मनोहरपुर : 30 दिसंबर (झारखंड) पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के मनीपुर मैदान में स्व. रामचरित्र गोप की स्मृती पर आयोजित आरसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तत्वाधान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और स्थानीय प्रेस पब्लिक के बीच मैत्री मैच खेला गया।
1-0 गोल से प्रेस पब्लिक जीत हाशिल की। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत मांझी अतिविशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादेव विशिष्ट अतिथि बीडीओ शक्तिकुंज,थाना प्रभारी एमियल एक्का,एसआई मंयक कुमार,मुखिया पूजा कुजूर,मुखिया अशोक बंदा, मुखिया ओनामी कोड़ा,मुखिया एल्विना कंडुलाना उपस्थित रहे।
पुरुष वर्ग फुटबॉल का फाइनल मुकाबला एसएनएस गोविंदपुर एवं भुबने एफसी जमशेदपुर के बीच खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीम गोल नहीं कर पाई। जिसके बाद पेनाल्टी शूट कराया गया जिसमें भुबने एफसी जमशेदपुर की टीम 3-1 से विजेता बनी। प्रथम स्थान पर रहे विजेता भुबने एफसी टीम को ट्रॉफी,जर्सी के साथ नगद एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे स्थान पर रहे उपविजेता टीम एसएनएस गोविंदपुर को ट्रॉफी,जर्सी और नगद इनाम सत्तर हज़ार रुपये दिए गए साथ ही तृतीय स्थान पर रहे यूसी तरतरा को एवं चतुर्थ स्थान पर विंग्स स्पोर्टिंग बंडामुंडा रहे। तृतीय विजेता को तीस हज़ार रुपए,ट्रॉफी,जर्सी एव चतुर्थ विजेता को पच्चीस हज़ार रुपये नगद इनाम के रूप में ट्रॉफी व जर्सी प्रदान किए गए। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी मेन ऑफ़ दा मैच,मेन ऑफ़ डा सीरिज़ और बेस्ट गोलकीपर को पुरस्कृत करने हुए नगद इनाम और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का स्वागत गाजे बाजे के साथ मंच पर विराजमान कराया। साथ ही समापन खेल समारोह का विधायक,जिला परिषद उपाध्यक्ष,बीडीओ,थाना प्रभारी, मुखिया,पंचायत प्रतिनिधि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जगत माझी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा खेल के क्षेत्र में भी कैरियर बनाया जा सकता है।

जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने खेल के क्षेत्र में पुरुष वर्ग एवं विशेषकर महिलाओं की भागीदारी को सुखद बताया। वहीं बीडीओ शक्तिकुंज ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। जबकी फुटबॉल टूर्नामेंट समापन समारोह का संचालन अश्वनी बघेल,द्वारिका दास,डॉक्टर दिलीप महतो के द्वारा किया गया। इस मौके पर संतोष महतो,सीताराम गोप,यशवंत कटियार,चंचल रवानी चीकू,सुदर्शन सांडिल,मानुएल बेक,बंधना उरांव, निखिल साह ,विक्रम सिंह, मो.उमर,वशिष्ठ यादव,संतोष पांडे,संजीव गंताइत,राजू सिंह,मोटाई बांकिरा,राजकुमार लोहार,इंदु हेम्ब्रोम,सावन धनवार, संजय समद,अमर महतो आयोजन समिति के सदस्य भीम सांडिल, सागर सांडिल,गोपी कच्छप,जगन्नाथ कच्छप,सूरज हुरद,राकेश दास टुन्नू समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमीगण उपस्थित रहे।