मनोहतपुर : श्री संत नरसिंह आश्रम समिति के तत्वावधान में संत नरसिंह आश्रम सूर्य मंदिर परिसर में मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अखंड रामायण मानस पाठ का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कलश घट स्थापना, विधिवत पूजा-अर्चना एवं संकल्प के साथ की गई।
अखंड मानस पाठ में शामिल प्रकांड विद्वान आचार्यों द्वारा निरंतर रामकथा का पाठ किया जा रहा है। आयोजन की पूर्णाहुति बुधवार को पूर्वाह्न के बाद संपन्न होगी, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय पुरोहित समाज के सदस्य तथा धर्मप्रेमीजन उपस्थित होकर पुण्यलाभ अर्जित कर रहे हैं।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें