Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 31 दिसंबर 2025

खरसावां शहीद दिवस 2026 की तैयारियों की समीक्षा, डीसी-एसपी ने किया पैदल रूट निरीक्षण

खरसावां: खरसावां शहीद दिवस 2026 के सफल आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। खरसावा विधायक दशरथ गागराई की उपस्थिति में उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कार्यक्रम स्थलों एवं मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।



इस दौरान डीसी और एसपी ने अर्जुना स्टेडियम स्थित हेलीपैड से खरसावां तलसाई, बाजार साई और बेहरा साई होते हुए पैदल मार्च कर पथ निरीक्षण भवन खरसावां तक रूट निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने खरसावां शहीद समाधि स्थल, शहीद पार्क और प्रस्तावित सभा स्थल तक पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां शहीद दिवस सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि शहीदों के बलिदान को स्मरण करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का ऐतिहासिक अवसर है, जिसे गरिमामय ढंग से मनाया जाना चाहिए।



उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन प्रबंधों को सुदृढ़ रखने पर विशेष जोर दिया।



वहीं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी, ड्रोन सर्विलांस और प्रभावी ट्रैफिक प्लान लागू करने की बात कही।

इस समीक्षा के दौरान डीडीसी रीना हांसदा, एडीसी कुमार जयवर्द्धन, एसडीओ निवेदिता नियति, एसडीपीओ समीर सवैया, बीडीओ प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकु, थाना प्रभारी गौरव कुमार, कुचाई बीडीओ साधु चरण देवगम सहित जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking