Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 8 दिसंबर 2025

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 में नालियों का सर्वेक्षण, जल्द शुरू होगा मरम्मत कार्य

आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 में नगर निगम संविदा कर्मचारी दीपक कुमार और स्थानीय पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने टूटी हुई, आधी अधूरी और बिना ढक्कन वाली नालियों का सर्वेक्षण किया। इस दौरान वार्ड की सभी नालियों की सूची तैयार की गई है, जिसे दीपक कुमार को सौंप दिया गया है।



सर्वे के बाद जिन नालियों की सफाई और ढक्कन लगाने की जरूरत है, उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराने का काम शुरू किया जाएगा। साथ ही कई महीनों से जिन नालियों की सफाई नहीं हुई है, उनकी भी जल्द सफाई कराने का आग्रह किया गया है।











सरायकेला-खरसावां: पांच महीने से जलमिनार खराब, डाढ़ी का पानी पीने को मजबूर सीमागोड़ा के ग्रामीण

सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत आंसनबनी पंचायत के फदलोगोड़ा स्थित सीमागोड़ा बस्ती के लोगों की गंभीर समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है। बस्ती में पिछले पांच महीनों से जलमिनार खराब पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीण डाढ़ी का असुरक्षित पानी पीने को मजबूर हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जलमिनार खराब होने की जानकारी कई बार आंसनबनी पंचायत की मुखिया बिदु मुर्मू को दी गई, लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं की गई। ग्रामीणों के अनुसार कुछ घरों में व्यक्तिगत खर्चे पर चापा नल तो लगा है, लेकिन उससे भी नियमित रूप से पानी मिलना सुनिश्चित नहीं है।





लोगों का कहना है कि रोज-रोज दूर जाकर पानी ढोना बेहद मुश्किल हो चुका है। महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जलमिनार की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि उन्हें साफ पेयजल की सुविधा मिल सके।









जमशेदपुर: स्व. कल्याण दत्त सोंथालिया की जन्मशती पर मारवाड़ी युवा मंच ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

जमशेदपुर: “रक्तदान करें, जान बचाएं, मानवता की सेवा करें” के संदेश के साथ मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी टाटानगर शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्वर्गीय कल्याण दत्त सोंथालिया के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सोंथालिया परिवार के सौजन्य से आयोजित किया गया है।





कार्यक्रम के संचालन में मंच के पदाधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई है। अध्यक्ष अनंत मोहनका, सचिव कौशिक चौधरी, कोषाध्यक्ष आनंद गोयल, संयोजक अनंत अग्रवाल और कार्यक्रम संयोजक सार्थक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर का उद्देश्य युवाओं और समाज के लोगों को रक्तदान जैसे जीवनदायी कार्य के लिए प्रेरित करना है।

मंच ने शहरवासियों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में ऐसे कार्यक्रम में भाग लेकर इस मानवता-सेवा के अभियान को सफल बनाये।





जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन : 14 दिसंबर को चुनाव, लोगों ने रखी अपनी राय

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन (सत्र 2023–25) की कार्यसमिति की बैठक में आगामी सत्र 2026–28 के चुनावों पर चर्चा की गई। बैठक में समाज के सदस्यों ने संगठन के विस्तार और अब तक की उपलब्धियों पर व्यापक विमर्श किया।





बताया गया कि सम्मेलन ने पिछले दो वर्षों में दो बार भव्य राजस्थान दिवस समारोह का आयोजन किया, जिसमें लगभग 4 से 5 हजार लोगों की भागीदारी रही। संगठन की सदस्य संख्या दोगुनी हुई और चार नई शाखाओं का गठन किया गया। इसके अलावा दो कांवड़ यात्राएं, पौधरोपण कार्यक्रम, जरूरतमंद बच्चों के लिए कंप्यूटर शिक्षा, विवाह योग्य युवाओं के लिए परिचय समूह तथा नारी शक्ति विंग की स्थापना संगठन की प्रमुख उपलब्धियों में शामिल रहीं।

पहली बार झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के धनबाद अधिवेशन में जिले से 100 से अधिक लोगों ने भागीदारी दर्ज की। बैठक में आगामी चुनाव प्रक्रिया की घोषणा की गई और चुनाव की तिथि रविवार, 14 दिसंबर तय की गई।





जमशेदपुर: सांसद खेल महोत्सव बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न : सारा शर्मा और कृष दुबे ने मारी बाजी

जमशेदपुर: मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हो गई। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित थे। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि मेहनत और अनुशासन से ही प्रतिभा निखरती है। युवाओं में उत्कृष्ट खिलाड़ी बनने की क्षमताएं अपार हैं।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का vision है कि भारत अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर शीर्ष स्थान हासिल करे, और सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन उसी दिशा में महत्वपूर्ण पहल हैं, जो युवाओं को अवसर और नया प्लेटफॉर्म प्रदान करते हैं।





प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए।

महिला एकल वर्ग : सारा शर्मा विजेता, अनुष्का कच्छप उपविजेता

अंडर-15 बालिका वर्ग : अनुष्का कच्छप चैंपियन, यशस्वी श्रीवास्तव उपविजेता

अंडर-19 बालक फाइनल : सारा शर्मा ने अनुष्का को हराकर खिताब जीता

पुरुष एकल वर्ग : कृष दुबे विजेता, कीर्तन अग्रवाल उपविजेता, कुणाल व शंटू संयुक्त तीसरे

अंडर-15 बालक वर्ग : प्रियांशु चैंपियन, शुभोदीप उपविजेता

अंडर-19 बालक वर्ग : कृष दुबे ने प्रांशु शॉ को हराकर खिताब जीता

तीन दिनों तक चले रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और बड़ी संख्या में दर्शकों ने उत्साहपूर्वक खेल का आनंद लिया।






जमशेदपुर: बागबेड़ा में ‘ग्लैमर एवेन्यू ग्रैंड ब्यूटी पार्लर’ का भव्य शुभारंभ, महिलाओं को मिला आत्मनिर्भरता का नया मंच

जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर–4 स्थित ग्लैमर एवेन्यू ग्रैंड ब्यूटी पार्लर का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान पार्लर की संचालिका किरण देवी एवं स्थानीय मुखिया उमा मुंडा सहित उपस्थित महिलाओं ने केक काटकर इस शुभ अवसर को उत्सव के रूप में मनाया।





उद्घाटन समारोह में भावनाओं से भरे माहौल के बीच संचालिका किरण देवी ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम ने न केवल एक नए व्यवसाय की शुरुआत को चिह्नित किया, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान की नई राह भी खोली।

*स्थानीय महिलाओं के लिए सुविधा और सशक्तिकरण की पहल*

इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा एवं पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में इस तरह के आधुनिक एवं सुव्यवस्थित ब्यूटी पार्लर की शुरुआत महिलाओं के जीवन को सरल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अब ग्रामीण व पंचायत क्षेत्र की महिलाओं को सौंदर्य सेवाओं के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनका समय और खर्च दोनों बचेंगे।

वहीं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि ऐसे प्रयास महिलाओं को स्थानीय स्तर पर अवसर प्रदान करते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हैं।

*कम दरों पर बेहतर सौंदर्य सेवाएं*

पार्लर संचालिका किरण देवी ने बताया कि यहां महिलाओं के सुंदरीकरण की सभी आधुनिक सेवाएं किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। शादी-विवाह, त्यौहार, पारिवारिक समारोह एवं अन्य विशेष अवसरों के लिए मेकअप, हेयर स्टाइलिंग सहित संपूर्ण सौंदर्य सेवाएं दी जाएंगी। उनका लक्ष्य है कि पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं भी शहरों जैसी सुविधाओं का अनुभव कर सकें।

*उद्घाटन समारोह में ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित*

इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, मुखिया उमा मुंडा, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि के. डी. मुंडा, समाजसेवी अंकित, संजीव, बिट्टू, सुधा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



रविवार, 7 दिसंबर 2025

Bahragora: जननायक ‘कुनु बाबू’ की प्रतिमा को अर्जुन मुंडा ने किया अनावरण............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पाथरा पंचायत के पाथरा चौक में रविवार को स्वर्गीय द्विजेन कुमार षडंगी (कुनु बाबू) का मुर्ति अनावरण समारोह आयोजित हुई।मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुण्डा शामिल हुए।अर्जुन मुंडा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया फिर मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित हुई।स्वर्गीय द्विजेन कुमार षडंगी के मूर्ति पर मुख्य अतिथि समेत तमाम लोगों ने माला पहनाया। सभी अतिथि मंच की और बढ़ गेए मंच में सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ और शाल देकर स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय कुनु बाबू की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि कुनु बाबू एक साइलेंट कर्मी थे।उन्होंने गरीबों और वंचितों की आवाज न्यायालय और समाज में बुलंद की। अर्जुन मुंडा ने कहा कि मूर्ति अनावरण पर जुटी विशाल भीड़ इस बात का सबूत है कि कुनु बाबू ने चुपचाप काम करते हुए लोगों के हृदय में अमिट स्थान बनाया।कुनु बाबू का जन्म 10 नवंबर 1951 को हुआ और उनका निधन 19 दिसंबर 2022 को हुआ। उन्होंने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के सानिध्य में समाजसेवा के गुर सीखे। शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अपने पैतृक गांव गन्डानाटा से मुखिया चुनाव लड़ा और अगले 29 वर्षों तक लगातार मुखिया रहे। वे बहरागोड़ा विधानसभा सहित पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और वंचितों की आवाज बने। संथाल समाज के साथ उनका गहरा जुड़ाव उनकी राजनीतिक शक्ति और जनता से सहज जुड़ाव का प्रमाण है।स्वर्गीय कुनु बाबू के पुत्र ऋषि षडंगी ने कहा कि उन्होंने पिता के कार्यों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। 25 वर्षों तक मीडिया इंडस्ट्री में काम करने के बाद, अब वे भाजपा से जुड़कर क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं। कार्यक्रम में सांसद के पुत्र कुणाल महतो, जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू,स्वर्गीय कुनु बाबू की पत्नी सुस्मिता सारंगी, पुत्री रुचि सारंगी, परमेश्वर हेंब्रम, आशुतोष मिश्रा, मनोज गिरी,धनेश्वर मुर्मू, संजय प्रोहराज,आनंद अग्रवाल, चितरंजन महापात्र और अन्य गणमान्यजन सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Bahragora: विधायक समीर कुमार मोहंती के प्रयासों से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 2 करोड़ की लागत से सड़क का शिलान्यास, ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्ण कार्य के मिले निर्देश........

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा में विधायक समीर कुमार मोहंती के प्रयासों से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य का रविवार को शिलान्यास किया गया।विधायक मोहंती ने कापड़िया चौक से डुंगरी शिव मंदिर होते हुए हिजली भूरसान तक बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास स्थानीय लोगों से नारियल फोड़वाकर किया। इस पहल से क्षेत्र के प्रति उनके जुड़ाव और ग्रामीणों के साथ सहयोग की भावना दिखाई दी। यह सड़क गोयल एंटरप्राइज द्वारा लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। सड़क की कुल लंबाई 1.905 किलोमीटर होगी। शिलान्यास के मौके पर विधायक ने संवेदक (ठेकेदार) को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए और ग्रामीणों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।विधायक समीर मोहंती ने कहा कि डुंगरी शिव मंदिर को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस सड़क के बनने से क्षेत्र का विकास और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।शिलान्यास कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,मुन्ना होता, गुरुचरण मांडी,मुखिया पानसोरी हांसदा, सुमित माईती,जादूपति राणा,बिशु ओझा, मदन मन्ना,अरुण बारिक, विनायक बेरा, तपन आचार्य, मिलन ओझा, बुद्धदेव साहू, समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला प्रखंड में दो विकास कार्यों का शिलान्यास जल निकासी ओर पेयजल समस्या का होगा समाधान।

सरायकेला प्रखंड क्षेत्र में रविवार को दो महत्वपूर्ण विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास किया गया , जिससे स्थानीय लोगों की सीधा लाभ मिलेगा और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत मिलेगी पंचायत कमल पुर के ग्राम कमल पुर में 750 फीट लंबे नाला निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया यह नाला जहारुद्दीन के धर से इंदिरा घर तक बनाया जाएगा इस नाल के निर्माण के बाद बरसात के मौसम में होने वाली जल भराव को गंभीर समस्या का स्थायी समाधान होगा और ग्रामीणों की बड़ी राहत मिलेगी इसके साथ ही दुगनी पुलिस लाइन कैप के समीप स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य जल मीनार निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया इस योजना के पूरा होने पर आसपास के क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी जिससे लोगों की दूर दराज से पानी लाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी दोनों विकास योजनाओं के लिए कल लगभग 17,50,000 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है इन कार्यों का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बीदरा, स्थानीय जिला परिषद सदस्य श्रीमती लक्ष्मी सरदार तथा जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सोनाराम बीदरा ने कहा कि जिला परिषद क्षेत्र सर्वांगीण विकास के ले निरंतर कार्य कर रही है और आने वाले समय में भी जनहित से जुड़े विकास कार्यों की प्राथमिकता देती रहेगी।





जमशेदपुर ब्रेकिंग: टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी ऋतुरात सिन्हा का निधन, टाटा स्टील परिवार में शोक

जमशेदपुर ब्रेकिंग टाटा स्टील की अनुसंगिक इकाई टाटा स्टील युआईएसएल के एमडी ऋतुरात सिन्हा की मौत, घरवालों ने आनन फानन में पहुंचाया गया था टाटा मुख्य अस्पताल, डाक्टरों ने किया मृत घोषित. टाटा स्टील परिवार में शोक की लहर, तमाम वरीय अधिकारी पहुंचे टाटा मुख्य अस्पताल



Breaking