जमशेदपुर : डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल में ‘कलाकृति की उड़ान’ के अंतर्गत अभिव्यक्ति वार्षिक वाक्-मिता प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के माननीय सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
प्रतियोगिता में नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने कविता, कहानी, भाषण और टेक-टॉक जैसी विभिन्न विधाओं में प्रस्तुति दी। छोटे बच्चों ने बालमन, प्रकृति, हास्य, करुणा, देशभक्ति और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रचनाओं को जीवंत स्वर में प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया।
निर्णायक मंडली में जमशेदपुर पब्लिक स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ. पूनम कुमारी, जे.एच. तारापोर स्कूल की शिक्षिका श्रीमती सुनीता कुमार और शिक्षा निकेतन टेल्को के शिक्षक श्री जनार्दन पांडेय शामिल थे। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति क्षमता और प्रस्तुति शैली की सराहना की।
इस अवसर पर डी.बी.एम.एस. संस्था की सचिव श्रीमती अनीता रामकृष्णा, संयुक्त सचिव श्रीमती उषा मालिनी, संयुक्त कोषाध्यक्षा श्रीमती अरुणा रवि, प्रधानाचार्या श्रीमती गुरप्रीत भामरा, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती सुपर्णा राय एवं श्रीमती एस. शीरीन, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
हिंदी विभागाध्यक्षा श्रीमती रानी कुमारी के मार्गदर्शन और विभागीय शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
विजेताओं की सूची इस प्रकार रही –
• सामूहिक काव्य पाठ प्रतियोगिता : नर्सरी-ए, यूकेजी-बी, 2-सी, 4-डी
• एकल काव्य पाठ (कक्षा 5-6) : प्रथम – कृतिका चंद्रा, द्वितीय – राधिका सिंह, तृतीय – अर्थव पांडे
• कहानी वाचन (कक्षा 7-8) : प्रथम – जैनब खान, द्वितीय – हर्षित किशोर पांडे, तृतीय – सौमी राय
• भाषण प्रतियोगिता (कक्षा 9-10) : प्रथम – निधि कुमारी, द्वितीय – ईशानी सिंह, तृतीय – अलमास कैसर
• टेक-टॉक प्रतियोगिता (कक्षा 11-12) : प्रथम – उजैर काज़मी, द्वितीय – श्रीजा मुखर्जी, तृतीय – तन्वीशा नंदन