जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के हाता हल्दीपोखर मुख्य मार्ग पर चांपीडीह के समीप अनियंत्रित हाईवा की चपेट मे आने से मोटरसाइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शुक्रवार, 21 नवंबर 2025
पोटका: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
पटना: तो मुझसे ज्यादा ना शुक्राना कोई नहीं होगा’, ऐसा क्यों बोले चिराग
पटना : बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय मंत्री और LJP (RV) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी ने हर जिले में मजबूत संगठन खड़ा किया है। इसी मेहनत का परिणाम है कि 2025 में एनडीए को इतनी बड़ी जीत मिली। उन्होंने कहा कि राजनीति में बढ़त तभी कायम रहती है जब नेतृत्व में अहंकार न आए। इसी सोच के साथ उन्होंने अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखा।
मंत्रालय के सवाल पर बोले चिराग: जब चिराग से पूछा गया कि क्या पार्टी को तीसरा विभाग भी मिलेगा, तो उन्होंने हल्के अंदाज में कहा कि चिराग पासवान और कितना लालची होगा। उन्होंने याद दिलाया कि 2021 में जब पार्टी टूटी थी, तब वे अकेले सांसद थे। इसके बावजूद इस बार पार्टी को 5 सीटें और 29 विधानसभा सीटें मिलीं। साथ ही दो मंत्रियों ने शपथ भी ले ली। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा कुछ मांगूंगा तो मुझसे ज्यादा ना शुक्राना कोई नहीं होगा।
दलित सेना फिर से खड़ी होगी: चिराग ने दलित सेना के पुनर्गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह उनके पिता रामविलास पासवान का सपना था, जिसे अब फिर से शुरू किया जाएगा। उनका आरोप था कि कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा के कारण दलित सेना और पार्टी दोनों उनसे छीन लिए गए थे। अब अरुण भारती और उनकी टीम दलित सेना (रामविलास) का गठन करेंगे।
जातीय भेदभाव पर चिंता: चिराग ने कहा कि 21वीं सदी में भी जाति के आधार पर भेदभाव होना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि कई बार दलितों को घोड़ी पर चढ़ने से रोका जाता है। दलित अधिकारी को बारात निकालने के लिए पुलिस की व्यवस्था करनी पड़ती है। दलित नेता के मंदिर जाने पर मंदिर को धोया जाता है। उन्होंने खुशी जताई कि दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अब बिहार सरकार में मंत्री बने हैं। संगठन का उद्देश्य सामाजिक न्याय और समानता को मजबूत करना होगा।
परिवारवाद पर चिराग का जवाब: परिवारवाद के आरोपों पर चिराग ने कहा कि परिवार मौका देता है, लेकिन आगे बढ़ाने का काम काबिलियत करती है। उन्होंने कहा कि राजद का दूसरा नेतृत्व अभी तक अपनी क्षमता साबित नहीं कर पाया। 2005 तक पार्टी जीतती रही, लेकिन उसके बाद हार का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि उनके दोनों मंत्री संजय नाम के आधार पर नहीं, बल्कि काम की क्षमता के आधार पर चुने गए हैं।
चाचा पशुपति पारस की बधाई पर प्रतिक्रिया: पशुपति पारस की बधाई पर चिराग ने कहा कि उनकी शुभकामनाएं उन्होंने सम्मान के साथ स्वीकार की हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने नाराजगी में बातें कहीं थीं, तब भी उन्होंने उन्हें आदर दिया था। चिराग ने बताया कि पार्टी बंगाल और यूपी सहित कई राज्यों में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
2030 की राजनीति पर चिराग की राय: उन्होंने कहा कि पार्टी की 2030 में क्या भूमिका होगी, इसका फैसला वक्त आने पर लिया जाएगा। वे जातिगत जनगणना का समर्थन करते हैं, लेकिन आंकड़े सार्वजनिक करने के पक्ष में नहीं हैं।
RRB NTPC 2025 : आवेदन की तारीख बढ़ी, 5810 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका
रेलवे ने उम्मीदवारों को बड़ा राहत भरा तोहफा दिया है। आरआरबी NTPC ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। पहले यह तारीख 20 नवंबर थी, यानी उम्मीदवारों को 7 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है।
RRB NTPC 2025: कुल 5810 पदों पर भर्ती
इस बार रेलवे ने 5810 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। पोस्टों का विवरण इस प्रकार है—
