Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 6 सितंबर 2025

नारायण आईटीआई चांडिल में शिक्षक दिवस पर डॉ. राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि

नारायणआईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर  सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती मनाई गई एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया  इस अवसर पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाई जाती है

चांडिल:- नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर  सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती मनाई गई एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया  इस अवसर पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाई जाता है 

अवसर पर संस्थान के संस्थापक एवं *भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ जटाशंकर पांडे* जी ने कहा कि भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति (1952 — 1962) और द्वितीय राष्ट्रपति रहे। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। 

उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। उनका जन्मदिन (5 सितम्बर) भारत में प्रति वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति द्वितीय राष्ट्रपति रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन की यह प्रतिभा थी कि स्वतन्त्रता के बाद इन्हें संविधान निर्मात्री सभा का सदस्य बनाया गया। वे 1947 से 1949 तक इसके सदस्य रहे। 

इसी समय वे कई विश्वविद्यालयों के चेयरमैन भी नियुक्त किये गये। अखिल भारतीय कांग्रेसजन यह चाहते थे कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन गैर राजनीतिक व्यक्ति होते हुए भी संविधान सभा के सदस्य बनाये जायें। जवाहरलाल नेहरू चाहते थे कि राधाकृष्णन के संभाषण एवं वक्तृत्व प्रतिभा का उपयोग 14 - 15 अगस्त 1947 की रात्रि को उस समय किया जाये जब संविधान सभा का ऐतिहासिक सत्र आयोजित हो। 

राधाकृष्णन को यह निर्देश दिया गया कि वे अपना सम्बोधन रात्रि के ठीक 12 बजे समाप्त करें। क्योंकि उसके पश्चात ही नेहरू जी के नेतृत्व में संवैधानिक संसद द्वारा शपथ ली जानी थी।1952 में सोवियत संघ से आने के बाद डॉक्टर राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति निर्वाचित किये गये। संविधान के अंतर्गत उपराष्ट्रपति का नया पद सृजित किया गया था। 

नेहरू जी ने इस पद हेतु राधाकृष्णन का चयन करके पुनः लोगों को चौंका दिया। उन्हें आश्चर्य था कि इस पद के लिए कांग्रेस पार्टी के किसी राजनीतिज्ञ का चुनाव क्यों नहीं किया गया। उपराष्ट्रपति के रूप में राधाकृष्णन ने राज्यसभा में अध्यक्ष का पदभार भी सम्भाला। सन 1952 में वे भारत के उपराष्ट्रपति बनाये गये। बाद में पण्डित नेहरू का यह चयन भी सार्थक सिद्ध हुआ, क्योंकि उपराष्ट्रपति के रूप में एक गैर राजनीतिज्ञ व्यक्ति ने सभी राजनीतिज्ञों को प्रभावित किया। संसद के सभी सदस्यों ने उन्हें उनके कार्य व्यवहार के लिये काफ़ी सराहा। इनकी सदाशयता, दृढ़ता और विनोदी स्वभाव को लोग आज भी याद करते हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे एडवोकेट निखिल कुमार, प्रोफेसर सुधिष्ट कुमार शांति राम महतो,प्रकाश महतो, देवाशीष मंडल,अजय मंडल,पवन महतो, कृष्णा पद महतो,गौरव महतो,संजीत महतो, एवं संस्थान के सभी ट्रेड के छात्र छात्राओं उपस्थित रहे।





17 सितंबर से दो अक्टूबर तक भाजपा मनायेगी सेवा पखवाड़ा।

 सरायकेला स्थित भाजपा कार्यालय में सेवा पखवाड़ा की तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव को अध्यक्षता में बैठक हुई। 

मौके पर राज्यसभा सांसद सह प्रदेश संयोजक आदित्य साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा। 

मौके पर श्री साहू ने कार्यक्रम की लेकर जरूरी सुझाव दिये बैठक के कार्यक्रम के प्रभारी शैलेंद्र सिंह, प्रभारी सुभाष सिंह गुड्ड व नंद जी प्रसाद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश मिश्रा ने किया। 

मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो, हरे कृष्णा प्रधान, सविता बानरा, राजा सिंह देव, प्रदीप सिंह देव, सतीश शर्मा, मनोज महतो, बद्री दारीगा, प्रशांत महतो, पंकज सिंह, उज्जल मोदक, मुरली प्रधान, कृष्णा सोय, साधन महतो, अजय पासवान, लाल सिंह सोय, संजीव रंजन, ललन शुक्ला, राजू सिंह, सुमित शर्मा, सहित कई भाजपाई उपस्थित थे।






शिक्षक ही है देश के निर्माता: सत्यनारायण

खरसावां। खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के प्रतिमा पर सभी शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने एक-एक कर समाज में शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार रखे एवं शिक्षक एवं छात्रों के बदलते परिदृश्य में संबंधों की महत्ता पर सबका ध्यान आकृष्ट किया। विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने सभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि होती है, निर्माण और प्रलय दोनों ही शिक्षकों के हाथों में है।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य सारिका कुमारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्रेस बारला मिलन बाउरी रीना केशरी अंजली दाश तृप्ति हस्सा डोली गोप लता कुमारी सिल्की कुमारी शांति रानी  शोभा कुमारी सरिता तिरिया शबनम गोडसोरा सुषमा बोदरा सेजल कुमारी नीलम बाउरी तनुश्री विश्वकर्मा जसविंदर कौर उमेश महतो कृष्ण चंद्र महतो अबरार कुरैशी जीशान अली शिव शंकर प्रधान प्रियरंजन आदि उपस्थित रहे।





गांव डूबे, दिल रोये, अबतक इतनी चली गई जान…

बारिश और बाढ़ ने पंजाब की धरती को हिला दिया है। 23 जिलों के 1902 से अधिक गांव पानी की गिरफ्त में हैं। अब तक 43 जिंदगियां लील ली गईं। 

खेत, घर, मवेशी, सब जलराशि में समा गये। हर तरफ पानी ही पानी और उस पर तैरते हुये हैं लोगों के दर्द, आंखों की नमी और टूटते हुये सपने। हिमाचल के पहाड़ों पर बरसते बादलों ने भाखड़ा डैम का कलेजा भर दिया। जलस्तर खतरे की रेखा से महज एक फीट नीचे है। चारों फ्लड गेट खोल दिये गये। 85 हजार क्यूसेक पानी की रिहाई ने सतलुज किनारे बसे गांवों में दहशत मचा दी। रूपनगर से आनंदपुर साहिब तक गांव-गांव खाली कराया जा रहा है। मंत्री और DC खुद लोगों को ऊंचे स्थानों की ओर भेज रहे हैं।

लुधियाना में बांध कमजोर, सेना उतरी मोर्चे पर

ससराली कॉलोनी में बांध ने जवाब देना शुरू कर दिया। पानी की आहट से गांव वालों के दिल दहल उठे। कैबिनेट मंत्री और डीसी मौके पर पहुंचे। सेना और NDRF ने कमान संभाली है। बालू से भरी बोरियां, मशीनें और मानवश्रृंखला, सब मिलकर बांध को थामे हुये हैं। पंजाब के CM भगवंत मान ने हर प्रभावित गांव में एक-एक गजटेड अफसर तैनात किया है। ताकि पीड़ित सीधे अपनी समस्या कह सकें। भले ही वो खुद बीमारी के कारण नहीं पहुंच पाये, अरविंद केजरीवाल और मंत्री अमन अरोड़ा ने हालात का जायजा लिया। केंद्र से 2 हजार करोड़ के राहत पैकेज की मांग तेज हो गई है।


पठानकोट के पहाड़ भी दरके, बारिश ने यहां का सीना चीर दिया। शाहपुरकंडी डैम के पास सड़कें बंद है। चक्की खड्ड में पहाड़ गिरने से रास्ते ठप है। लोग फंसे हुये हैं, मदद की आस में नजरें टिकी हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद पानी में उतरे। अमृतसर के घोनेवाला गांव में पीड़ितों से मिले। डूबे खेतों, तबाह फसलों और टूटी उम्मीदों को देखा। उन्होंने साफ कहा, “प्रधानमंत्री मोदी बेहद चिंतित हैं, पंजाब अकेला नहीं है।” देश का अन्न भंडार पंजाब आज भूख के मुहाने पर खड़ा है। चार लाख एकड़ खेती बाढ़ में डूब चुकी है।





7000 लोगों पर 107, 81 के खिलाफ CCA और 100 की संपत्ति होगी जब्त…

मुजफ्फरपुर : बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गयी है। संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अब तक जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 7000 से अधिक लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है। वहीं, 81 से अधिक लोगों पर CCA (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें शराब कारोबारियों और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की संख्या सबसे अधिक है।

SSP ने तमाम थानेदारों को दिये निर्देश

मुजफ्फरपुर SSP सुशील कुमार ने हाल ही में समीक्षा बैठक की। इसमें तमाम थानेदारों को चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के वास्ते विशेष रणनीति पर अमल करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि हर थाना अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों की सूची तैयार करे, जो चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैला सकते हैं, और उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

100 से अधिक बदमाशों की संपत्ति होगी जब्त

पुलिस ने अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। अब तक 100 से अधिक बदमाशों और शराब माफियाओं की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस पर जल्द कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि किसी भी अवांछनीय तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

खंगाले जा रहे पुराने रिकॉर्ड

SSP सुशील कुमार ने बताया कि विभिन्न थानों से पुराने हिस्ट्रीशीटर अपराधियों और शराब कारोबारियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को समय रहते रोका जा सके। इसके लिए सभी संदिग्धों पर सीसीए के तहत प्रस्ताव जल्द ही वरीय अधिकारियों को भेजे जाएंगे।

चुनाव के लिए सख्त निगरानी

पुलिस प्रशासन का कहना है कि चुनाव को लेकर जिलेभर में निगरानी और कड़ी कर दी गई है। गड़बड़ी फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। चुनाव में शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।





SDM की बड़ी कार्रवाई

झारखंड: गढ़वा के माझिआंव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की पहाड़ी शुक्रवार दोपहर अचानक पुलिस और प्रशासन की हलचल से गूंज उठी। सदर SDM संजय कुमार खुद मोर्चा संभाले हुये थे। कंधे पर जिम्मेदारी और आंखों में सख्ती लिए वे अपनी टीम के साथ घुसे और ध्वस्त कर दिया वो अड्डा, जहां महीनों से टन के हिसाब से महुआ शराब पकाई जा रही थी। जैसे ही टीम की गाड़ियों की आवाज गांव के करीब पहुंची, कारोबारी भाग खड़े हुए। गांव की गलियां सुनसान हो गईं, घरों के दरवाजे बंद होते चले गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस धंधे को ओमप्रकाश, अखिलेश और रामजीवन मिलकर चला रहे थे। SDM ने मौके से ही आदेश दिया – “इनके खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए।”

जलती भट्ठियां और शराब की ‘नदी’

झाड़ियों के बीच से उठते धुएं ने राज खोल दिया। टीम ने देखा भट्ठियों पर शराब पक रही है। तैयार शराब को कंटेनरों समेत नाले में उड़ेल दिया गया। 10 बड़े ड्रमों में करीब 20 क्विंटल अर्ध-निर्मित शराब मिट्टी और कीचड़ में बहा दी गई।

दृश्य ऐसा था, मानो पहाड़ी पर अचानक शराब की छोटी नदी फूट पड़ी हो। 12 ड्रम और उपकरण मौके पर ही जला दिए गये। SDM संजय कुमार ने कड़ा संदेश दिया “इतनी बड़ी मात्रा में खुलेआम शराब बनना बर्दाश्त नहीं। आगे अगर ऐसा अड्डा मिला तो उत्पाद विभाग के साथ थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी भी तय होगी। रिपोर्ट सीधे जिले और राज्य के अधिकारियों को भेजी जायेगी।”





जलावन कोयला आपूर्ति करने की मांग पर भाकपा के बैनर तले किया विरोध प्रदर्शन…

पाथरडीह(धनबाद): सेल चासनाला कोलियरी के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय गेट पर 5 माह से ठप जलावन कोयला आपूर्ति करने की मांग को लेकर शुक्रवार को हेड कांड्रा व चासनाला के ग्रामीणों ने भाकपा माले के बैनर तले जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सेल प्रबंधन एवं आंदोलन कारी प्रतिनिधियों के साथ वार्ता हुई। जिसमें प्रबंधन ने 7 सितंबर तक जलावन कोयला उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया।

प्रदर्शन व घेराव के दौरान गेट जाम कर रहे भाकपा माले नेता दुर्गा चरण ओझा व बिरंची महतो ने कहा कि हेड कांड्रा व चासनाला में 5 माह से जलावन कोयला नहीं मिल रहा है। जिससे ग्रामीणों को कोयला की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि गांवों में प्रबंधन द्वारा पिछले 5 माह पूर्व कोयला आपूर्ति किया गया था। जिसमें आधा कोयला पत्थर युक्त मिलावट किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रबंधन यदि तत्काल कोयले की आपूर्ति नहीं किया तो भाकपा माले जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी । जिसकी सारी जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की होगी।

मौके पर दुर्गा चरण ओझा, बिरंची महतो, दशरथ ठाकर,अमर सिंह, सहदेव सिंह, हेमराज महतो, राजीव मुखर्जी, दीनू सिंह, अनिल सिंह, मनोज कुमार, राम पद गोराई, सुधीर मंडल, लाल मोहन राय आदि उपस्थित थे।





झारखंड में फिर लौटेगा बारिश का दौर, शनिवार से बारिश की संभावना,...

