक्कत हो रही है।



मौसम विभाग ने 11 जिलों में शीतलहर की चेतावनी दी है। इनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा और लातेहार शामिल हैं। इनके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों, बुजुर्गों और सुबह-शाम बाहर रहने वालों पर पड़ रहा है। डॉक्टरों की सलाह है कि गर्म कपड़े पहनें, सुबह की ठंड से बचें और बच्चों-बुजुर्गों को ठंडी हवा से दूर रखें। सदर अस्पताल में ब्रेन स्ट्रोक के मरीज 30 प्रतिशत बढ़ गए हैं। पहले रोज दो मरीज आते थे, अब तीन-चार आ रहे हैं। रिम्स में रोज छह-सात मरीज पहुंच रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, 17 नवंबर को तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा और शीतलहर चल सकती है। लेकिन 18 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। ज्यादातर जिलों का पारा 10 डिग्री से ऊपर पहुंच जाएगा, जिससे ठंड से राहत मिलेगी।

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि अभी मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा। पहाड़ों में बर्फबारी से झारखंड का मौसम प्रभावित होगा। ठंड इस बार एक महीने पहले शुरू हुई है। अगले 3-4 दिन राहत मिलेगी, लेकिन बाद में फिर तापमान गिरेगा। बच्चों और बुजुर्गों का खास खयाल रखें।

रांची में तापमान 10 डिग्री से नीचे है, लेकिन गरीबों को कंबल नहीं मिल रहे। जिला स्तर पर 81,297 कंबल खरीदने हैं, लेकिन टेंडर भी नहीं निकला। पूरे राज्य में 9,20,245 कंबल खरीदने का निर्देश है और 30 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। जिलों को 15 दिसंबर तक कंबल बांटने का टास्क दिया गया है, लेकिन टेंडर फाइनल होने में 15 दिन लगेंगे। आपूर्ति में भी समय लगेगा। ऐसे में ठंड में गरीबों को अलाव से ही काम चलाना पड़ेगा।

नयी दिल्ली: मक्का से मदीना जा रही बस का एक्सीडेंट, हैदराबाद के 42 उमरा तीर्थ यात्रियों की दर्दनाक मौत!

नयी दिल्ली :सऊदी अरब में सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें हैदराबाद के कम से कम 42 उमरा तीर्थयात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस और डीजल टैंकर की भीषण टक्कर के बाद हुआ।



शुरुआती जानकारी के मुताबिक दुर्घटना मुफरिहत इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 20 महिलाएं और 11 बच्चे सवार थे। हालांकि, अभी मौत का आधिकारिक आंकड़ा कंफर्म नहीं किया गया है। इमरजेंसी टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

Breaking