स्टेशन मास्टर – 615 पद
गुड्स ट्रेन मैनेजर – 3416 पद
चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर – 161 पद
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट – 921 पद
सीनियर क्लर्क – 638 पद
ट्रैफिक असिस्टेंट – 59 पद
सैलरी: इन पदों पर बेसिक पे 25,500 से 35,400 रुपये तक है। इसके अलावा DA, HRA और अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
कौन कर सकता है आवेदन: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं।
उम्र सीमा 18 से 33 वर्ष रखी गई है।
आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार आयु छूट मिलेगी।
फीस:General/OBC: 500 रुपये
SC/ST, महिलाएं, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, एक्स-सर्विसमैन, माइनोरिटी, EBC: 250 रुपये
CBT-1 पास करने पर जनरल को 400 और बाकी वर्गों को पूरी फीस वापस मिलेगी।
फीस जमा करने की आख़िरी तारीख 29 नवंबर है।
चयन प्रक्रिया और एग्ज़ाम पैटर्न
भर्ती प्रक्रिया में ये चरण शामिल होंगे—
CBT-1
CBT-2
स्किल टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
CBT-1 (100 प्रश्न)
जनरल अवेयरनेस – 40
मैथ्स – 30
रीजनिंग – 30
CBT-2 (120 प्रश्न)
जनरल अवेयरनेस – 50
मैथ्स – 35
रीजनिंग – 35
दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी, इसलिए सावधानी से उत्तर देना होगा।
RRB NTPC फॉर्म कैसे भरें?
आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं।
New Registration पर क्लिक करें।
अपना Railway Zone चुनें।
एलिजिबिलिटी चेक करके आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
नाम, पता, शिक्षा आदि विवरण भरें।
फोटो, सिग्नेचर, आधार, 10वीं सर्टिफिकेट व जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
फीस भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
अंतिम पेज का प्रिंटआउट ले लें।
गलतियां सुधारने के लिए 30 नवंबर से 9 दिसंबर तक मॉडिफिकेशन विंडो खुली रहेगी।
अंतिम सलाह: आवेदन की तारीख बढ़ गई है, लेकिन आखिरी दिनों में सर्वर धीमा पड़ जाता है।
इसलिए आज ही फॉर्म भर दें और परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। रेलवे की यह नौकरी स्थिर करियर और बेहतरीन सैलरी का मौका देती है।
मोतिहारी: VIP नेता की भोरे-भोर हत्या, कनपटी पर भी मारी गोली
बिहार: मोतिहारी जिले के दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव में शुक्रवार सुबह VIP यानी विकासशील इंसान पार्टी के नेता कामेश्वर सहनी की हत्या कर दी गई। वे नित्यक्रिया के बाद चापाकल पर मुंह धो रहे थे, तभी अज्ञात लोगों ने पीछे से गोली चला दी। तीन गोली लगने के बाद हमलावर ने उनकी कनपटी पर भी गोली मारी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
बढ़ गया है अपराधियों का हौसला : घटना की जानकारी मिलते ही नवनिर्वाचित नरकटिया विधायक विशाल शाह ने शोक जताया और निष्पक्ष जांच की मांग की। पूर्व मंत्री और आरजेडी के पूर्व विधायक डॉ. शमीम अहमद ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों का हौसला बढ़ गया है, वे गांव में घुसकर हत्या कर भाग गए।
जांच में जुटी पुलिस की टीमें: दरपा थानेदार अनीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर काम कर रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा। वीआईपी जिलाध्यक्ष अशोक सहनी ने बताया कि कामेश्वर सहनी पहले छौड़ादानो के प्रखंड अध्यक्ष थे और हाल ही में उन्हें रक्सौल जिला संगठन का प्रभारी बनाया गया था। उन्होंने हत्या पर नाराजगी जताई और अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की।
नयी दिल्ली: नकली ORS पर कसा शिकंजा, FSSAI ने दिया दुकानों से सभी भ्रामक उत्पादों से हटाने का आदेश
नयी दिल्ली :देशभर में खाद्य सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच FSSAI ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ऐसे सभी पेय उत्पादों को तत्काल बाजार से हटाने का आदेश जारी किया है, जो ORS नाम का उपयोग तो करते हैं, लेकिन WHO द्वारा निर्धारित मानकों का पालन नहीं करते.