झारखंड में फिर लौटेगा बारिश का दौर, शनिवार से बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

झारखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जानकारी दी कि राज्य के विभिन्न जिलों में शनिवार से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

रांची में हल्की बूंदाबांदी शुक्रवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहे। इस दौरान हल्की बारिश दर्ज की गई। पिछले 3-4 दिनों से लगातार हो रही वर्षा से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ था, लेकिन अब मौसम में थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, शनिवार से फिर बारिश की वापसी हो सकती है।

पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक तापमान गोड्डा जिले में 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम तापमान लातेहार में 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि तेज हवाओं और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए सतर्क रहें। किसान और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग विशेष ध्यान दें। बारिश से सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, इसलिए यात्रा के दौरान सावधानी बरतें।





GST में ऐतिहासिक सुधार, अब सिर्फ दो स्लैब, डिटेल्स जाने

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में GST परिषद ने ऐतिहासिक बदलाव को मंजूरी दे दी। नये नियम 22 सितंबर, नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगे। अब केवल दो स्लैब होंगे 5% और 18%। विलासिता और हानिकारक सामानों पर लगेगा 40% टैक्स। PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि “इन सुधारों से आम आदमी, एमएसएमई, किसानों, महिलाओं और युवाओं को राहत मिलेगी। छोटे व्यापारियों के लिये व्यापार करना आसान होगा।” वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि “ये सुधार आम आदमी को ध्यान में रखकर किये गये हैं। रोजमर्रा की वस्तुओं पर टैक्स कम किया गया है। इससे किसानों, उद्योगों और स्वास्थ्य क्षेत्र को फायदा होगा।”

रोटी-पनीर से लेकर बीमा तक मुक्त

रोटी, पराठा, दूध, खाखरा, पनीर – टैक्स से पूरी तरह मुक्त।

मक्खन, घी, बिस्कुट, सूखे मेवे, कॉर्नफ्लेक्स, जूस – सिर्फ 5% टैक्स।

साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट – 18% से घटकर 5% पर।

स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम – अब टैक्स बिल्कुल शून्य।

उद्योग और रोजगार को सहारा

सीमेंट पर टैक्स 28% से घटकर 18%।

350 सीसी तक की कारें और मोटरसाइकिलें – अब सिर्फ 18% टैक्स।

टीवी, एसी, डिशवॉशर – 18% पर आयेंगे।

ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) – 5% पर ही रहेंगे।

40% स्लैब – विलासिता और हानिकारक चीजें

सिगरेट और तंबाकू उत्पाद

हाई-एंड बाइक और लक्जरी कारें

प्राइवेट विमान और नौकायें

सॉफ्ट ड्रिंक और ऑनलाइन गेमिंग





रांची में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का आक्रोश, DSE के आदेश की प्रतियां जलाईं

 झारखंड: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ रांची इकाई के आह्वान पर सभी प्रखंडों के प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के मौके पर कचहरी स्थित शिक्षा परिसर में जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) बादल राज के आदेश की प्रतियां जलाईं।

सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि, जुलूस निकालकर किया विरोध

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने सबसे पहले सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद जुलूस की शक्ल में कतारबद्ध होकर नागाबाबा खटाल के पास जमा हुए और DSE बादल राज की ओर से वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए हिंदी टिप्पण और प्रारूपण परीक्षा से संबंधित शपथ पत्र जमा करने के निर्देश का विरोध किया। शिक्षकों ने इस आदेश की प्रतियां जलाईं और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

3000 शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी

विभाग ने हिंदी टिप्पण को अवांछित रूप से आधार बनाते हुए जिले के लगभग तीन हजार शिक्षकों की जुलाई माह से वार्षिक वेतनवृद्धि पर रोक लगा रखी है। बाद में पत्र जारी कर प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी का शपथ पत्र देने की मांग भी की गई, जिसका शिक्षकों ने विरोध किया।

DSE का आदेश अव्यवहारिक

मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केशरी, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद और जिला अध्यक्ष सलीम सहाय ने कहा कि DSE बादल राज का आदेश अव्यवहारिक और शिक्षकों को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने वाला है। उन्होंने बताया कि 23 जिलों में शिक्षकों को जुलाई में ही वार्षिक वेतन वृद्धि दी गई, जबकि रांची के तीन हजार शिक्षक इस लाभ से वंचित हैं।

विरोध में सैकड़ों शिक्षक शामिल, नारेबाजी कर जताया रोष

विरोध कार्यक्रम में शिक्षक राकेश कुमार, अजय ज्ञानी, संतोष कुमार, कृष्ण शर्मा, विमलेश कुमार मिश्रा, मनोज पांडे, अरविंद कुमार, अफसरुद्दीन और गोवर्धन महतो सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।





Breaking