देवघर : नववर्ष 2026 के स्वागत के लिए बाबा बैद्यनाथ धाम पूरी तरह तैयार है। साल के अंतिम दिन और 1 जनवरी को देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन-पूजन के लिए देवघर पहुंचेंगे।
भक्तों का मानना है कि नववर्ष के पहले दिन बाबा की पूजा करने से पूरा साल सुख-समृद्धि और शांति से भरा रहता है। इसी वजह से हर साल की तरह इस बार भी भारी भीड़ जुटने की संभावना है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर आएंगे।
मंदिर प्रशासन ने भीड़ और सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों जैसे बीएड कॉलेज रोड, नेहरू पार्क, टावर चौक और शिवगंगा में भीड़ के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें