बिहार :जहानाबाद में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला जहानाबाद गया फोरलेन एन एच 22 का है जहां तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो डिवाइडर से टकराने के बाद विपरीत दिशा से आ रही हाईवा से टकरा गई सड़क दुर्घटना में दोनों गाड़ियों के चालक घायल हो गए। जिसे आसपास के लोगों ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मौके पर पहुंचे लोगों ने बोलेरो के चालक को किसी तरह से भारी मशक्कत कर बोलेरो से बाहर निकाला। फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना के समय लोगों ने बताया कि इतना जोरदार आवाज हुआ कि लोगों को लगा कि कोई बड़ी घटना घटी है घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल कायम रहा। मौके पर पुलिस गश्ती गाड़ी भी पहुंच गई यह घटना जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के उमता गांव के पास घटी है मौके पर पहुंची पुलिस दोनों गाड़ियों को कब्जे में कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गया की ओर से तेज रफ्तार से जा रही बोलोरो डिवाइडर से टकराने के बाद विपरीत दिशा से जा रहे हाईवा में टकरा गई और पलट गई बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि हाईवा का अगला पोजीशन भी क्षतिग्रस्त हुआ है इस घटना के बाद उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंचकर आवागमन चालू कराया दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है उन्होंने बताया कि पुलिस गश्ती गाड़ी लगातार फोरलेन पर गश्ती कर रही है।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रविवार, 7 दिसंबर 2025
राँची: RIMS पर JHALSA की जांच रिपोर्ट ने खोली पोल, हाईकोर्ट ने दिए तत्काल सुधार के निर्देश
राँची : झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर की गई जांच में राज्य के सबसे बड़े अस्पताल RIMS की स्वास्थ्य सेवाओं और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कई गंभीर गड़बड़ियां सामने आयीं हैं. जांच रिपोर्ट JHALSA की मेंबर सेक्रेटरी ने अस्पताल परिसर के निरीक्षण के बाद तैयार किया है. निरीक्षण में अस्पताल की दैनिक व्यवस्था, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं और हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली से जुड़ी कई कमियां उजागर हुई हैं.
JHALSA की रिपोर्ट में कहा गया है कि RIMS की व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरूरत है. कई समस्याएं लंबे समय से बिना समाधान के चली आ रही हैं और प्रशासनिक स्तर पर समन्वय की कमी साफ नजर आ रही है. हाईकोर्ट को भेजी गई यह रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन और सरकारी तंत्र की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है. हाईकोर्ट ने RIMS और राज्य प्रशासन को आवश्यक सुधारात्मक कदम तुरंत उठाने के निर्देश दिए हैं.
सख्त आदेश, अगर जरूरत से ज्यादा किराया वसूला तो
इंडिगो की उड़ानें बड़े पैमाने पर रद्द होने से बढ़े हवाई किरायों पर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को साफ निर्देश दिया है कि तय सीमा से ज्यादा किराया नहीं वसूला जायेगा और अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई तय है। पिछले पांच दिनों में इंडिगो 2000 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर चुकी है। देश के घरेलू विमानन बाजार में करीब 60% हिस्सेदारी रखने वाली इस एयरलाइन में आई दिक्कतों का सीधा असर यात्रियों पर पड़ा है। किराये आसमान छू रहे हैं और सीटें मिलनी मुश्किल हो गई हैं। यात्रियों को मुनाफाखोरी से बचाने के लिए मंत्रालय ने प्रभावित रूट्स पर उचित और वाजिब किराया सुनिश्चित करने की अपनी नियामक शक्तियों का इस्तेमाल किया है। सरकार ने कहा है कि फिलहाल सभी एयरलाइंस को किराया सीमा का कड़ाई से पालन करना होगा, जब तक कि स्थिति पूरी तरह सामान्य न हो जाये। मंत्रालय का मकसद साफ है—बाजार में अनियंत्रित कीमतों पर लगाम लगाना और उन यात्रियों की मदद करना जिन्हें तुरंत यात्रा करनी होती है, जैसे वरिष्ठ नागरिक, छात्र और मरीज, ताकि इस संकट के बीच उन्हें आर्थिक बोझ न झेलना पड़े।
खरसावां में शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी सम्पन्न, बीपीओ ने नियमित उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जोर
खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षको की हुई मासिक गुरुगोष्ठी, यू डाइस प्लस में छोटे छोटे हुए बच्चों का एंट्री करने का निर्देश, शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें-बीपीओ
खरसावां प्रखंड संसाधन केंद्र मे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार महतो की अध्यक्षता में आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां, मध्य विद्यालय आमदा, मध्य विद्यालय गागुडीह,उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुडांगदा खरसावां, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पदमपुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय बड़ाबाम्बो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह व उत्क्रमित मध्य विद्यालय विटापुर आदि संकुल स्तरीय सरकारी शिक्षक व शिक्षिकाओं का नंवबर माह का मासिक गुरु गोष्टी आयोजित की गई। बैठक में बीपीओ श्री महतो ने कहा कि सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। मध्यान भोजन योजना का संचालन सही तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सुधार में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हमें स्कूल के बारे में अपने परंपरागत राय को बदलना होगा। इस दौरान कुल छात्र संख्या के विरूद्ध उपलब्ध जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक खाता संख्या विवरणी देंने, प्रतिदिन एमडीएम एसएमएस तथा ई विद्या वाहिनी में छात्रों उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति नहीं होने की स्थिति प्रतिवेदन देने, एमडीएम एवं एनीमिया की मासिक प्रतिवेदन देने, प्रयास प्रतिवेदन माह अक्टुबर 2025 एवं प्रोजेक्ट रेल एवं प्रोजेक्ट इंपेक्ट प्रतिवेदन एवं चर्चा करने, एमडीएम के तहत तिथि भोजन प्रतिवेदन देने, ई-कल्याण में छात्रवृति की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2025-2026 निःशुल्क पोषाक हेतु बर्ग 3 से 5 तक के छात्र/छात्राओं का विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन देने, डहर 2.0 पोर्टल में हेबिटेशन मैपिंग का डाटा अपलोड करने,
युडाईस प्लस में छुटे हुए बच्चों का इंट्री करने आदि दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेन्द्र गोप, प्रियरंजन महतो, सीआरपी सरोज कुमार सहित विभिन्न विधालयो के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।
जमशेदपुर:-जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने टीम इंडिया की जीत पर जताई खुशी गर्व से भर गया पूरा देश......
शनिवार, 6 दिसंबर 2025
इंडिगो के आसमान में इस रोज लौट सकती है रौनक
इंडिगो की करीब 1 हजार फ्लाइटें रद्द होने से देशभर के मुसाफिर एक झटके में ठहर सा गये। इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि “माफ कीजिये, हमने कोशिशें कीं, पर वे काफी नहीं रहीं। सिस्टम और शेड्यूल को रीबूट करना पड़ा। कल से उड़ानें धीरे-धीरे सामान्य होने लगेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि 10–15 दिसंबर के बीच हालात पूरी तरह पटरी पर आ जायेंगे। DGCA के नये फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियम लागू होते ही इंडिगो के क्रू मैनेजमेंट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई। सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने साफ कहा कि एयर इंडिया और स्पाइसजेट एडजस्ट कर गये, पर इंडिगो में मिसमैनेजमेंट हुआ। परिस्थिति संभले, इसलिये कुछ अस्थायी राहत दी है। दिल्ली एयरपोर्ट रातभर बेचैन रहा, अनाउंसमेंट गूंजते रहे, यात्री मोबाइल स्क्रीन पर बार-बार स्टेटस चेक करते रहे। एयरपोर्ट ने देर रात कहा, “इंडिगो की उड़ानें धीरे-धीरे फिर शुरू हो रही हैं। कृपया घर से निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें।” DGCA ने इंडिगो को 10 फरवरी 2026 तक कुछ आवश्यक FDTL नियमों में एक बार की छूट दी है। वहीं, 4 सदस्यीय हाई-लेवल समिति बनाई गई, जो 15 दिनों में बतायेगी कि आखिर इतनी बड़ी रुकावट क्यों आई। इंडिगो ने घोषणा की, सभी कैंसिल फ्लाइट के रिफंड ऑटोमैटिक भेजे जायेंगे।
गोरखपुर-मॉल में सेल्फी लेने में बिजी थी मां और मौसी, बेटा नीचे
UP : गोरखपुर के ओरियन मॉल की चहल-पहल के बीच एक मासूम की चीख ने पूरे मॉल का दिल दहला दिया। तीसरी मंजिल से 35 फीट नीचे 5 साल का आद्विक गिर गया। वहीं, देखते ही देखते फिल्म देखने आई एक खुशहाल शाम, भय और पछतावे में बदल गई। घटना उस समय हुई जब आद्विक की मां और मौसी सेल्फी और रील्स बनाने में मशगूल थीं। बस कुछ ही मिनट और बच्चा उनकी निगाह से ओझल हो गया। खेलते-खेलते वह एस्केलेटर के पास पहुंचा और ऊपर झांकते वक्त संतुलन बिगड़ गया। अगले ही पल झन्नाटेदार गिरावट, घबराहट की चीखें, चारों दिशाओं में अफरा-तफरी मच गई। मासूम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, पहले टिमोनियर, फिर शकुंतला और अंत में सिटी हॉस्पिटल। डॉक्टरों ने बताया कि हाथ-पैर में गंभीर फ्रैक्चर हैं, लेकिन सिर पर कोई चोट नहीं, जिसने परिवार को थोड़ी राहत दी। पुलिस ने जब परिवार से बात की, तो पिता ने साफ कहा, गलती हमारी है, हम कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। उधर मां साक्षी बार-बार खुद को ही कोस रही हैं। कुछ चश्मदीदों के अनुसार, तीसरी मंजिल पर पहुंचते ही मां और मौसी ने फोन खोला, सेल्फी ली, फिर रील रिकॉर्ड करने लगीं। आद्विक पास में खेलता रहा और तभी यह बड़ा हादसा हो गया।
पटना एयरपोर्ट पर निशांत कुमार की चुप्पी से बढ़ी अटकलें, संजय झा बोले–पार्टी चाहती है वे आगे आएं
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जबरदस्त जीत के बाद अब JDU में एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की संभावित राजनीतिक एंट्री को लेकर हलचल तेज हो गई है। JDU के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने इस पर बड़ा संकेत देते हुये कहा कि पार्टी उन्हें राजनीति में देखना चाहती है। पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल पूछा, तो संजय झा ने कहा, “पार्टी के लोग, शुभचिंतक और कार्यकर्ता सभी चाहते हैं कि निशांत पार्टी में आकर काम करें। हमारी भी इच्छा है। लेकिन पार्टी में कब आते हैं, यह निर्णय उन्हें ही लेना है।” इस दौरान निशांत झा के बगल में खड़े थे और मुस्कुरा रहे थे, लेकिन उन्होंने कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी। राजनीति में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।
निशांत केवल ये बोल
ज़्यादा जानें
KohramLive
kohramlive
कोहरामलाइव
Kohramlive
निशांत कुमार ने केवल बिहार की जनता और अपने पिता नीतीश कुमार पर जनता के भरोसे की बात दोहराई। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने पिताजी पर भरोसा जताया है। पहले भी उन्होंने वादे पूरे किये हैं और इस बार भी नौकरी–रोजगार से जुड़े वादे जरूर पूरा करेंगे।” शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर दोनों नेता एक साथ दिल्ली से लौटे। इसी दौरान संजय झा के बयान के बाद फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है। निशांत की मुस्कुराहट ने भी सियासी संकेतों को और मजबूत कर दिया है।
निशांत की एंट्री पर सवाल क्यों उठ रहे हैं?
बिहार चुनाव 2025 के दौरान निशांत के पोस्टर पटना में लगे थे। वे कई बार नालंदा के दौरे पर भी गये। NDA के कई नेताओं ने समय-समय पर उनकी राजनीति में आने की वकालत की है। अब संजय झा के ताजा बयान के बाद यह सवाल और जोर पकड़ रहा है, क्या निशांत जल्द ही जेडीयू में शामिल होकर सक्रिय राजनीति में कदम रखेंगे? फिलहाल, सभी की निगाहें निशांत कुमार के अगले कदम पर टिकी हैं।
विशाखापत्तनम: दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 270 पर समेटा
विशाखापत्तनम के एसीए–वीडीसीए स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने आज विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी का ऐसा आलाप छेड़ा कि विशाखापत्तनम की हवा तक ताल देने लगी। 89 गेंदों पर 106 रन, 8 चौके और 6 छक्के जड़े। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48 रन बनाये, मगर साझेदारी की डोर बार-बार टूटती रही। शुरुआती झटका तब लगा जब रिकेल्टन शून्य पर चलते बने। ब्रेट्सके (24), ब्रेविस (29) और मार्को यानसन (17) ने प्रयास तो किया, पर भारतीय आक्रमण की धार के आगे टिकना मुश्किल रहा। प्रसिद्ध कृष्णा ने 9.5 ओवर, 66 रन देकर 4 विकेट लिये। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट, अर्शदीप सिंह 1 विकेट, रवींद्र जडेजा 1 विकेट एवं हर्षित राणा ने 8 ओवर में सिर्फ 44 रन दिये। दक्षिण अफ्रीका 270 रन पर 47.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। भारत को 271 रन का टारगेट मिला है।
शौर्य दिवस पर विश्व हिंदू परिषद की विशाल महासभा सम्पन्न
शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 06/12/2025 को विश्व हिंदू परिषद, सरायकेला-खरसावां जिला इकाई की ओर से आदित्यपुर पान दुकान चौक स्थित शिव-हनुमान मंदिर प्रांगण में एक विस्मरणीय विशाल महासभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. जे. एन. दास ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती और बजरंगबली की भव्य आरती से हुई, जिसके पश्चात प्रसाद एवं भोग वितरण किया गया। इस अवसर पर कार सेवकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया, जिससे पूरे वातावरण में उत्साह और गरिमा का संचार हुआ।
महासभा में जिले के सभी सनातनी बंधु, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इनमें प्रमुख रूप से -
आदित्यपुर नगर अध्यक्ष रौशन कुमार
गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष सिंटू गोराई
बजरंग दल संयोजक शानू सिंह
गम्हरिया प्रखंड संयोजक आकाश दास
धनंजय स्वर्णकार, गौरव झा, मनीष कुमार, गौरव मिश्रा, रूपेश गोराई, उज्जवल चटर्जी तथा अन्य अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्ति, उत्साह और एकता का अद्भुत माहौल देखने को मिला।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
























