*भाय-भाय जामा टीम ने एस के गरांट वारियर कड़बिन्धा टीम को 1-0 मैदानी गोल से हराकर किया प्रतियोगिता पर कब्जा*
*विजेता, उपविजेता एवं तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रही टीम को किया गया नगद पुरस्कार से सम्मानित*
दुमका
रामगढ़ प्रखंड के कोआम पंचायत अन्तर्गत सिद्धु कान्हु फुटबॉल चैम्पियन क्लब दोलपाथर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्धघाटन दुमका लोक सभा क्षेत्र के सांसद नलिन सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष जोयस बेसरा उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल केन्द्रीय समिति सदस्य शिबलाल मरांडी, झामुमो नेता छोटे लाल मंडल, अशोक मंडल, कोषाध्यक्ष महिला नेत्री शुसांती सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भाय-भाय टीम जामा एवं कड़बिन्धा टीम के बीच खेला गया। काफी रोमांचक मुकाबले में भाय-भाय जामा टीम ने एस के गरांट वारियर कड़बिन्धा टीम को 1-0 मैदानी गोल से हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। सांसद नलिन सोरेन के हाथों विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 80 हजार रुपया नगद देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर रही कडबिंधा टीम को द्वितीय पुरस्कार 60 हजार रुपया देकर जिला परिषद अध्यक्ष जोयेस बेसरा एवं उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया।
तृतीय पुरस्कार 18000 रुपया गुलाब नगर दुमका टीम को केन्द्रीय समिति सदस्य शिबलाल मराण्डी, झामुमो नेता छोटे लाल मण्डल, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष अशोक मंडल ने संयुक्त रूप से देकर सम्मानित किया एवं चतुर्थ पुरस्कार 18000 रुपया बारु घुटू चाँदपुर टीम को पंचायत के मुखिया सपन देहरी, शेखर मुर्मू महिला नेत्री शुसांती सोरेन ने संयुक्त रूप से दिया। फाईनल मैच में आयोजन टीम के अध्यक्ष सामियल सोरेन, कमल किशोर सोरेन, सुकोल सोरेन ,शिबराम हेम्ब्रम, शेखर मुर्मू, पलटन मराण्डी, फ्रांसीस हेम्ब्रम, एगनीश हेम्ब्रम, कोआम पंचायत अध्यक्ष बुद्धिनाथ बेसरा, छोटे बेसरा प्रेमचन्द मंडल, गिरधारी मंडल, बाके बिहारी मंडल के अलावें मैदान के चारों ओर हजारों दर्शक एवं खेलप्रेमी उपस्थित थे।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें