Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोमवार, 29 दिसंबर 2025
Baharagoda : ठंड में कंबल पाकर खिल उठे जरूरतमंदों के चेहरे...........
नाइस कॉमेडी 2025 पिकनिक सफल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम*
जमशेदपुर : डिमना में नाइस कॉमेडी 2025 के तत्वावधान में संयोजक फातिमा शाहीन एवं सह संयोजक धीरज कुमार झा के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित पिकनिक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने परिचय दिया और समूह के उद्देश्यों पर अपने विचार साझा किए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, नृत्य व गायन की प्रस्तुति हुई, जिसमें विजेता व उपविजेता को अतिथियों के कर-कमलों से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व छात्र नेत्री व ह्यूमन राइट्स की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सिंह, समाजसेवी निसार अहमद, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और उप मुखिया राकेश चौबे उपस्थित रहे। अतिथियों को स्मृति चिह्न व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने कहा कि यह ग्रुप पिछले 8 वर्षों से सक्रिय है और आगामी वर्ष और भी भव्य आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में फातिमा शाहीन सहित ममता भूमिज, माधुरी सिंह, रितु कौर, पुष्पा राज, मधु सिंहा, रोजी,काॅची लोहार, मुनाजिर,अयान,गुलनार, मुन,कासिफ, राजु व अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
तमाड़ में अटल स्मृति सम्मेलन संपन्न, अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और योगदान को किया गया नमन
आज सोमवार को तमाड़ विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन डोड़ेया उपेन साहु सभागार में संपन्न हुआ। सम्मेलन जिला अध्यक्ष भाजपा रांची जिला ग्रामीण के विनय कुमार महतो की अध्यक्षता में किया गया। जबकि संचालन कार्यक्रम प्रभारी सह पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मुण्डा ने किया। जानकारी हो कि पूरे देश में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती दिवस 25 दिसम्बर से लेकर 31 दिसम्बर तक अटल स्मृति सम्मेलन के रूप में मनाया जा रहा है। इसी निमित्त आज तमाड़ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं का अटल स्मृति सम्मेलन के रूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुण्डा, मुख्य वक्ता जटाशंकर पाण्डेय, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता कुमार महेंद्र नाथ शाहदेव, विनय कुमार महतो 'धीरज" कार्यक्रम के प्रभारी लक्ष्मण सिंह मुण्डा, रीता मुण्डा, रंजित लाहेरी, संतोष साहु महावीर सोनी, राजेश उरांव आदि के कमलों से अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष अगरबत्ती जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। साथ ही सामुहिक बंदे मातरम गीत के गाया गया। उसके पश्चात सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर किया गया।
हुसैनाबाद में गश्ती के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता, बोलेरो से अवैध स्प्रिट बरामद; चालक फरार
हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है। सोमवार अहले सुबह गश्ती के दौरान पुलिस टीम ने एक बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देखकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 29 दिसंबर 2025 को तड़के करीब 4 बजे हुसैनाबाद थाना की पुलिस टीम नियमित गश्ती पर थी। इसी दौरान दंगवार रोड स्थित कामत के पास एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन (पंजीयन संख्या BR01 PA 3329) संदिग्ध अवस्था में खड़ी नजर आई। पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली।
जांच के दौरान वाहन के भीतर 08 गैलन अवैध स्प्रिट लदा पाया गया। पुलिस की मौजूदगी भांपते ही वाहन चालक गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बोलेरो वाहन सहित अवैध स्प्रिट को मौके से जप्त कर थाना ले आई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस संबंध में हुसैनाबाद थाना में आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जप्त स्प्रिट के स्रोत, इसके उपयोग और तस्करी से जुड़े नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। वहीं फरार चालक की पहचान के लिए वाहन के कागजातों की जांच की जा रही है तथा संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब और उससे जुड़े कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लगाने के उद्देश्य से गश्ती और जांच अभियान को और तेज किया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा है कि ऐसे अभियानों से अवैध धंधों पर रोक लगेगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी।
टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में लगी आग, एक शख्स की मौत की खबर, विशाखापत्तनम के पास हादसा
विशाखापत्तनम :आंध्र प्रदेश में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग लगने से एक शख्स की मौत हो गई। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशाखापत्तनम से करीब 66 किलोमीटर दूर यालामंचिली में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लगने की घटना हुई है।
धनबाद: गोपीनाथडीह पंचायत समिति सदस्य की पत्नी पर मंईयां सम्मान योजना का अवैध लाभ लेने का आरोप
धनबाद सदर प्रखंड अंतर्गत गोपीनाथडीह पंचायत में मंईयां सम्मान योजना को लेकर गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है.
पंचायत समिति सदस्य (पंसस) ख्याल दास की पत्नी कल्पना देवी पर योजना के नियमों के विरुद्ध लाभ लेने का आरोप लगा है, मामले को लेकर विभाग ने जांच का आदेश दिया है.
पंचायत के मुखिया बिजेंद्र पासवान ने इस संबंध में बीडीओ को लिखित शिकायत दी थी, शिकायत के आधार पर बीडीओ पल्लवी सिन्हा ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.
जांच टीम में प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मधुसूदन पासवान, सहायक प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन एवं कनीय अभियंता लक्ष्मण टुडू को शामिल किया गया है.
जांच अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने बताया कि अब तक मामले की विधिवत जांच नहीं हो सकी थी, क्योंकि नगर निकाय चुनाव में ड्यूटी लगी हुई थी,उन्होंने कहा कि 2 जनवरी से पूरे मामले की गहन जांच शुरू की जाएगी.
मुखिया बिजेंद्र पासवान का आरोप है कि ख्याल दास राज्य सरकार से मानदेय प्राप्त पंचायत समिति सदस्य हैं।,ऐसे में उनके परिवार का कोई भी सदस्य मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने का पात्र नहीं है, इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर उनकी पत्नी को योजना का लाभ दिलाया गया.
वहीं पंचायत समिति सदस्य ख्याल दास ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे साजिश करार दिया है, उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी को योजना का लाभ पहले नियमों के तहत मुखिया और पंचायत सचिव की सहमति से मिला था, जो पिछले 7–8 महीनों से बंद है, उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव के स्थानांतरण के बाद जानबूझकर यह विवाद खड़ा किया गया,ख्याल दास ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
मामले में पंचायत सचिव के हस्ताक्षर फर्जी कराने का भी आरोप सामने आया है। जांच समिति के गठन के बाद पंचायत क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, यदि आरोप सही पाए गए, तो योजना का गलत लाभ लेने और दिलाने वालों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.
राँची: वार्ड 39 से पिंकी यादव होंगी पार्षद प्रत्याशी, सीट आरक्षण के बाद बैठक में हुआ औपचारिक ऐलान
राँची: आज दिनांक 28/12/2025 को वार्ड 39 की सीट में बदलाव - सामान्य से सामान्य महिला के लिए आरक्षित होने को ध्यान में रख कर इसी वार्ड के पार्षद पद प्रत्याशी रहे *निशांत यादव (सोनू)* द्वारा एक बैठक बुलाई गई , जिसमें उन्होंने अपनी जगह पर अपनी पत्नी *"पिंकी यादव"* को आगामी चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया।
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों का भी इस प्रस्ताव पर भरपूर समर्थन मिला और लोगों ने चुनाव में पूरी तरह समर्थन देने का विश्वास दिलाया।
*पिंकी यादव*, *शिक्षा - B.Com, CA (Intermediate) LLB ( Final Sem )* ने भी लोगों से उनके साथ मिलकर निष्पक्ष रूप से संपूर्ण वार्ड में विकास का वादा किया।
हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल के लिए उपलब्धियों से भरा रहा वर्ष 2025
वित्तीय वर्ष 2025-26 के दिसंबर माह तक पूर्व मध्य रेल द्वारा प्राप्त की गयी कुछ मुख्य उपलब्धियाें का विवरण निम्नानुसार है -
1.मालगाड़ी के परिचालन को और अधिक सुगम बनाने हेतु टोरी से बीराटोली (6.5 किमी) लाइन के दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के साथ ही शिवपुर-टोरी तीसरी लाइन 41.5 किमी का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया तथा उस पर परिचालन किया जा रहा है। इस लाइन के निर्माण कार्य पूर्ण होने से झारखण्ड स्थित चतरा एवं लातेहार कोल माइन्स से कोयले के लदान में काफी इजाफा हुआ है जो कि देश के विभिन्न पावर प्लान्टों में कोयले की आपूर्ति को अधिक सुगमता प्रदान करता है। इसके फलस्वरूप रेलवे के राजस्व में काफी वृद्धि होगी।
2. बिहार शरीफ-अस्थावां (12.66 किमी), अस्थावां-बरबीघा (13.5 किमी) एवं बरबीघा-शेखपुरा नई रेल लाईन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही दनियावां से जट डुमरी तक 22 किमी लंबे रेलखंड का कार्य भी पूर्ण हो जाने से 123 किमी लंबे नेउरा-दनियावां-बिहारशरीफ-बरबीघा-शेखपुरा नई लाईन परियोजना का अधिकांश भाग पूर्ण हो चुका है तथा मात्र 20 किमी लंबे जट डुमरी से नेउरा रेलखंड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। अब इस परियोजना के तहत शेखपुरा से जटडुमरी तक ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया है । इसके पूर्ण होने से माल ढुलाई एवं पैसेन्जर गाड़ियों के परिचालन में सुगमता होगी जिससे रेलवे की आय में वृद्धि होगी । इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों का भी विकास होगा।
3. सोन नगर-पतरातू (291 किमी) तीसरी लाइन परियोजना के तहत रिचीगुटा-बेंडी-कुमेंडी (27.249 किमी) एवं सिगसिगी-उंटारी रोड-मुहम्मदगंज (22.24 किमी) का कार्य पहले ही पूर्ण कर लिया गया था । इस वर्ष बेंडी-कुमंडी (6.74 किमी) तथा उंटारी-सतबहनी-मोहम्मदगंज (11.77 किमी) का कार्य पूर्ण किया गया । इससे गाड़ियों के परिचालन एवं रेल के राजस्व में वृद्धि एवं समय की बचत हुई है।
4. नवादा-तिलैया खण्ड (17.747 किमी) के दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने से किऊल-गया (122.88 किमी) दोहरीकरण परियोजना का कार्य सम्पन्न हो गया है। इस खण्ड में अब रेल का परिचालन निर्बाध रूप से हो रहा है।
5. गढ़वा आर0 ओ0 आर0 फेज-1 (5.10 किमी) का कार्य मार्च-2025 में पूर्ण किया गया। इसके शुरू हो जाने से चोपन की ओर से आने वाली गाड़ियों का परिचालन गढ़वा रोड स्टेशन में बिना सतही क्रॉसिंग के टोरी की ओर निर्वाध रूप से होने लगा है। इससे समय की काफी बचत हुई है एवं रेल का राजस्व भी बढ़ा है।
6. सिन्द्री मार्शलिंग यार्ड (3.00 किमी) दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है । यहाँ पर चार अतिरिक्त लूप लाइन का निर्माण किया गया है तथा यात्रियों के सुविधा हेतु हाई लेवल प्लेटफार्म एवं शेड का निर्माण किया गया है। इस परियोजना के पूर्ण होने से रेल परिचालन में काफी सुगमता होगी।
7. हजारीबाग-बानाडाग खण्ड में (4.80 किमी) दोहरीकरण कार्य पूर्ण किया गया। इस परियोजना के पूर्ण होने से एन0 टी0 पी0 सी0 खानों से कोयले की आपूर्ति में वृद्धि होगी जिससे रेलवे राजस्व को बढ़ावा मिलेगा।
8. मुगलसराय मंडल में अवस्थित रेल समपार संख्या 56 पर आर0 ओ0 बी0 के निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इससे पुसौली पावर ग्रीड एवं इसके आस-पास अवस्थित गाँव तक गया-मुगलसराय जी.टी. रोड से पहुंच सुगम हो गया है। अब इन गाँवों तथा पावर ग्रिड तक जाने के लिए रेल समपार पार कर पहुंचने में होने वाली समय की क्षति में गुणोत्तर सुधार होगा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी काफी बेहतर होगा।
9. खगड़िया-कुश्शेवरस्थान नई रेल लाईन परियोजना (44 किमी लंबे) के तहत लगभग 19 किमी लंबे खगड़िया-अलौली रेलखंड का कार्य पूर्ण करते हुए इस पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है।
10. अररिया-सुपौल नई रेल लाईन परियोजना (92 किमी लंबे) के तहत मार्च, 2025 में 22 किमी लंबे सुपौल-पिपरा रेलखंड का तथा इसी वर्ष लगभग 10 किमी लंबे पिपरा-त्रिवेणीगंज रेलखंड का भी निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।
11. पूर्व मध्य रेलवे में इस वित्तीय वर्ष में 77 रूट किलोमीटर पर कवच का कार्य पूर्ण करते हुए लोको ट्रायल परीक्षण किया जा चुका है । विदित हो कि दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) और प्रधानखूंटा (पीकेए) के बीच कवच का परियोजना 243 करोड़ रुपये की लागत से 417 रूट किलोमीटर रेलखंड शामिल है। इस परियोजना कि निविदा प्रदान कर दी गई है तथा अब तक 253 रूट किलोमीटर का लोको ट्रायल परीक्षण हो चुका है ।
12. इसके साथ ही इस वर्ष पूर्व मध्य रेलवे के 502 और 607 रूट किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर कवच की दो परियोजना 288 करोड़ रुपये और 264 करोड़ रुपये की लागत से कि निविदा प्रदान कर दी गई है, तथा सर्वेक्षण कार्य चल रहा है ।
13. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इस वर्ष अलग-अलग सेक्शन में 127 किलोमीटर के लिए ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है, जिससे लाइन कैपेसिटी बढ़ने से ट्रेनों के समय पालन में मदद मिली है।
14. वित्तीय वर्ष 2025-26 में 11 रोड ओवर ब्रिज और 04 रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण किए गए।
15. साल 2025 में पांच गति शक्ति कार्गो टर्मिनल चालू किए गए -
(i) पकड़ी बरवाडीह बनाडाग, हजारीबाग
(ii) आर.के. ट्रांसपोर्ट एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, सिंगरौली
(iii) लीप एग्री (खगड़िया) लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, पसराहा
(iv) सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) थर्मल प्राइवेट लिमिटेड, चौसा
(v) एनसीएल का निगाही न्यू साइलो, शक्तिनगर
16. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चालू वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 36 नई ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया है । इनमें 02 जोड़ी वंदे भारत, 01 जोड़ी नमो भारत रैपिड रेल तथा 10 जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं । इनके साथ ही 05 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें तथा 18 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन प्रारंभ किया गया है।
17. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चालू वित्तीय वर्ष में 11 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों तथा 04 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों सहित कुल 15 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग विस्तार भी किया गया है ।
धनबाद: मैथन में फ्लावर गार्डन एवं डैम लाइटिंग का हुआ उद्दघाटन
राष्ट्रपति मुर्मू ने की ऐतिहासिक पनडुब्बी यात्रा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में भारतीय नौसेना की स्वदेशी अग्रिम पंक्ति की पनडुब्बी INS वाघशीर में सवार होकर समुद्र के भीतर यात्रा पर निकलीं। इस तरह वह पनडुब्बी में यात्रा करने वाली देश की दूसरी राष्ट्रपति बन गईं। इससे पहले यह गौरव फरवरी 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को मिला था, जब उन्होंने INS सिंधु रक्षक में यात्रा की थी। अधिकारियों के अनुसार, कर्नाटक के करवार नौसैनिक अड्डे से कलवरी श्रेणी की इस पनडुब्बी यात्रा के दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी भी राष्ट्रपति मुर्मू के साथ मौजूद थे। राष्ट्रपति, जो सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर भी हैं, ने इस यात्रा के जरिये नौसेना के मनोबल को नई ऊंचाई दी।
पनडुब्बी में प्रवेश से पहले नौसैनिक वर्दी में सजी राष्ट्रपति मुर्मू ने वहां तैनात जवानों से मुलाकात की। उन्होंने INS वाघशीर के चालक दल से बातचीत कर उनके समर्पण और अनुशासन की खुले दिल से सराहना की। राष्ट्रपति ने कहा कि यह पनडुब्बी भारतीय नौसेना की पेशेवर उत्कृष्टता और युद्ध तत्परता का जीवंत प्रमाण है। राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, राष्ट्रपति को पनडुब्बी के भीतर भारत की समुद्री रणनीति, पनडुब्बी बेड़े की भूमिका, परिचालन क्षमताओं और राष्ट्रीय समुद्री हितों की रक्षा में इसके योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गौरतलब है कि इससे पहले अक्तूबर में राष्ट्रपति मुर्मू ने अंबाला से राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। अप्रैल 2023 में असम के तेजपुर से सुखोई-30 MKI में उड़ान ली थी। इस तरह वह वायुसेना के दो अलग-अलग लड़ाकू विमानों में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति भी हैं।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...



