यह निर्देशों का उल्लंघन: FSSAI ने स्पष्ट किया कि किसी भी फल-आधारित पेय, एनर्जी ड्रिंक या इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक को 'ORS' नाम से बेचना, जबकि वे WHO-मानक पूरे नहीं करते, खाद्य सुरक्षा अधिनियम का सीधा उल्लंघन है. अक्टूबर में जारी निर्देशों के बावजूद कई ब्रांड इस शब्द का गलत इस्तेमाल कर रहे थे, जिसके बाद यह सख्त आदेश जारी किया गया.
तत्काल प्रभाव से लागू हो आदेश: सभी राज्यों और जिलों के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि तुरंत निरीक्षण तेज किए जाएं. बाजार में ऐसे सभी उत्पाद चिह्नित किए जाएं जो ORS नाम या लेबल का दुरुपयोग कर रहे हैं. ऐसे उत्पादों को तुरंत बिक्री से हटाकर संबंधित कंपनियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए.
पहचान कर तुरंत हटाए जाएं भ्रामक उत्पाद: FSSAI ने निर्देश दिया है कि फील्ड ऑफिसर दुकानों, गोदामों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक रहे पेय पदार्थों की निगरानी बढ़ाएं. हर गैर-अनुपालन उत्पाद को चिन्हित कर बाजार से हटाया जाएगा. साथ ही, उठाए गए कदमों और की गई कार्रवाई का विस्तृत रिपोर्ट तुरंत मुख्यालय को भेजा जाना अनिवार्य है.
असली ओआरएस को बचाने की मुहीम: FSSAI ने साफ किया है कि यह कार्रवाई केवल फूड प्रोडक्ट्स पर लागू होगी, असली ORS दवाओं पर नहीं. दवाओं के रूप में नोटिफाइड ORS उत्पाद ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के अंतर्गत आते हैं और इनकी बिक्री, वितरण या भंडारण पर कोई रोक नहीं होगी. फील्ड ऑफिसर को सख्त निर्देश हैं कि किसी भी WHO-रिकमेंडेड ORS दवा पर न तो सैंपलिंग की जाएगी, न सीजर.
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद का देशव्यापी पड़ोसियों के अधिकार मुहिम
जमशेदपुर : जमाअत-ए-इस्लामी हिंद के प्रदेशअध्यक्ष चौधरी ओबैदुल्लाह ने "आदर्श पड़ोसी, आदर्श समाज" के नारे के साथ। "पड़ोसियों के अधिकारों को लेकर दस दिवसीय देशव्यापी मुहिम को झारखण्ड राज्य में भी शुरू करने की घोषणा की है। यह मुहिम 21 से 30 नवंबर 2025 तक पूरे देश में चलेगी, जिसका उद्देश्य पड़ोसियों के प्रति अच्छे व्यवहार और सद्भावना की भावना को फिर से जगाना और सामुदायिक संबंधों को मज़बूत करना है।
मीडिया को जारी एक बयान में जमाअत्त-ए-इस्लामी हिंद जमशेदपुर के अमीर मकामी के अध्यक्ष तोहिदुल हसन ने कहा, "इस्लाम पड़ोसियों के अधिकारों को बड़ा महत्व देता है और इसे एक सामंजस्यपूर्ण समाज की आधारशिला मानता है। कुरआन में अपने अनुयायियों को स्पष्ट रूप से न केवल निकटम पड़ोसियों के साथ, बल्कि 'अस्थाई पड़ोसी के रूप में निकट आए लोगों के साथ भी अच्छा व्यवहार करने का आदेश दिया गया है जिसमें सहकर्मी, सहयात्री और यहाँ तक कि सड़क पर हमारे साथ चलने वाले लोग भी शामिल हैं। इस मुहिम के ज़रिए, हम मुसलमानों को इन अनिवार्य शिक्षाओं की याद दिलाना चाहते हैं और उन्हें अच्छे पड़ोसी बनने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं, ताकि समाज के सामने इस्लाम का सही चेहरा पेश किया जा सके।"
जफर इमाम साहब ने ने कहा, "अच्छे रिश्तों की नींव पर बना समाज अपने आप ही एक मिसाली समाज बन जाता है। जब पड़ोसी एक-दूसरे के साथ दया, क्षमा और इंसाफ के साथ पेश आते हैं, तो इससे उठने वाली लहर पूरे समाज को परिवर्तित कर देती है। हमें उम्मीद है कि यह मुहिम न सिर्फ़ पड़ोसियों के बीच के झगड़े सुलझाएगी, बल्कि दया और सामाजिक ज़िम्मेदारी जैसे इस्लामी मूल्यों का एक मज़बूत सबूत भी बनेगी।"
"पड़ोसियों के अधिकार मुहिम" शाहिद अख्तर साहब ने बताया कि यह मुहिम शहरी इलाकों में बढ़ते अकेलेपन की भावना को सम्बोधित करती है, जिसकी वजह से पड़ोसी रिश्तों की अनदेखी हो रही है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस मुहिम का मकसद आपसी हमदर्दी, सहयोग, साफ़-सफ़ाई और ट्रैफिक डिसिप्लिन को बढ़ावा देना है जिसे इस्लाम अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी मानता है। इस प्रेस काँफ्रेंस मे तोहिदुल हसन,ज़फर इमाम, शाहिद अख्तर, खालिद इकबाल मौजूद रहे।
इस मुहिम में कई तरह कार्यक्रम होंगे, जैसे सभी धर्मों के पड़ोसियों के साथ मीटिंग, चाय सभाएं, महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष प्रोग्राम, मोहल्लों में सफाई मुहिम, रास्ते के अधिकारों पर जागरूकता रैलियां, और सांस्कृतिक प्रतियोग्ताएं। विभिन्न धर्मों के बीच तालमेल को मज़बूत करने और इस्लाम के बारे में गलतफहमियों को दूर करने के लिए वतनी भाइयों और बहनों तक पहुंचने पर विशेष ज़ोर दिया जाएगा। इस मुहिम में अपने पड़ोसी को जानें, आस-पड़ोस में सांस्कृतिक सभाएं, और स्थानीय समितियों की योजना भी शामिल होंगा ताकि मुहिम के बाद भी लगातार विचारविमर्श और फॉलो अपको प्रोत्साहन मिलता रहे।
गिरिडीह में जमीन विवाद में दो पक्षों में संघर्ष, चले गोली व पेट्रोल बम, पत्थरबाजी से मची अफरातफरी
गिरिडीह : जमुआ-पचंबा मार्ग पर धरचांची गांव के पास जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प हो गयी. एक पक्ष ने हवा में गोली चलायी, तो दूसरे पक्ष ने पथराव कर दिया. पेट्रोल बम चलने की बात भी कही जा रही है.
इसमें दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गयीं. खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि जमीन किसकी है, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा. अभी शांति बनी हुई है. कहा कि रैयतदार ने बताया कि कल वे लोग चहारदीवारी का कार्य करा रहे थे. गिरिडीह बाजार से कुछ लोग आये और टांगी-लाठी चलाने लगे. सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई आरंभ कर दी है. मजदूरों से पूछताछ करने पर मामले के अंतिम तह तक जाया जा सकेगा.
क्या कहते है एसडीपीओ: खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह मामला जमीन से जुड़ा है. गोली चलने की बात लोग दबी जुबां से कर रहे हैं. लाठी-डंडा चले हैं व पत्थरबाजी हुई है. दो बाइक क्षतिग्रस्त हुई है. जमीन का दस्तावेज भूस्वामी से लिया जा रहा है.
कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके, 17 सेकंड तक डोली धरती
नई दिल्ली :कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह 10.10 बजे यह झटका आया । रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई है। 17 सेकेंड तक धरती डोली।इस भूकंप का केंद्र बांग्लादेश बताया गया है।
धनबाद में ED का शिकंजा: कोयला कारोबारी एलबी सिंह, गणेश अग्रवाल, हेमंत गुप्ता समेत कई पर कार्रवाई
झारखंड के कोयला स्कैम में धनबाद के कोयला कारोबारी एलबी सिंह के घर पर ED की दबिश हुई है। सुबह सुबह ही कई और कोल अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापा पड़ रहे है
धनबाद ईडी रेड :बैंक मोड़ में शान्तिभवन स्थित कोयला कारोबारी गणेश अग्रवाल ,हेमंत गुप्ता के आवास पर भी ईडी की दबिश
धनबाद के कई हार्डकोक कारोबारी भी ईडी के जद में, कई हार्डकोक भट्टा और कार्यालय में भी ईडी की दबिश, हार्डकोक कारोबारियों में मचा हड़कंप.
शक्ती मंदिर रोड दिपक पोद्दार के आवास पर भी इडी की दबीस कोयला कारोबीरी है दीपक पोद्दार
कुचाई: आदिवासी यात्रा के 5वें दिन बाईडीह में उद्यमिता पर व्यापक चर्चा, ग्रामीणों ने ज्ञान बॉक्स में जोड़े 90 से अधिक बीज–जड़ी-बूटियां
आदिवासी यात्रा का 5वां दिन कुचाई प्रखंड के बाईडीह गांव में पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने आदिवासी उद्यमिता पर कई तरह की चर्चा हुई एवं सुझाव दिए, जिसमें लाइव स्टॉक, वन उत्पाद, एवं पारंपरिक खेती का वैल्यू एडिशन कर मार्केटिंग राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर करना, आदिवासी किसान समूह बनाकर जिससे प्लान रोका जा सकता है और ग्रामीणों को गांव में ही आय के लिए रोजगार मिल सकता है, ग्रामीणों ने अपना चिंता जाहिर किया हमारे क्षेत्र की काफी ऐसी वस्तुएं जो हम उगते हैं या जंगल से हम संग्रह करते हैं उन्हें बाहर के लोग ले जाकर ऊंचे दामों में बेच देते हैं, साथ ही ग्रामीणों ने 40 से ज्यादा देशी बीज हमारे यात्रा में चल रहे ज्ञान बॉक्स में डाला है, 50 से ज्यादा जड़ी बूटियां को ज्ञान बॉक्स में डाला है,
आज यह यात्रा बाईड़ीह होते हुए पुतुलपी गांव की ओर रवाना हो गया, इस यात्रा में आज ग्रामीण मुंडा राजमोहन गुंदुवा, चंपई बोदरा, सोनी, सरस्वती उगुरसांडी,दयान सामाड, श्याम सोय, मानसिंह बांकीरा,विरा केरकेट्टा, मनोज कुमार सोय,जीवन सोय,मालती सुंडी
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...


























